3 Best Hindi Motivational Poems For Students

Books

इस पोस्ट में दिए गए सभी 3 best Hindi motivational poems for students को पढ़कर आपको जिन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी; आप हारेंगे पर हर बार आप हिम्मत और जूनून के साथ अपने काम में लग जाएंगे !

यहाँ पर दिए गए सभी motivational poems आपके लिए बहुत असरदार हैं; अगर आपका मन काम में न लगे तो उस स्थिति में सभी poems आपको काम करने के लिए प्रेरित करेंगे; आपको नींद से जगा कर काम में लगा देंगे ! 

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप यहाँ दिए गए सभी best Hindi motivational poems for students को ध्यान से पढ़ेंगे और इन्हें अपने जीवन में उतारेंगे;

hindi motivational poems
3 Best Hindi Motivational Poems For Students

आप तो जानते हैं, अगर पढ़ी हुई चीजें अगर जीवन में काम न आए; तो पढ़ने का कोई मतलब नहीं निकलता; चलिए बिना देर हम आगे बढ़ते हैं और पढ़ना शुरू करते हैं – 3 best Hindi motivational poems for students.

Read All These 3 Best Hindi Motivational Poems For Students –

मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ; बात कम, काम ज्यादा करता हूँ ! मुश्किलों से नहीं घबराता, डटकर खड़ा रहता हूँ; मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ  ! थक जाता हूँ पर काम में लगा रहता हूँ;

हर एक पल को अपना गुलाम बनाता हूँ ! किसी रास्ते पर चलने से पहले परखता हूँ, उसकी औकात नापता हूँ ! मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ, बात कम, काम ज्यादा करता हूँ !

जिद्द है आगे बढ़ने की, कुछ करने की; अलग एक राह बनाने की ! हर अधूरे सपने को पूरा करना है, किसी भी कीमत पर हर लक्ष्य को पाना है, खुद को खुद से पहचान कराना है !

मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ, आलस से दूर, मेहनत को सलाम करता हूँ, बात कम, काम ज्यादा करता हूँ ! 

हर शौक से दूर, किताबें पढ़ने का शौक पालता हूँ ! जितना सच्चा हूँ उससे कहीं ज्यादा सच्चा होने का प्रयास करता हूँ, मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ ! हर विचार को जांचता हूँ, परखता हूँ, फिर अपनाता हूँ;

best books

बुरी आदतों से दूर, अच्छी आदतों के करीब रहता हूँ; मैं एक सच्चा स्टूडेंट हूँ, मन लगा कर पढ़ता हूँ, बात कम, काम ज्यादा करता हूँ  !

Read This Interesting Poem About Life In Hindi –

काश मेरे ख्वाबों को पंख लग जाते, मेरे सारे सपने सच हो जाते ! चलते-चलते मैं बहुत दूर आ गया हूँ, एक उम्मीद अपने साथ लाया हूँ ! मैं लौटूंगा अपने ख्वाब पूरे कर, या मर कर ! काश मेरे ख्वाबों को पंख लग जाते, मेरे सारे सपने सच हो जाते ! चल-चल कर मैं थक गया हूँ, खुद को खुद से हार गया हूँ, 

अपनों को छोड़, ख्वाबों के साथ आ गया हूँ ! काश मेरे ख्वाबों को पंख लग जाते, मेरे सारे सपने सच हो जाते ! इससे पहले कि मैं टूट कर बिखर जाऊँ, मिट्टी से बना हूँ, मिट्टी में मिल जाऊं, काश मेरे ख्वाबों को पंख लग जाते मेरे सारे सपने सच हो जाते ! Read other Hindi motivational poems for students 

Motivational Poem In Hindi For A Successful Life –

अब क्या करना है, अधूरे सपने को पूरा करना है, सारे जहाँ को दिखाना है, हम जमाने से नहीं, सारा जमाना, हमसे है ! अब क्या करना है, अधूरे सपने को पूरा करना है, लाख मुश्किलें दस्तक देंगी, पर हमारे इरादों को हिला नहीं पाएंगी, हमें हरा नहीं पाएंगी.

3 Best Hindi Motivational Poems For Students

अब क्या करना है, अधूरे सपने को पूरा करना है, एक बार फिर उठो, दौड़ो, टूटे हुए इरादों को एक बार फिर जोड़ो, जीत हमारी पक्की है, हमारी यह बात 100% सच्ची है ! अब क्या करना है, अधूरे सपने को पूरा करना है, लाख मुश्किलें होंगी पर हमे बस जीतना है, बस जीतना है !

Read Some More Hindi Motivational Lines That Change Your Life –

“जीन्दगी आपसे हिम्मत और हौसला मांगती है ताकि आपके संघर्ष को जीत में बदल सके  !”

“हर एक अंधेरे के बाद उजाला निश्चित होता है; ठीक उसी तरह से हर असफलता के बाद सफलता होता है !”

“अगर आप वक्त के अनुसार चलेंगे तो वक्त आपको एक तय जगह पर ले जाएगा; अगर समय का अनुसरण नहीं करेंगे तो यह आपको अनिश्चित जगह पर छोड़ देगा !”

“यदि आप में आगे बढ़ने की चाहत है, तो मुश्किलें आपके रास्ते में फुल बिछाएंगी और आपको सलाम करेंगी !”

“वक्त के हिसाब से चलने वाले ही इतिहास रचते हैं जबकि वक्त बर्बाद करने वाले इतिहास बन कर रह जाते हैं!”

दोस्तों, ऊपर दिए गए सभी Hindi motivational poems for students को पढ़कर कैसा लगा? अगर आपको सभी motivational poems पढ़ना और सुनना अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें; धन्यवाद !

Leave a Comment

English books