3 Structures Of English Speaking In Hindi

आज मैं आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में सिखाऊँगा ‘Would you mind, No use/No good और Fond of’ का प्रयोग English speaking में किस तरह से किया जाता है;

इन सभी English speaking structures का प्रयोग बहुत ही आसानी से हर दिन बोले जाने वाले English speaking sentences में कर सकते हैं; बशर्ते आप इन सभी Uses को ध्यान से समझेेंं.

इससे पहले कि आप इन सभी Top 3 spoken English uses का प्रयोग वाक्य मैं करें उससे पहले हम इनका हिन्दी मतलब समझ लेते हैं;

मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‘Would you mind’ का हिन्दी Meaning ‘क्या आपको कोई आपत्ति है’ होता है; ‘No use/No good’ का प्रयोग एक दूसरे की जगह पर कर सकते हैं क्योंकि दोनों का अर्थ एक ही है; इसका हिन्दी मतलब ‘बेकार’ या ‘फिजूल’ होता है; ‘Fond of’ का प्रयोग ‘शौकीन’ के भाव में करते हैं.

यदि आप इन सभी English speaking uses को आसानी से सीखना चाहते हैं तो आप इस English speaking in Hindi पोस्ट में दिए गए सभी Structures और Examples को मन से पढ़ें और समझें;

अगर आप मेरे कहने के अनुसार English सीखने का अभ्यास करते हैं तो वह समय दूर नहीं जब आप ‘Would you mind, No use/ No good’ और ‘Fond of’ के प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोल रहे होंगे;

यह मेेरा आपसे वादा है; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और English speaking in Hindi पोस्ट में दिए गए सभी प्रयोगों को एक-एक सीखना शुरू करते हैं.

Learn All Uses In English Speaking In Hindi

चलिए सबसे पहले हम English speaking in Hindi पोस्ट में सीखेंगे ‘No use/No good’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं; ‘No use’ को ‘No good’ की जगह पर ‘No good’ को ‘No use’ की जगह पर प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि दोनों का अर्थ समान होता है, जैसा कि मैं ऊपर बता चुका हूँ; ’No use/No good’ के पहले क्रिया के रूप में ‘Is, was’ का प्रयोग किया जाता है.

यदि वाक्य Present tense का हो तो ‘is’ लगाएंगे और अगर Past tense का हो तो ‘was’ का प्रयोग किया जाएगा; ‘No use/No good’ के बाद ‘Verb + ing’ का प्रयोग करते हैं; नीचे दिए गए Structure और Examples को ध्यान से समझें.

Structure : It + is/was + no use/no good + verb का पहला रुप + object + other word

best books
  • इस कंपनी में काम करना बेकार है – It is no use working in this company.
  • उससे इस बारे में बात करना फिजूल है – It is no use talking to him about it.
  • मेरे साथ वहाँ जाना बेकार था – It was no good going there with me.
  • पिता जी को यहाँ बुलाना बेकार है – It is no good calling father here.
  • परीक्षा के बाद कॉलेज जाना फिजूल है – It is no good going to college after examination.
  • इस खुशी के मौके पर उससे मिलने जाना बेकार है – It is no use going to meet him on this happy occasion.
  • उसे इंग्लिश बोलना सीखाना बेकार था – It was no good teaching him to speak English.
  • उसके पार्टी में डांस करना बेकार है – It is no good dancing in his party.
  • दिन भर घर पर मूवी देखना फिजूल है – It is no use watching the movie at home.
  • इस बारे में सोचना बेकार है – It is no good thinking about it.
  • इस बारे में कुछ करना बेकार है – It is no good doing anything about this.

मैं आशा करता हूँ कि आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी वाक्य पसंद आए होंगे; अब आप नीचे ‘No use/No good’ के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य बोलना सीखेंगे;

मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं; पहला ‘Yes/No type’ जिसकी शुरुआत ‘Helping verb’ से होती है.

आप ‘No use/No good’ का प्रयोग पढ़ रहे हैं इसलिए ‘Yes/No type question’ की शुरुआत ‘Is’ या ‘Was’ से होगा; दूसरा प्रश्नवाचक वाक्य ‘W.H. word type’ का होगा जिसमें ‘W.H. word’ मतलब प्रश्नवाचक शब्द ‘What, where, why, when, how’ सबसे पहले आएगा; नीचे कुछ वाक्य दिया जा रहा है जिन्हें आप ध्यान से समझें.

  • क्या यह जॉब करना बेकार है – Is it no good doing this job?
  • क्या पिता जी के साथ उनके ऑफिस जाना बेकार है – Is it no use going to his office with father?
  • क्या दोस्तों के साथ मूवी देखने जाना बेकार था – Was it no good going to watch the movie with friends?
  • यह काम करना फिजूल क्यों था – Why was it no good doing this work?
  • इस बारे में क्या कहना बेकार था – What was it no good saying about it?
  • मेरे लिए उसके साथ इस होटल में रुकना फिजूल क्यों था – Why was it no good staying at this hotel with him?

Use Of ‘Would you mind’ In English Speaking With Hindi Examples

अब आप सीखेंगे ‘would you mind’ in English speaking in Hindi; नीचे बताए जा रहे है Structure और Examples के माध्यम से आप इसका प्रयोग बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं;

Structure – [ Would + Subject + mind + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]

  • क्या आपको मेरे यहाँ बैठने से कोई आपत्ति है – Would you mind my sitting here?
  • क्या उसे मेरे लिए नाश्ता बनाने में कोई आपत्ति है – Would he mind preparing breakfast for me.
  • क्या पिता जी को मुझे दिल्ली ले जाने में कोई आपत्ति है – Would father mind taking me to Delhi?
  • क्या आपको मेरे साथ इस कॉलेज में पढ़ने में कोई आपत्ति है – Would you mind studying in this college with me?
  • क्या उसे मेरी टीम में खेलने से कोई आपत्ति है – Would he mind playing in my team?
  • क्या राधा को खाना बनाने में कोई आपत्ति है – Would Radha mind cooking food?
  • क्या आपको मेरी पार्टी में डांस करने में कोई समस्या है – Would you mind dancing in my party?
  • क्या रोहन को मुझे फोन करने में कोई आपत्ति है – Would Rohan mind calling me?
  • क्या उसे मेरे साथ डिनर करने में कोई आपत्ति है – Would he mind taking dinner with me?
  • क्या आपको मेरे साथ बाज़ार जाने में कोई आपत्ति है – Would you mind going to market with me?

आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में बताए जा रहे Examples और structures को पढ़ना कैसा लग रहा है;

यदि सभी वाक्यों को पढ़ना अच्छा लग रहा है तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं; चलिए अब हम सीखते हैं ‘Fond of’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं.

The Use Of ‘Fond of’ In Spoken English In Hindi With Examples

अब मैं आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में सीखाने जा रहा हूँ ‘fond of’ का प्रयोग; इस नियम पर ध्यान दीजिए – सबसे पहले आप कर्ता का प्रयोग करेंगे,

उसके बाद ‘verb be’ का मतलब ‘is, am, are, was, were’ का प्रयोग Tense और कर्ता के अनुसार किया जाएगा; यदि Tense past में हो और कर्ता Singular हो तो ‘was’ का प्रयोग किया जाएगा;

अगर Tense present है तो Singular subject के साथ ‘is’ और ‘I’ के साथ ‘am’ लगता है; plural subject (बहुवचन कर्ता) होने पर ‘is’ की जगह ‘are’ और ‘was’ की जगह ‘were’ का प्रयोग करेंगे; नीचे Structure और Examples की मदद से समझाया जा रहा है.

Structure: Subject + is/am/are/was/were + (not) + fond of + verb का पहला रुप + ing या Noun आ सकता है + other word

  • मैं सुबह में टहलने का शौकीन हूँ – I am fond of walking in the morning.
  • वह रविवार को शॉपिंग करने का शौक रखती है – She is fond of doing the shopping on Sunday.
  • पिता जी सोने से पहले किताब पढ़ने के शौकीन हैं – Father is fond of reading a book before sleeping.
  • उसे तड़के सुबह चाय पीने का शौक था – He was fond of taking a tea early in the morning.
  • वह क्रिकेट खेलने का शौख रखता था – He was fond of playing cricket.
  • मैं गाना गाने का शौकीन हूँ – I am fond of singing a song.
  • वह लिखने का शौकीन है – He is fond of writing.
  • मैं खाली समय में चेस खेलने का शौक रखता हूँ – I am fond of playing chess in free time.
  • वे अंग्रेजी में बात करने का शौक रखते हैं – They are fond of talking into English.
  • उसे शहर से बाहर जाने का शौक है – He is fond of going out of city.
  • मुझे क्रिकेट खेलने का शौक नहीं था – I was not fond of playing cricket.

आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी fond of के प्रयोग से बने वाक्य कैसे लगे? अगर आप सभी वाक्यों को अच्छे से सीख लिए हैं तो आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं;

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और fond of के प्रयोग से बने प्रश्नवाचक वाक्य देखते हैं.

Interrogative Sentences Of Fond of With Hindi Meaning

  • क्या वह फुटबॉल खेलने का शौकीन है – Is he fond of playing football?
  • क्या तुम सुबह में न्यूज़ पढ़ने का शौक़ रखते हो – Are you fond of reading the newspaper in the morning?
  • क्या तुम्हारा भाई घर पर पढ़ने का शौकीन है – Is your brother fond of studying at home?
  • तुम छूट्टी में क्या करने का शौक रखते हो – What are you fond of doing during holiday?
  • वह सुबह में क्या खाने का शौक रखता है – What is he fond of eating in the morning?
  • वे किस तरह की मूवी देखने का शौक रखते हैं – Which type of movie are they fond of watching?
  • तुम सुबह में टहलने का शौक क्यों नहीं रखते हो – Why are you not fond of walking in the morning?
  • मुझे उससे बात करने का शौक क्यों नहीं है – Why am I not fond of talking to him?
  • उसे अंग्रेजी बोलने का शौक क्यों नहीं है – Why is he not fond of speaking English?
  • तुम किस तरह का बिजनेस करने का शौक रखते हो – Which type of business are you fond of doing?

मैं आशा करता हूँ कि आपको इस English speaking in Hindi पोस्ट में सभी spoken English uses ‘No use/No good’; ‘would you mind’ और ‘fond of ’ पढ़ना अच्छा लगा होगा; यदि आपको सच-मुच यह English speaking पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरूर करें.

Leave a Comment