आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं ‘Common errors of English grammar; जिन्हें ध्यान से सीखने के बाद आपकी अंग्रेजी और अच्छी हो जाएगी; और साथ ही आप Competitive examination में आने वाले common errors in English से संबंधित प्रश्न को आसानी से हल कर सकेंगे.
मैं आशा करता हूँ कि आप नीचे दिए जा रहे सभी Common errors of English grammar with examples को ध्यान से पढ़ेंगे और सीखेंगे; साथ ही common grammar errors in English को पहचानने का अभ्यास भी करेंगे;

तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं; और English grammar में आने वाले common errors को Answer with explanation के साथ सीखना शुरू करते हैं.
- Mr. Ramesh (1) / with his wife (2) / and children (3) / were present at the station. (4) / No errors (5)
चूँकि दिये गए वाक्य में with से जुड़े शब्दों (his wife and children) के पहले Singular Noun – Mr. Rakesh का प्रयोग हुआ है; Mr. Rakesh के अनुसार Singular Verb – was का प्रयोग किया जाएगा; इसलिए part (4) वाक्य का error part है क्योंकि इस part में were का प्रयोग किया गया है जो गलत है.
- He is (1) / one of the persons (2) / who is (3) / always against bad activity.(4) / No errors (5)
Is की जगह पर are का प्रयोग किया जाएगा क्योंकि one of the + Plural Noun + who के स्ट्रक्चर में who के ठीक पहले आने वाले Plural Noun के Plural verb का प्रयोग किया जाता है; यहाँ who के पहले Plural Noun का प्रयोग किया गया है इसलिए who के बाद plural verb ‘are’ का प्रयोग किया जाना चाहिए न कि is का. इस वाक्य में part (3) गलत है.
- Rekha is (1) / the only one of (2) / those girls who (3) / makes a castle in the air. (4) / No errors (5)
यह वाक्य बिल्कुल सही है क्योंकि इस वाक्य की क्रिया who के पहले आने वाले Rekha के अनुसार Singular form में लिखा गया है.

- If I was you (1) / I would not have (2) / committed (3) / this blunder (4) / No errors (5)
was की जगह पर were का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि दिया गया Sentence Suppositional (कोरी कल्पना) है और If से शुरू हुआ है; इस तरह के Sentence हमेशा Plural Verb – were का प्रयोग किया जाता है; इसलिए Plural verb – were सही होगा.
- I am sure that (1) / neither the house (2) / nor its contents (3) / are for sale (4) / No errors (5)
यहाँ पर दिया गया वाक्य सही है; इसमें कोई भी Part गलत नहीं है; क्योंकि nor के बाद प्रयोग होने वाले Noun – contents plural है और Plural verb का प्रयोग किया गया है जो सही है; नीचे कुछ और Common errors of English grammar दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से सीखें.
- The Hindi and the Marathi are (1) / different forms of the sanskrit language (2) / which were once spoken (3) / in almost every part of India. (4) / No errors (5)
इस वाक्य में तीसरा Part बिल्कुल गलत है; क्योंकि were की जगह पर was का प्रयोग किया जाना चाहिए; आप देख सकते हैं which के पहले Singular Noun – Sanskrit language का प्रयोग किया जा रहा है; इसलिए were की जगह पर was का प्रयोग किया जाएगा.

A group of friends (1) / want to visit (2) / the new plant (3) / as early as possible. (4) / No errors (5)
आप समझ सकते हैं A group of friends एक singular subject इसके अनुसार दूसरे वाले Part में want की जगह wants का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि अगर आप Singular subject का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको उसके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाना चाहिए. नीचे कुछ और Interesting common errors of English grammar दिए जा रहे हैं.
- The house, (1) / with all its furniture(2) / and exotic plants, (3) / were sold for Rs. 60,000.(4) / No errors (5)
were की जगह पर was का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि with all its furniture and exotic plants के पहले Singular Noun के रूप में the house का प्रयोग हुआ है; अत: The house के मुताबिक Singular verb – was का प्रयोग होगा.
- Several visitors (1) / are expected (2) / to visit (3) / the place tomorrow. (4) / No errors (5)
यहाँ पर दिया गया वाक्य बिल्कुल सही है; क्योंकि Several + plural noun के साथ plural verb का प्रयोग होता है; यहाँ Several के बाद Plural Noun – visitors है और इसके अनुसार Plural verb – are है जो बिल्कुल सही है.
- Many a profound thinker (1) / believe that (2) / the march of civilization (3) / has not coincided with real human progress. (4) / No errors (5)
इस वाक्य में believe की जगह पर believes का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि Many के बाद a का प्रयोग किया गया है; इसलिए यह Singular subject है; और इसके अनुसार Singular verb – believes का प्रयोग किया गया है. चलिए नीचे दिए गए और भी Common errors of English grammar को ध्यान से सीखते हैं.
Learn All Common Errors Of English Grammar For Competitive Examination
आप नीचे दिए जा रहे सभी Common errors of English grammar को मन लगाकर पढ़ें ताकि आप अपनी English grammar और अच्छी कर सकें; तो चलिए आगे बढ़ते हैं और नीचे दिए जा रहे सभी Common errors in English को अच्छे से पढ़ते और समझते हैं.
- My father does not go (1) / to the city on the foot (2) / he goes there (3) / by train. (4) / No errors (5)
क्या आप पहचान सकते हैं? इस वाक्य में कौन सा Part गलत है; इसमें दूसरा वाला Part गलत है; क्योंकि इसमें on the foot दिया है जबकि सही on foot होता है.
- He goes (1) / to the bed (2) / at night (3) / every day. (4) / No errors (5)
इस वाक्य के दूसरे वाले Part में गलती है; क्योंकि आप देख सकते हैं to the bed दिया गया है जबकि यहाँ पर सिर्फ to bed लिखा जाना चाहिए; सोने के लिए हर आदमी बिस्तर पर जाता है इसलिए the लगाने का कोई मतलब नहीं है; the का प्रयोग विषेश तौर पर किया जाता है; नीचे बताए जा रहे है सभी Common errors of English grammar को ध्यान से पढ़ें.
- A person I met (1) / in the theatre (2) / was the play bright (3) / himself. (4) / No errors (5)
A person की जगह पर The person का प्रयोग किया जाएगा क्योंकि किसी खास व्यक्ति के बारे में बात हो रही है; अगर आप वाक्य को सही करना चाहते हैं तो आप A को हटाकर The का प्रयोग करें. मैं आशा करता हूँ कि आप ऊपर बताए गए सभी Common grammar errors in English को अच्छे से समझ लिए होंगे; यदि हाँ तो चलिए आगे सीखना जारी रखते हैं.
- Both the civilians (1) / and army men (2) / joined (3) / the first world war. (4) / No errors (5)
Grammar के नियम के अनुसार Army men के पहले the का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि Both के बाद प्रयोग किया गया first plural noun civilians के पहले ‘the’ का प्रयोग किया गया है; इसलिए second plural noun Army men के पहले भी ‘the’ का प्रयोग किया जाएगा.
- He is very thirsty (1) / to us was not (2) / as useful as well first (3) / thought it would be. (4) / No errors (5)
मैं आपको बताना चाहूँगा कि little का अर्थ ‘नहीं के बराबर (मात्रा)’ होता है; इसलिए वाक्य का सही भाव निकालने के लिए little के पहले A का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि a little का प्रयोग थोड़ा के Sense में Positive अर्थ में किया जाता है. सीखते रहिए Common errors of English grammar.
- I was an unhappy (1) / to hear the news (2) / of my brother failing (3) / in the final examination. (4) / No errors (5)
आप देख सकते हैं unhappy एक adjective और इसके पहले an का प्रयोग किया गया है जो गलत है; an का प्रयोग यहाँ पर तब सही माना जाता जब unhappy के बाद कोई Noun होता; जैसे – an unhappy student; मुझे आशा है आप समझ गए होंगे.
- It (1) / has been raining (2) / very heavily (3) / since the last night. (4) / No errors (5)
आप ध्यान दीजिए last night के पहले the का प्रयोग नहीं किया जाएगा क्योंकि last night के पहले since का प्रयोग किया गया है. आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी Common errors of English grammar को मन लगाकर पढ़ेंगे तो आपके लिए सीखना आसान हो जाएगा.
- They appointed (1) / him a manager (2) / as he is (3) / efficient. (4) / No errors (5)
Manager के पहले a का प्रयोग नहीं होगा; क्योंकि Appoint + object के बाद complement के रूप में Noun – manager का प्रयोग हुआ है.
- He looks (1) / at every thing (2) / from its (3) / the best side. (4) / No errors (5)
best side के पहले the का प्रयोग नहीं होगा; क्योंकि best side के पहले Possessive Adjective – its का प्रयोग हुआ है; Possessive के बाद Article का प्रयोग नहीं होता है. नीचे कुछ और Common errors of English grammar दिए जा रहे हैं जिन्हें अच्छे से पढ़ें और सीखें.
Read Some More Common Errors In English
- One of my friend (1) / came running to (2) / me and gave me (3) / this good news. (4) / No errors (5)
इस वाक्य के पहले Part में गलती है; friend की जगह पर friends का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि one of, either of, neither of, every one of, each of, none of… etc. के बाद हमेशा plural noun का प्रयोग किया जाता है न कि Singular noun का.
- Perfumeries seem to be (1) / costly in Arabian countries (2) / because of high demand (3) / as well as expenditure. (4) / No errors (5)
Perfumeries seem की जगह पर perfumery seems का प्रयोग किया जाएगा; Perfumery का प्रयोग ‘गंध द्रव्य’ के अर्थ में Singular uncountable noun के रूप में किया जाता है; इसका plural perfumeries नहीं होता है; इसलिए इसके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाएगा. नीचे कुछ और Common errors of English grammar दिए जा रहे हैं जिन्हें अच्छे से समझें.
The students of poor family (1) / have applied (2) / for free ship (3) / in concerning colleges of Patna University.(4) / No errors (5)
आप ध्यान दीजिए Free ship की जगह पर पर free studentship का प्रयोग किया जाएगा; अक्सर छात्रगण free ship का प्रयोग करते हैं जो गलत है; free studentship का प्रयोग किया जाना चाहिए.
- The dreg of the Ganga river (1) / were also affected (2) / by the beating (3) / in irregular way. (4) / No errors (5)
दोस्तो, इस वाक्य का पहला भाग गलत है; Dreg की जगह dregs का प्रयोग किया जाएगा; dregs का प्रयोग ‘तलछट’ के अर्थ में plural noun के रूप में होता है. यहाँ पर दिए जा रहे सभी common errors of English grammar को अच्छे से पढ़ें.
- The class teacher (1) / gave her home works (2) / and instructed her to do it (3) / in the morning. (4) / No errors (5)
आप ध्यान दीजिए इस वाक्य का दूसरा वाला भाग गलत है; home works की जगह home work का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि home work, urgent work, important work, class work में प्रयोग होने वाले work को uncountable माना जाता है इसलिए works नहीं लिखा जाएगा. चलिए आगे बढ़ते हैं और नीचे दिए जा रहे सभी Common errors of English grammar को मन लगाकर पढ़ते हैं.
Common Mistakes In English Grammar
- Rekha does her best (1) / but she does not understand (2) / she does not get expected (3) / mark in the examination. (4) / No errors (5)
दोस्तो, mark की जगह marks का प्रयोग किया जाएगा; marks का प्रयोग परीक्षा के प्राप्तअंक’ के अर्थ में सामान्यतः होता है, जबकि mark का प्रयोग चिन्ह के अर्थ में होता है;
इस अर्थ में भी mark का plural marks होता है; यहाँ दिये गए sentence के अर्थ की स्पष्टता के लिए marks का प्रयोग उचित है.
- Five summons (1) / have been issued by the High court (2) / but he has not (3) / turned up yet. (4) / No errors (5)
दोस्तो, इस वाक्य का पहला Part गलत है; Summons की जगह पर Summonses का प्रयोग किया जाएगा; Summons का प्रयोग ‘न्यायालय में उपस्थित होने वाला बुलावा पत्र’ के अर्थ में Singular countable noun के रुप में किया जाता है; जबकि Summonses का प्रयोग Plural countable noun के रूप में किया जाता है. नीचे कुछ और Common errors of English grammar बताया जा रहा है जिन्हें ध्यान से पढ़ें.
- His son’s-in-law’s friend (1) / was serious ill (2) / so he went (3) / to see him. (4) / No errors (5)
His son’s-in-law’s friend की जगह पर His son-in-law’s friend का प्रयोग किया जाएगा; compound noun के last term के साथ Apostrophe ‘s’ का प्रयोग करके Possessive बनाया जाता है.
Learn Common Errors In English Usages
- The publisher said (1) / that he appreciated (2) / his employees coming on time (3) / and co-operating. (4) / No errors (5)
इस वाक्य में तीसरा Part गलत है; His employees coming on time की जगह पर his employees’ coming on time का प्रयोग किया जाएगा; क्योंकि Gerund (M.V. + ing) के पहले आने वाले noun के साथ जरूरत के मुताबिक Apostrophe ‘s’ or Apostrophe ( ’) का प्रयोग possessive बनाने के लिए किया जाता है.
यहाँ Gerund – coming के पहले plural noun – employees का प्रयोग हुआ है; इसलिए employees के साथ Apostrophe ( ’) का प्रयोग उचित है.
- A friend of your’s (1) / phoned (2) / and wants you (3) / to call her. (4) / No errors (5)
A friend of your’s की जगह पर A friend of yours का प्रयोग किया जाएगा; ‘yours’ possessive pronouns है इसलिए इसके साथ Apostrophe ( ’ ) or Apostrophe ‘s’ का प्रयोग नहीं किया जाता है.
- Many a student (1) / are (2) / frustrated (3) / because of unemployment. (4) / No error (5)
are की जगह is का प्रयोग होगा; क्योंकि Many a बाद Singular Noun ‘student’ का प्रयोग किया गया है। Many + a + S.N. के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
- The teacher (1) / asked the students (2) / if everyone of them were interested in (3) / going on an excursion.(4) / No error (5)
were की जगह was का प्रयोग होगा; क्योंकि ever one of + P.N. / P. Pron के साथ S.V. का प्रयोग होता है।
मै आशा करता हूँ आपको ऊपर बताए गए सभी Common errors of English grammar अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इसका अभ्यास करें; क्योंकि अभ्यास करने से चीजें अच्छी होती हैं.