Blog Post लिखने का Best Formula | Blogging Tips In Hindi

आज मैं इस पोस्ट में आपके साथ Blog post लिखने का जबरदस्त formula शेयर करने वाला हूँ; इस formula की मदद से आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे कि  बेहतरीन Blog post को लिखने की शुरुआत और अंत किस तरह से किया जाता है.

अगर आप post को simple format में लिखते हैं तो इसके ज्यादा से ज्यादा पढ़े जाने की संभावना है; वैसे देखा जाए तो हर Blog reader ऐसे ब्लॉग की तलाश में रहता है जहाँ उसे पढ़ने के लिए simple और असरदार पोस्ट मिल सके.

मुझे उम्मीद है कि आज इस Blog लिखने के formula को सीखने के बाद आप भी बहुत ही simple और असरदार Blog post लिखेंगे और अपनी Blogging की डुबती नैया को पार लगाएंगे; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –

how to write SEO friendly blog post
How to Write SEO Friendly Article

Blog Post लिखने का बेहतरीन Formula जिसे अपनाकर Simple और असरदार Post लिखें –

नीचे आपको बहुत ही simple तरीके से Blog post कैसे लिखते हैं बताया जा रहा; यदि आप सभी प्वाइंट्स को ध्यान से समझते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन पोस्ट लिखना आसान हो जाएगा.

सबसे पहले हम Post के ‘Title’ को कैसे लिखते हैं सीखेंगे- Title लिखते समय सबसे पहले ‘Odd number (3, 5 या 9)’ का प्रयोग करें;

इसके तुरंत बाद ‘interesting adjectives (Free, Effortless, Guaranteed, Powerful, Valuable, Wonderful, Outstanding, Interesting, Exclusive) इनमें से किसी एक का प्रयोग करें; adjective का प्रयोग करने के बाद Unique Rationale शब्द (Secrets, Facts, Ideas, Ways, Tricks) इनमें से किसी एक शब्द का प्रयोग करें;

और अंत में Promise वाले शब्द लिखें; सबसे बड़ी बात आपका Title ’55-65′ characters के अंदर होना चाहिए; अगर अच्छे से समझ में नहीं आया तो आप नीचे दिए गए Title structure का प्रयोग करें -Number + Adjective + Keyword + Rational + Promise (Characters limit 65)

Examples –
5 Powerful Digital Marketing Secrets For Online Business

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप ऊपर बताए गए ‘Title structure’ की मदद से बहुत ही आसानी से Post के Title को लिख सकते हैं;

अब हमारा अगला step है post के शुरुआत में लिखा जाने वाला Introduction कैसा होना चाहिए – आप तो जानते हैं ‘First impression is the last impression’ मतलब आपको अपने post की कुछ शुरुआती paragraphs मतलब introduction कुछ इस तरह लिखना होता है कि पढ़ने वाले को यह समझ में आ जाए कि पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद वह क्या सीखेगा, क्या जानेगा और उसे क्या लाभ होने वाला है;

Introduction के बाद Post के Body को किस तरह से लिखें कि Simple और असरदार हो –

इस बात को बहुत ध्यान से समझें; Introduction लिखते समय जो वादा आप अपने Readers से किये हैं, उस वादे पर आपको खरा उतरना होगा मतलब post के body को उसी आत्मविश्वास के साथ असरदार तरीके से लिखना होगा;

How to Write SEO Friendly Article

और यही नहीं आपको उसी topic के बारे में बात करना होगा जो आप Introduction लिखते समय कर चुके हैं.

आप अपने post बॉडी को Subheadings (H2, H3, H4, H5 etc) से कवर करें; और हर Paragraph को 5 से 7 लाइनों में सीमित करें, और उसमें जो भी Important शब्द मतलब ‘Keywords’ हो उसे anchor text के रुप में बोल्ड करें और उसे दूसरे वेबसाइट से लिंक करें.

Keywords को लिंक करते समय इस बात को ध्यान रखें कि जब भी कोई उस विषेश बोल्ड किए गए Keyword पर क्लिक करे तो उसके सामने Keyword से related information ही आए वरना आपके ब्लॉग की क्वालिटी खत्म होने लगेगी.

अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण step – आप अपने ब्लॉग पोस्ट का अंत एक बेहतरीन Conclusion के साथ करें; इस conclusion section में आप अपने पाठकों को Blog post के topic से संबंधित उन महत्वपूर्ण बातों से रुबरु कराएं जिसके बारे में आप अबतक अपने post के body में नहीं किये हैं; बात ऐसी होनी चाहिए जैसे ‘गागर में सागर’

 Conclusion :

अगर आप ऊपर बताए गए सभी steps को सावधानी से follow करते हैं, तो आपके लिए किसी Blog post को SEO friendly content बनाना बाएँ हाथ का खेल होगा.

आप हमेशा मेरी यह बात याद रखिएगा कि आप लिखते इसलिए हैं ताकि लोग पढ़ें और आपकी तारीफ करें; वरना Blogging करने वालों की कमी नहीं है.अगर आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे दूसरों को शेयर जरुर करें; इसे मैं अपना उपहार समझूँगा.

Leave a Comment

English books