Best 100 Motivational Thoughts In Hindi

आप तो अच्छे से जानते हैं; सफल होने के लिए अच्छे विचारों को अपनाना बहुत ही जरुरी होता है; इसी कमी को पूरा करने के लिए आज आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे Motivational thoughts in Hindi for students;

यदि आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी विचारों को अच्छे से पढकर अपने जीवन को इसके अनुरूप ढालते हैं; तो आपका सफल होना निश्चित है.

मुझे पूरा भरोसा है कि आप मेरी बातों को दिल से मानेंगे; और यहाँ पर दिए जा रहे सभी Motivational thoughts for students को मन लगाकर पढ़ेंगे; क्योंकि सिर्फ पढ़ लेना ही काफी नहीं होता; बल्कि मन से पढ़कर जीवन में उतार लेना जरुरी होता है.

motivational thoughts in hindi
Best Motivational Thoughts In Hindi

यहाँ पर दिए जा रहे सभी Motivational thoughts in Hindi for students इतने प्रेरक और असरदार हैं कि आपके सोचने के तरीके को बदल देगा; यही नहीं ये विचार आपको हर परेशानी से लड़ने और गिरकर फिर से उठने की हिम्मत देंगे;

बस जरुरत है इन्हें मन से पढ़ने की और दिल से अपनाने की; तो चलिए बिना देर किए हम एक-एक कर सभी Motivational thoughts in Hindi को पढ़ना शुरू करते हैं.

“ जिन्दगी में पीछे जो हो चुका, उसके बारे में सोचना बंद करें, कुछ नया सोचना शुरू करें, नया करें और आगे बढ़ें; जो हो चुका है अगर उसी में उलझे रहेंगे तो आपका आज खराब हो जाएगा ”

“ हर सुबह उठने के बाद काम से पहले अपने दिमाग़ को रिचार्ज करना ना भूलें; मतलब मेडिटेशन करें ताकि आपका दिमाग़ पूरी एकाग्रता और उर्जा के साथ किसी काम में लग सके; आपको जानकर हैरानी होगी कि मेडिटेशन को अपनाकर आप अपने दिमाग़ की ताकत का अच्छी तरह से दोहन कर सकते हैं ”

“ अगर आप जीवन में सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो आप किसी चीज से ज्यादा उम्मीद रखना छोड़ दीजिए, उतनी ही उम्मीद रखिए जितनी टूटने के बाद भी आप मजबूती के साथ खड़े रहें और जीत कर दिखायें ”

best books

“ यदि आप किसी काम में बार-बार फेल हो रहे हैं तो इससे डरे न बल्कि हर बार उस काम को सही तरह से करने की योजना बनाओ; आपको हर काम में सफलता मिलेगी ”

“ गलती का होना इंसान की प्रकृति में शामिल है; इससे बचा नहीं जा सकता; इसलिए आप गलती होने पर निराश न हों बल्कि होने वाली गलती से सबक लेकर अनुभव के साथ आगे बढ़ें और जीत कर दिखायें ”

Read best motivational thoughts in Hindi for success
Best Motivational Thoughts In Hindi For Students

“ हमें हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमारा बहुमूल्य समय और उर्जा कहाँ जा रहा है; यदि ये दोनों गलत चीजों पर लग रहा है तो यह तय है कि आपका इस जन्म में सफल होना मुश्किल नहीं नामुमकिन है ”

“ सफल लोगों को सुनने से सफल होने की प्रेरणा मिलती है; वहीं अगर आप असफल लोगों को सुनते हैं; तो आपको असफल न होने का अनुभव मिलता है; यदि आप फालतू लोगों को सुनते हैं तो आप भी फालतू हो जाते हैं ”

“ आप बोलना कम कर दें क्योंकि ज्यादा बोलने से एनर्जी और दिमाग़ दोनों खराब होता है; इसलिए आप अपनी एनर्जी और दिमाग़ की ताकत को अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगायें; अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपसे बड़ा मुर्ख कोई नहीं है ”

“सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है। ”

“ आपको क्या लगता है कि आप झूठ बोलकर किसी और का नुकसान करते हैं; नहीं झूठ बोलकर आप अपना नुकसान करते हैं; क्योंकि झूठ बोलने से इंसान की छवि और आत्मा दोनों काली हो जाती है; इसलिए आप आज से ही झूठ बोलना बंद कर दीजिये; अगर झूठ बोलने से किसी का भला हो रहा हो तो उसे झूठ नहीं; बल्कि बात रखने की समझदारी होना कहते हैं ”

“ अक्सर आप दूसरों के साथ वह भी व्यवहार कर बैठते हैं; जो अगर आपके साथ कोई कर दे तो आपको गुस्सा आ जाएगा; इसलिए आप दूसरों के साथ वही व्यवहार करें जो आपको अपने साथ होना पसंद हो; ऐसा करने से आपकी छवि में निखार आता है ”

Read Best Motivational Thoughts In Hindi For Success

मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर दिए गए सभी Motivational thoughts in Hindi on success को अच्छे से मन लगाकर पढ़ लिए होंगे; यदि हाँ तो अब आप अपने जीवन को इन विचारों के अनुसार जीना शुरू कर दीजिए; मैं जानता हूँ कि अचानक किसी चीज को दिल से अपना और अपने जीवन को बदलना मुश्किल लगता है; पर आप मेरी इस बात को गांठ बांध लीजिएगा;

अच्छे विचारों को अपनाना ही जीवन को सही तरह से जीना कहा जाता है; क्योंकि जीवन परिवर्तन इंसान का सबसे बड़ा धर्म होता है; इसके आगे दुनिया का कोई भी धर्म बस एक दिखावा है; और कुछ नहीं; तो चलिए एक बार फिर हम आगे बढ़ते हैं; और नीचे दिए जा रहे सभी Motivational thoughts in Hindi for students को पढ़ना शुरू करते हैं.

Read the most useful motivational thoughts in Hindi for success
Motivational Thoughts In Hindi For Success

“जब भी आप किसी से मिले; आपका व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला आपके साथ ज्यादा अच्छा महसूस कर सके; क्योंकि हर इंसान किसी न किसी कारणवश दुखी और निराश हैं.”

“ हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। ”

“ यदि आप एक अच्छे इंसान के रुप में याद किया जाना चाहते हैं तो सबसे आसान और विनम्र तरीका यह है कि आप दूसरों को नुकसान न पहुंचाएँ बल्कि खुद में सुधार करके आगे बढ़ें ”

“ अगर आप पूरा जीवन जरूरत से ज्यादा पाने में लगाएंगे तो आप कभी खुश नहीं रह पाएंगे; खुशी का रहस्य ज्यादा पाने में नहीं बल्कि थोड़े के साथ खुश रहने की योग्यता विकसित करने में है ”

“ भगवान को यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपको क्या चाहिए; क्योंकि भगवान अच्छी तरह जानते हैं कि आपको क्या चाहिए इसलिए आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान दीजिए और बाकि सब भगवान पर छोड़ दीजिये ”

“ मूल्यहीन व्यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं जबकि मूल्यवान व्यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं; इसलिए आज से आप खाने पीने पर कम और अपने काम पर ज्यादा ध्यान दीजिये ”

Read motivational thoughts in Hindi on success
Read Motivational Thoughts In Hindi On Success

“ जीवन में उपलब्धि और गौरव हासिल करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप वही बनने का प्रयास करें; जो आप वास्तव में बनना चाहते हैं; जिसके बारे में आप दिन-रात सोचते और सपने देखते हैं ”

“ झूठे शब्द न सिर्फ अपने आप में बुराई है बल्कि वे आत्मा को भी दूषित कर देते हैं; इसलिए आप झूठे शब्दों की मदद लेना छोड़ दीजिये; आपकी बोली में मधुरता आ जाएगी ”

“ यदि कोई व्यक्ति अपने धन पर गर्व करता है तो आप उसकी प्रशंसा तब तक नहीं की जानी चाहिए जबतक आपको यह ज्ञात नहीं हो जाता कि उसने धन कैसे हासिल किया है; ”

“ जो व्यक्ति आपके शब्दों और कार्यों की प्रशंसा करते हैं; वे आपकी सफलता में उतना योगदान नहीं देते हैं जितना वे लोग देते हैं जो दिल से आपके दोषों पर फटकार लगाते हैं; और दूबारा ऐसा न करने का आपको सलाह देते हैं ”

“ स्वयं को बेहतर बनाने के लिए अपना समय और उर्जा दूसरों के लेखों को पढ़ने में लगाएं, जिससे आप आसानी से वह हासिल कर सकें जिसके लिए दूसरों ने कड़ी मेहनत की है ”

“ सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है। ”

“ वक़्त बड़ा अजीब होता है,इसके साथ चलो तो किस्मत बदल जाता है,और ना चलो तो जिन्दगी बर्बाद कर देता है। ”

Read the most useful motivational thoughts in Hindi for success
Read Motivational Thoughts In Hindi For Success

“ बनावटी जिंदगी जीने में कभी नीचे न गिरना वैभव की बात नहीं है; बल्कि जिन्दगी में गिरकर भी वापसी उठ खड़ा होना वैभव की बात है ”

“ कभी-कभी जीवन में ऐसा वक्त आ जाता है कि हमारे पीछे का दरवाजा बंद हो जाता है; मतलब अब हम चाहकर भी पीछे नहीं जा सकते; अब बस हमे आगे ही जाना है और कोई रास्ता नहीं है ”

“ जिस दिन आपको लगे कि आप बहुत बडे़ बन गए हैं; तो अपने से ऊपर वाले को देख लेना; जिस दिन आपको लगे कि आप छोटे बन गए तो अपने से नीचे वालों को देख लेना; आपको आपके निराशा का कारण मिल जाएगा ”

“ वो कभी चैन से नहीं सोते जो अपने सपने को पूरा करने के लिए जीते और मरते हैं; वो अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर चैन से सोएंगे तो सपने को पूरा करने के लिए वक्त कम पड़ जाएगा ”

“ आज आप भारत में कुछ भी बना सकते हैं; यदि आप एक भारतीय बिजनेसमैन हैं तो आप दुनिया के किसी भी निवेशक के साथ मीटिंग कर सकते हैं ”

Read motivational thoughts in Hindi
Motivational Thoughts In Hindi For Business

“ अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई इंसान कैसा है, तो देखो कि वह अपने से नीचे वालों से कैसा व्यवहार करता है, अपने बराबर वालों से नहीं ”

“ अगर आज आपका बुरा दिन चल रहा है तो आप घबराईए नहीं; क्योंकि हर दिन एक तरह नहीं होता है; आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा; बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य सुनहरा होगा ”

“ कामयाबी की चाहत रखने वाले यह कभी नहीं सोचते कि कामयाबी नहीं मिल रही है तो काम करना ही छोड़ दें; वे लगातार तबतक लगे रहते हैं जबतक कामयाबी मिल न जाये ”

“ यदि आपके फैसले सही हैं तो आपको अक्सर अकेलेपन से गुजरना होगा; क्योंकि सही फैसले लेने वालों से लोग कुछ ज्यादा ही खपा रहते हैं ”

“ अगर अपना बहुमूल्य समय किसी के साथ बर्बाद कर रहे हैं तो आप आज ही ऐसा करना बंद कर दीजिए; वो समय अपने सपने को पूरा करने में लगा दें ”

Read All These Motivational Thoughts For Success

“ यदि आप जीवन में सफलता चाहते हैं तो आपको इस दुनिया की बातों को अनसुनी करना होगा; क्योंकि यह दुनिया मतलबी है, जो आपको कदम-कदम पर टोकेगी; इससे कुछ होगा नहीं, आपको आगे बढ़ने से रोकेगी ”

“ अगर आप बिना रुके लगातार आगे बढ़ते रहेंगे; तो आपको आज नहीं तो कल आपकी मंजिल मिल जाएगी; या आपको हार के बाद भी आगे बढ़ने का अनुभव हासिल हो जाएगा ”

“ जिस लक्ष्य को पाने के लिए आप दिन-रात मेहनत कर रहे हैं; उसे पाना आपके लिए तब आसान हो जाता है, जब आप बिना रुके लगातार काम करते हैं ”

“ जब आप अच्छा सोचते हैं तो आप अपने साथ अच्छा होने की संभावना को पैदा करते हैं; अगर आप बुरा सोचते हैं तो आप अपने साथ बुरा होना तय करते हैं ”

“ अगर आप अपनी होने वाली गलती पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह तय है कि आप अपनी गलती की वजह से ही जीवन में हार का सामना करेंगे; इसलिए अच्छा होगा कि आप अपनी होने वाली गलती से सीखिए और जीवन में आगे बढ़िए ”

Best motivational thoughts in Hindi for success
Best Motivational Thoughts In Hindi

“ आप मेहनत करके पैसा तो बना लेते हैं; पर आप अपना ज्यादातर पैसा यह दिखाने में गंवा देते हैं कि आप भी पैसे वाले हैं; और एक दिन ऐसा आता है कि आप एक रुपए के लिए भी मोहताज हो जाते हैं ”

“ यदि आप आज का काम कल पर टालने के आदि हैं तो आप जाने-अंजाने में बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं; क्योंकि आपको सफलता कल होने वाले काम की वजह से नहीं आज आप क्या कर रहे हैं; इससे मिलती है “

“ आप कभी भी जीवन में आने वाले बुरे दिन से घबराईए मत; अपने दिमाग़ को एकाग्र रखिए; क्योंकि बुरे वक्त में ही अवसर जन्म लेते हैं; बस जरूरत होती है उन्हें पहचानने की ”

“ हम मेहनत करके जो धन हासिल करते हैं; उससे हम जीवन की सारी सुख-सुविधा तो हासिल कर सकते हैं; पर जीवन में सुकून केवल अच्छे कर्मों से ही आता है ”

“ आप तभी गरीब हैं, जब आप हार मान लेते हैं, सबसे जरुरी चीज है कि आपने कुछ किया; ज्यादातर लोग केवल अमीर बनने की बात करते हैं और सपने देखते हैं; आपने कुछ किया है ”

best motivational thoughts in Hindi
Best Motivational Thoughts In Hindi For Success

“ अमीर और गरीब की फिलॉसफी ये है कि अमीर अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और जो बचता है उसे खर्च करते हैं; जबकि गरीब अपना पैसा खर्च करते हैं और जो बचता है उसे इन्वेस्ट करते हैं ”

“ दुनिया के सबसे अमीर आदमी व्यक्ति नेटवर्क बनाते हैं; बाकी सभी लोग काम खोजने के लिए प्रशिक्षित किये जाते हैं ”

“ ठोकर खाकर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है ”

“ एक क्षण के लिए भी मत सोचो की तुम कमज़ोर हो हम सभी के भीतर आंतरिक उर्जा का भण्डार है ”

best motivational thoughts in Hindi
Best Motivational Thoughts In Hindi

Read Motivational Thoughts For Students In Hindi

“ जीवन में अकेलापन एक वरदान की तरह होता है; क्योंकि ऊपर वाला आपको खुद में सुधार करने के लिए थोड़ा अधिक वक्त देता है ”

“ मुसीबत में अगर मदद मांगन तो सोच समझकर मांगना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और अहसान जिन्दगी भर का “

“ हर वक्त दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय खुद की सफलता पर काम करो ”

“ लोगों को अपने सपने मत बताओ, बस उन्हें पूरा करके दिखाओ; क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं ”

“ दूसरों की कमाई हुई दौलत को देखकर मत जलो, बल्कि खुद की दौलत बनाने में जुट जाओ ”

“ जबतक आप दूसरों की बुराई करते रहेंगे तबतक आप खुद की अच्छाई को कभी देख नहीं पाएंगे ”

“ लगन और ईमानदारी ऐसे दो शस्त्र हैं जिनके इस्तेमाल से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं;”

best motivational thoughts in hindi
Best Motivational Thoughts In Hindi

“ अगर तुम्हें किसी चीज में बेस्ट होना है तो तुम्हें वह करना पड़ेगा जो लोग नहीं करते हैं ”

“ मुकाम को हासिल करो जिन्होंने आज आपको मना किया है, उसे जिन्दगी भर यह अहसास होना चाहिए कि उन्होंने क्या खो दिया है ”

“ जबतक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं; तबतक आप अपनी समस्याओं एवं कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते हैं ”

“ जिस काम में काम करने की हद पार ना हो फिर वो काम किसी काम का नहीं ”

“ कभी लोगों ने सिखाया था की वक्त बदल जाता है; अब वक्त ने सिखा दिया की लोग भी बदल जाते हैं ”

“ आपको मन की शांति तबतक नहीं मिल सकती जबतक आपके अंदर लालच रहेगी; इसलिए आप लालच का अंत करिए और अपने जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के साथ जीना शुरू करिए ”

“ जो आपके मन में चल रहा है; वह बहुत जल्दी आपके काम में भी दिखने लगेगा; और वो देर-सबेर आपकी आदत बन जाएगी ”

“जिसकी सोच मरी हुई हो, जिसका कोई लक्ष्य ना‌ हो; जो कर्म को अपना धर्म ना मानें; वो जिंदा होने के‌ बावजूद मरे हुए‌ हैं; ऐसे‌ लोगों का ना कभी भला‌ हुआ है; और ना ही कभी होगा।”

“जिंदगी में चुनौतियां सिर्फ इसलिए आती हैं ताकि आप आने वाले अवसर के लिए तैयार हो सकें; वरना हमारे आस पास ऐसे लोग बैठे हैं; जो अवसर के आने का इंतज़ार कर रहे‌ हैं; जो उन्हें कभी मिलता ही नहीं; क्योंकि वे चुनौतियों से लड़कर नहीं; बल्कि हारकर बैठे हैं।”

“मैंने सुबह से लेकर शाम तक काम किया पर सफलता‌ हांथ नहीं लगी; जानते हो क्यों; क्योंकि मैंने जब भी काम किया इस चिंता में किया कि अगर मुझे सफलता‌ नहीं मिली तो मेरा क्या‌ होगा; और मैं इस डर से कभी अपने काम पर फोकस‌ नहीं किया।”

“अगर आपको अपने आप पर और अपने काम‌ पर दृढ़ विश्वास है तो दुनिया चाहे इधर से उधर हो‌ जाए पर कामयाबी आपको‌ ही मिलेगी।”

“आप कौन है, क्या है, कहाँ से हैं; इससे सफलता को फर्क नहीं पड़ता; आप अपने काम को कितना बेहतर‌ तरीके से‌ कर रहे हैं; किसलिए कर रहे हैं; इससे फर्क पड़ता‌ है।”

“आज आप खुद से वादा कर लिजिए कि आप अपने कमाए हुए पैसे को उन्हीं चीजों पर खर्च करेंगे जिनकी आपको जरूरत है; जिसके बिना आपका काम नहीं चलेगा।”

मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर बताए गए सभी Motivational thoughts in Hindi को अच्छे से पढ़ और समझ लिए होंगे; यदि हाँ तो आप अपने जीवन में इन विचारों को जगह दीजिए; क्योंकि ये वे विचार हैं जो आपको आगे बढ़ने की हिम्मत और ताकत देंगे.

1 thought on “Best 100 Motivational Thoughts In Hindi”

  1. valuable insights and inspirations for leading a fulfilling life. It’s always great to come across such positive and thought-provoking content that encourages us to reflect on our own perspectives and choices. Reading and cherishing these life thoughts could potentially enhance our understanding of ourselves and the world around us, leading to a more meaningful and contented life.

    Reply

Leave a Comment

English books