100 Powerful Hindi Thoughts For The Day To Succeed In Life

दोस्तों, आज आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे Top 100 amazing Hindi thoughts for the day; अगर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Thought of the day in Hindi को मन लगाकर पढ़ लें तो आपकी जिन्दगी निराश होने और हारने से बच जाएगी ।

इस पोस्ट में बताए गए सभी विचार बहुत ही महत्तवपूर्ण और ताकतवर है; ये विचार आपके दिमाग में आने वाले नकारात्मक विचारों को जड़ से उखाड़ फेंकेगा; और आपको जीतने के लिए प्रेरित और उत्साहित करेगा; तो दोस्तों, चलिए आगे बढ़ते हैं और पढ़ना शुरु करते हैं – 100 amazing Hindi thoughts in Hindi .

hindi thoughts for the day
Top 100 Amazing Hindi Thought For The Day

“ अगर आपका संघर्ष बड़ा है तो आप इससे कभी मत घबराना क्योंकि संघर्ष जितना बड़ा और मुश्किलों से भरा होगा; आपकी सफलता भी उतनी ही शानदार होगी; लेकिन इस बात पर ध्यान रखना – संघर्ष करते समय आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए ”

” हर बड़ी सफलता की शुरुआत इस विस्वास से होती है कि मैं कर सकता हूँ; अगर यही विस्वास आपमें नहीं है तो आप कुछ भी शुरू करेंगे; उसे बहुत जल्दी बंद भी कर देंगे; क्योंकि आपको अपनी काबिलियत पर विस्वास नहीं है ”

“ सफल तो हर कोई होना चाहता है पर बहुत कम लोग ही हैं जिन्हें इस बात पर विस्वास होता है कि वे कर सकते हैं; अगर आप वाकई सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपने दिमाग़ को यह विश्वास दिलाना होगा कि वह हर मुश्किल और असंभव काम को कर सकता है ”

“ अगर आपकी परिस्थितियां विपरीत हैं तो आपको इनसे हारना नहीं है; बल्कि अपनी सूझबूझ के साथ इनके पार जाकर कामयाबी हासिल करना है; ”

Read Some More Thought Of The Day In Hindi And Get Success In Your Life

Hindi Thoughts For The Day
Hindi Thought For The Day

“ अक्सर हम जब भी कोई काम करना होता है तो उसे कल पर टाल देते हैं; हमें यह ध्यान नहीं होता है कि कल फिर आज हो जाएगा; और हमारे काम के लिए कल कभी नहीं आएगा; इसलिए आज से सिर्फ आज होना चाहिए कल नहीं;”

“ कौन कहता है कि आप सफल नहीं होंगे; बस अपने काम को पूरी ईमानदारी और लगन से करिए आप सफल हो जाएंगे; यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इस बात की शिकायत नहीं करनी है कि आप सफल नहीं हो पा रहे हैं ”

best books

“ यदि आप विजेता कहलाना चाहते हैं तो आपको मिली हार के बाद भी लड़ना जारी रखना होगा; अगर आप हार कर मैदान छोड़ देंगे तो विजेता होने की संभावना को खत्म कर लेंगे ”

Read Most Useful Amazing Hindi Thoughts For The Day

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Hindi thought for day पढ़ना अच्छा लगा होगा; यदि हाँ, तो आप नीचे दिए जा रहे सभी Hindi thoughts for the day को मन लगाकर पढ़ें और अपने जीवन में उतारें; इससे आपको आगे बढ़ने की हिम्मत मिलेगी.

“दोस्तों, यह बात हमेशा याद रखना; यदि आप कभी न टूटने वाले हौसले के साथ अपने काम में लगातार जूटे हुए हैं तो इसका सिर्फ एक ही रिजल्ट होता है; उस रिजल्ट का नाम है – सफलता !”

“दुनिया में ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे अथक प्रयास से हासिल न किया जा सके; पर हमें उन्हीं लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए जो हमें शुकून और खुशी दे ।”

“इस धरती पर पैदा होने वाला हर आदमी किसी न किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए हांथ पैर चलाता रहता है; पर वह इस बात से अंजान रहता है कि कौन-सा लक्ष्य उसे रोशनी की ओर ले जाएगा; और कौन अंधकार की तरफ !”

“हमें काम सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए कि वह हमें पसंद है; बल्कि हमें ऐसे काम को करने में अपना समय लगाना चाहिए जो लोक कल्याण के लिए सही हो ।”

“जो समय हमें हर दिन मिलता है; उससे हमें इतना प्यार करना चाहिए कि हम चाहकर भी उसे खो ना पायें; बल्कि उसे अच्छे काम में लगाकर अपने प्यार को साबित करके दिखा दें ।”

thought of the day in Hindi
Hindi Thoughts For The Day

Read Powerful Thought Of The Day In Hindi

“ जब कोई आपकी आलोचना करे तो आप उसे धन्यवाद दें क्योंकि यही वह आदमी है जो आपको और अधिक बेहतर बनने में आपकी मदद करता है ! ”

“ भगवान ने हम सभी को एक जैसा समय दिया है; पर उस समय का इस्तेमाल हम किस-किस तरह से करते हैं; उसी से तय होता है कि हमारे साथ क्या अच्छा और क्या बुरा होगा ”

“ अगर आपसे कोई गलती हो गयी है; तो उसे स्वीकार करिए, सीखिए और आगे बढ़िए; यदि आप अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते हैं तो आप एक और बड़ी गलती करते हैं; जिसका परिणाम आपको भविष्य में भोगना होगा ”

“ विजेता कभी हार नहीं मानते; वे जितनी बार हारते हैं उतनी बार और जोश के साथ लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं; और अंत में विजेता बनकर खुद को साबित कर देते हैं; जबकि कमज़ोर लोग हार के बाद मैदान छोड़ देते हैं ”

“ अगर आप अपनी पहचान बनाना चाहते हैं; तो आपको वह करना होगा जो आप सबसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं; और जिसको करने में आपका मन लगे; फिर देखिएगा आपकी पहचान यूँ बन जाएगी ”

“ अगर आप ऊंचाई हासिल करना चाहते हैं तो आपको एक-एक कदम पूरे जोश और हिम्मत के साथ बढ़ाना होगा; तबतक-जबतक आप उस ऊंचाई पर नहीं पहुंच जाते हैं”

“ अगर आपका मन काम में नहीं लग रहा है तो आप कुछ समय के लिए रुक जाइए; पर अपने काम को मत छोडिए; क्योंकि कि आप अच्छे से जानते हैं कि जीवन में कामयाब होने के लिए काम तो करना ही पड़ेगा; ”

Some More Powerful Thought Of The Day In Hindi

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ऊपर दिए गए सभी Thought of the day In Hindi पढ़ना अच्छा लगा होगा; नीचे कुछ और जीवन को एक नई दिशा दिखाने वाले Thought of the day for students in Hindi में दिए जा रहे हैं; जिन्हें आप मन लगाकर पढ़ें; आपका जीवन बदल जाएगा.

“दोस्तों, हर वह काम महत्तवपूर्ण होता है जिसे करने से आपको खुशी और सुकून का ऐहसास होता हो; अगर ऐसा नहीं है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए; क्योंकि जो काम आप कर रहे हैं; वह पूरी मेहनत के बाद भी व्यर्थ हो जाएगा ।”

“अगर आप समय निकालकर जीवन को गहराई से समझें तो आपको कई ऐसे महत्तवपूर्ण चीज मिल जाएगी जो हार और जीत से कहीं ज्यादा बड़ी और मुल्यवान होगी।”

Thought Of The Day For Students In Hindi
Thought Of The Day For Students In Hindi

“यदि आप अपने काम को पूरी मेहनत और इमानदारी से करते हैं तो वही काम आपको कभी हार न मानने के लिए तैयार करेगा ।”

“दोस्तों, आप अपने लक्ष्य को काबू में रख सकते हैं बशर्ते वह लक्ष्य सही हो; वरना जब भी आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेंगे; आपको हर बार निराश होना होगा ।”

“अगर आप जीना चाहते हैं तो आप सही आदतों के साथ जीने की आदत डालें; वरना बुरी आदतों के साथ जीने से अच्छा मरना होता है !”

Read more Hindi thoughts for the day

“ अगर आप में संयम है तो दुनिया की कोई ताकत आपको आपके लक्ष्य से विचलित नहीं कर सकती; देर-सबेर आपको सफलता जरूर मिलेगी; क्योंकि आपमें सयंम की ताकत है जो इंतज़ार करवाती है; पर समय आने पर छप्पड़ फाड़कर देती है ”

“ यदि कोई आपकी बुराई करे तो आप कभी निराश मत होना; पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपने काम में लगे रहना; क्योंकि जब आप सफल हो जाओगे; तो जो आपकी बुराई कर करते हैं; वे ही आपकी तारीफ करना शुरू कर देंगे ”

“दोस्तों, अगर आप जीवन में दुख, हताशा और हार से बचना चाहते हैं तो आप धैर्य रखना सीख लें; क्योंकि जो धैर्य रखता है; वह किसी भी चीज़ को हासिल कर सकता है।

“किसी काम में मन न लगना उस काम को जल्दि से कर लेने की ओर इशारा करता है; आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि जल्दि बाजी में किया गया काम हमेशा निराशा का कारण होता है ।”

“ खुद को आप इतना मजबूत बना लें कि आपके सामने आने वाली समस्याएं कमजोर हो जाएं और आप उन्हें हराकर अपने सपने को पूरा कर लें ! ”

Read Hindi Thoughts On Success For Students

यदि आप ऊपर दिए गए सभी Hindi thoughts for the day को मन लगाकर पढ़ लिए हैं तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं; और नीचे दिए जा रहे कुछ और जीवन को बदल देने वाले विचारों को पढ़ना शुरू करते हैं.

“ सफलता हमसे तबतक दूर रहती है जबतक हम उसे पाने की काबिलियत पैदा नहीं कर लेते हैं; सफलता पाने की काबिलियत संघर्ष और मेहनत से आती है ”

“ इंसान के निराश होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जितना वह काम नहीं करता; उससे कहीं ज्यादा सफल होने की उम्मीद रखता है; और जब उम्मीद टूटती है तब वह निराश हो जाता है; इसलिए आप उतनी ही सफल होने की उम्मीद रखिए जितनी आप मेहनत करते हैं ”

“ रोने या शिकायत करने से किसी समस्या का हल आज तक नहीं निकला है; यदि आप अपनी समस्या को सुलझाना चाहते हैं तो आपको बहुत ही समझदारी के साथ कदम आगे बढ़ाना होगा; मतलब अपनी समस्या का समाधान ढूंढना होगा ”

“ अगर आपका मन सब कुछ छोड़ देने का कर रहा है तो आप थोड़ा रुक जाइए क्योंकि मुश्किलों का बादल ज्यादा समय तक नहीं टिकता है; मतलब किसी भी समय आपकी जिंदगी में उजाला आ सकता है; और आपकी जिंदगी बदल सकती है ”

“ आप तबतक सफल नहीं हो सकते जबतक आप रिस्क लेने से बचते रहें; क्योंकि कि रिस्क की गर्भ से ही सफलता जन्म लेती है ”

“ किसी गलती के लिए खुद को कोसना सही नहीं है; बल्कि उस गलती से सबक लेकर आगे बढ़ने को ही बुद्धिमानी कहते हैं ”

दोस्तों, आपको सभी Hindi thoughts for the day को पढ़कर और सुनकर कैसा लगा ?यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Hindi thoughts for the day शेयर करें ।

1 thought on “100 Powerful Hindi Thoughts For The Day To Succeed In Life”

  1. 100 Powerful Hindi Thoughts के बारे में आप ने बहुत प्रशंसनीय और प्रेरणादायक जानकारी लिखी है। आप का दिल से धन्यवाद !

    Reply

Leave a Comment

English books