Adjectives with Examples And Rules From Hindi to English

By reading this post, you can learn adjective in Hindi with examples. If you focus on the rules of adjectives with examples; you can use adjectives in your own sentences while writing and speaking English.

An Adjective is words that used to qualify a noun or pronoun. Or, Qualifying words are known as Adjective meaning in Hindi.

Adjective एक ऐसा word है, जो किसी Noun or Pronoun की विशेषता बताता है । विशेषता बताने वाले शब्दों को Adjective कहते हैं । जैसा कि नीचे के वाक्यों में adjectives with examples को स्पष्ट किया गया है –

She is a brave girl in her school.( इस वाक्य में ‘brave’ और ‘her’ दोनों शब्द Adjective का काम कर रहे हैं; और अपने-अपने Noun ‘girl’ और ‘School’ की विशेषता बता रहे हैं । )
चलिए दूसरा वाक्य देखते हैं – 
Rekha is beautiful and intelligent.( आप देख सकते हैं; इस वाक्य में ‘beautiful’ और ‘intelligent’ दोनों Adjective हैं और Noun ‘Rekha’ की विशेषता बता रहे हैं ।

आप हमेशा याद रखियेगा कि जब भी Adjective का प्रयोग होता है; या तो वह Noun के पहले होगा या फिर ‘be Verb – is, am, are, was, were, should be, has been, get, become आदि’ के बाद भाव के अनुसार किया जाएगा । ) 

यहाँ पर कुछ adjectives with examples दिए जा रहे हैं; जिन्हें आप खुद समझें और सीखें –

  • He has a big dog.
  • They have become brave.
  • He is so rich.
  • Neha is not a beautiful girl.
  • She has been intelligent by reading this book.

Read All These Adjectives With Examples Hindi Meanings –

best books

(1) Adjective of quality (गुणवाचक विशेषण), जैसे – long, tall, good, bad, red, black, short, beautiful, handsome, brave मतलब जो भी शब्द आपके quality ( गुण) को दर्शाये उन्हें आप Adjective of quality कह सकते हैं ।

(2) Adjective of quantity (परिमाण वाचक विशेषण), जैसे – some, any, no, little, much, all, whole, enough, sufficient, none, most आदि इसका यह मतलब है कि जो भी शब्द ‘Noun’ or ‘Pronoun’ की परिमाण (quantity) को बताए; उन्हें ‘Adjective of quantity’ कहते हैं ।

(3) Adjective of number (संख्यावाचक विशेषण), जैसे – one, two, three….etc.Next, last, first, second, third….etc, Many, few, some, all, sufficient, no, none, most, whole, enough, several,…etc. ये वे ‘Adjective of number’ हैं जो countable noun (संख्यावाचक संज्ञा) के पहले या बाद आकर उसकी की संख्या को दिखाते हैं; इसलिए इन्हें ‘संख्यावाचक विशेषण’ कहते हैं । 

(4) Proper adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण), जैसे – Indian, American, Chinese, Japanese, Nepalese, Russian…..etc.

(5) Possessive adjective (संबंध या अधिकार बोधक विशेषण), जैसे – My, our, your, his, her, its, their.

(6) Distributive adjective (व्यष्टिवाचक विशेषण), जैसे – each, every, either, neither.

(7) Demonstrative adjective (संकेतवाचक विशेषण), जैसे – This, that, these, those, such, the same, some, any, any other, other, another.

(8) Interrogative adjective (प्रश्नवाचक विशेषण), जैसे – What, which, whose.

(9) Emphatic adjective (दबाव बोधक विशेषण), जैसे – own, very.

(10) Exclamatory adjective (विस्मयादिबोधक विशेषण), जैसे – What.

Adjective With Examples From Hindi to English –

(1) Adjective of quality – ये वे विशेषण हैं जिनके प्रयोग से किसी व्यक्ति या वस्तु के रंग-रुप, आकार-प्रकार, गुण-दोष, स्थिति आदि का बोध होता है, जैसे नीचे कुछ adjectives with examples दिए जा रहे हैं –

  • सीता एक बुद्धिमान लड़की है-Sita is an intelligent girl.
  • मैं मुर्ख छात्र नहीं हूँ-I am not a foolish student.
  • वह एक अच्छा लड़का है-He is a good boy.
  • रवि लंबा नहीं है-Ravi is not tall.

(2) Adjective of quantity – ऐसे शब्द जिससे मात्रा या परिमाण (quantity) का बोध हो; कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें –

राजेश के पास ढेर सारा पैसा है । ( राजेश के पास कितना पैसा है – अधिक (much) – यही शब्द आपका quantity adjective है जो पैसे (money) की विशेषता बता रहा है )

Rajesh has much money.

मैंने अपने सारी संपत्ति खो दी-I lost all my wealth. (इस वाक्य में ‘All’ quantity adjective है ।)

उसके पास ढेर सारा दूध है-He has a lot of milk. (इस वाक्य में ‘a lot of’ quantity adjective है जो milk की मात्रा बता रहा है।)

(3) Adjective Of Number With Examples

ऐसे adjectives जिनसे किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या का बोध होता है, उसे adjective of number कहते हैं; नीचे दिए गए सभी adjectives with examples को ध्यान से समझेें –

उसके पास तीन किताबें हैं-He has three books. (‘books’ noun है और उसके पहले ‘three’ adjective of number है जो किताब की संख्या बता रहा है ।

यदि आपको किसी व्यक्ति या वस्तु की संख्या का बोध कराना हो तो आप इस तरह के शब्दों का प्रयोग करेंगे, जैसे – one, two, three, Four, five, six…etc.)

दो लड़के कॉलेज चले गयें हैं-The two boys have gone to college.

इस क्लास में बीस लड़कियाँ हैं-There are 20 girls in this class.

यह मेरी अगली किताब है-This is my next book. (इस वाक्य में ‘next’ adjective of number है लेकिन इसका प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के निश्चित क्रम को दिखाता है न कि संख्या को – इस तरह के और भी शब्द होते हैं, जैसे – last, first, second, third, fourth, sixth…etc.

(4) Proper Adjectives – ऐसे adjective जो proper noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा) से बनते हैं; उन्हें proper adjective कहते हैं; जैसे – Indian, American, Nepalese, Pakistani……etc.

वह भारतीय है-He is Indian.

वह पाकिस्तानी है-He is Pakistani.

(5) Possessive Adjectives With Examples –

ऐसे adjectives with examples जो किसी व्यक्ति या वस्तु से संबंध या अधिकार को दर्शाये; उन्हें Possessive Adjective कहते हैं, जैसे – my, our, your, his, her, its, their.

यह मेरी किताब है-This is my book.

वह तुम्हारा घर है-That is your home.

ये हमारे दोस्त हैं-These are our friends.

(6) Distributive Adjectives With Examples – दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक या एक का बोध कराने वाले adjective को distributive adjective कहते हैं; जैसे – each, every, either, neither – इसका प्रयोग जब हम noun के पहले करते हैं तो यह adjective होता है; जैसे –

हर एक लड़की के पास पेन है-Each girl has a pen.

हर एक लड़का मेरा दोस्त है-Every boy is my friend.

इनमें से कोई एक तुम्हारी किताब है-Either book is yours.

जब each, either, neither का प्रयोग Nouns के पहले नहीं किया जाता है; तो ये Distributive pronoun कहलाते हैं; और इसका प्रयोग Subject के रुप में करते हैं; जैसे –

 प्रतेक के पास बॉल है-Every has a ball.

हर एक को इस बारे में पता है-Each knows about it.

उनमें से कोई एक यहाँ आना चाहता है-Either of them wants to come here.

(7) Demonstrative Adjectives With Examples –

व्यक्तियों या वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिए Noun के पहले जो शब्द प्रयोग किया जाता है; उसे Demonstrative adjective कहते हैं जैसे – This, That, These, Those, Some, a certain, the same.

यह किताब मेरी नहीं है-This book is not mine.

यह लड़की इमानदार नहीं है-This girl is not honest.

ये लड़कें मेरे दोस्त हैं-These girls are my friends.

कोई लड़का तुम्हें बुला रहा है-Some boy is calling you.

मुझे भी बस यही किताब पसंद है-I like the same book.

(8) Interrogative Adjectives with examples – प्रश्न पूछने के लिए Noun के पहले प्रयुक्त किए जाने वाले adjective को Interrogative adjective कहते हैं; जैसे –

आप कौन सी किताब खरीदना चाहते हैं ?-What book do you want to buy ?

कौन-सा घर तुम्हारा है ?-Which home is yours ?

यह किसकी साईकिल है ?-Whose bicycle is this ?

(9) Emphasizing Adjective – own और very का प्रयोग जब Nouns के पहले Noun पर जोर डालने के लिए किया जाता है; जैसे –

वह अपना खुद का बिजनेस शुरु करना चाहता है-He wants to start his own business.

मैंने उसे अपनी खुद की आँखों से जाते हुए देखा-I saw him going my very eyes.

(10) Exclamatory adjectives with examples – ‘What’ का प्रयोग जब आश्चर्य के भाव का बोध कराने के लिए होता है तो उसे Exclamatory adjective कहते हैं; जैसे – 

कितनी भद्दी लड़की है-What an ugly girl !

क्या मजाक है !-What a joke !

कितना बड़ा मुर्ख है-What a big fool !

आपको Adjectives in Hindi का प्रयोग सीखना कैसा लगा; यदि अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें; धन्यवाद !

Read this article and learn the use of “This & That” with examples

Leave a Comment