Best English Speaking In Hindi Course

आज मैं आपको इस English speaking in Hindi course में सीखाने जा रहा हूँ Can, Could, May, Must, Should और Would का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कब और कहाँ करते हैं; अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ते हैं तो आप इन सभी का प्रयोग Daily use English sentences में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

English speaking in Hindi course में आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं कि “Can, Could, May, Must, Should और Would का हिन्दी मतलब क्या होता है;

मैं आपको बताना चाहूंगा ‘Can’ का हिन्दी मतलब ‘सकता है, सकती है, सकते हैं’ होता; इसका प्रयोग ‘शक्ति, सामर्थ्य और योग्यता का बोध कराने वाले Sentence में करते हैं;

‘Could’ Can का past है इसका हिन्दी मतलब ‘सका, सकी, सके’ होता है; ‘May’ का हिन्दी अर्थ ‘सकता है, सकती है, सकते हैं’ होता है और इसका प्रयोग संभावना व्यक्त करने वाले वाक्यों में करते हैं;

Must’ का प्रयोग ‘करना ही चाहिए, जरूर करना चाहिए या अवश्य करना चाहिए’ के भाव में करते हैं; वही दुसरी तरफ ‘should’ का प्रयोग ‘चाहिए’ के sense में करते हैं; ‘Would’ का हिन्दी मतलब ‘किया करता था, किया करती थी, किया करते थे’ होता है.

अब आप इस English speaking in Hindi course में ऊपर बताए गए सभी सहायक क्रिया को एक-एक कर Structures और Examples के माध्यम से समझेंगे और इनका प्रयोग English speaking में बेधड़क करेंगे;

चलिए सबसे पहले हम इस English speaking course पोस्ट में सीखेंगे ‘Can/Could’ का प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले वाक्यों में कैसे करते हैं; ‘Can’ का प्रयोग ‘सकता है, सकती है, सकते हैंं’ के भाव में ‘शक्ति, सामर्थ्य, योग्यता’ का बोध कराने वाले वाक्य में करते हैं;

जबकि ‘Could’ का प्रयोग ‘Can’ के past के रुप में ‘सका, सकी, सके’ के Sense में करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें और सीखेेंं.

जब वाक्य सकारात्मक और नकारात्मक हो तो आप इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करेंगे – Subject + can/could + (not) + verb का पहला रुप + object + other word (जब वाक्य Negative होगा तब हम ‘not’ का प्रयोग करेंगे; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अच्छे से पढ़ें.)

  • वह यह काम बिना किसी की मदद के कर सकता है – He can do this work without anyone’s help.
  • मैं अजनबियों के सामने बेधड़क अंग्रेजी बोल सकता हूँ – I can speak English fluently before strangers.
  • तुम किसी भी स्थित में उसकी मदद कर सकते हो – You can help him in any condition.
  • वह इस नदी में छलांग लगा सकता है – He can jump into this river.
  • वे पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं – They can do anything for the sake of money.
  • वह अकेले इस बिजनेस को शुरू नहीं कर सकता है – He can not start this business alone.
  • तुम अंग्रेजी में बात नहीं कर सकते हो – You can not talk into English.
  • मैं इस कॉलेज में पढ़ नहीं सका – I could not study in this college.
  • वह मुझे इस बारे नहीं बता सका – He could not tell me about it.
  • वे मेरे बिना यह जॉब नहीं कर सके – They could not do this job without me.

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को पढ़कर आपको शक्ति, सामर्थ्य और योग्यता का बोध हो रहा होगा, क्यों? अब आप ‘Can/Could’ के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य बोलना सीखेंगे;

आप तो जानते होंगे कि प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं, पहला ‘Yes/No type question’ जिसकी शुरुआत सहायक क्रिया (Helping verb) से होती है; आप ‘Con/Could’ के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य बनाने जा रहे हैं इसलिए सहायक क्रिया के रूप में ‘Can/Could’ का प्रयोग करेंगे; जैसे

  • क्या तुम यह बॉक्स उठा सकते हो – Can you lift this box?
  • क्या वह मुझे अंग्रेजी पढ़ा सकता है – Can he teach me English?
  • क्या वह आज कॉलेज नहीं जा सका – Could he not go to college today?
  • क्या तुम उसे इस बारे में सूचित नहीं कर सके – Could you not inform him about it?
  • क्या तुम यह किताब पढ़ सकते हो – Can you read this book?

Learn English Speaking In Hindi Course With Confidence

कभी-कभी English speaking in Hindi course में हम ‘Could’ का प्रयोग विनती करने के भाव में करते हैं जिसका हिन्दी अर्थ बिलकुल ‘Can’ की ‘सकता हूँ/सकते हो’ रहता है; विनती करने के लिए दोनों का प्रयोग एक दूसरे की जगह पर कर सकते हैं;

यदि उम्र में बड़े लोगों हों, ऑफिस, स्कूल या कॉलेज हो तो ऐसे जगहों पर विनती करने के लिए ‘Can/Could’ की जगह पर ‘May’ का प्रयोग करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं ध्यान से समझें.

  • क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ – Could I talk to you.
  • क्या मैं आपकी किताब एक दिन के लिए ले सकता हूँ – Can/Could I take your book for one day.
  • सर, क्या मैं एक प्रश्न पूछ सकता हूँ – Sir, May I ask one question.
  • क्या तुम बाहर मेरा इंतजार कर सकते हो – Could you wait for me out side?

दूसरा जो प्रश्नवाचक वाक्य होता है उसे हम W.H.word type question कहते हैं;

इसकी शुरुआत W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द ‘What, where, why, when, how, who) आदि से होती है; इसके बाद सहायक क्रिया आती है और फिर कर्ता; नीचे दिए जा रहे उदाहरण को समझें.

  • मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ – What can I do for you?
  • वह मुंबई क्यों नहीं जा सका – Why could he not go to Mumbai?
  • तुम अब इस बारे में क्या कर सकते हो – What can you do about it?
  • वह मेरे लिए नाश्ता क्यों नहीं बना सकती है – Why can she not prepare breakfast for me?
  • इस जॉब को कौन कर सकता है – Who can do this job?
  • तुम दिल्ली क्यों नहीं जा सके – Why could you not go to Delhi?

मैं आशा करता हूँ कि आपको English speaking in Hindi course में बताए गए ‘can/could’ का प्रयोग अच्छे से समझ में आ गया होगा; अब आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से English speaking sentences में कर सकते हैं;

अब आगे हम सीखेंगे ‘May/Might’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब करते हैं; इनका प्रयोग संभाावन के Sense में ‘सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ’ के लिए करते हैं; ‘

Might’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में नहीं करते हैं; इसका प्रयोग ‘Narration’ में Direct से Indirect speech बनाते समय करते हैं; जैसे – Direct speech – He said to me, “He may buy this book before examination.”

जब आप इसको Indirect speech में बदलते हैं तो यह वाक्य इस प्रकार बदल जाता है, He told me that he might buy that book before examination.

Learn May/Might In English Speaking In Hindi With Examples

English speaking in Hindi course में May/Might को अच्छे से सीखने के लिए नीचे बताए गए Structure और उदाहरण को बहुत ही ध्यान से पढ़ें ताकि आप May/Might का प्रयोग आसान तरीके से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकेें;

Subject + may/might + (not) + verb का पहला रुप + object + other word (आप ध्यान दीजिएगा might का प्रयोग अंंग्रेजी बोलने में नहीं किया जाएगा; बल्कि लिखने में आप कर सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं)

  • वह शाम तक यहाँ आ सकता है – He may come here till 3O’clock.
  • मैं इस साल अच्छे नम्बरों से पास हो सकता हूँ – I may pass with good marks this year.
  • वह मुझे फोन कर सकता है – He may call me.
  • तुम उसे यहाँ ला सकते हो – You may take him here.
  • वे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं – They may start their own business.
  • वह यह परीक्षा दे सकता है – He may appear in this examination.

जब वाक्य प्रश्नवाचक होगा तो ऊपर बताए गए Can/Could के प्रश्नवाचक नियम को ही आप अपनाएंगे; जहाँ पर Can/Could था वहाँ पर May या Might होगा; नीचे दिए गए उदाहरण को समझें आपको इस English speaking in Hindi course में May/Might का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्य में कैसे करते हैं समझ में आ जाएगा.

  • क्या वह तुमसे मिलने यहाँ आ सकता है – May he come here to meet you?
  • क्या तुम यह रेस जीत सकते हो – May you win this race?
  • क्या वह तुम्हारी टीम में खेल सकता है – May he play in your team?
  • क्या वह आज कॉलेज नहीं जा सकता है – May he not go to college today?
  • तुम उससे बात करने कहाँ जा सकते हो – Where may you go to talk to him?
  • अब वह इस बारे में क्या कर सकता है – What may he do about it?
  • वे समय से यहाँ क्यों नहीं आ सकते हैं – Why may they not come here on time?
  • वह तुम्हें आज यह पाठ क्यों नहीं पढ़ा सकता है – Why may he not teach you this lesson?

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको इस English speaking in Hindi course में ‘May/Might’ का प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा; और यही नहीं आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में आसानी से कर सकते हैं; है ना? चलिए अब हम सीखते हैं ‘Must’ और ‘Would’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं;

Use Must And Would For English Speaking Practice In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं ‘must’ का प्रयोग ‘करना ही चाहिए/अवश्य करना चाहिए/जरुर करना चाहिए’ के भाव में करते हैं;

वही दूसरी तरफ ‘Would’ का प्रयोग ‘किया करता था/किया करती थी/किया करते थे’ के Sense में करते हैं; नीचे दिए गए Structures और Examples को अच्छे से समझें ताकि आपको ‘must’ और ‘would’ का प्रयोग आसानी से समझ में आ जाये.

  1. Subject + must + (not) + verb का पहला रुप + object + other word
  2. Subject + would + (not) + verb का पहला रुप + object + other word
  • उसे यह जॉब करना ही चाहिए – He must do this job.
  • तुम्हें अवश्य इस कंपनी में काम करना चाहिए – You must work in this company.
  • तुम्हें उसकी मदद जरूर करनी चाहिए – You must help him.
  • क्या मुझे उससे इस बारे में बात करनी ही चाहिए – Must I talk to him about this?
  • क्या उन्हें गाँव अवश्य जाना चाहिए – Must they go to village?
  • क्या उसे इस टीम में जरूर खेलना चाहिए – Must he play in this team?
  • मुझे उससे इस मामले में बात क्यों करनी ही नहीं चाहिए – Why must I not talk to him about this matter?
  • तुम्हें उसकी मदद अवश्य क्यों करनी चाहिए – Why must you help him?
  • (नीचे कुछ वाक्य would के प्रयोग से बनाए जा रहे हैं ध्यान से समझें)
  • मैं इस कॉलेज में पढ़ा करता था – I would study in this college.
  • वह अपना खुद का बिजनेस किया करता था – He would do his own business.
  • तुम सुबह में टहला करते थे – You would walk in the morning.
  • वह दिन भर घर पर अंग्रेजी बोला करता था – He would speak English at home all day.
  • क्या तुम डांस किया करते थे – Would you dance?
  • वह किस शहर में रहा करता था – In which city would he live?

मुझे आशा है कि आपको इस English speaking in Hindi course में Can, Could, May, Might, Must और Would का प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा; और अब आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं; यदि आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर करें.

Leave a Comment