Hindi to English conversation-Kudos to Kumble & Boys

क्या आप अंग्रेजी सीख रहे हैं पर बोलने की शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं तो आज आप इस Hindi to English conversation Post में सीखेंगे कि किस तरह से ” Topic” पर अंग्रेजी में बात करते हैं;

आप हमेशा यह बात याद रखियेगा कि यदि आप अच्छी अंग्रेजी बोलने की चाहत रखते हैं; तो आप” Conversation Hindi to English” जैसे टॉपिक को अच्छे से पढ़ें और हर वाक्य को समझने की कोशिश करें ताकि आप यह समझ सकें कि जब आप किसी से किसी टॉपिक पर बात करना शुरु करेंगे तो कैसे करेंगे;

चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि दो लोग Hindi to English conversation में एक दूसरे से कैसे बात करते हैं –

hindi to english conversation

पप्पू : हे माया, तुमने देखा ? इंडिया ने शानदार तरीके से पाकिस्तान को पर्थ में पछाड़ दिया । ( Hey Maya, you saw ? India brilliantly knocked off Pakistan at Perth.)

माया : हाँ, कूडोज कुम्बले और उसके ब्वाएज को । ( Yeah ! Kudos to Kumble and his boys.)

पप्पू : सही ! उन्होंने वाकई अनइमेजिनेबल को हासिल कर लिया है । ( Right ! They have really achieved the unimaginable.)

माया : बिल्कुल सच है ! पर पप्पू मेरी समझ में नहीं आता इस बारे में हर तरफ इतना भारी शोर-शराबा क्यों है ? ( Quite true ! But Pappu I can’t understand why there is such huge noise about it all over.)

पप्पू : भारी शोर-शराबा ? कतई नहीं, यह तो बिल्कुल उचित है, जीत वाकई ऐतिहासिक है । ( Huge noise ! Not at all, it’s quite appropriate, the victory is indeed historic.)

माया : ओह, कमॉन पप्पू, मैच तो मैच ही होता है, तुम जीत सकते हो या हार सकते हो, बस इतना ही । ( Oh come on Pappu, a match is a match. You may win or lose, that’s all.)

पप्पू : नहीं, कुछ मैच डिफरेंट होते हैं, वो स्पेशल होते हैं, जैसे कि ये वाला ! ( No, some matches are different. They are special, like this one.)

best books

माया : ठीक है, पर किस सेंस में ?” ( Okay, but in what sense.)

पप्पू : कुम्बले ने कहा, इस जीत का रेट बिल्कुल टॉप पर है । ( Kumble said, this win rates right at the top.)

माया : शायद इसलिए कि सिडनी के कहर और अंधेरे के बाद पर्थ चमकीली धूप की तरह आया । ( Probably because, after Sydney’s disaster and gloom, Perth came as bright sunshine.)

पप्पू : वही तो, इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को थाम लिया । ( That’s all, India’s win halted Australia’s winning streak.) ऑसीज ने लगातार सोलह टेस्ट जीत लिए थे । ( Aussies had won 16 tests in a row.)

सत्रहवीं जीत एक रिकॉर्ड होती, पर इंडिया ने रोक दिया । ( The 17th win would have been a world record, but India halted it.)

माया : कितने अफसोस की बात है, मेरा मतलब है ऑसीज के लिए । ( How sad, I mean for the Aussies.)

पप्पू : बेशक पता है, माया ? ( No doubt. You know, Maya ? ) इंडिया का काम इसलिए और कठिन था क्योंकि पर्थ दुनिया की सबसे तेज पिच है । ( India’s task was all the more difficult because Perth happens to be the world’s fastest pitch.)

माया : और सबसे तेज बॉलर्स सारे के सारे ऑसीज होते हैं । सही कह रही हूँ मैं ? ( And all the fastest bowlers happens to be the Aussies. Am I right ? )

Hindi to English Conversation For Spoken English Practice

पप्पू : बिल्कुल ! पर इंडिया ने उनको हैरत में डाल दिया, अपने आर.पी. सिंह, इरफान पठान और ईशांत शर्मा से । ( Absolutely ! But India sprang a surprise at them with its R.P. Singh, Irfan Pathan and Ishant Sharma.)

माया : और कुम्बले तथा सहवाग ? स्पिनर्स ने भी अपना काम किया । ( And Kumble and Sehwag ? The spinners too did their bit.)

पप्पू : हाँ बिल्कुल । उन्होंने किया । ( Of course. They did. )

माया : और बैट्समैन के बारे में क्या ? ( And what about the batsman.)

पप्पू : वही तो थे जिन्होंने बुनियाद रखी । ( They were the ones who laid the foundation.)

द्रविड़, सचिन और लक्ष्मण शानदार रहें जबकि सहवाग, पठान और धोनी ने भी काफी बढ़िया बैटिंग की । ( Dravid, Sachin and Laxman were brilliant, while Sehwag, Pathan and Dhoni too batted pretty well.)

माया : बस धोनी की कीपिंग मत भूल जाना । उसने पांच कैच पहली इनिंग में पकड़े और दूसरी में दो को डिसमिस किया । (  Don’t just forget Dhoni’s keeping. He took five catches in the first innings and dismissed two in the second.)

पप्पू : सही है । कुल मिलाकर सुपर टीम वर्क था । ( That’s right. It was superb team work.)

माया : और मैन ऑफ् द मैच कौन था ? ( And who was the Man Of The Match.)

पप्पू : मैन ऑफ् द मैच ? इरफान पठान, उसने 70 रन बनाए और 5 विकेट लिए, दोनों इनिंग्स मिलाकर और पता है न ? ( Man Of The Match ? Irfan Pathan, he made 70 runs and took 5 wickets, in both the innings. And you know ? )

वो दूसरा इंडियन ऑल राउण्डर है, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा करने वाला पहला रुसी सुरती था 1967-68 सीरीज में । ( He is the second Indian all rounder to have that against Australia in Australia.) The first was Rusi Surti in the 1967-68 series.)

माया : ठीक है पप्पू, इंडिया ने अपने सिडनी के अपमान और भज्जी पर बैन का बदला ले लिया । ( Okay Pappu, India has avenged its Sydney humiliation and ban on Bhajji.)

पप्पू : उससे बहुत-बहुत अधिक, मैं कहूँगा, कांगरेचुलेशंस कुम्बले ! तुमने हमारा मान बढ़ाया । इसी तरह से आगे करते रहना । ( Much-much more than that I would say, congratulations Kumble ! You have done us proud, keep it up.)

Daily Conversation In Hindi to English Sentences For Getting Ready For Office –

इस Hindi to English conversation में आप सीखेंगे Getting ready for office sentences; सभी वाक्यों को सीखने के बाद आप बहुत ही आसानी से ऑफिस जाने की तैयारी वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देंगे; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरू करते हैं – Conversation Hindi to English

  • प्रिय, उठ जाओ तुम्हें ऑफिस के लिए देर हुई जा रही है – Please get up, darling, you are getting late for your office.
  • मेहरबानी करके तंग मत करो, कुछ देर सोने दो – Please don’t trouble me, let me sleep for some time more.
  • क्यों आज दफ्तर नहीं जाना – Are you not going to your office today?
  • क्यों नहीं, बजा क्या है – Why should I not; what’s the time?
  • कृपया उठ जाइए, सात बज गए हैं – Please get up, it’s seven.
  • ओह सात बज गये – Oh, it’s seven.
  • जल्दी कीजिए वरना बस नहीं मिलेगी – Make haste, otherwise you will not get your bus.
  • मुझे तुरंत उठना चाहिए क्योंकि मुझे अपने दफ़्तर ठीक नौ बजे पंहुचना चाहिए – I must get up at once, because I have to reach my office exactly at 9 a.m.
  • ठीक है, जल्दी उठो – All right, please get up.
  • गुसलखाने में कौन है – Who is in the bathroom?
  • कोई नहीं, आप गुसलखाने में जाइए मैं नाश्ता तैयार करती हूँ – Nobody, you go to the bathroom and I am preparing your breakfast.
  • उससे पहले एक कप चाय – A cup of tea before that.
  • यह चाय लो, मैंने तैयार कर ली थी – Here is your tea. I have already made it.
  • यदि आप पहले चाय चाहते हैं, तो आपको 6 बजे उठना चाहिए – If you want tea first, then you must get up at 6 a.m.
  • ठीक है, ध्यान रखूंगा पर अब मेरी ब्रश और टूथपेस्ट कहाँ है – O.K. I shall take care, but now where is my bursh and toothpaste?
  • आप घुसलखाने में जाइए, सब चीजें वहाँ बाशबेसिन के पास रखी है – Go to the bathroom, everything is lying near the washbasin.
  • ठीक है, देवीजी, मैं पांच मिनट में आया – O.K. Madam, I am coming in five minutes.
  • जल्दी आइए, नाश्ता तैयार कर दिया है – Come fast, breakfast is ready.

ऊपर Hindi to English conversation में बताए गए सभी वाक्य कैसे लगे? यदि आपको पढ़ना अच्छा लगा तो इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में करें और अंग्रेजी बोलने का आत्मविश्वास बढ़ायें.

Read All These English to Hindi Conversation Sentences For English Speaking Practice –

यहाँ नीचे कुछ और बेहतरीन और महत्वपूर्ण Hindi to English conversation sentences दिए जा रहे हैं; सभी को ध्यान से सीखें ताकि आप बेधड़क अंग्रेजी बोलने की शुरुआत कर सकें –

  • लो आ गया, चाय कहाँ हैं – Here I am, where is my tea?
  • अभी लाई डियर – Just bringing dear.
  • धन्यवाद – Thanks.
  • ठण्डी तो नहीं पड़ गयी – I hope, it has not become cold.
  • नहीं-नहीं, काफी गरम है – No no, it is quite hot.
  • आप नाश्ता कीजिए, इसी बीच में आपका खाने का डिब्बा तैयार कर लेती हूँ – You have your breakfast, in the meantime I will prepare your lunch-box.
  • जरा जल्दी करना, मुझे आज दफ़्तर जल्दी पहुंचना है – You better hurry up. I have to reach office early today.
  • ये रहे आपके जूते और कमीज – Here are your shoes and the shirt.
  • ओह धन्यवाद – Oh! thank you.
  • और ये रही आपकी फाइल – And here is your file.
  • राजू अभी तक स्कूल क्यों नहीं गया – Why has not Raju left for school yet.
  • बस दूध पी रहा – He is just having milk.
  • खाने का डिब्बा रख दिया – Have you kept my tiffin box?
  • हाँ – yes.
  • अच्छा अब मैं चलता हूँ – O.K. I must leave.
  • शाम को समय से आ जाना – Come back in time in the evening.
  • अच्छा टाटा – O.K. By-by.
  • टाटा – By-by


“ अंग्रेजी बोलने की कोशिश करो, अंग्रेजी खुद ब खुद आपकी जुबान पर होगी ।“

इसे भी पढ़ें: Learn very interesting Idioms & phrases with Hindi meanings

How did you feel by reading “Hindi to English Conversation-Kudos to Kumble & Boys”; If you liked it; please, share this English to Hindi conversation post to your friends who want to improve their English communication skill with confidence.

Leave a Comment