English Speaking From Hindi to English

आज मैं इस English speaking from Hindi to English पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे English speaking uses आपको बताने जा रहा हूँ; जिन्हें आप सीखकर अपनी अंग्रेजी को और बेहतर बना सकते हैं.

अक्सर आप लोगों को यह कहते हुए देखे होंगे कि हिन्दी मीडियम के छात्रों के लिए अंग्रेजी सीखना और बोलना बहुत मुश्किल होता है; है-ना?

मैं आपको बताना चाहूँगा कि जितनी अच्छी अंग्रेजी हिन्दी मीडियम के छात्र बोल सकते हैं; कोई और नहीं बोल सकता; बस जरूरत होती है सही तैयारी की.

यदि आप में अंग्रेजी सीखने और बोलने की दृढ़ इच्छाशक्ति है तो मैं क्या आप खुद को अंग्रेजी सीखने और बोलने से रोक नहीं सकते; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और कुछ बेहतरीन English speaking uses सीखना शुरू करते हैं.

English Speaking From Hindi to English

मैं आशा करता हूँ कि आप इस English speaking from Hindi to English पोस्ट में बताए गए सभी अंग्रेजी प्रयोगों को ध्यान से सीखेंगे और इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलनेे में करेंगे.

सबसे पहले आप सीखेंगे ‘Just as – in the same way’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं? इसके बाद आप सीखेंगे ‘While on the one hand – on the other’ यह बहुत अच्छा प्रयोग है;

इसका प्रयोग अक्सर लोग अंग्रेजी बोलने में करते हैं; फिर आप सीखेंगे ‘W.H.word + Verb’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने कैसे करते हैं; और अंत में आप सीखेंगे ‘Since -चूँकि’; तो चलिए आगे बढ़ते हैं और एक-एक कर सभी प्रयोगों को मन लगाकर सीखते हैं.

Learn English Speaking From Hindi And Start Speaking Fluently

चलिए सबसे पहले हम ‘Just as – in the same way’ सीखते हैं; इसका हिन्दी मतलब ‘जिस तरह – ठीक उसी तरह’ के Sense में करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से ‘Just as – in the same way’ का प्रयोग सीख सकते हैं.

best books

1. STRUCTURE – Just as + First Sentence (पहला वाक्य Tense के अनुसार) + in the same way + Second Sentence (दूसरा वाक्य Tense के अनुसार)

  • जिस तरह से चिड़ियाँ आकाश में उड़ती हैं ठीक उसी तरह से हम भी उड़ सकते हैं – Just as the birds fly in the sky, in the same way we can also do.
  • जिस तरह से वह अंग्रेजी बोलता है ठीक उसी तरह तुम भी बोल सकते हो – Just as he speaks English in the same way you can also do.
  • जिस तरह से मैं उसे पढ़ाता हूँ ठीक उसी तरह से तुम भी पढ़ा सकते हो – Just as I teach him in the same way you can also do.
  • जिस तरह से वह लिखता है ठीक उसी तरह तुम भी लिख सकते हो – Just as he writes in the same way you can also do.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और English speaking from Hindi to English पोस्ट में सीखते हैं ‘While on the one hand – on the other’ इसका हिन्दी मतलब ‘जहाँ एक तरफ – वहीं दूसरी तरफ’ होता है; नीचे स्ट्रक्चर और उदाहरण दिए जा रहे हैं; जिन्हे ध्यान से समझें.

2. STRUCTURE – While on the one hand + Subject + Verb (Tense के अनुसार) + Object + Other Word + ; + Second Sentence (Tense के अनुसार) + on the other

  • जहाँ एक तरफ वह पढ़ रहा है; वहीं दूसरी तरफ में नौकरी कर रहा हूँ – While on the one hand, he is studying; I am doing a job on the other.
  • जहाँ एक तरफ वह मुझसे नफ़रत करता है; वहीं दूसरी तरफ मैं उससे प्रेम करता हूँ – While on the one hand, he hates me; I love him on the other.
  • जहाँ एक तरफ तुम उससे बात करना चाहते हो; वहीं दूसरी तरह वह तुम्हें पसंद नहीं करता है – While on the one hand, you want to talk to him; he doesn’t like you on the other.
  • जहाँ एक तरफ मैं दिल्ली जा रहा हूँ; वहीं दूसरी तरफ वह गाँव में रहना चाहता है – While on the one hand, I am going to Delhi; he wants to live in the village on the other.

मैं आशा करता हूँ कि आपको इस English speaking from Hindi to English पोस्ट में बताए गए अंग्रेजी के प्रयोग सीखना अच्छा लग रहा होगा; यदि हाँ तो चलिए आगे बढ़ते हैं और बाकी के दो प्रयोग मन लगाकर सीखते हैं.

चलिए अब हम सीखते हैं ‘W.H.word + to + Verb’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग ‘क्या करुँ, क्या न करुँ; कहाँ जाऊँ, क्यों करुँ, कैसे करुँ’ जैसे भाव वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए करते हैं; नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यान से समझें.

3. STRUCTURE – W.H.word + to + verb का पहला रुप + Object + Other Word

  • क्या करुँ, क्या न करुँ – What to do, what not to do?
  • उससे क्यों बात करुँ – Why to talk to him?
  • वहाँ क्यों न जाऊँ – Why not to go there?
  • इस बारे में किससे बात करुँ – Whom to talk to about it?
  • तुम्हारे साथ कहाँ जाऊँ – Where to go with you?
  • क्या खाऊँ, क्या न खाऊँ – What to eat, what not to eat?

ऊपर बताए गए स्ट्रक्चर पर ध्यान दिजिए सबसे पहले आप प्रश्नवाचक शब्द ‘What, Why, Where, How, etc.’ को सबसे पहले बोलोगे; उसके बाद ‘to’ फिर क्रिया का पहला रुप; उसके बाद अगर Object हो तो उसे बोले और फिर बचे हुए शब्द; जैसा कि उदाहरण में बताया गया है.

Learn One Use More In This English Speaking In Hindi Course

चलिए अब हम इस English speaking from Hindi to English पोस्ट में सीखते हैं ‘Since’ का प्रयोग चूंकि के अर्थ में; नीचे बताए गए Structure और Examples को ध्यान से पढ़ें और अभ्यास करें.

4. STRUCTURE – Since + Subject + Verb (Tense के अनुसार) + Object +; + Second Sentence (Tense के अनुसार)

  • चूंकि वह बच्चा है इसलिए रोता है – Since he is a child; he weeps.
  • चूंकि वह अंग्रेजी में कमज़ोर है इसलिए वह नहीं बोल पाता है – Since he is dull in English; he is unable to speak.
  • चूंकि वह एक अच्छा लड़का है इसलिए लोग उसे पसंद करते हैं – Since he is a good boy; people like him.
  • चूंकि तुम्हारे पास पैसा नहीं है इसलिए तुम गरीब हो – Since you have no money; you are poor.

यदि आपको ऊपर बताए गए सभी इंग्लिश प्रयोग अच्छे से समझ में आ गए हैं; तो चलिए अब हम सीखते‌ हैं ‘How about’ का प्रयोग; इसका प्रयोग इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी‌‌ में बोलने के लिए करते हैं; जैसे –

  • घर पर मूवी देखना कैसा रहेगा।
  • आज कॉलेज जाने के बारे में क्या ख्याल‌ है।
  • इस बारे में उससे बात करना कैसा रहेगा।
  • यह परीक्षा देना कैसा रहेगा।
  • उसकी मदद करने के बारे में क्या ख्याल है‌।

इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए नीचे बताए जा रहे स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं –

4. STRUCTURE – How about + verb का‌‌ पहला रुप + ing + Object + Other Word

  • How about watching the movie at home.
  • How about going to college today.
  • How about talking to him about it.
  • How about appearing in this examination.
  • How about helping her.

मुझे उम्मीद है कि आपको English speaking from Hindi to English पोस्ट में बताए गए सभी अंग्रेजी प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा और आप अच्छे से सीख गए होंगे; है – ना? यदि हाँ तो आप इन सभी English speaking usages को अंग्रेजी बोल-चाल का हिस्सा बनायें.

Leave a Comment