English Speaking Daily Use In Hindi

इस पोस्ट में आज आप सीखेंगे ‘English speaking daily use word in Hindi; यदि आप इन सभी English Usages को मन लगाकर अच्छे से सीख लेते हैं तो आप इनका प्रयोग Spoken English sentences में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

सबसे पहले आप सीखेंगे ‘Likely to’ इसका प्रयोग ‘संभावना’ बताने वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए करते हैं;

इसके बाद आप English speaking daily use word में सीखेंगे ‘Feel like’, ‘Out of order’, ‘want/wants/wanted + object + to + verb’ और फिर इस पोस्ट केे अंत में आप सीखेेंगे ‘Like the way’ का प्रयोग.

मैं आपको 100% विस्वास दिलाना चाहूंगा कि यहाँ पर बताए जा रहे सभी 5 English speaking daily use word को सीखकर आप अपनी अंग्रेजी को और बेहतर बना सकते हैं; और दूसरी बात इन्हें सीखने के बाद आपकी अंग्रेजी बोलने की स्पीड बढ़ जाएगी.

मैं आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में सुझाए गए सभी 5 English speaking daily use word को अच्छे से सीखेंगे और इनका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करेंगे,

जैसे – “उसकी यहाँ आने की संभावना है.” “मेरी उससे बात करने की इच्छा हो रही है.” “यह कार खराब है.” “मैैं चाहता हूँ कि तुम यहाँ से चले जाओ.” और “उसे अच्छा लगता है जिस तरह से मैं हँसता हूँ.”

इस तरह के अर्थ वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए आपको एक-एक कर सभी English Usages को अच्छे से सीखना होगा; इस पोस्ट में बताए गए सभी Usages को सीखना आसान नहीं बहुत आसान है बशर्ते आप में सीखने की इच्छा हो.

Top 5 English Speaking Daily Use Word With Hindi Meaning

सबसे पहले आप सीखेंगे ‘Likely to’ का प्रयोग जिसका हिन्दी अर्थ ‘संभावना’ होता है; इसके साथ Main verb (मुख्य क्रिया) के रूप में ‘is, am, are, was, were’ लगता है;

इन्हें ‘Verb Be’ के नाम से जाना जाता है; Likely to का प्रयोग सही तरह से समझने के लिए नीचे सुझाए गए Structure और Examples को पढ़ें और समझें.

best books

Subject + is/am/are/was/were + (not) + likely to + verb का पहला रुप + object + other word

  • उसकी यहाँ तीन बजे आने की संभावना है. – He is likely to come here at 3 O’clock.
  • मेरी वहाँ जाने की संभावना नहीं थी – I was not likely to go there.
  • तुम्हारी इस टीम में खेलने की संभावना है – You are likely to play in this team.
  • उसकी इस साल फेल होने की संभावना थी – He was likely to fail this year.
  • क्या तुम्हारा अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की संभावना थी – Are you likely to start your own business?
  • क्या मेरी इस कॉलेज में पढ़ने की संभावना है – Am I likely to study in this college?
  • राधा का आज कहाँ जाने की संभावना है – Whatever is Radha likely to go today?
  • उसकी इस होटल में रुकने की संभावना क्यों नहीं है – Why is he not likely to stay at this hotel?
  • तुम्हारी इस बारे क्या करने की संभावना है – What are you likely to do about it?
  • नेहा का किस कॉलेज में पढ़ने की संभावना थी – In which college was Neha likely to study?

आपको ऊपर बताए गए structure और Examples को पढ़ना कैसा लगा; यदि अच्छा लगा तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में शुरू कर दें;

मैं जानता हूँ कि आपको अंग्रेजी बोलने में परेशानी होगी पर आपको शुरू करना होगा क्योंकि यह सच है कि शुरू करने वालो से ही अंग्रेजी बोलने की उम्मीद की जाती है;

अब आप इस English speaking daily use word in Hindi पोस्ट में सीखेंगे ‘feel like’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं.

Use Of ‘Feel like’ For English Speaking Practice With Examples

English speaking sentence में Feel like का प्रयोग Tense के अनुसार किया जाता है; यदि वाक्य Present indefinite का हो तो आप Positive sentence में कर्ता के अनुसार ‘feels like/feel like मतलब एकवचन कर्ता (Singular Subject) के साथ ‘feels like’ और बहुवचन कर्ता (Plural Subject) के साथ ‘feel like’ का प्रयोग करते हैं;

यदि वाक्य नकारात्मक (Negative) हो तो एकवचन कर्ता के ‘does not feel like’ का प्रयोग किया जाएगा; अगर बहुवचन कर्ता हो ‘do not feel like’ का प्रयोग करेंगे;

प्रश्नवाचक वाक्यों में सहायक क्रिया के रूप में ‘do/does’ का प्रयोग करते हैं. Past indefinite tense में सभी कर्ता के साथ ‘felt like’ का प्रयोग करते हैं;

जबकि नकारात्मक वाक्य होने पर ’did not feel like’ का प्रयोग करेंगे; चाहे कर्ता एकवचन हो या बहुवचन; चलिए नीचे दिए गए Structures और Examples के माध्यम से समझते हैं.

Positive Structure : Subject + feels/feel/felt + like + verb का पहला रुप + ing + object + other word

  • मेरी उससे बात करने की इच्छा हो रही है – I feel like talking to him.
  • उसका गाँव जाने का मन कर रहा है – He feels like going to Village.
  • उसका यह जॉब करने का मन नहीं कर रहा है – He does not feel like doing this job.
  • तुम्हारी यहाँ आने की इच्छा नहीं हो रही है – You do not feel like coming here.
  • क्या उसका खेलने का मन नहीं कर रहा है – Does he not feel like playing?
  • राधा का खाना बनाने का मन क्यों नहीं कर रहा है – Why does Radha not feel like cooking food?
  • उनका नाश्ता करने का मन कर रहा था – They felt like taking breakfast.
  • उसका घर पर पढ़ने का मन कर रहा था – He felt like studying at home.
  • तुम्हारी उसे फोन करने की इच्छा नहीं हो रही थी – You did not feel like calling him.
  • क्या उसकी बाजार जाने की इच्छा हो रही थी – Did he feel like going to market?
  • उनकी यह काम करने की इच्छा क्यों नहीं हो रही थी – Why did they not feel like doing this work?

आपको इस English speaking daily use word में ‘feel like’ का प्रयोग सीखना कैसा लगा? यदि अच्छा लगा तो आप इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में करें; अब हम सीखेंगे ‘want/wants/wanted + object + to + verb’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करेंगे.

The Use Of Want/Wants With Examples And Structures In Hindi

मैं बताना चाहूंगा कि Feel like’ का जो नियम हम ऊपर पढ़ चुके हैं; उन्हीं नियम का प्रयोग ‘want/wants/wanted + object + to + verb’ से बनने वाले वाक्यों में भी करेंगे; नीचे बताए जा रहे Structure और Examples को ध्यान से पढ़ें.

Subject + wants/want/wanted + object + to + verb का पहला रुप + object + other word

  • मैं चाहता हूँ कि तुम इस कॉलेज से M.B.A. करो – I want you to do an M.B.A. from this college.
  • पिता जी चाहते हैं कि मैं यह जॉब करूँ – Father wants me to do this job.
  • वह नहीं चाहता कि तुम उसे इस काम को करने के लिए दबाव डालो – He does not want you to force him to do this work.
  • क्या तुम चाहते हो कि मैं यहाँ न आऊँ – Do you want me not to come here?
  • वह क्यों चाहता है कि मैं उससे बात न करूँ – Why does he want me not to talk to him?
  • वे चाहते थे कि वह इस बिजनेस को शुरू न करे – They wanted him not to start this business.
  • तुम्हारी माँ नहीं चाहती थी कि मैं तुमसे मिलूँ – You mother did not want me to meet you.
  • क्या वह नहीं चाहता था कि मैं उसकी मदद करुँ – Did he not want me to help him?
  • तुम क्यों नहीं चाहते कि वह तुमसे बात करे – Why did you not want him to talk to you?
  • मैं चाहता हूं कि तुम उससे मिलो – I want you to meet him.
  • वह चाहता है कि मैं दिल्ली न जाऊं – He wants me not to go to Delhi.

आपको इस English speaking daily use word में ‘want/wants/wanted + object + to + verb’ को सीखना कैसा लगा?

अगर आप इस Usage को अच्छे से समझ गए हैं तो आप इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं; चलिए अब हम इस English speaking daily use में सीखते हैं ‘Out of order’ का प्रयोग.

Use Of ‘Out Of Order’ With Examples For English Speaking Practice

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि out of order का प्रयोग किस तरह के वाक्यों को बोलने में करते हैं; इसका प्रयोग ‘खराब होना/बिगड़ा हुआ होना’ के अर्थ में करते हैं; चलिए कुछ उदाहरण देखते हैं.

Subject + is, are, was, were + out of order + other word

  • यह घड़ी खराब है – This watch is out of order.
  • कल मेरी कार बिगड़ गयी थी – My cara was out of order yesterday.
  • उसका दिमाग़ खराब है – His mind is out of order.
  • क्या उसका लैपटॉप बिगड़ा हुआ है – Is his laptop out of order?
  • यह मोबाईल खराब हो गयी है – This mobile is out of order.
  • मेरी साईकिल खराब हो गयी थी – My bicycle was out of order.
  • यह टीवी बिगड़ी हुई है – This TV is out of order.

मुझे उम्मीद है कि आपको इस English speaking daily use word में बताए गए सभी English speaking usages को सीखना अच्छा लगा होगा, क्यों?

अब हम आगे जानेंगे कि ‘Like the way’ का प्रयोग किस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं.

Use Of ‘Like the way’ With Hindi Meaning

इस प्रयोग को बाकी प्रयोग की तरह सीखना आसान है; इसका हिन्दी मतलब ‘अच्छा लगता है जिस तरह से’ होता है; नीचे बताए गए structure और Examples को समझें.

Subject + like/likes/liked + the way + Subject + verb (tense के अनुसार) + object + other word

  • मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से तुम अंग्रेजी बोलते हो – I like the way you speaking English.
  • उसे पसंद है जिस तरह से आप उसकी मदद करते हैं – She likes the way you help him.
  • पिता जी को अच्छा लगता था जिस तरह से मैं घर पर पढ़ता था – Father liked the way I studied at home.
  • उन्हें अच्छा लगता है जिस तरह से मैं डांस करता हूँ – They like the way I dance.

मैं आशा करता हूँ कि आप इस English speaking daily use word में बताए गए सभी 5 English speaking usages को सीख गये होंगे;

यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से Daily use English sentences को बोलना शुरू करें; और इस English speaking daily use word को शेयर करें.

Leave a Comment