Affiliate Marketing Kya Hai और इससे घर बैठे लाखों कैसे कमाए

क्या आप की भी सोच यही है – पैसा, पैसा, पैसा, ढेर सारा पैसा; कैसे और कहां से कमाए ? तो चलिए, आपकी इस सोच को सच करने की कोशिश करते हैं –

पैसा कमाने के उस तरीके के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जिससे लोग घर बैठे लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं; वह तरीका है – Affiliate marketing.

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि Affiliate marketing kya hai; और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए; बस इतना ही नहीं;

हम आपको आज Affiliate marketing kya hota hai और Affiliate marketing join kaise kare और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए ? सब कुछ A to Z इस Affiliate Marketing पोस्ट में बताएंगे.

affiliate marketing kya hai in hindi
Affiliate marketing kya hai

लेकिन उससे पहले आपको मुझसे वादा करना होगा कि जो कुछ भी आप यहां सीखेंगे; उसे पूरी लगन के साथ आप खुद तो करेंगे; साथ ही आप दूसरों की इसे करने में दिल से मदद करेंगे;

यदि आपका जवाब ‘हां’ है; तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं; और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Affiliate marketing kya hai और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए ?

मैं यकीन के साथ यह कहना चाहूंगा कि आप जागरूक हैं; इसलिए यह पोस्ट पढ़ रहे हैं; नहीं तो, आपके आस पास ऐसे भी लोग हैं; जो इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं करते कि ऑनलाइन काम करके ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है; वह भी घर बैठे.

मैं इस बात पर एक बार फिर जोर डालना चाहूंगा कि जागरूकता ही सफलता की नींव है; क्योंकि अगर आप जागरूक नहीं होंगे; तो आप सामने पड़े अवसर को नहीं पहचान पाएंगे; और नहीं आप इसका लाभ उठा पाएंगे.

आप भी सोच रहे होंगे कि मैं कितना बकवास कर रहा हूं; तो चलिए बिना बकवास किए हम आगे बढ़ते हैं; और सिर्फ और सिर्फ जरूरी बातें करते हैं –

Affiliate Marketing Kya Hai और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है

अगर आप एक ब्लॉगर हैं; और अब तक आपका पैसा कमाने का सोर्स सिर्फ Google AdSense है; तो आपको यह जानकर खुश हो जाना चाहिए कि एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का वह तरीका है; जो आपको गूगल एडसेंस से भी ज्यादा कमा कर दे सकता है;

बस आपको मन लगाकर यह अच्छे से सीख लेना है कि Affiliate marketing kya hai और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है.

चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि Affiliate marketing क्या है ? मैं आपको बताना चाहूंगा कि एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने के कार्य को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं;

दूसरे शब्दों में जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए प्रमोट करके बेचते हैं; तो आपको इसके बदले कमीशन मिलता है; पैसा कमाने के इस तरीके को ही Affiliate marketing के नाम से जाना जाता है.

यहां इस छोटी सी कहानी के जरिए आप को यह समझने में मदद मिलेगी कि एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है; तो चलिए इस छोटी सी कहानी को पढ़ना शुरू करते हैं –

यह कहानी है – मेरे एक दोस्त की जिसका नाम रोहन था; वह 10+2 करने के बाद गरीबी की वजह से पढ़ाई छोड़ दिया था; वह बिना किसी काम का बेकार घर पर पड़ा था.

उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह करे तो क्या करें; क्या उसका कुछ नहीं होने वाला – पानी सर से ऊपर हो गया था; उसके घर वाले उसे ताना मारना शुरू कर दिए थे.

एक दिन रोहन मेरे घर आया; और उसने मुझसे कहा कि क्या मेरा कुछ नहीं होने वाला? क्या मैं इसी तरह से बेकार घर पर पड़ा रहूंगा; और लोगों के ताने सुनता रहूंगा; क्या कोई ऐसा रास्ता नहीं है जिससे हम थोड़ा बहुत घर बैठे पैसा कमा लें ?

मैंने अपने दोस्त रोहन से कहा कि रुको; अभी मैं देखता हूं – मैंने इंटरनेट पर यह वाक्य ‘ घर बैठे पैसा कैसे कमाए ’ सर्च किया; तो हमें Blog बनाकर घर बैठे पैसा कमाने का तरीका पता चला.

मैंने रोहन से कहा कि तुम एक ब्लॉग बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकते हो; काफी संघर्ष के बाद हम दोनों ने ब्लॉगर पर बिना एक रुपए खर्च किए ब्लॉग बना लिया; और हमने उस बारे में लिखना शुरू किया जो हमें पसंद था.

हमने मोबाइल के बारे में लिखना शुरू किया क्योंकि स्कूल के दौरान रोहन ज्यादा से ज्यादा मोबाइल के बारे में ही इंटरनेट पर पढ़ता रहता था; इसलिए मोबाइल के बारे में उसका अनुभव बहुत अच्छा था.

हम दोनों ने मिलकर कई पोस्ट लिखें; इसके बाद भी हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता था; फिर हमने सोचा कि लिखने का क्या फायदा जब कोई हमारे पोस्ट को न पढ़े;

फिर हमारे दिमाग में यह आया कि क्यों ना हम फेसबुक और Quora के इस्तेमाल से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आएं.

Affiliate Marketing काम कैसे करता है – जानने के लिए कहानी आगे पढ़ें

हमने अपने Blog के टॉपिक से मिलते जुलते कई फेसबुक ग्रुप ज्वाइन किये; और अपने ब्लॉग के पोस्ट को उन सभी ग्रुप में शेयर करना शुरू कर दिये; और साथ ही हमने Quora पर मोबाइल से संबंधित प्रश्न पूछने और उनके उत्तर देने शुरू कर दिए; वो भी अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंग के साथ.

कुछ दिन बीते होंगे कि हमारे ब्लॉग पर फेसबुक ग्रुप और Quora से ट्रैफिक आना शुरू हो गया; जब लोग हमारे लिखे पोस्ट को पढ़ना शुरू किए; तो हमें धीरे-धीरे ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलने लगा; आप तो जानते हैं – Blog पर बिना ट्रैफिक के पैसा कमाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

जब हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हुआ; तो हमने यह जानने का प्रयास किया कि Blog से पैसा कैसे कमाए; तो हमें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता चला; फिर हमने विस्तार से यह जानने का प्रयास किया कि Affiliate marketing kya hai और यह काम कैसे करता है.

Affiliate marketing के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद हमने Amazon Associate Program ज्वाइन किया; और अपने ब्लॉग टॉपिक के अनुसार अपने प्रोडक्ट को चुना – हमारा Blog पूरी तरह से मोबाइल प्रोडक्ट के बारे में था; इसलिए हमने इस तरह के Affiliate प्रोडक्ट को चुना और अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना शुरू किया.

Affiliate Marketing Blog से पैसा कमाने का आसान तरीका है – कहानी में आगे पढ़ें

धीरे-धीरे हमारे Blog पर दिए गए Affiliate लिंक से लोग मोबाइल से संबंधित प्रोडक्ट खरीदना शुरू कर दिए; देखते-देखते हम दोनों एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमाना शुरू कर दिये; रोहन खुश था कि वह घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहा था;

आप भी रोहन की तरह अच्छा पैसा कमा सकते हैं; पर आप इस बात का ध्यान रखिएगा कि आप जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाएं; उसी से संबंधित Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट करें; क्योंकि ऐसा करने से आप बहुत कम समय में अच्छा लाभ कमाना शुरू कर देते हैं.

मैं आशा करता हूं कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि आप एफिलिएट मार्केटिंग क्या है; और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है; और यही नहीं आपको इस कहानी से यह भी पता चल गया कि Blog पर ट्रैफिक ना आए; तो आपको कौन सा तरीका अपनाना चाहिए जिसमें इन्वेस्टमेंट ना के बराबर हो.

Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Affiliate marketing kya hai और यह काम कैसे करता इस बारे में जानने के बाद आपको नीचे दिए जा रहे कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी जानना आवश्यक है; क्योंकि इनके बिना आपका ज्ञान अधूरा रह जाएगा; तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं; और एक-एक कर सभी बातों को ध्यान से समझते हैं.

Affiliates किसे कहते हैं –

मैं आपको बताना चाहूंगा कि Affiliates का क्या मतलब है; Affiliates उसे कहते हैं; मान लीजिए आप किसी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं; और आप उस कंपनी के Affiliate प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करते हैं; तो आप Affiliates की कैटेगरी में आते हैं.

Affiliate Manager क्या होते हैं –

कुछ ऐसी कंपनियां भी होती हैं; जो अपने Affiliates की मदद करने के लिए और उन्हें सही तरह से काम करने का सुझाव देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते हैं; वे एफिलिएट मैनेजर कहलाते हैं.

Affiliate Marketplace क्या है –

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं; जो हर तरह के कैटेगरी में Affiliate program ऑफर करती हैं; और इन्हीं कंपनियों को Affiliate marketplace कहा जाता है.

Affiliate ID क्या होता है –

जब आप किसी Affiliate program को ज्वाइन करते हैं; तो आपको उनके एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए एक खास तरह का Affiliate ID दिया जाता है;

इसी आईडी की मदद से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बिकने वाले एफिलिएट प्रोडक्ट को ट्रैक किया जाता है; और आपको इसके अनुसार कमीशन मिलता है.

यदि Affiliate product के लिंक में Affiliate ID न जोड़ा जाए तो यह पता नहीं लगेगा कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट से प्रोडक्ट बिक रहा है कि नहीं; आपको कमीशन मिलेगा कि नहीं कुछ भी पता नहीं चल पाएगा;

इसलिए Affiliate marketing के लिए Affiliate ID बहुत जरूरी है; इस आईडी की मदद से आप अपने अपने अकाउंट में लॉगिन भी कर सकते हैं.

Affiliate Link क्या है –

Affiliate Links मतलब Affiliate product links जिसकी मदद से आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स क्लिक करके Affiliate product की वेबसाइट पर पहुंचते हैं; और वहां से प्रोडक्ट खरीदते हैं; और इसके बदले आपको कमीशन मिलता है.

Commission क्या होता है –

इस पोस्ट में हमने कई बार इस शब्द का प्रयोग किया; इसलिए आपको यह समझ में आ गया होगा कि कमीशन किसे कहते हैं – आसान शब्दों में समझना हो तो इसे ऐसे समझे –

जब कोई Visitor आपके ब्लॉग पर जाकर प्रोडक्ट खरीदता है; तो उस प्रोडक्ट की कीमत में से कुछ पैसा आपको दिया जाता है; इसी प्रक्रिया को कमीशन कहते हैं.

Link Clocking क्या होता है –

जब भी आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर Affiliate product की लिंक Generate करते हैं; तो वह लिंक काफी बड़ा होता है; जो देखने में अच्छा नहीं लगता; तो हम उसे URL Shortener टूल का प्रयोग करके छोटा बना देते हैं; इसी को लिंक लॉकिंग कहते हैं.

Payment Mode क्या होता है –

सरल भाषा में कहा जाए तो पेमेंट लेने के तरीके को; जैसे – इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, चेक, Wire Transfer, PayPal आदि को Payment Mode कहते हैं; इनके माध्यम से आपको आपकी कमीशन दी जाती है.

Payment Threshold किसे कहते हैं –

मान लीजिए आपने किसी Affiliate program के एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचकर लगभग $50 बना लिए हैं; पर यह पैसा अभी तक आपके बैंक अकाउंट में नहीं भेजा गया;

क्योंकि जिस Affiliate program को आपने जॉइन किया है; उसका Payment threshold $100 का है; मतलब जब आपके एफिलिएट प्रोग्राम में $100 हो जाएगा तब वह पैसा आपके खाते में भेजा जाएगा.

मैं आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि Payment threshold क्या होता है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का सही तरीका क्या है ?

यदि आप Affiliate marketing से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं; तो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने का सही तरीका पता होना चाहिए वरना आप मेहनत कर-कर के थक जाएंगे; ₹1 भी नहीं बना पाएंगे;

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं; तो यह आपके लिए समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि Affiliate marketing से पैसा कमाने का सही तरीका क्या है; तो मेरा मानिए;

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं; तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है; क्योंकि जो कुछ भी यहां आपको बताया जा रहा है; इसमें झूठ की कोई गुंजाइश नहीं है.

मैं आपको यही सुझाव देना चाहूंगा कि यदि आप वाकई Affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं; तो आपको अपने Blog के विषय मतलब आपका Blog किस बारे में है; उसके अनुसार आपको Affiliate program ज्वाइन करना होगा;

मान लीजिए आपका Blog ब्लॉगिंग सीखने के बारे में है; तो आप किस तरह का Affiliate program ज्वाइन करेंगे; थोड़ा दिमाग लगाइए – आप ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करेंगे; जो Domain, Hosting, SEO tool आदि ऐसे Services देते हों; जैसे – Hostinger, Bluehost या GoDaddy के Affiliate program को ज्वाइन करेंगे;

अगर आपका ब्लॉग फैशन के बारे में है; तो क्या आप Affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए Hostinger, Bluehost या GoDaddy जैसे Affiliate program को ज्वाइन करेंगे; नहीं-ना? क्या आप इन्हें अपने फैशन ब्लॉग के लिए चुनकर Affiliate marketing से ₹1 भी कमा पाएंगे; नहीं-ना?

यदि आप अपने फैशन ब्लॉग से अच्छा-खासा पैसा कमाना चाहते हैं; तो आपको एक ऐसे Affiliate program को ज्वाइन करना होगा; जो फैशन से संबंधित प्रोडक्ट बेचता हो; जैसे – अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि ऐसे फेमस ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां है; जो अपना Affiliate program ऑफर करती हैं.

मैं आशा करता हूं कि आप यह समझ गए होंगे – सही Blog के लिए सही Affiliate program को ज्वाइन करना ही Affiliate marketing से पैसा कमाने का सही तरीका है.

जाने-माने Affiliate Marketing Sites In India

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं; जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग से ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग को बेहतर ऑप्शन के रूप में देखती हैं;

मेरा मानिए तो आने वाले समय में Affiliate marketing का भविष्य बहुत सुनहरा है; यह पैसा कमाने का वह बिजनेस आइडिया है; जिसमें आपको बिना निवेश के अच्छा लाभ मिल सकता है;

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से अच्छा-खासा पैसा कमाने की चाहत रखते हैं; तो आप नीचे दिए जा रहे जाने-माने Affiliate marketing sites में से अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.

9 Powerful Affiliate Marketing Sites

  • Amazon Associate
  • Flipkart Affiliate
  • Snapdeal Affiliate
  • eBay
  • Commission Junction
  • Clickbank
  • Hostinger Affiliate
  • Bluehost Affiliate
  • GoDaddy Affiliate

ये सभी वे जाने-माने एफिलिएट मार्केटिंग साइट हैं; जो अपने Affiliates मतलब हम सभी को अच्छा कमीशन देते हैं; और यही नहीं ये सभी बहुत ही भरोसेमंद Affiliate marketing sites हैं.

Affiliate Marketing और Google AdSense का प्रयोग एक साथ कर सकते हैं – या नहीं

मेरा जवाब है – बिल्कुल कर सकते हैं; यही नहीं, यदि आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आ रहा है; और आप अपने ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार एफिलिएट प्रोडक्ट का चुनाव किए हैं; तो आप गूगल ऐडसेंस के मुकाबले कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं;

और साथ ही आप अपने Affiliate products के साथ गूगल ऐडसेंस का भी प्रयोग कर सकते हैं; इससे गूगल को कोई आपत्ति नहीं होने वाली है.

आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है; तब जब आपका ब्लॉग बिल्कुल नया हो; वहीं दूसरी तरफ किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना बिल्कुल आसान होता है.

अब तो आप मान गए होंगे कि Affiliate marketing घर बैठे पैसा कमाने का आसान तरीका है; है-ना ? चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं –

Affiliate Marketing Join Kaise Kare

यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप दिए जा रहे हैं; जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं; इसके लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस तरह के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं;

यह तय होने के बाद आप उस एफिलिएट प्रोग्राम के Affiliate page पर जाएं; जैसे – मान लीजिए आपको Hostinger Affiliate Program को ज्वाइन करना है; तो सबसे पहले आपको गूगल में जाकर Hostinger Affiliate Program को सर्च करना है;

और फिर आपको इसकी Affiliate page पर जाकर एक नया अकाउंट बनाना है; मतलब आपको साइन अप करना है; फिर उसके बाद आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी; जिसे आपको वहां पर भरना होगा जैसे –

  • Name
  • Address
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Pancard Details
  • Blog/Website URL (वह Blog या Website जहाँ आप Affiliate products को प्रोमोट करेंगे)
  • Payment Details (वह जानकारी जहाँ आपकी सारी अर्निंग (Commission) भेजी जाएगी)

जब आप सभी जानकारी को अच्छी तरह से भर देते हैं; तो आप उस Affiliate program में शामिल हो जाते हैं; बस आपको थोड़ा इंतजार करना होगा;

कंपनी आपके ब्लॉग को वेरीफाई करने के बाद आपको कंफर्मेशन मेल सेंड करेगी; उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस कंपनी के Affiliate dashboard पर आ जाएंगे.

अब आप अपने ब्लॉग और कंटेंट के मुताबिक प्रोडक्ट का चुनाव करेंगे और फिर Affiliate लिंक को कॉपी करके; उसे अपने ब्लॉग वेबसाइट या सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू करें; समय लगेगा पर धीरे-धीरे आपको प्रणाम मिलना शुरू हो जाएगा.

Affiliate Products को प्रोमोट करने से पहले इन बातों पर ध्यान दें

जब कभी भी आप किसी नए एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें; तो इन बातों का ख्याल जरूर रखें; जैसे – उसमें प्रोडक्ट बैनर्स है कि नहीं; प्रोमोशनल फीचर में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है; एफिलिएट कंट्रोल पैनल है या नहीं;

मिनिमम पेआउट कितनी है; पेमेंट मेथड क्या-क्या है और टैक्स फॉर्म की आवश्यकता है, या नहीं; इन सभी बातों पर ध्यान देने के बाद ही आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करें; अगर आपको कोई संदेह हो तो वहीं पर छोड़ दें.

मै आशा करता हूँ कि आपको समझ में आ गया होगा कि Affiliate marketing kya hota hai और यह कैसे काम करता है; यदि समझ में आ गया तो आप आत्मविश्वास के Affiliate marketing business शुरू कर सकते हैं.

3 thoughts on “Affiliate Marketing Kya Hai और इससे घर बैठे लाखों कैसे कमाए”

  1. Your post emphasizes the importance of leveraging search engine optimization (SEO) techniques to attract organic traffic to your website or online business, increasing the chances of making money.

    Reply
  2. Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.

    Reply

Leave a Comment