आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं Direct and indirect narration in Hindi; यदि आप इस पोस्ट को मन लगाकर पूरा पढ़ते हैं और इसमें दिए गए सभी Rules और examples को ध्यान से समझते हैं; तो आपके लिए किसी भी Tense के वाक्य को Direct से indirect में बदलना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा.
आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Direct and indirect narration in Hindi में क्या कहते हैं – Direct narration को हिन्दी में ‘प्रत्यक्ष कथन’ और Indirect narration को ‘अप्रत्यक्ष कथन’ कहते हैं;
मतलब वक्ता के शब्दों को व्यक्त करने की कला को अंग्रेजी में ‘Narration’ कहते हैं; चलिए अब हम इनके बारे में एक-एक कर विस्तार से जानेंगे और Direct speech से Indirect speech बनाना सीखेंगे.

चलिए Direct and indirect narration in Hindi past में सबसे पहले हम जानते हैं कि Direct speech क्या होता है – जब वक्ता की बात को ठीक उसी के शब्दों में प्रकट कर दिया जाता है तो उस कथन (Narration) को अंग्रेजी में Direct speech कहते हैं;
जैसे – My father said, “I watch the movie” ध्यान दीजिए इस वाक्य में – पिता जी कहते हैं कि “मैं मूवी देखता हूँ.” जब हम इसी वाक्य को Indirect speech में बोलेंगे तो इस प्रकार बोलेंगे – Father said that he watched the movie – पिता जी ने कहा कि वे मूवी देखते थे.
इस बात पर ध्यान दीजिए – Direct speech के दो भाग होते हैं पहला Reporting part और दूसरा Reported speech; चलिए अब इनके बारे में अच्छे से पढ़ते और समझते हैं.
- Reporting Part – वक्ता की बात को जिस Subject, Verb और object से शुरू करते हैं; उसे Reporting parts कहते हैं और इस Part को Inverted Commas ( “……. ”) के बाहर रखते हैं; जैसे – He said to me, “I am going to market.” – इस वाक्य में (He said to me) Reporting parts है.
- Reported Speech – जो कुछ वक्ता के द्वारा कहा जाता है उसे Reported speech कहते हैं. इसको Inverted Commas (“….”) के अन्दर लिखा जाता है; जैसे – He said to me, “I am going to market.” – इस वाक्य में ( “I am going to market.” ) Reported speech है.
Direct speech के कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जिन्हें आपको याद रखना चाहिए – (1) वक्ता की कही हुई बात को Inverted Commas के अंदर लिखा जाता है; जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया है. (2) जो शब्द Inverted Commas में बंद होते हैं उन्हें Reported speech कहा जाता है; इसका पहला शब्द Capital Letter (बड़े अक्षर) से शुरू होता है. (3) जो Verb (क्रिया) Inverted Commas के बाहर होता है वह Reporting verb कहलाता है; यह क्रिया Reported speech के बारे में बताती है. (4) Reporting Verb का Tense कभी नहीं बदलता है.
Learn Direct And Indirect Narration In Hindi With Rules And Examples
चलिए अब हम Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में सीखते हैं कि Indirect speech क्या होता है; और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं.
Indirect Speech – जब हम वक्ता की कही हुई बात को अपने शब्दों में कहते हैं मतलब वक्ता की बात को बदलकर अपने शब्दों में प्रकट करते हैं तो इसे Indirect Speech कहते हैं; जैसे – He told me that he was going to market.
Indirect Speech के इन नियमों को ध्यान से सीखें ताकि आप Direct speech को Indirect speech में बदल सकें –
- इसमें कोई Inverted Commas नहीं होते और वक्ता के कथन को बदलकर लिखा जाता है.
- Reported speech का पहला अक्षर Capital नहीं होता.
- Reporting part के बाद कोई Commas नहीं लगाया जाता.
- Reported speech के पहले नियमानुसार Conjunction ‘that, if, to’ का प्रयोग किया जाता है.
- पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronouns) और Reported speech की क्रिया में नियमानुसार कुछ परिवर्तन होता है.
Rules For Changing Direct Speech Into Indirect Speech – Direct forms को Indirect में बदलने के लिए जो नियम हैं नीचे दिए जा रहे; जिन्हें आप ध्यान से समझें ताकि आपको Direct से Indirect बनाते समय कोई गलती ना करें.
(1) Change In Pronouns (सर्वनामों में परिवर्तन) – Reported speech के First person pronoun (प्रथम पुरुष सर्वनाम) I, We, My, Mine, Us, Our, Ours को Reporting verb के Subject (कर्ता) के अनुसार बदला जाता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझेें.
- Direct : He said, “I am a good boy.” Indirect : He said that he was a good boy.
- Direct : My mother said, “I am going to market.” Indirect : My mother said that she was going to market.
- Direct : They said, “We have watched this movie.” Indirect : They said that they had watched that movie.
- Direct : Gita said, “This is my home.” Indirect : Gita said that that was her home.
चलिए अब हम और आगे बढ़ते हैं और Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में दिए गए सभी नियमों को अच्छे से पढ़ते हैं और Direct से Indirect speech बनाना सीखते हैं.
Reported Speech के Second Person Pronoun (मध्यम पुरुष सर्वनाम) You को Reporting verb के object या उसके बाद आए हुए Noun या Pronoun के अनुसार बदल देते हैं; जैसे नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं.
- Direct : He said to me, “You are a good student.” Indirect : He told me that I was a good student.
- Direct : She said to her father, “You will go to the office.” Indirect : She told her father that he would go to the office.
Reported Speech में आए हुए Third person pronoun (अन्य पुरुष सर्वनाम) He, She, It, They, Them, आदि में कोई परिवर्तन नहीं होता है, जैसे –
- Direct : Sohan said, “He is a good teacher.“ Indirect : Sohan said that he was a good teacher.
- Direct : All teachers said to us, “They will not go to college.” Indirect : All teachers told us that they would not go to college.
मुझे उम्मीद है कि आपको Direct से Indirect बनाते समय Pronouns में किस तरह से परिर्वतन करते हैं समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में दिए गए बाकी नियमों को अच्छे से सीखते हैं.
(2) Change In Tenses And Assertive Sentences (काल एवं साधारण वाक्यों में परिवर्तन) – Reporting verb यदि Present, Present perfect या Future Tense में हो तो Reported speech का Tense नहीं बदलता है;
मतलब Inverted Commas के अंदर वाली क्रिया वैसे ही रहती है; केवल ‘Person’ में नियमानुसार परिवर्तन होता है और ‘That’ लग जाता है; नीचे दिए गए सभी examples को ध्यान से पढ़ें और समझें.
- Direct : He says, “I was studying at home.” Indirect : He says that he was studying at home.
- Direct : He has said to me, “I am very sad.” Indirect : He has told me that he is very sad.
- Direct : Radha will say, “She stole her pen. Indirect : Radha will say that she stole her pen.
Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में दिए गए सभी नियम को ध्यान से पढ़ें और समझें क्योंकि बिना नियम के आप कभी भी Direct speech को Indirect में नहीं बदल सकते हैं; चलिए नीचे दिए जा रहे बाकी नियम को भी पढ़ लेते हैं.
जब Reporting verb भूत काल (Past tense) में हो और Reported speech का Verb (क्रिया) वर्तमान काल (Present Tense) में हो तो वह भी Past Tense में बदल दिया जाता है; इसके नियम कुछ इस कुछ इस प्रकार हैं.
- Present Indefinite Tense को Past Indefinite में बदलते हैं; जैसे – Direct : Rakesh said, “I want a book.” Indirect : Rakesh said that he wanted a book.
- Present Continuous Tense को Past Continuous में बदलते हैं; जैसे – Direct : He said, “I am going to college with my friends. Indirect : He said that he was going to college with his friends.
- Present Perfect को Past Perfect में बदला जाता है; जैसे – Direct : She said, “I have watched this movie.” Indirect : She said that she had watched that movie.
- Present Perfect Continuous को Past Perfect Continuous में बदला जाता है; जैसे – Direct : Mohan said, “They have been studying in this college since 2005.” Indirect : Mahan said that they had been studying in that college since 2005.
चलिए Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में अगला नियम सीखना शुरू करते हैं; मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूँ कि यदि आप सभी नियम को मन लगाकर पढ़ और समझ लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Direct speech को Indirect speech में बदल सकते हैं.
यदि Reporting verb भूतकाल (Past tense) में हो और Reported speech का verb भी Past tense में हो तो वह इस प्रकार बदल जाता है.
- Past Indefinite को Past perfect में बदला जाता है; जैसे – Direct : She said, “I went to Delhi.” Indirect : She said that she had gone to Delhi.
- ध्यान दीजिए Past Continuous Tense को Past Perfect Continuous में बदला जाता है; जैसे – Direct : She said, “All were doing a job.” Indirect : She said that all had been doing a job.
आप Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट को पढ़कर इस बात को हमेशा याद रखिएगा जब भी Reported speech का verb Past Perfect Tense और Past Perfect Continuous Tense कभी नहीं बदलता है.
कभी-कभी Past Indefinite Tense और Past Continuous Tense भी नहीं बदलते हैं; जैसे – Direct : He said, “His friend lived in Varanasi for five years.” Indirect : He said that his friend lived in Varanasi for ten years. / Direct : He said, “I was dancing while he was working.” Indirect : He said that he was dancing while he was working.
Direct and indirect narration in Hindi पोस्ट में कुछ और महत्वपूर्ण नियम दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अच्छे से तैयार करें.
- यदि Direct speech में Shall, will, can, may हो तो Indirect speech में बदलते समय Should, would, could, might हो जाएगा.
- सभी निकटता बताने वाले शब्दों को आमतौर से दूरी बताने वाले शब्दों में बदल देते हैं; जैसे – Now का Then, This का That, These का Those, Here का There, Yesterday का The previous day or the day before, Hither का Thither, Hence का Thence, Come का Go, Thus का So or in that way, Last night का The previous night or the night before, Yet का Till then, Last week or month का The previous week or month, Tonight का That night, Today का That day, Tomorrow का The next day, Ago का Before, Next week का The following week, Just का Then हो जाता है.
- Here, This, Now आदि का There, that, then आदि में परिवर्तन नहीं होता है यदि वे ऐसी चीज़ को बतायें, जो Report करते समय मौजूद हो; यदि मौजूद नहीं है तो बदल जाएगा.
मैं आशा करता हूँ कि आपको Direct and indirect narration in Hindi, अच्छे से समझ में आ गया होगा; और अब आप Direct से Indirect speech में बदल सकते हैं.
I found your blog is very informative, for competitive exam preparation