5 Uses For English Speaking With Hindi

चलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखते हैं 5 uses for English speaking with Hindi; यहाँ पर बताए जा रहे सभी English speaking use उनके लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है जो वाकई अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं.

मैं हमेशा विश्वास के साथ कहता हूँ कि यदि आप मेरे बताए गए सभी पोस्ट को मन लगाकर पढ़ते और समझते हैं; तो आपके लिए अंग्रेजी बोलना और लिखना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; क्योंकि अंग्रेजी वही बोलता है जो मन लगाकर सीखता है.

मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बातों पर गौर करेंगे और यहाँ बताए जा रहे सभी 5 uses for English speaking with Hindi को एक-एक कर मन पढ़ेंगे और समझेंगे;

और उसके बाद इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास भी करेंगे; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और 5 uses for English speaking with Hindi को सीखना शुरू करते हैं.

नीचे दिए जा रहे सभी हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए आप सभी Spoken English uses को ध्यान सीखें; यदि आप ध्यान से सीखते हैं तो आपके लिए इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; मुझे लगता है, आप इस तरह के हिन्दी वाक्य हर दिन बोलते होंगे; जैसे –

  • मुझे उसे फोन करना पड़ रहा है.
  • उसे मेरे साथ कॉलेज जाना पड़ रहा है.
  • मैंने उसे फोन पर बात करते हुए देखा.
  • वह मुझे हर दिन यह काम करते हुए देखता है.
  • इस क्लास में लड़कियां ही लड़कियां है.
  • सड़क पर पानी ही पानी था.
  • उससे कहिए आज कॉलेज चला जाये.
  • उनसे कहिए बार-बार यहाँ न आया करें.
  • वे दिन चले गए जब मैं यहाँ पढ़ा करता था.
  • वे दिन चले गए जब मैं तेज दौड़ा करता था.

यदि आप वाकई ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को बेधड़क अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं; तो आप नीचे दिए जा रहे सभी Structures और Examples को अच्छे से सीखें ताकि आप आसानी से सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोल सकें; चलिए एक-एक कर हम सीखना शुरू करते हैं 5 uses for English speaking with Hindi.

Learn The Use Of “Having to” For English Speaking With Hindi

सबसे पहले हम सीखेंगे ‘Having to’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –

best books
  • मुझे उसे फोन करना पड़ रहा है.
  • उसे इस काम को बार-बार करना पड़ रहा है.
  • पिताजी को गाँव वापस जाना पड़ रहा है.
  • मुझे उसके साथ कॉलेज जाना पड़ रहा था.
  • उन्हें इस होटल में रुकना पड़ रहा है.

ऊपर बताए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग किया जाएगा; स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और बताए गए वाक्यों को भी ध्यान से पढ़ें.

STRUCTURE – Subject + is/am/are/was/were + having to + Verb का पहला रुप + object + other word

  • I am having to call her – मुझे उसे फोन करना पड़ रहा है.
  • He is having to do this work again and again – उसे इस काम को बार-बार करना पड़ रहा है.
  • Father is having to go back to village – पिताजी को गाँव वापस जाना पड़ रहा है.
  • I was having to go to college with her – मुझे उसके साथ कॉलेज जाना पड़ रहा था.
  • They are having to stay at this hotel – उन्हें इस होटल में रुकना पड़ रहा है.
  • She is having to help him – उसे उसकी मदद करनी पड़ रही है।
  • I am having to look after his family – मुझे उसकी फैमिली का देखभाल करना पड़ रहा है।

जब वाक्य Present Tense का होगा तो ‘is, am, are’ का प्रयोग कर्ता (Subject) के अनुसार किया जाएगा; जबकि Past Tense का वाक्य होने पर ‘was, were’ का प्रयोग Subject के अनुसार किया जाएगा.

Learn Top 5 Uses For English Speaking With Hindi

अब आप Top 5 uses for English speaking with Hindi में सीखेंगे ‘find/finds/found + object + verb + ing’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; नीचे बताए गए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए किया जाता है; जैसे –

  • उसने मुझे फोन पर बात करते हुए देखा.
  • मैंने उसे चोरी करते हुए पाया.
  • तुमने उसे यहाँ आते हुए देखा.
  • उसने मुझे यह काम करते हुए देखा.
  • वह मुझे रोज़ खेलते हुए देखता है.
  • मैं उसे रोज़ घर पर पढ़ते हुए देखता हूँ.

इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए आप नीचे बताए जा रहे Structure का प्रयोग करें; अगर आप Structure को अच्छे से समझ लेते हैं तो आप ऊपर दिए गए वाक्यों को बेधड़क अंग्रेजी में बोल सकते हैं; तो चलिए Structure for English speaking with Hindi सीखते हैं.

5 Uses For English Speaking With Hindi

Structure – Subject + find/finds/found + object + Verb का पहला रुप + ing + object + other word

आप इस नियम पर ध्यान दें जब वाक्य Present Tense में हो तो एकवचन कर्ता के साथ ‘finds’ और बहुवचन कर्ता के साथ ‘find’ और वाक्य Past Tense में होने पर दोनों कर्ता के साथ ‘found’ का प्रयोग किया जाता है; नीचे दिए जा रहे उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • He found me talking on the phone – उसने मुझे फोन पर बात करते हुए देखा.
  • I found him stealing – मैंने उसे चोरी करते हुए पाया.
  • You found him coming here – तुमने उसे यहाँ आते हुए देखा.
  • He found me doing this work – उसने मुझे यह काम करते हुए देखा.
  • He finds me playing daily – वह मुझे रोज़ खेलते हुए देखता है.
  • I find him studying at home daily – मैं उसे रोज़ घर पर पढ़ते हुए देखता हूँ.
  • My mother found me playing game with my friends – मेरी माँ ने मुझे दोस्तों के साथ गेम खेलते‌ हुए देख लिया।
  • He finds me helping the helpless – वह मुझे बेसहारा लोगों की मदद करते हुए देखता है।

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए दोनों प्रयोग अच्छे से समझ में आ गए होंगे; अब आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी वाक्य बोलने में कर सकते हैं; यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास शुरू कर दें;

शुरुआत में आपको परेशानी हो सकती है; लेकिन बार-बार प्रयास करते रहने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी; चलिए आगे बढ़ते हैं और अगला प्रयोग सीखना शुरू करते हैं.

Learn The Use Of ‘Nothing but’ For English Speaking With Hindi

मैं आपको बताना चाहूँगा कि ‘‘Nothing but” का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे – मेरे घर के सामने पेड़ ही पेड़ हैं / सड़क पर पानी ही पानी था / मेरे क्लास में लड़कियां ही लड़कियां है / मेरे घर में बिल्लियाँ ही बिल्लियाँ है / इस बगीचे में फूल ही फूल हैं / टेबल पर किताब ही किताब है.

इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए आप नीचे दिए जा रहे Structure का प्रयोग करें; यदि आप Structure को अच्छे से सीखते हैं तो आपके लिए इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा.

Structure – There + is + nothing but + noun + other word.

  • There is nothing but trees in front of my home – मेरे घर के सामने पेड़ ही पेड़ हैं.
  • There was nothing but water logging on the road – सड़क पर पानी ही पानी था.
  • There is nothing but girls in my class – मेरे क्लास में लड़कियां ही लड़कियां है.
  • There is nothing but cats in my home – मेरे घर में बिल्लियाँ ही बिल्लियाँ है.
  • There is nothing but flowers in this garden – इस बगीचे में फूल ही फूल हैं.
  • There is nothing but books on the table – टेबल पर किताब ही किताब है.
  • There is nothing but cars in this park – इस पार्क में पेड़ ही पेड़ हैं।
  • There is nothing but water logging on the road – सड़क पर पानी ही पानी है।

Learn Some More Spoken English Uses With Hindi Examples

चलिए अब हम Top 5 uses for English speaking with Hindi पोस्ट में सीखते हैं ‘ask + object + to + verb’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; तो मैं आपको बताना चाहूँगा; इसका प्रयोग इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं, जैसे –

  • उससे कहिए कि वह आज यहाँ रुक जाये.
  • उससे कहो कि आज उसके साथ कॉलेज चला जाये.
  • उससे कहो कि मेरे लिए नाश्ता बना दे.
  • रेखा से कहो कि उसे बार-बार फोन न करे.
  • श्याम से कहो कि यह जॉब न करे.
  • मोहन से कहो कि मुझसे बात न करे.

ऊपर दिए गए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए नीचे बताए जा रहे Structure को समझें; यदि आप Structure और Examples को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं तो आपके लिए इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलना आसान हो जाएगा; चलिए Structure सीखना शुरू करते हैं.

Structure – Ask + object + to + Verb का पहला रुप + other word

  • Ask her to stay here today – उससे कहिए कि वह आज यहाँ रुक जाये.
  • Ask him to go to college with him today – उससे कहो कि आज उसके साथ कॉलेज चला जाये.
  • Ask her to prepare breakfast for me – उससे कहो कि मेरे लिए नाश्ता बना दे.
  • Ask Rekha not to call him again and again – रेखा से कहो कि उसे बार-बार फोन न करे.
  • Ask Shyam not to do this job – श्याम से कहो कि यह जॉब न करे.
  • Ask Mohan not to talk to me – मोहन से कहो कि मुझसे बात न करे.
  • Ask him not to do this job – उससे कहिए कि यह जॉब न करे।
  • Ask father not to go to my school – पिता जी से कहिए कि मेरे स्कूल न जाए।

Learn The Use Of ‘The days are gone’ For English Speaking With Hindi

चलिए अब हम सीखते हैं ‘The days are gone’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कैसे किया जाता है; इस Spoken English use का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –

  • वे दिन चले गए जब हम क्रिकेट खेला करते थे.
  • वे दिन बीत गए जब हम इस कॉलेज में पढ़ा करते थे.
  • वे दिन चले गए जब मैं पढ़ाया करते थे.
  • वे दिन चले गए जब हम अंग्रेजी बोला करते थे.
  • वे दिन चले गए जब मैं डांस किया करता था.
  • वे दिन बीत गए जब वह झूठ बोला करता था.

नीचे दिए जा रहे Structure के माध्यम से ऊपर बताए गए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना बहुत आसान है; चलिए Structure सीखना शुरू करते हैं;

Structure – The days are gone + Subject + used to + verb का पहला रुप + object + other word

  • The days are gone, I used to play cricket – वे दिन चले गए जब हम क्रिकेट खेला करते थे.
  • The days are gone, we used to study in this college – वे दिन बीत गए जब हम इस कॉलेज में पढ़ा करते थे.
  • The days are gone, I used to teach – वे दिन चले गए जब मैं पढ़ाया करते थे.
  • The days are gone, we used to speak English – वे दिन चले गए जब हम अंग्रेजी बोला करते थे.
  • The days are gone, I used to dance – वे दिन चले गए जब मैं डांस किया करता था.
  • The days are gone, I used to tell a lie – वे दिन बीत गए जब वह झूठ बोला करता था.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Top 5 uses for English speaking with Hindi को अच्छे से सीख गए होंगे;

यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का अभ्यास करें; यदि सीखी हुई चीजों का अभ्यास करेंगे तो आप हर दिन बेहतर और बेहतर होते जाएँगे.

3 thoughts on “5 Uses For English Speaking With Hindi”

  1. Sir . simple sentences to ban jate h… But hindi k kuch aise expression jinki english samjh me nhi aati h ..but aapke site pr mujhe wo different expression dekhne ko mila..mai first time visit kr rahi ho.. . Aap se kuch puchna ho to kaise contact kr sakte h..
    I hope mai is language pr command kr lungi..
    Thank a bunch….

    Reply

Leave a Comment