100 Real And Amazing Facts In Hindi 2023

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे देश-दुनिया से जुड़े Amazing facts in Hindi; यदि आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी रोचक तथ्य को अच्छे से पढ़ लेते हैं; तो ये आपके नॉलेज को बढ़ा देंगे;

आज आप उन तथ्यों के बारे में जानने वाले हैं; जिनके बारे में या तो आप बहुत कम जानते हैं; या नहीं भी जानते हैं; तो चलिए बिना देर किए हम यहाँ पर दिए गए सभी Amazing facts in Hindi को पढ़ना शुरू करते हैं –

amazing facts in hindi
Read 100 Amazing Facts In Hindi

गूगल का सालाना टर्नओवर कितना है ?

आपको जानकर हैरानी होगी; गूगल का सालाना टर्न ओवर 160 बिलियन यूएस डॉलर है इसके हिसाब से गूगल हर मिनट लगभग 23 $78 कमाता है जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹180000 है.

Facts In Hindi – तेल, गैस और कोयला के लिए रूस पर कितना निर्भर है अपना भारत?

क्या आप जानते है; भारत बड़े पैमाने पर रूप से तेल, गैस और कोयले का आयात करता है; भारत के थर्मल कोक आयात में रूस का योगदान 1.3 फीसदी है; वहीं क्रूड ऑयल इंपोर्ट में रूस का योगदान 1 फ़ीसदी; चीन के आयल इंपोर्ट के रूस दूसरे नंबर पर आता है; यही नहीं – रूस चीन का तीसरा सबसे बड़ा गैस सप्लायर है.

Amazing Facts In Hindi – दुनिया के पहले हार्ड डिस्क में कितना डाटा स्टोर किया जा सकता था ?

क्या आप जानते हैं? दुनिया के पहले हार्ड डिस्क में केवल 5 एमबी डाटा स्टोर किया जा सकता था; लेकिन आज के इस दौर में मोबाइल से अगर आप किसी का फोटो खींचते हैं; तो उस फोटो की साइज इससे ज्यादा हो जाती है.

best books

Read All Amazing Facts In Hindi For Your Knowledge

एक समय था जब फेसबुक को बेचने के बारे में सोचा जा रहा था.

आपको जानकर हैरानी होगी; 2005 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को माय स्पेस को 75 मिलियन डॉलर में बेचने की पेशकश की थी;

लेकिन माय स्पेस के सीईओ Chris Vanderhood ने मना कर दिया; उनका कहना था कि यह कीमत के लिए बहुत ज्यादा है; और यह बिजनेस आइडिया भी कोई अच्छा विकल्प नहीं है.

Fact in Hindi – दुनिया का सबसे महंगा बिस्कुट इसकी खूबी जान हो जाएंगे हैरान

मशहूर समुंद्री जहाज टाइटैनिक के बारे में आप तो जानते होंगे; शायद आपने इस पर बनी फिल्म भी देखी होगी; इस स्लिपर एंड बेकर्स पायलट बिस्कुट का दुनिया का सबसे महंगा बिस्कुट होने के पीछे टाइटेनिक जहाज का रहस्य है;

दरअसल यह बिस्कुट टाइटेनिक जहाज के एक लाइफ बोट पर पाया गया था; यही वह जगह है कि इस बिस्कुट को 15000 पाउंड में नीलाम किया गया था इस बिस्कुट को ग्रीस के एक कलेक्टर ने खरीदा था.

वह खत जिसे एक करोड़ 21 लाख रुपए में नीलाम किया गया

अपनी पहले ही सफर पर हादसे का शिकार हुए टाइटेनिक जहाज से जुड़ी वो यादगार चीजें; जिन्हें ऊंची कीमत पर नीलाम किया गया; जैसे टाइटेनिक जहाज पर लिखा आखरी खत एक करोड़ 21 लाख रुपए में नीलाम हुआ;

टाइटेनिक का मैन्यू एक नीलामी में ₹7700000 में बिका था; वही जहाज पर बजाया गया एक वायलिन लगभग 9 करोड रुपए में बिका

Rochak Tathya – एक ऐसा वाहन जो जल और जमीन के साथ-साथ बर्फीली सतह और कीचड़ पर भी आसानी से दौड़ सकता है

होवर क्राफ्ट हवाई गद्दों वाला एक ऐसा वाहन है; जो जल और जमीन के साथ-साथ बर्फीली सतह और कीचड़ पर भी आसानी से दौड़ सकता है; इसका अविष्कार ब्रिटेन के इंजीनियर सर क्रिस्टोफर क्रोकेरेल ने किया था.

हिन्दी माध्यम से अंग्रेज़ी‌ बोलना सीखाने वाली‌ अबतक‌ की सबसे अच्छी किताब ‘You Can Also Speak English’ है;

Read Some More Fact In Hindi

वह आदमी जो 172 सांपों के काटने के बाद भी बच गया

बिल हास्ट नाम के एक व्यक्ति ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के प्रयास में कई वर्षों तक खुद को सांप के जहर का इंजेक्शन लगाया; वह 172 सांपों के काटने से बच गया; उसने अपना रक्त सर्प दंश पीड़ितों को दान कर दिया; और वह खुद 100 साल तक जिंदा रहा.

Facts In Hindi – VIVO ने भारत से कैसे लूट लिए 6000 करोड़ इस बारे में जाना हो जाएंगे हैरान

भारत में कारोबार कर रही कई कंपनियों ने टैक्स पेमेंट से बचने के लिए नए रास्ते खोज रहे हैं; बीते कुछ वक्त में ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है; इस कड़ी में अगला नाम चीनी कंपनी VIVO का जुड़ गया है; इस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने टैक्स के भुगतान से बचने के लिए चीन को 62476 करोड रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर किए हैं; मतलब हमारे देश को 62476 करोड रुपए का नुकसान हो गया.

Facts In Hindi -अब कपड़ा भी सुनेगा आपकी बात; इंसान क्या नहीं कर सकता और क्या-क्या नहीं कर रहा है;

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कपड़ा बनाया है; जो अपकी आवाज सुन सकता है; यह कपड़ा एकदम नॉर्मल कपड़े की तरह होता है; यह फैब्रिक माइक और स्पीकर की तरह काम करता है; यह फैब्रिक मुंह से निकलने वाले शब्द को आसानी से सुन सकता है; इस कपड़े को मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.

Some More Interesting Daily Facts In Hindi

सुपरस्टार महेश के नाम में क्यों लगा बाबू इस बारे में जान आप हो जाएंगे हैरान

महेश बाबू का असली नाम महेश घट्टमनेनी है; उनके नाम में घट्टमनेनी की जगह पर बाबू क्यों लग गया; चलिए जानते हैं – महेश बाबू साउथ के मशहूर डायरेक्टर कृष्णा घट्टमनेनी के बेटे हैं; महेश बाबू को घट्टमनेनी शब्द कुछ अटपटा लगा; इसलिए उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम महेश बाबू रख लिया.

Facts In Hindi -दोस्तों अगर आप में 5 आदतें हैं तो आप बेशक बुद्धिमान लोगों की सूची में आते हैं

आइए जानते हैं – कौन सी हैं; वो पांच आदतें; पहला बुद्धिमान लोग ज्यादातर लेफ्ट हैंडेड होते हैं; दूसरा वो छोटी चीजों में परेशान हो जाते हैं; तीसरा उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होता है;

चौथा वे अपने काम के साथ-साथ दूसरों के काम को जानने के बारे में उत्सुक रहते हैं; और पांचवां आदत बुद्धिमान लोग दिन के अपेक्षा रात में काम करना पसंद करते हैं; अगर इन आदतों में से आप में दो या चार आदतें है; तो भी आप बुद्धिमान हैं.

Facts In Hindi – लड़कियों से जुड़ा एक रोचक तथ्य जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान

यह बात सच है कि लड़कियों के मन में कोई बात ज्यादा समय तक सीक्रेट नहीं रहती है; लेकिन वह बात उनकी ना हो जो बात उनसे जुड़ी है; वे उसे पूरी उम्र तक सीक्रेट बना कर रख सकती हैं; और आपको पता भी नहीं चलेगा.

Unbelievable Facts In Hindi

अगर आप बुर्ज खलीफा की चोटी से छलांग लगा दे तो क्या होगा

यदि आप बुर्ज खलीफा की चोटी से छलांग लगाएंगे; तो आपको नीचे तक आने में 20 सेकंड का समय लग सकता है; वैसे यह आपके शरीर की बनावट और वजन पर डिपेंड होगा कि आपको कितना समय लगेगा.

Facts In Hindi – दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान

इसराइल के सीरिया पर किए गए एक हमले में अमेरिका के बनाए एक खास लड़ाकू विमान की चर्चा हो रही है; बताया जा रहा है कि अमेरिका का यह खास लड़ाकू विमान पहली बार इसराइल के किसी लड़ाई में इस्तेमाल किया गया है.

Facts In Hindi – वह द्वीप जहां सिर्फ 150 लोग रहते हैं

अफ्रीका के विक्टोरिया झील में एक ऐसा द्वीप है; जो हजारों कोबरा सांपों का घर है; इस द्वीप पर इंसानों की संख्या सिर्फ 150 है; जबकि सांप हजारों की तादाद में यहां पाए जाते हैं; इस द्वीप पर रहने वाले सभी 150 लोग पुरुष हैं; इस द्वीप पर एक भी महिला नहीं है.

Interesting facts in Hindi – 392643 लोगों ने भारत छोड़ दिया

पिछले 3 सालों में 392643 लोगों ने भारतीय नागरिकता का त्याग कर दिया है; वहीं पिछले साल यानी 2021 में 163370 लोगों ने भारतीय नागरिकता छोड़कर अन्य देशों की नागरिकता ले ली है; इन लोगों की तरह आप भी देश को छोड़कर ना जाए; इस्ट या वेस्ट इंडिया इज द बेस्ट.

दुनिया का सबसे बड़ा और गहरा सागर कौन सा हैFacts In Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी; प्रशांत महासागर दुनिया का सबसे बड़ा और गहरा महासागर है; और पृथ्वी का 30 परसेंट हिस्सा प्रशांत महासागर से घिरा हुआ है और यह सभी महासागरों से ठंडा महासागर है.

Some More Random Fact In Hindi

सांप को पत्थर होने का श्राप दिया गया

आपको जानकर हैरानी होगी; थाईलैंड में एक गुफा है; जिसे नाका गुफा कहा जाता है; यह विशालकाय सांप की तरह दिखती है; ऐसा माना जाता है कि सदियों पहले एक सांप को पत्थर होने का श्राप दे दिया गया था.

Facts in Hindi – ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु कौन है ?

ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु कंगारू है; आखिर ऐसा क्यों – आप जान हो जाएंगे हैरान इसका कारण यह है कि कंगारू पीछे की ओर नहीं चल सकते मतलब ये सिर्फ आगे बढ़ना जानते हैं.

दुनिया के सबसे महंगे तरबूज का क्या नाम है ?

अगर आप तरबूज खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है तरबूज में भी कई वैरायटी आती है; एक वैरायटी ऐसी है; जिसे दुनिया का सबसे महंगा तरबूज कहा जाता है; इसका नाम ब्लैक एंड डेनसुक वाटरमेलन है; यह तरबूज जापान में पाया जाता है.

Facts In Hindi – घूमने-फिरने से होने वाला लाभ

कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ट्रैवलिंग करने से इंसान का यादाश्त मजबूत होता है और हृदय रोग का खतरा भी कम होता है.

Daily Facts In Hindi – आपको हैरान कर देने वाले 5 रोचक तथ्य

क्या आप जानते हैं? अंतरिक्ष के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल है जबकि आर्थिक रूप से भारत उनसे कई गुना कम है.

क्या आप जानते हैं? डिस्कवरी चैनल तो सभी का लोकप्रिय है; आपको बता दें – मैन वर्सेस वाइल्ड में दिखाए जाने वाले बियर ग्रिल्स भारतीय फौज में शामिल होना चाहते थे; किंतु यहां की नागरिकता ना होने की वजह से उनका यह सपना पूरा न हो सका.

दुनिया में सर्वाधिक डिग्रियों वाला व्यक्ति और दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति श्रीकांत जिनकार भारत के हैं; ये मात्र 25 साल की उम्र में विधायक भी बने थे.

मोहाली में हुए भारत और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को दुनिया भर में तकरीबन 150 मिलियन लोगों ने देखा था.

भारत को यूं ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता है; एक सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय महिलाओं के पास पूरे विश्व का तकरीबन 11 परसेंट सोना है; जो कि किसी और देश के महिलाओं के पास नहीं है.

Interesting And Amazing Facts

वह ग्रह जिसके पास 67 चंद्रमा हैक्या आप जानते हैं?

पृथ्वी के पास एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है जिसका नाम चंद्रमा है; आपको जानकर हैरानी होगी – बृहस्पति ग्रह में कुल 67 चंद्रमा है; पृथ्वी के चंद्रमा की त्रिज्या 1738 किलोमीटर है; जो कि सौरमंडल का पांचवा सबसे बड़ा ग्रह चंद्रमा है.

Facts In Hindi – इंद्रधनुष जैसा दिखता है वैसा नहीं होता है

क्या आप जानते हैं कि इंद्रधनुष गोल होता है; लेकिन जमीन से हमें यह केवल आधा ही दिखाई देता है; लेकिन अगर हवाई जहाज से इंद्रधनुष को देखा जाए तो यह पूरा गोल दिखाई देगा.

बिल गेट्स के घर की कीमत क्या है ?

वाशिंगटन झील के पास मौजूद बिल गेट्स के घर का नाम शानाडू है; इस घर को बनाने में 7 साल का समय लगा है; यह घर करीब 66000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है; इसे बनाने में लगभग 190 करोड रुपए का खर्च आया था.

हमारे देश के महान कवि रविंद्र नाथ टैगोर

रविंद्र नाथ टैगोर पहले भारतीय थे; जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला था; उन्हें 1913 में उनकी रचना गीतांजलि के लिए पुरस्कार दिया गया था; टैगोर की विश्व प्रसिद्ध रचना गीतांजलि 157 कविताओं का संग्रह है और यह 1910 में प्रकाशित हुई थी.

Facts In Hindi – क्या रोबोट मानो से भी ज्यादा बुद्धिमान हो जाएंगे ?

अगले 40 सालों में रोबोट मानो से भी बुद्धिमान हो जाएंगे; इस बात को इंटेल कंपनी ने सिद्ध किया है कि आने वाले 40 सालों में रोबोट वह कार्य करने में सक्षम हो जाएंगे; जो मानव कभी भी नहीं कर सकता; उदाहरण के लिए आप कैलकुलेटर को देख सकते हैं.

Read Some More Interesting And Amazing Fact In Hindi

पानी का रहस्य वैज्ञानिक भी नहीं जान पाए

पानी जिसको हम साइंस में H2O कहते हैं; पानी हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है; वैज्ञानिकों को अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि पानी कार्य कैसे करता है.

हुंजा जनजाति की जीने की उम्र क्या है ?

हुंजा जनजाति की जनसंख्या लगभग 87000 है; यह जनजाति और उनकी जीवनशैली सैकड़ों साल पुरानी लगती है; हुंजा जनजाति के लोग बिना किसी समस्या के 165 साल तक जिंदा रहते हैं; यहां के लोग बहुत कम बीमार पड़ते हैं.

परीक्षा के दिनों में कितना सोए ?

परीक्षा के दिनों में भी अपनी नींद से समझौता मत कीजिए; दिमाग और शरीर के सही संचालन में नींद बेहद जरूरी है; कम नींद लेने से आपके शरीर के कार्य करने की क्षमता घटती है.

Facts In Hindi – चीन की विशाल दीवार से जुड़े रोचक तथ्य

चीन की विशाल दीवार पत्थर और मिट्टी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी दीवार है; इस दीवार के कुछ हिस्से आपस में जुड़े हुए नहीं है; यदि इस के सभी हिस्सों को आपस में जोड़ दिया जाए तो दीवार की लंबाई 8848 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी; इस दीवार को बनाने के लिए 20 से 30 लाख लोगों ने अपना जीवन लगा दिया.

ताजमहल को शाहजहां ने नहीं बनवाया

क्या आप जानते हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने बनवाया था; इस बात का कोई पुख्ता सबूत मौजूद नहीं है; ताजमहल का निर्माण 1632 में शुरू होकर 1653 तक चला; इस तरह ताजमहल को बनने में 22 साल लगे; इसे बनाने में 3 करोड रुपए खर्च हुए थे; उस समय के तीन करोड़ आज के 63 अरब 77 करोड़ के बराबर है.

Facts In Hindi – रुपए के बारे में रोचक तथ्यक्या आप जानते हैं?

शेर शाह सूरी ने भारत में व्यवहारिक मुद्रा के रूप में रुपया नामक चांदी का सिक्का जारी किया था; यह मुगल काल, मराठा साम्राज्य और ब्रिटिश भारत में भी जारी रहा; इसके अलावा शेरशाह सूरी ने चांदी और सोने के सिक्के भी जारी किए थे.

1917 में एक रुपए की क्या कीमत है ?

बात सन 1917 की है जब एक रुपए $13 के बराबर हुआ करता था; फिर 1947 में जब भारत आजाद हुआ; तो एक रुपए की कीमत $1 के बराबर कर दी गई; फिर धीरे-धीरे भारत पर कर्ज बढ़ने लगा; तब इंदिरा गांधी ने कर्ज चुकाने के लिए रुपए के मूल्य को कम करने का फैसला किया; और तब से आज तक रुपए का मूल्य घटता ही रहा है.

बिच्छू के जहर की कीमत कितनी होती है ?

जाने अनजाने में आप का सामना काले बिच्छू से हुआ होगा; पर शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि बिच्छू के 3.7 लीटर जहर की कीमत 266 करोड रुपए होती है; बिच्छू का जहर पृथ्वी पर पाए जाने वाला सबसे महंगा लिक्विड है.

Facts in Hindi – दिमाग से जुड़ा एक रोचक तथ्य

शायद आप नहीं जानते हमारे दिमाग को लंबे और उबाऊ लेखों के बजाय; हमेशा छोटे और रोचक तरीके से लिखी जानकारियां पसंद है; यही कारण है कि टॉप टेन लिस्ट, अमेजिंग फैक्ट और आर्टिकल जल्दी वायरल हो जाते हैं.

चूहे के बारे में मजेदार रोचक जानकारी

चूहा उन जानवरों में से एक है; जिसे सबसे पहले अंतरिक्ष में भेजा गया; अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा 1961 में फ्रांस ने भेजा था.चूहे एक बार में 20 से अधिक बच्चे को जन्म दे सकते हैं; चूहों को बच्चे पैदा करने की मशीन कहा जाए तो गलत नहीं होगा; 6 घंटे में मादा चूहे लगभग 500 बार संबंध बना सकती हैं; भूरे चूहे वर्ष भर में लगभग 2000 बच्चे पैदा कर सकते हैं.

दुनिया का सबसे मजबूत फोन कौन सा हैFact In Hindi

दुनिया का सबसे मजबूत फोन Sonim XP 3300 है; जिससे 84 फीट की ऊंचाई से गिराया गया; लेकिन इसके बाद भी यह फोन बिल्कुल सही रहा; इस फोन का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है.

ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई ?

ब्रह्मांड के बारे में ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति महाविस्फोटक यानी बिग बैंग से हुआ था; वैज्ञानिकों के अनुसार यह महाविस्फोट लगभग 13.8 अरब साल पहले हुआ होगा;

बिग बैंग सिद्धांत कहता है कि अरबों साल पहले पूरा ब्रह्मांड पदार्थों और ऊर्जा के एक बिंदु के रूप में था; इस बिंदु के केंद्र में महाविस्फोट हुआ; जिसके बाद वह फैलता गया और उसी के परिणाम स्वरुप ब्रह्मांड का जन्म हुआ है; जो मौजूदा समय में हमारे सामने हैं.

Facts In Hindi – मनुष्य के मस्तिक इतना जटिल क्यों है ?

पूरे ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा जटिल चीज मनुष्य का मस्तिष्क है; जिसे जितना समझो उतना ही कम है; मनुष्य के मस्तिष्क में अरबों की संख्या में न्यूरॉन्स मौजूद हैं; जिन्हें समझना बहुत ही जटिल कार्य है.

ब्रह्मांड से भेजा गया रहस्यमई सिग्नल

सन 1977 में 72 सेकंड के लिए वैज्ञानिकों को एक ऐसा रहस्यमयी सिग्नल मिला था; जिसका आज तक भी यह नहीं पता चल सका कि यह सिग्नल किसके द्वारा भेजा गया है; इस पर कुछ वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि यह सिग्नल एलियन द्वारा भेजा गया था.

ब्राजील की सरकार से जुड़ा एक रोचक तथ्य

ब्राजील की सरकार ने कुछ जेलों में कैदियों को अपनी सजा कम करने का ऑफर दिया है; जिसके बदले कैदियों को एक्सरसाइज साइकिल में पैडलिंग करके बिजली पैदा करनी पड़ती है; 13 दिनों तक 8 घंटे की शिफ्ट करने पर उनकी सजा का एक दिन कम किया जाता है.

Facts In Hindi – दुनिया की सबसे ठंडी जगह

साइबेरिया दुनिया के उन सबसे ठंडी जगहों में से एक है; जहां पर लोग रहते हैं; यहां पर मां-बाप अपने छोटे बच्चों को ठंडे पानी से नहीं लाते हैं; और स्कूलों में समय-समय पर बच्चों को बर्फीले पानी से नहलाया जाता है; ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उनका शरीर ठंड सहन करने लायक बन सके.

फिल्म पुष्पा का वायरल चप्पल सिंह का असली सच

फिल्म पुष्पा का वायरल चप्पल सीन दरअसल फिल्म में तय नहीं था; इस सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन का अचानक चप्पल खुल गया था; तब डायरेक्टर ने इस शॉट को बिना काटे ऐसे ही रखने को कहा और आज यह सीन इतना प्रचलित हो गया कि लोग नाचते वक्त जानबूझकर अपना जूता उतार देते हैं.

चर्चित दुबई का भव्य हिंदू मंदिरDaily Facts

दुनियाभर में चर्चित दुबई का भव्य हिंदू मंदिर 5 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर लोगों के लिए खोल दिया गया; मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है; वहीं मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक केंद्र और एक ज्ञान कक्ष होगा.

मनसा मूसा के पास कितनी दौलत थी?

मनसा मूसा पश्चिमी अफ्रीका के बादशाह थे; उनके पास इतनी दौलत थी कि आज तक उनकी दौलत का कोई अनुमान नहीं लगा पाया; मनसा मूसा के पास 400000 मिलियन अमेरिकी डॉलर की दौलत थी.

Facts in Hindi – बुर्ज खलीफा पर विज्ञापन के कितने पैसे लगते हैं ?

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर विज्ञापन देने के लिए आपको सोमवार से शुक्रवार तक रात 8:00 बजे के बाद सिर्फ 3 मिनट के विज्ञापन के लिए 5000000 देने होंगे; जबकि शनिवार और रविवार को रात 8:00 बजे के बाद आपको 3 मिनट के लिए 7000000 देने होंगे.

ऐसा इंसान जो एरोप्लेन खा गया

फ्रांस का माइकल लोटीटो लोहे से बनी चीजों को पनीर की तरह खाता है; यह अब तक साइकिल, बेड, टीवी और एक एरोप्लेन भी खा चुका है; डॉक्टर ने जांच में पाया कि उसके पेट में मोटी-मोटी परत है;

और इसके पेट में मौजूद एसिड साधारण लोगों की तुलना में अधिक बनता है; जिसकी वजह से वह कोई भी चीज पचा लेता है; इनकी सबसे बड़ी Achievement है; एरोप्लेन को खाना 1978 से 1980 के बीच एक हवाई जहाज के छोटे-छोटे टुकड़े करके यह व्यक्ति उसे खा गया था.

टाटा ग्रुप से जुड़ा हुआ रोचक तथ्य जिसे जान आप हो जाएंगे हैरानFact In Hindi

पांच में से चार मोबाइल ग्राहक और 30% इंटरनेट रूट टाटा के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं; टाटा स्टील का उपयोग भारत में बने पचास परसेंट एलपीजी सिलेंडर बनाने के लिए किया जाता है; एशिया में सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप टाटा द्वारा डिजाइन किया गया है; टाटा समूह के मुनाफे का 66 परसेंट हिस्सा चैरिटी पर खर्च किया जाता है; यही नहीं टाटा समूह के उत्पाद दुनियाभर के 150 देशों में उपयोग किए जाते हैं.

जापान में बस ड्राइवर हड़ताल कैसे करते हैं ?

जापान में बस ड्राइवर अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए जब हड़ताल करते हैं; तो वे बसों को चलाना बंद नहीं करते; बस कर्मचारी लोगों से पैसे लेने ही बंद कर देते हैं; जिससे हड़ताल भी हो जाती है और यात्रियों को कोई परेशानी भी नहीं होती है.

चाय एक चाइनीस भाषा है इसका हिंदी क्या होता है ?

चाय एक चाइनीस भाषा का शब्द है; जिसे भारत में लोग धड़ल्ले से बोलते हैं जबकि चाय को हिंदी में दूध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी कहते.

  1. रोचक तथ्य पढ़ने के क्या फायदे हैं?

    रोचक तथ्य पढ़ने से आपको होने वाले फायदे ये हैं कि आपका जो नॉलेज है वह बहुत तेजी से बढ़ता है; आप अलग-अलग चीजों के बारे में जानना शुरू कर देते हैं; इस तरीके से आपका जनरल नॉलेज अच्छा हो जाता है.

  2. रोचक तथ्य के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है ?

    यदि आप रोचक तथ्य पढ़ना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी वेबसाइट AngrejiMasterji.com है यहां पर आपको एक से बढ़कर एक रोचक तथ्य पढ़ने को मिल जाएंगे और यह तथ्य बिल्कुल रियल होते हैं.

  3. सबसे अच्छे Facts कौन से हैं?

    इस पोस्ट में आपको ऊपर एक से बढ़कर एक तथ्य बताए गए हैं; जिन्हें आप अपने नॉलेज के लिए अच्छे से उसको पढ़ और समझ सकते हैं; वैसे देखा जाए तो सभी फैक्ट अच्छे होते हैं खासकर वे जिसके बारे में आपको पता नहीं होता है क्योंकि जानना तो आपको सब कुछ है.

Leave a Comment