Blog पर Free Traffic लाने के 7 असरदार और धमाकेदार तरीके

दोस्तों, आज के समय में कौन नहीं चाहता कि हर काम बिना एक रुपए खर्च किए आसानी से हो जाये; सच कहा जाए तो हर कोई चाहता है; बस काम अच्छा होना चाहिए;

अगर आप एक नया Blogger हैं और आप ऐसे तरीकों के बारे में ढूंढ रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने Blog पर free traffic ला सकें;

तो आप इस post को पूरा और ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस पोस्ट में बताए जाने वाले 7 असरदार और धमाकेदार तरीकों का प्रयोग free traffic  लाने में सही तरह से कर सकें;

तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानना शुरु करते हैं Blog पर free traffic लाने के 7 असरदार और धमाकेदार तरीके – 

free traffic
Blogging Tips In Hindi

इन 7 तरीकों को अपनाकर Blog पर Free Traffic लाना आसान नहीं बहुत आसान है –

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको यह याद दिलाना चाहूंगा कि आप जो content लिखते हैं; वो 100% original और इतना असरदार होना चाहिए कि जो पढ़े वो बिना शेयर किए न रह पाये;

अगर सचमुच आपका content 100% original और असरदार है तो आपके Blog पर आने वाला traffic लंबे समय तक आपके ब्लॉग से जुड़ा रहेगा; और यही traffic आपके ब्लॉग पर लाखों traffic लेकर आएगा;

लेकिन उससे पहले नए ब्लॉग पर शुरुआती free traffic लाने के लिए नीचे दिए जा रहे 7 तरीकों का प्रयोग पूरी ईमानदारी से करें ताकि result अच्छा आ सके.

चलिए आपका और ज्यादा समय न लेते हुए Blog पर free traffic लाने के सात तरीकों के बारे में बात करना शुरु करते हैं –

(1) Facebook से Blog पर Free Traffic लाने का असरदार तरीका
अगर आप Facebook से अपने ब्लॉग पर traffic लाना चाहते हैं; तो इसके लिए आप अपने blog के Niche के अनुसार Facebook fan page और group बनायें; और हर दिन एक से दो posts अपने ब्लॉग के लिंक के साथ शेयर करें;

और इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग से मिलते-जुलते niche वाले Facebook groups को ज्वाइन करें और अपने Facebook page और group के posts को उसमें शेयर करें;

अगर आपके काम का रिजल्ट तुरंत न मिले तो आप चिंता न करें; बल्कि posts शेयर करते रहे हैं;आज नहीं तो कल रिजल्ट जरूर आएगा क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.

(2) YouTube से Blog पर Free Traffic लाने का तरीका अपनायें
आप तो अच्छे से जानते हैं कि YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video sharing नेटवर्क है; आपको इस world famous प्लेटफार्म का लाभ उठाने से पीछे नहीं रहना चाहिए;

अगर आप अभी तक इस प्लेटफार्म से नहीं जुड़े हैं तो आप एक बेहतरीन अवसर को गवाने वाले हैं;यदि आप इस प्लेटफार्म का लाभ उठाना चाहते हैं; तो आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है;

बस आपको YouTube पर जाकर अपना चैनल बनाना है और हर दिन कम से कम एक Video publish करना है;

और अपने ब्लॉग पर free traffic लाने के लिए video के माध्यम से अपने ब्लॉग का प्रोमोशन करें और साथ ही video के Description में blog के लिंक को डाल दें;

अगर आपके video का content अच्छा होगा तो आपके ब्लॉग पर बहुत जल्दी traffic आना शुरु हो जाएगा.

मेरी यह बात हमेशा याद रखना कि YouTube पर कोई 50 videos बनाकर सफल होता है तो कोई 100, 500, 1000 वीडियो बनाकर अपनी मंजिल को हासिल करता है; मतलब जो लगातार YouTube पर काम करता है; वो किसी न किसी दिन सफल जरुर होता है.

(3) Blog पर Free Traffic लाने के लिए आप Instagram का प्रयोग करें
यदि आपका Instagram पर Account नहीं है तो आप बनालें क्योंकि यह ब्लॉग पर traffic लाने के तरीकों में से एक है;

आप अपने ब्लॉग के Niche के अनुसार Instagram का प्रोफाइल तैयार करें; हर दिन कम से कम दो post शेयर करें और Bio और Description sections में जाकर अपने ब्लॉग के लिंक को करे Add करें.

(4) Blog पर Traffic लाने के लिए Google My Business का भी सहारा लिया जा सकता है
ब्लॉग पर traffic लाने का यह तरीका आपके काम आ सकता है; आप Google My Business पर जाकर अपना account बनाएं और उस पर अपने Blog का सारा विवरण दर्ज करें;

और niche से संबंधित Keywords को label और title के रुप में प्रयोग करें.Google My Business पर account बनाने के बाद Google 10 से 12 दिन के अंदर आपके दिए गए address पर Verification pin भेजेगा जिससे आपको अपना Google My Business account को verify करना होगा.

नीचे दिए जा रहे बाकी असरदार तरीकों का प्रयोग Blog पर Traffic लाने के लिए कर सकते हैं –

(5) Search Engine Optimization के प्रयोग से Blog पर Organic Traffic लायें –
आप अपने ब्लॉग पर niche से संबंधित Keywords पर post लिखकर आप अपने Blog पर organic traffic ला सकते हैं; अगर आप SEO के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे लिंक पर जाकर सीख सकते हैं –

(6) अच्छी Traffic पाने के लिए आपके ब्लॉग की Speed अच्छी होनी चाहिए
यदि आप अपने ब्लॉग को Google के first page में रैंक करवाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करनी होगी; यदि आपके ब्लॉग की speed अच्छी है तो इसके रैंक करने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है;

ब्लॉग की speed को बढ़ाने के लिए आप इसे AMP (Accelerate Mobile Page) में बदल लें; इसके लिए आप AMP plugin का प्रयोग कर सकते हैं.

(7) Pinterest का प्रयोग Blog पर Traffic लाने में किया जा सकता है –
आप Pinterest की मदद से अपने Blog पर free traffic ला सकते हैं; इसके लिए आपको Pinterest पर अपना account बनाना होगा;

और इसके बाद आप Blog पोस्ट के Title, short description, image और post के Link के साथ कम से कम एक दो पोस्ट रोज करें; यहाँ से आपको आपकी उम्मीद के अनुसार traffic मिलना शुरु हो जाएगा.

Conclusion :
ऊपर बताए गए Blog पर free traffic लाने के सभी तरीके तभी काम करेंगे जब आपके content में दम होगा; आपके Blog से जुड़कर लोग कुछ नया सीखें और लोगों को आपसे जुड़ने में खुशी हो.

चलिए हम अपनी बात को यहीं पर खत्म करते हैं; यदि आपको यह post अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें; धन्यवाद !

1 thought on “Blog पर Free Traffic लाने के 7 असरदार और धमाकेदार तरीके”

Leave a Comment