Basic English Grammar Uses In Hindi

आज आप इस इंग्लिश स्पीकिंग पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं “Top 5 English grammar uses for spoken English” यदि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी “Basic English grammar for spoken English” को ध्यान से सीखते हैं तो आप इनके प्रयोग से बहुत ही आसानी से अंग्रेजी वाक्य बोल सकते हैं.

मैं आपको बताना चाहूँगा कि English grammar सीखने के साथ-साथ आपको English grammar uses for spoken English पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि इन्हें सीखे बिना आप बेधड़क अंग्रेजी बोलने की शुरुआत नहीं कर पाएंगे;

तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और एक-एक कर सभी Spoken English uses को सीखना शुरू करते हैं.

Top 5 Basic English Grammar Uses In Hindi
Learn English Grammar Uses With Hindi Meaning

सबसे पहले हम सीखेंगे “has to / have to / had to / will have to / having to” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं? उसके बाद आप सीखेंगे “Would rather – than”, फिर आप सीखेंगे “Out of order“

उसके बाद “It + is/was + time + to + verb” का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं; और अंत में आप सीखेंगे “present perfect + since + past indefinite” का Spoken English में कैसे करते हैं; नीचे हम एक-एक कर सभी को विस्तार से सीखेंगे.

Learn All Basic English Grammar Uses With Hindi Meaning

सबसे पहले आप इस Basic English grammar uses पोस्ट में सीखेंगे ‘Has to / Have to / Had to / Will have to / having to’ का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इससे पहले कि हम इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलना सीखें; उससे पहले हम जान लेते हैं कि इनका हिन्दी मतलब क्या होता है.

  • Has to – इसका हिन्दी मतलब “पड़ता है / पड़ती है / ना है / नी है” होता है और इसका प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ किया जाता है; जैसे – He, She, It, Name.
  • Have to – इसका हिन्दी मतलब “पड़ता है / पड़ती है / ना है / नी है” होता है; इसका प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ करते हैं; जैसे – I, We, You, They, Double Name.
  • Will have to – पड़ेगा / पड़ेगी / पड़ेंगे / ना होगा / नी होगी; इसका प्रयोग दोनो कर्ता के साथ किया जाता है.
  • Having to – का प्रयोग “पड़ रहा है / पड़ रही है / पड़ रहे हैं / पड़ रहा था / पड़ रही थी / पड़ रहे थे” के भाव में किया जाता है; इसके पहले Tense के अनुसार ‘is, am, are, was, were’ का प्रयोग किया जाता है; नीचे स्ट्रक्चर और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

STRUCTURE – [Subject + has to / have to + Verb का पहला रुप + Object + Other Word]

best books
  • उसे घर पर पढ़ना पड़ता है – He has to study at home. यहाँ पर एकवचन कर्ता ‘He’ है इसलिए ‘Has to’ का प्रयोग किया गया है.
  • तुम्हें यह किताब खरीदनी है – You have to buy this book. यहाँ पर बहुवचन कर्ता ‘You’ है इसलिए ‘Have to’ का प्रयोग किया गया है; चलिए कुछ वाक्य और देखते हैं.
  • मुझे उसे पढ़ाना पड़ता है – I have to teach him.
  • नेहा को रोज घर पर पढ़ना पड़ता है – Neha has to study at home.
  • राधा को घर पर अंग्रेजी बोलना पड़ता है – Radha has to speak English at home.
  • उन्हें इस कंपनी जॉब करना पड़ता है – They have to do a job in this company.
  • रेखा को रोज खना बनाना पड़ता है – Neha has to cook food daily.

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों पर आप गौर कर सकते हैं कि सभी वाक्यों से मजबुरी का भाव मिल रहा है मतलब कर्ता का मन काम करने का नहीं है फिर भी उसे करना पड़ता है.

चलिए आगे बढ़ते हैं और Basic English grammar uses में “Will have to” का Structure और Examples देखते हैं; यदि आप नीचे बताए जा रहे Structure और Examples को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं तो आपके लिए ‘will have to’ के प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलना आसान हो जाएगा.

STRUCTURE – [Subject + will + (not) + have to + Verb का पहला रुप + Object + Other Words]

  • मुझे उससे इस बारे में बात करनी होगी – I will have to talk to him about it.
  • उसे यहाँ से अब जाना होगा – He will have to go from here now.
  • तुम्हे यह नौकरी किसी भी किमत पर करनी पड़ेगी – You will have to do this job at any rate.
  • पिता जी को रोज ऑफिस जाना पड़ेगा – Father will have to go to office daily.
  • उसे इस कमरे में सोना पड़ेगा – He has to sleep in this room.
  • तुम्हें गाँव जाना होगा – You will have to go to village.
  • मुझे उसे फोन करना होगा – I will have to call him.

चलिए अब हम सीखते हैं “Having to’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब,कहाँ और कैसे करते हैं;

नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं; मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए Basic English grammar uses “Has to / Have to / Will have to”

STRUCTURE – [Subject + is/am/are/was/were + (not) + having to + Verb का पहला रुप + Object + Other Words]

Structure में बताए गए “is, am, are, was, were” का प्रयोग Tense और Subject के अनुसार किया जाता है – Present Tense में एकवचन कर्ता (He, She, It, Single Name) के साथ ‘Is’ का प्रयोग करते हैं;

‘I’ के साथ ‘Am’ का प्रयोग किया जाएगा; बहुवचन कर्ता (We, You, They, Double Name) के साथ ‘Are’ का प्रयोग करेंगे.

अगर वाक्य Past tense में हो मतलब वाक्य के अंत में ‘था/थी’ आए तो ‘Is’ और ‘Am’ की जगह पर ‘Was’ का प्रयोग किया जाता है; और ‘Are’ की जगह पर ‘Were’ का प्रयोग करते हैं; जैसा कि नीचे बताए गए उदाहरण से स्पष्ट हो जाएगा.

  • उसे दिल्ली जाना पड़ रहा है – He is having to go to Delhi.
  • मुझे उससे बात करनी पड़ रही है – I am having to talk to him.
  • तुम्हें घर पर पढ़ना पड़ रहा है – You are having to study at home.
  • उन्हें आज रात यहाँ रुकना पड़ रहा है – They are having to stay here tonight.
  • मुझे यह काम करना पड़ रहा था – I was having to do this work.
  • उन्हें मेरी टीम में खेलना पड़ रहा था – They were having to play in my team.

Learn Spoken English With Grammar And Uses

अब आप Basic English grammar uses में सीखेंगे ‘would rather – than’, ’Out of order’, “It + is/was + time + to + verb” और Present perfect tense + since + past indefinite; चलिए नीचे बताए जा रहे सभी Structures और Examples को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं.

STRUCTURE – [Subject + would rather + Verb का पहला रुप + object + than + Object]

  • मुझे दिल्ली की अपेक्षा मुम्बई जाना ज्यादा अच्छा लगेगा – I would rather go to Mumbai than Delhi.
  • उसे अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी बोलना अच्छा लगेगा – He would rather speak English than Hindi.
  • उसे लिखने की अपेक्षा पढ़ना ज्यादा अच्छा लगेगा – He would rather study than writing.
  • मुझे फुटबॉल की अपेक्षा क्रिकेट खेलना ज्यादा अच्छा लगेगा – I would rather play cricket than football.
  • उसे शहर की अपेक्षा गाँव में रहना ज्यादा अच्छा लगेगा – He would rather live in the village than city.

STRUCTURE – [Subject + is/are/was/were (Tense और Subject) के अनुसार + out of order + Other Words]

  • यह घड़ी खराब है – This watch is out of order.
  • कल मेरी कार खराब हो गयी थी – Yesterday, my watch was out of order.
  • यह कम्प्यूटर खराब हो गया है – This computer is out of order.
  • उसका दिमाग खराब हो गया था – His mind was out of order.
  • मेरी बाईक बिगड़ गयी थी – My bike was out of order.

इस स्ट्रक्चर का प्रयोग खराब होने और बिगड़ने वाले भाव वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; जैसा कि ऊपर बताए गए वाक्यों से स्पष्ट है; अगर आप चाहते हैं तो एक बार और पढ़ें, समझ में आ जाएगा.

STRUCTURE – [It + is/was + time + for + me/us/him/her/you/them etc. + to + Verb का पहला रुप + Object + Other Word]

  • मेरे जाने का समय हो गया है – It is time for me to go.
  • उसके आने का समय हो गया था – It was time for him to come.
  • गाँव वापस जाने का समय हो गया है – It is time to go to village.
  • मेरे सोने का समय हो गया है – It is time for me to sleep.
  • उसके खेलने का समय हो गया था – It was time for him to play.
  • इस बिजनेस को करने का समय आ गया है – It is time to do this business.
  • राधा का कॉलेज जाने का समय हो गया है – It is time for Radha to go to college.
  • उसे इस बारे में बताने का समय आ गया है – It is time to tell him about it.

STRUCTURE – [Present Perfect Tense + since + past indefinite tense]

  • मुझे यहा आए हुए दो घंटे हो गए हैं – Two hours have past since I came here.
  • उसे दिल्ली गए हुए पांच साल हो गए हैं – Five years have past since he went to Delhi.
  • उन्हें इस कंपनी में काम करते हुए पांच साल हो गया है – Five years have past since they worked on this company.
  • उसे इस टीम में खेलते हुए दस साल हो गये हैं – Ten years have past since he played in this team.
  • मुझे यहाँ बैठे हुए एक घंटा हो गया है – One hour has been past since I sat here.
  • नेहा को इस घर में आए हुए पांच साल हो गया है – Five years have past since Neha came here.

मुझे आशा है कि आपको इस Basic English grammar uses में बताए गए सभी Spoken English uses अच्छे से समझ में आ गए हैं;

यदि हाँ तो इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करें. दिए गए Link पर जाकर आप Spoken English with pdf file download कर सकते हैं.

4 thoughts on “Basic English Grammar Uses In Hindi”

  1. Without angrezi master i was unable to speak English but now I Can speak perfectly sir I’ve no words to appreciate it thanks a lot i love this site than my all books 📚

    Reply

Leave a Comment