5 Usages For English Speaking Practice

आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से 5 usages for English speaking practice सीखाने जा रहा हूँ; अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से मन लगाकर पढ़ते और समझते हैं तो आप इस पोस्ट में दिए जा रहे सभी 5 Usages for English speaking practice को आसानी से सीख जाएंगे.

यहाँ पर दिए जा रहे सभी English speaking learning uses अंग्रेजी सीखने की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं; इनका प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले Daily use English speaking sentence में किया जाता है;

अगर आप इन्हें ध्यान से सीख जाते हैं तो आप भी इनका प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले वाक्य में कर सकते हैं; तो चलिए एक-एक कर सभी 5 usages for English speaking practice को सीखना शुरू करते हैं.

अगर आप सभी Usages को सीख जाते हैं तो आप नीचे बताए जा रहे सभी हिन्दी वाक्यों को चुटकियों में बेधड़क अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देंगे

  • उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है.
  • मुझे अजनबियों से बात करने में परेशानी होती है.
  • मैं अंग्रेजी बोल नहीं पाता हूँ.
  • वह मुझसे बात नहीं कर पाता है.
  • वह यह जॉब नहीं कर सकेगा.
  • मैं इस कॉलेज में नहीं पढ़ सकूँगा.
  • मैं तुम्हें यह काम नहीं करने दूँगा.
  • वह मुझे घर पर पढ़ने नहीं देता है.
  • मैं खेलते-खेलते थक जाता हूँ.
  • वह पढ़ते-पढ़ते सो जाता है.

यदि आप वाकई ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे सभी 5 usages for English speaking practice को एक-एक कर अच्छे से सीखें

चलिए सबसे पहले हम सीखते हैं “Find it difficult” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं;

जैसे – “उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है / मुझे उससे बात करने में दिक्कत होती है / तुम्हें लिखने पढ़ने में दिक्कत होती है / नेहा को खाना बनाने में दिक्कत होती है / उन्हें अजनबियों के साथ बाहर जाने में दिक्कत होती है” इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस Structure का प्रयोग करते हैं.

best books

Structure – Subject + find/finds/found + it + difficult + to + verb का पहला रुप + object + other words

  • She finds it difficult to speak English before me – उसे मेरे सामने अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है.
  • I found it so difficult to come here by bike – मुझे बाईक से यहाँ आने में बहुत दिक्कत हुयी.
  • I find it difficult to make him understand – मुझे उसे समझाने में दिक्कत होती है.
  • Rekha finds it difficult to talk about it – रेखा को इस बारे में बात करने में दिक्कत होती है.
  • He doesn’t find it difficult to write – उसे अब लिखने में दिक्कत नहीं होती है.
  • I don’t find it difficult to speak English before you – मुझे आपके सामने अंग्रेजी बोलने में दिक्कत नहीं होती है.
  • He finds it difficult to work with me – उसे‌ मेरे साथ काम करने में दिक्कत होती है।
  • I find it difficult to cross this bridge daily – मुझे हर दिन‌ इस पुल को पार करने में दिक्कत होती है।

ऊपर बताए गए वाक्यों में ‘Find’ का प्रयोग Tense के अनुसार किया जा रहा है – अगर वाक्य Present Indefinite Tense में हो तो एकवचन कर्ता (Singular Subject) के साथ ‘finds’ का प्रयोग किया जाएगा;

यदि बहुवचन कर्ता (Plural Subject) हो तो ‘find’ का प्रयोग करेंगे; अगर वाक्य Past Indefinite Tense में हो तो दोनों Subject के साथ ‘found’ का प्रयोग किया जाएगा; आप ऊपर बताए गए वाक्यों को देख सकते हैं.

अब हम इस Usage for English speaking practice के प्रयोग Yes/No type question बनाना सीखेंगे; नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से समझें और Yes/No type question बोलना और लिखना सीखें.

Structure – Do/Does/Did + Subject + (not) + find + it + difficult + to + verb का पहला रुप + object + other words + ?

  • Do you find it difficult to solve this question – क्या आपको यह प्रश्न हल करने में दिक्कत होती है?
  • Does he find it difficult to go to college with her – क्या उसे उसके साथ कॉलेज जाने में दिक्कत होती है?
  • Did she find it difficult to cook alone – क्या उसे अकेले खान बनाने में दिक्कत हुयी?
  • Do you not find it difficult to talk to strangers now – क्या अब आपको अजनबियों से बात करने में दिक्कत नहीं होती है?
  • Does he find it difficult to play with you – क्या उसे आपके साथ खेलने में दिक्कत होती है?
  • ‍ Do you find it difficult to speak English before strangers?
  • Does she find it difficult to stay there alone – क्या उसे अकेले वहाँ रुकने‌ में दिक्कत होती है?

Learn Top 5 Usages For English Speaking Practice With Examples

चलिए अब हम “find it difficult” का प्रयोग W.H. word type question बनाने में किस तरह से करते हैं; नीचे बताए गए Structure के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से W.H. word बनाना सीख जाएंगे; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

Structure – W.H. word (प्रश्नवाचक शब्द) + do/does/did + Subject + (not) + find + to + verb का पहला रुप + object + other words

  • Which job do you find it difficult to do without my help – बिना मेरी मदद के आपको कौन-सी नौकरी करने में दिक्कत होती है?
  • Why do you find it difficult to speak English in the class – तुम्हें क्लास में अंग्रेजी बोलने में दिक्कत क्यों होती है?
  • What do you not find it difficult to do – तुम्हें क्या करने में परेशानी नहीं होती है?
  • Why do they find it difficult to read a book – उन्हें किताब पढ़ने में दिक्कत क्यों होती है?
  • Where does she find it difficult to go alone – उसे अकेले कहाँ जाने में दिक्कत होती है?
  • Which question do you find it difficult to solve – तुम्हें कौन सा प्रश्न हल‌ करने में दिक्कत होती है?

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताया गया Use for English speaking practice अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करें; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अगला Use for English speaking practice सीखना शुरू करते हैं.

(2) Learn The Use Of Able to / Unable to For English Speaking Practice

अब आप सीखेंगे “Able to / Unable to” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; यदि आप नीचे बताए जा रहे Structure को ध्यान से सीखते हैं तो आप बहुत ही आसानी से “Able to / Unable to” का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं.

Structure – Subject + is/am/are/was/were + able to / unable to + verb का पहला रुप + object + other word

  • वह मेरे सामने अंग्रेजी नहीं बोल पाता है – He is unable to speak English before me.
  • मैं अपना होमवर्क खुद कर लेता हूँ – I am able to do my homework myself.
  • वह खाना नहीं बना पाती है – She is unable to cook food.
  • क्या वे चल नहीं पाते हैं – Are they unable to walk?
  • क्या तुम पढ़ नहीं पाते थे – Were you unable to read?
  • वह अंग्रेजी बोल क्यों नहीं पाता है – Why is he unable to speak English?
  • मैं किताब पढ़े बगैर सो नहीं पाता हूँ – I am unable to sleep without reading a book.
  • वह दोस्तों के खेल नहीं पाता है – He is unable to play with friends.

मुझे उम्मीद है कि आपको able to / unable to का प्रयोग अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो इसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का अभ्यास करें; क्योंकि अभ्यास से ही आपकी अंग्रेजी अच्छी होगी; चलिए अब हम अगला Use for English speaking practice सीखना शुरू करते हैं.

(3) Learn The Use Of Will be able to / Will be unable to For English Speaking Practice

मैं आपको बताना चाहूँगा कि “will be able to / will be unable to” का प्रयोग “पाएगा/ पाएगी/ पाएंगे/ पाऊँगा” और “सकेगा/सकेगी/सकेंगे/ सकूँगा” के अर्थ में करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं ध्यान से समझें ताकि आप आसानी से इसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाना सीख सकें.

Structure – Subject + will be able to / will be unable to + verb का पहला रुप + object + other word

  • वह अब चल नहीं पाएगा – He will be unable to walk now.
  • मैं तेज नहीं दौड़ पाऊँगा – I will be unable to run fast.
  • वह अब तुम्हें देख सकेगा – He will be able to see you.
  • क्या वह अब वहाँ अकेले नहीं जा पाएगा – Will he unable to go there alone now?
  • क्या तुम अंग्रेजी नहीं बोल सकोगे – Will you unable to speak English?
  • वह मेरे साथ कॉलेज क्यों नहीं जा सकेगा – Why will he unable to go to college with me?
  • मैं उससे मिल नहीं पाऊंगा – I will be unable to meet her.
  • सीमा इस कॉलेज में पढ़ नहीं सकेगी – Seema will be unable to study in this college.

Learn Two More Spoken English Prayog With Examples

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Uses for English speaking practice अच्छे से समझ में आ गया होगा; और अब आप इनके प्रयोग से बहुत ही आसानी से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का प्रयास कर सकते हैं; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं; और नीचे दिए जा रहे दो और Uses for English speaking practice को मन लगाकर सीखते हैं.

अब आप जो Structure सीखने जा रहे हैं; इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे – “मैं तुम्हें वहाँ नहीं जाने दूँगा / वह मुझे पढ़ने नहीं देता है / पिताजी मुझे यह जॉब नहीं करने देंगे / मैं तुम्हें धुम्रपान नहीं करने दूँगा / वह मुझे अपनी टीम में नहीं खेलने देगा ” यदि आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से समझें.

Structure – Subject + Helping Verb + (not) + let + object + verb का पहला रुप + object + other word

  • I will not let you go there – मैं तुम्हें वहाँ नहीं जाने दूँगा.
  • He doesn’t let me study – वह मुझे पढ़ने नहीं देता है.
  • She will not let me dance in this party – वह मुझे इस पार्टी में डांस नहीं करने देगी.
  • He doesn’t let me speak the truth – वह मुझे सत्य नहीं बोलने देता है.
  • They will not play in this team – वे मुझे इस टीम में खेलने नहीं देते हैं.
  • Will you not let me do this job – क्या तुम मुझे यह काम नहीं करने दोगे?
  • Why do you not let him do this job – तुम उसे यह काम क्यों नहीं करने देते हो?
  • वह तुम्हें उससे बात नहीं करने देगा – He will not let you talk to her.
  • मैं तुम्हें दिल्ली नहीं जाने दूँगा – I will not let you go to Delhi.

(5) Learn The Use Of While + Verb + ing For English Speaking Practice

चलिए अब हम सीखते हैं ‘While + verb + ing’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं; जिन्हें आप ध्यान से समझें ताकि आप आसानी से अंग्रेजी वाक्य बोल सकें.

Structure – पहला वाक्य (Tense के अनुसार) + while + Verb का पहला रुप + ing + object + other word

  • वह चलते-चलते गिर गया – He fell down while walking.
  • मैं किताब पढ़ते पढ़ते सो गया – I slept while reading a book.
  • वह खेलते-खेलते थक गया – He was tired while playing.
  • उसे पढ़ते पढ़ते नौकरी मिल गयी – He got a job while studying.
  • मैं दौड़ते-दौड़ते थक गया – He was tired while running.
  • वह टीवी देखते-देखते सो गया – He slept while watching the TV.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Uses for English speaking practice अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि नहीं तो आप यह पोस्ट एक बार और पढ़ें; मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि आप सभी प्रयोग आसानी से सीख जाएंगे; और इनके प्रयोग से आप बेधड़क अंग्रेजी वाक्य बोलना शुरू कर देंगे.

Leave a Comment