यदि आप blog writing में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है;
इस पोस्ट में दिए गए सभी points को पूरा पढ़ने के बाद आपको Blog writing से संबंधित सभी प्रश्नों के जबाब बहुत ही आसान तरीके से मिल जाएगा; जैसे –
- Blogging को full-time कैरियर के रुप में अपनाया जा सकता है या नहीं ?
- क्या Blog को फ्री में शुरु किया जा सकता है या नहीं ?
- Blog writing से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं ?
- Blog शुरु करने के लिए कौन-सी Hosting company सही होगी ?
- Blog पर Traffic लाने के लिए हमें वाकई क्या-क्या और क्या नहीं करना चाहिए ?
चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और इस Blog writing पोस्ट के माध्यम से सभी प्रश्नों के सही जवाब ढूँढने का प्रयास करते हैं –

क्या Blog writing को Full-time कैरियर बनाया जा सकता है या नहीं ?
अगर आप अभी तक जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई लक्ष्य नहीं बनाए हैं; और वर्तमान में जो कर रहे हैं, उसमें आपका मन नहीं लग रहा है; और आप किसी ऐसे रचनात्मक (creative) चीज की तलाश में लगे हुए हैं जिसे करने के लिए आप अपना पूरा समय दे सकते हैं;
मतलब आप खुद को बिना रुके और बिना हारे समर्पित कर सकते हैं तो आपके लिए Blog writing से ज्यादा अच्छा कोई और option नहीं है.
आप Blog writing को full-time कैरियर के रुप में अपना सकते हैं; और इस काम में आप हर दिन कुछ नया कर सकते हैं मतलब आप अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को हर दिन नयी-नयी जानकारी मुहैया करा सकते हैं;
और यही नहीं आप Blogging में जितना अधिक समय गुजारेंगे उतना ही रचनात्मक होते जाएंगे और अपनी एक अलग पहचान बना लेंगे.
- Top 5 American Investment Apps
- Make Money Online Without Investment
- Best Online Paisa Kamane Ka Tarika
- Blog Post लिखने का Best Formula
- Blog पर Free Traffic लाने के 7 असरदार और धमाकेदार तरीके
Blogging को full-time कैरियर के रुप में शुरु करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होगा; क्योंकि जब आप Blogging को full-time कैरियर के रुप में अपना लेते हैं तो आपके पास दुसरा और कोई काम करने के लिए नहीं होता है;
इसलिए आपको सही जानकारी और मजबूत निर्णय के साथ आगे बढ़ना होता है.अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो लाख कोशिश के बाद भी आप Blogging में एक अच्छा कैरियर नहीं बना सकते हैं!
चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं Blogging से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें – ऐसी बातें जो Blogging को full-time कैरियर बनाने में आपकी मदद करेगी.
सबसे पहली बात Blogging शुरु करने से पहले आप खुद को अच्छे से समझ लें मतलब आप अपने रुचि के अनुसार टॉपिक चुनें;
यदि आप अपने रुचि से संबंधित टॉपिक पर Blogging करते हैं तो आप लंबे समय तक बिना रुके और बिना थके Blog writing कर पाएंगे.
दूसरी बात आप खुद को नयी-नयी चीजों को सीखने में लगाएं ताकि आपके writing skills में हर दिन निखार आ सके.तीसरी बात आप Blogging को बीच मे छोड़ने के बारे में कभी न सोचें क्योंकि Blogging के क्षेत्र में नाम बनाने में एक लंबा समय लगता है.
चौथी और सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपने काम और खुद पर कभी न टूटने वाला विश्वास रखकर आगे बढ़ें – Blogging के क्षेत्र में आपकी जीत पक्की है.
क्या Blog को फ्री में शुरु किया जा सकता है या नहीं ?
आप तो अच्छे से जानते हैं; इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं; बस जरूरत है तो कुछ कर गुजरने की चाहत की; कुछ पाने की चाहत की और नाम बनाने की चाहत की;
फिर आपके लिए सबकुछ आसान हो जाएगा.अगर आपके पास Blog शुरु करने के लिए पैसा नहीं है तो Google के खास Products में से एक ‘Blogger‘ का प्रयोग कर सकते हैं;
इस प्लेटफार्म का प्रयोग करने के लिए आपके पास ज्यादा कुछ नहीं बस Google का Email ID होना चाहिए जिससे आप Sign in करके इस Product का प्रयोग कर Blog writing की शुरुआत कर सकते हैं.
यदि आपको Blog बनाने में परेशानी होती है तो आप YouTube पर जाकर Blogging से संबंधित Video देखकर आप आसानी से Blog बनाना सीख सकते हैं.
अगर आप Paid blogging करना चाहते हैं मतलब आप अपने Blog पर पूरा कंट्रोल अपने हांथ में रखना चाहते हैं; तो आप Bluehost जैसी कंपनी से Hosting और Domain खरीदें; WordPress इंस्टॉल करें और अपने Blogging कैरियर को एक Real touch दें.
यदि आप WordPress इंस्टॉल करना नहीं जानते हैं तो आप इससे संबंधित YouTube पर वीडियो देखकर सीख सकते हैं.
Blog से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं ?
हां यह सच है कि हर कोई जो Blog शुरू करना चाहता है – उसके दिमाग में पैसा कमाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए उथल-पुथल मचा रहता है;
पर वे यह नहीं जानते हैं – Blog शुरू करना और उस पर traffic लाना पहला Step है और पैसा कमाना दूसरा Step होता है;
इस दूसरे Step पर आने से पहले first step को सफल बनाना होता है; और इसे बनाने में वक्त लगता है.वहीं दूसरी तरफ अगर आप Blog शुरू कर चुके हैं;
और आपके Blog पर traffic आना शुरू हो गया है; तो आप Blog से पैसा कमाने के बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं;
मैं आपको बताना चाहूंगा कि Blog से पैसा कमाने के एक तरीके नहीं बहुत सारे तरीके हैं; लेकिन इन तरीकों में से सबसे अच्छे तरीके Google AdSense और Affiliate Marketing हैं.
आप अपने Blog पर Google AdSense के Ads Banner को दिखा सकते हैं और साथ ही Blog topic से संबंधित Affiliate Marketing program ज्वाइन कर सकते हैं.
Blog पर Traffic लाने के लिए हमें वाकई क्या-क्या और क्या नहीं करना चाहिए ?
Blog शुरू करना आसान होता है पर उस पर organic traffic लाना थोड़ा मुश्किल होता है – नामुमकिन नहीं;Blog पर दो तरह से traffic लाया जा सकता है;
- पहला free और दूसरा paid traffic;यदि आप अपने Blog पर free traffic लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Blog और इसके posts का off-page और on-page SEO करना होगा;अगर आप Off-page और On-page SEO के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं; तो आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर सकते हैं –
- Learn About Off-Page SEO
- Learn About On-Page SEO
Conclusion :
आप अगर Blog writing के क्षेत्र में वाकई कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप इंतजार न करें आज से ही आप लग जाएं क्योंकि आप जितना अधिक इंतजार करेंगे उतना ही अधिक कंपटीशन बढ़ेगा और उतना ही अधिक काम करना होगा; इसलिए आप आज से ही Blogging करना शुरू कर दें.Check other online job
Nice Article Bhai