आज आप इस पोस्ट में सीखेंगे Top 5 English speaking learning uses; यदि आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी English speaking learning uses को मन लगाकर सीखते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे हिन्दी वाक्यों को चुटकियों में अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देंगे.
- अभी मुझे बस उसे देखना है.
- तुम अभी तक वहाँ गये नहीं क्या?
- ऐसे ही मुझसे बात करते रहो.
- मैं यह जॉब न करुँ तो क्या करूँ?
- उसे अच्छा लगता है जिस तरह से मैं गाता हूँ.
यदि आप ऊपर दिए गए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बेधड़क बोलना सीखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें; मैं आपको विस्वास के साथ कहता हूँ कि आप बहुत ही आसानी से सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीख जाएंगे; तो चलिए बिना अधिक बात किए हम एक-एक कर Top 5 English speaking learning uses को सीखना शुरू करते हैं.
सबसे पहले हम इस तरह के हिन्दी वाक्यों को जैसे – “अभी मुझे बस पढ़ाई करनी है / अभी मुझे बस घर जाना है / अभी मुझे बस मूवी देखना है / अभी मुझे उसे फोन करना है” को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखेंगे; इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं.
STRUCTURE – Right now I just want to + Verb का पहला रुप + Object + Other Word
- अभी मुझे बस यह बिजनेस करना है – Right now I just want to do this business.
- अभी मुझे बस बाज़ार जाना है – Right now I just want to go to market.
- अभी उसे बस घर पर पढ़ना है – Right now he just wants to study at home.
- अभी तुम बस उसके साथ दिल्ली जाना चाहते हो – Right now you just want to go to Delhi with him.
- अभी मुझे बस यह मूवी देखना है – Right now I just want to watch this movie.
मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए वाक्यों को Structure के माध्यम से अंग्रेजी में बोलना और लिखना आ गया होगा; यदि हाँ तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अगला English speaking learning uses सीखना शुरू करते हैं.
अगर आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी English speaking learning uses को अच्छे से सीखते हैं; और इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करते हैं तो आप बेधड़क अंग्रेजी बोलना शुरू कर देंगे; तो चलिए अगला Structure सीखना शुरू करते हैं.
English Speaking Learning Uses For Speaking English Fluently

यहाँ पर दिए जा रहे सभी English speaking learning uses को मन लगाकर सीखिए और बोलने का अभ्यास करिए; नीचे दिए जा रहे Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –
- तुम अब तक कॉलेज नहीं गए क्या?
- राकेश अभी तक उठा नहीं क्या?
- तुम अभी तक गए नहीं क्या?
- वह अभी तक तुम्हें फोन नहीं किया क्या?
- तुम अभी तक उठे नहीं क्या?
- वह अभी तक नाश्ता नहीं किया क्या?
इस तरह के वाक्यों को बेधड़क अंग्रेजी में में बोलने के लिए आप इस Structure का प्रयोग करें – Didn’t + Subject + Verb का पहला रुप + yet
- तुम अबतक उससे नहीं मिले क्या – Didn’t you meet him yet?
- वह अभी तक अपना होमवर्क नहीं किया क्या – Didn’t he do his homework yet?
- पिताजी अभी तक ऑफिस नहीं गएं क्या – Didn’t father go to office yet?
- तुम अभी तक डिनर नहीं किए क्या – Didn’t you take dinner yet?
- वह अभी तक पढ़ने नहीं गया क्या – Didn’t he go to study yet?
यह English speaking learning use सीखना कैसा लगा? मुझे उम्मीद है कि आपको यह प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा; और आप इसके प्रयोग से आसानी से अंग्रेजी वाक्य बनाना भी सीख गये होंगे; यदि हाँ तो आप ऊपर बताए गए दोनों English speaking learning uses की मदद से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करें; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और अगला प्रयोग सीखना शुरू करते हैं.
अब आप इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखेंगे; जैसे – “ऐसे ही खेलते रहो / ऐसे ही गाते रहो / ऐसे ही पढ़ते रहो / इसी तरह से बोलते रहो / ऐसे ही अंग्रेजी सीखते रहो ” अगर आप इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बेधड़क बोलना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से सीखें.

STRUCTURE – Keep on + verb का पहला रुप + ing + object + like this + other word
- ऐसे ही मेरे साथ खेलते रहो – Keep on playing like this with me.
- ऐसे ही अंग्रेजी बोलते रहो – Keep on speaking English like this.
- इसी तरह से मुझे पढ़ाते रहो – Keep on teaching me like this.
- ऐसे ही दौड़ते रहो – Keep on running like this.
- ऐसे ही अपना काम करते रहो – Keep on doing your work like this.
अगर आप Structure को अच्छे से समझ लिए तो आपके लिए अंग्रेजी वाक्य लिखना और बोलना दोनों आसान हो जाएगा; मैं आशा करता हूँ कि आपको यह वाला English speaking learning use अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि नहीं तो एक बार और पढ़ लिजीए; आपको समझ में आ जाएगा.
चलिए अब हम अगला प्रयोग सीखते हैं; इस प्रयोग में आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखेंगे; जैसे – “मैं यह जॉब न करुँ तो क्या करूँ / मैं अगर दिल्ली न जाऊँ तो कहाँ जाऊँ / मैं उससे बात न करुँ तो क्या करुँ / मैं उसे फोन न करुँ तो क्या करुँ / मैं इस कॉलेज में न पढ़ूँ तो कहाँ पढ़ूँ ” यदि आप इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Structure को ध्यान से समझें.
Structure – If + Subject + don’t + verb का पहला रुप + object + then + W.H. word + to + Verb का पहला रुप
- If I don’t do this job then what to do – मैं यह जॉब न करुँ तो क्या करूँ.
- If I don’t go to Delhi then where to go – मैं अगर दिल्ली न जाऊँ तो कहाँ जाऊँ.
- If I don’t talk to her then what to do – मैं उससे बात न करुँ तो क्या करुँ.
- If I don’t call him then what to do – मैं उसे फोन न करुँ तो क्या करुँ.
- If I don’t study in this college then where to go – मैं इस कॉलेज में न पढ़ूँ तो कहाँ पढ़ूँ.
अबतक आप ने 4 English speaking learning uses सीख लिए; हैं; अगर आपको सभी English speaking learning Uses अच्छे से समझ में आ गए हैं तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का अभ्यास करें; चलिए अब हम आखिरी प्रयोग सीखते हैं.
Best English Speaking Use With Examples
अब आप सीखेंगे ‘Like the way’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; जैसे – “मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप अंग्रेजी बोलते हैं / पिताजी को अच्छा लगता है जिस तरह से मैं उनसे बात करता हूँ / उसे अच्छा लगता है जिस तरह से मैं डांस करता हूँ / मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप गाते हैं / नेहा को अच्छा लगता है जिस तरह से हँसते हैं.
अगर आप ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Structure को ध्यान से समझें; यदि आप Structure को ध्यान से समझ जाएँगे तो आप ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को बहुत ही आसानी से बेधड़क अंग्रेजी में बोल सकते हैं.
Structure – Subject + like/likes + the way + Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + Object + Other word
- I like the way you speak English – मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप अंग्रेजी बोलते हैं.
- Father likes the way I talk to him – पिताजी को अच्छा लगता है जिस तरह से मैं उनसे बात करता हूँ.
- He likes the way I dance – उसे अच्छा लगता है जिस तरह से मैं डांस करता हूँ.
- I like the way you sing – मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप गाते हैं.
- Neha likes the way you laugh – नेहा को अच्छा लगता है जिस तरह से आप हँसते हैं.
- I like the way you think about me – मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से आप मेरे बारे में सोचते हैं.
मैंने अपने किए वादे के अनुसार आपको Top 5 English speaking learning uses सीखा दिया; अगर आप सभी English speaking learning uses को अच्छे से समझ गए हैं तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का प्रयास करें; आपकी अंग्रेजी वाकई अच्छी हो जाएगी.
लोग कहते हैं कि मैं अंग्रेजी सीखता हूँ पर बोल नहीं पाता हूँ; मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि अंग्रेजी सीखना आसान नहीं बहुत आसान है; पर उनके लिए जो अंग्रेजी को सीखना अपना लक्ष्य मानते हैं; जबतक आप किसी चीज को अपना लक्ष्य नहीं बनाएंगे तबतक आप किसी चीज में कुशल नहीं हो सकते हैं.
आप अंग्रेजी में जो कुछ भी सीखते हैं; उसके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का प्रयास करें; जब आप प्रयास करने की तैयारी करेंगे तो आपके सामने समस्याएं आकर खड़ी हो जाएंगी; और आप अपना आत्मविश्वास खोकर प्रयास करना भूल जाएँगे; पर अगर आप समस्याओं के बावजूद प्रयास जारी रखेंगे तो कोई क्या आप खुद खुद को अंग्रेजी बोलने से रोक नहीं सकते हैं; यह आप से मेरा वादा है.
अंग्रेजी बोलते समय सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि आप जब अंग्रेजी बोलने का प्रयास करते हैं तो आपको बहुत अधिक सोचना पड़ता है और आपकी अंग्रेजी बोलने की गति बहुत धीमी होती है; तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऐसी दिक्कत हर अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले लोगों के साथ होती है; तो आप के साथ भी हो रही है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
प्रयास करते-करते एक दिन आपको अंग्रेजी बोलने की आदत हो जाएगी; जिस दिन आपको आदत हो जाएगी; उस दिन आपको अंग्रेजी बोलने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा; आप बेधड़क अंग्रेजी बोलना शुरू कर देंगे; पर इसके लिए आपको प्रयास करते रहना है.