Read This inspirational story in Hindi for students; after reading this inspirational short story in Hindi, you can feel yourself so energetic to do anything with confidence.
This inspirational story in Hindi helps all those youths who think that they can not achieve their goal in life, it motivates you internally so that you may do some thing different in your life.
So let’s start reading this interesting inspirational story in Hindi which has been written only for you..
मैं कभी हार नहीं सकती – Read This Best Inspirational Story In Hindi
यह कहानी मधुबन गाँव में रहने वाली उस सुमन की है जिसकी उम्र मात्र बारह साल थी; वह कभी स्कूल नहीं गयी; फिर भी वह कुछ ऐसा करने का सपना देखती थी जिससे वह पूरी दुनिया में मशहूर हो जाये ।
सुमन के गाँव वाले हमेशा उसे पगली कहते थे क्योंकि वह कभी स्कूल नहीं गयी फिर भी वह जिन्दगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखती थी ।
गाँव वाले सुमन के पिता जी पर इस बात को लेकर दबाव बनाते थे कि सुमन पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए जल्द से जल्द इसकी शादी कर दो वरना आगे चलकर बहुत मुश्किल होगी ।
सुमन के पिता जी गाँव वालों की बात से पूरी तरह सहमत थे पर सुमन सहमत नहीं थी; उसे तो शादी नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाना था; कुछ ऐसा करना था जिससे उस पर लोगों को बेटी होने पर गर्व होता । सुमन के लिए यह सब कुछ करना आसान नहीं था ।
गाँव वाले इस बात से बेखबर थे कि वाकई सुमन करना क्या चाहती थी । वह किसी को इस बारे में नहीं बताई थी कि वह एक अच्छी चित्रकार है;
उसे बचपन से चित्र बनाना अच्छा लगता था; शायद यही वह वजह थी कि उसका मन पढ़ने में नहीं लगता था और इस वजह से वह कभी स्कूल ही नहीं गयी ।

उसके पिता जी को उसका चित्र बनाना अच्छा नहीं लगता था । उन्होने कई बार सुमन के बनाए गए चित्र को आग के हवाले कर दिया था, फिर भी सुमन हार नहीं मानी;
वह चित्रकारी करती गयी और करती गयी । जब सुमन नहीं मानी तो उसके पिता जी ने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया था ।
एक दिन सुमन अपने कमरे में चित्र बनाने में इतना खोई हुई थी कि उसके पिता जी उसके पास जाकर खड़े हो गयें, उसे बिल्कुल ऐहसास नहीं हुआ ।
“ तो सुमन तुम नहीं मानोगी !” सुमन के पिता जी ने कहा, “ यह बेवकूफी वाला काम तुम्हारे किसी काम नहीं आने वाला है ।“
“ पापा, आप मुझे हमेशा नीचे क्यों गिराना चाहते हैं !” सुमन दुखी मन से बोली, “ मैं जिन्दगी में कुछ करना चाहती हूँ, आप मुझे बार-बार क्यों रोकते हैं ?”
“ अगर हमें इस गाँव में रहना है तो तुम्हें वही करना होगा जो गाँव वाले चाहते हैं ।“
“ कभी नहीं ! मैं जो चाहती हूँ, वही करुँगी चाहे जो हो जाए !” सुमन दृढ़ संकल्प से बोली, “ मुझे हराना किसी के लिए इतना आसान नहीं है ।”
“ तुम यह नहीं चाहती ना कि मैं तुम्हारे सारे सपनों को जलाकर राख कर दूँ !”
“ पापा, इंसान में इतनी ताकत कहाँ कि वह भगवान के दिए गए हुनर को जलाकर राख कर दे !” सुमन ने कहा, “ आपने मेरे बनाए गए चित्रों को जलाया है, मेरी हुनर को नहीं !”
“ गाँव वाले ठीक कहते हैं कि तुम्हारी लड़की पागल हो गयी है !” सुमन के पिता जी ने सख्त लहजे में कहा, “ उसे इलाज़ की जरुरत है !”
“ पापा, आपको पता होना चाहिए कि दुनिया में जो भी बड़े काम हुए हैं, पागलों ने ही किए है और करते रहेंगे ।“ सुमन बोली, “ मैं भी उन्हीं पागलों में से एक हूँ ।“
“ मुझे लगता है, तुम्हें समझाना बेकार है !” सुमन के पिता जी ने कहा और तुनकते हुए कमरे से बाहर चले गयें ।
इस “Inspirational story in Hindi for students – मैं कभी हार नहीं सकती” को पूरा पढ़ें और जानें कि किस तरह से सुमन ने अपनी जिंदगी बदली; कैसे उसने अपनी असफलता को सफलता में बदला.
This Inspirational Story In Hindi Can Change Your Life
चलिए अब हम इस Inspirational story in Hindi का अगली लाईन पढ़ना शुरू करते हैं.
सुमन के लिए किसी को समझाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था अगर वह अपने पिता को समझा नहीं सकती तो वह दुनिया में किसी को भी नहीं समझा सकती ।
वह घर छोड़कर कर गाँव से दूर चली जाना चाहती पर वह इस डर से गाँव नहीं छोड़ना चाहती थी कि गाँव वाले उसके पिता जी का यह कह कर जीना मुश्किल कर देंगे कि उनकी लड़की किसी के साथ भाग गयी ।
गाँव वाले तो बस कहने का मौका ढूँढ़ते रहते हैं । सुमन को जो भी करना था गाँव में ही रह कर करना था । वह गाँव वालों को सफल होकर दिखाना चाहती थी ताकि वे भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें और उनकी बेटियाँ अपने पैरों पर खड़ी हो सकें ।
एक दिन सुमन के मन यह विचार आया कि वह गाँव में अपने बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाएगीऔर पास के दस गाँवों में प्रचार-प्रसार के लिए जाएगी ।
वह इस बारे में बात करने के लिए अपने पिता जी के पास गयी; शायद उसे इस काम में किसी की मदद की आवश्यकता थी ।
“ पापा, मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ !” सुमन ने अपने पिता जी से कहा, “ शायद आपको अच्छा लगेगा कि नहीं !”
“ बोलो, क्या कहना चाहती हो ?”
“ मैं गाँव में अपने बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी लगाने जा रही हूँ !” सुमन ने कहा, “ इस प्रदर्शनी में लोगों को मेरे हुनर के बारे में पता लगेगा तो वो हमें कुछ नहीं कहेंगे बल्कि मुझपर गर्व महसूस करेंगे !”
“ गर्व और तुम पर ?” सुमन के पिता जी ने गंभीरता से कहा, “ यह कभी नहीं हो सकता शर्त लगा लो ।“
“ किस बात की शर्त ?” “ यही कि अगर गाँव वालों को तुम पर गर्व नहीं हुआ तो-”
“ तो क्या पिता जी ?”
“ तुम चित्रकारी छोड़ शादी करके यहाँ से चली जाओगी ।” सुमन के पिता जी ने कहा, “ मंजूर है तुम्हें यह शर्त ?”
“ मंजूर है पर –” सुमन बोली, “ आपको मेरी प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार पास के दस गाँवों में करना है ।”
“ हाँ, मैं तैयार हूँ !”
“ तो मैं भी तैयार हूँ !” सुमन ने कहा, “ देखना है किसकी जीत होती है और किसकी हार !”
सुमन और उसके पिता जी प्रदर्शनी की तैयारी में जी जान से जूट गये । सुमन के पिता जी अपने खास दोस्तों के साथ पास के दस गाँवों में प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार के लिए गए और उन्होने घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया ।
सुमन खुश थी कि उसकी प्रदर्शनी देखने के लिए दस गाँवों से लोग आने वाले थे; तैयारी भी अच्छी खासी हुई थी और यही नहीं तीन दिन चलने वाले इस प्रदर्शनी को देखने आने वालों में काफी खुशी दिख रही थी ।
Read This Inspiring Story In Hindi – मैं कभी हार नहीं सकती
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Inspirational story in Hindi को पढ़ना अच्छा लगता रहा होगा; यदि आप यह जानना चाहते हैं कि सुमन की कला प्रदर्शनी सफल हुआ या असफल तो आगे की लाईन पढ़ना जारी रखें.
मैं कभी हार नहीं सकती – Read Best Inspirational Story In Hindi
प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए शहर से जिला अधिकारी को बुलाया गया था । जिला अधिकारी ने गाँव वालों के सामने सुमन को यह कह कर शाबाशी दी कि भगवान करें ऐसी लड़की हर माँ-बाप को दें जिससे गाँव ही नहीं बल्कि पूरा देश रोशन होता है ।
प्रदर्शनी शुरु हो गयी, दस गाँवों से प्रदर्शनी देखने आने लोगों का मेला लग गया । जो भी प्रदर्शनी में लगे सुमन के हाथों से बनाए गए चित्रों को देखता था, दाँतों तले अंगुली दबा लेता था । सुमन ने गाँव के जीवन को बेहतरीन तरीके से कैनवस पर उतार दिया था ।
सुमन के हर चित्र में पिता का दुलार और माँ का प्यार झलकता था जो सबको मंत्रमुग्ध कर लेती थी । प्रदर्शनी देखने आने वालों में सुमन के गाँव से बहुत कम लोग आए हुए थे जबकि दूसरे गाँवों से आने वालों की भीड़ लगी हुई थी ।
दूसरे गाँवों से प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों ने सुमन को सम्मान के साथ-साथ प्रस्तावना राशि भी दिये जिसकी मदद से उसने दूर-दराज के गाँवों में प्रदर्शनी लगाने का फैसला किया ।
“ पापा, बताइए कौन जीता और-“ सुमन ने प्रदर्शनी खत्म होने के बाद अपने पिता से कहा, “ कौन हारा !”
“ तुम जीत गयी बेटी !” सुमन के पिता जी ने कहा, “ मुझे नहीं पता था कि तुम्हें अपने काम से इतना सम्मान और पैसा मिलेगा । तुमने तो हमारा सर गर्व से ऊँचा कर दिया, भगवान ऐसी बेटी हर घर में दें ।”
“ पापा, आपने देखा-“ सुमन गंभीरता से बोली, “ अपने गाँव से बहुत कम लोग आए थे ; जानते हैं क्यों ?”
“ क्यों बेटी ?”
“ क्योंकि वे हमारी तरक्की नहीं देखना चाहते हैं !”
“ बेटी, मै भी तुम्हारा दोषी हूँ !” सुमन के पिता जी ने अपराधबोध की भावना से कहा, “ मैंने तुम्हें बहुत परेशान किया, मैने तुम्हारे बनाए गए चित्रों को जलाया जो मुझे नहीं करना चाहिए था !” Read Inspirational story in Hindi
“ पापा, अगर आप मेरे साथ प्यार से पेश आते तो शायद आज मैं जहाँ हूँ , वहाँ नहीं होती ।“ सुमन ने कहा, “ पापा, आपकी हर बात से मुझे और अधिक प्रयास करने की ताकत मिलती थी ।“
सुमन पिता जी का साथ पाकर बहुत खुश थी और क्यों नहीं अब वह और ज्यादा प्रयास करके और ज्यादा ऊपर जाएगी । वह अपने कला को और ज्यादा निखारने का प्रयास करती रही और साथ ही दूर दराज के गाँवों में प्रदर्शनी भी लगाती रही ।
एक दिन भगवान ने सुमन के साथ जो किया, वह किसी के साथ न करे ;एक हादसे ने सुमन का सबकुछ बर्बाद कर दिया । उसके दोनों हाँथ चले गए;
उसके सारे सपने टूट कर बिखर गए ; वह निराश जिन्दगी से हारी हुई चुपचाप घर के आंगन में बैठी रहती थी । उसके पिता जी का रो-रो कर बुरा हाल था । Read Inspirational story in Hindi
उनसे अपनी बेटी का दुख नहीं देखा जा रहा था; शायद इसलिए वे उसके सामने बहुत कम आते थे । सुमन खुद को समझाने की पूरी कोशिश करती थी कि उसकी कहानी इतनी आसानी खत्म नहीं होने वाली ।
अब उसकी लड़ाई ना पापा से है और नहीं गाँव वालों से अब उसकी जंग किस्मत से है ! अब चाहे जो हो जाए, वह किस्मत को हराकर मानेगी; दुनिया में नाम कमा कर मानेगी ।
सुमन एक बार फिर नए सिरे से शुरुआत कर दी, इस बार वह हाँथ से नहीं बल्कि पैर से चित्र बनाने की कोशिश कर रही थी जिसे देखकर उसके पिता का दिल पसीज गया । Read Inspirational story in Hindi
“ बिटिया, यह क्या कर रही हो ?” सुमन के पिता जी ने कहा, “ अब तो मान जाओ !”
“ पापा, मैं कभी हार नहीं सकती !” सुमन बोली, “ मेरी कहानी इस तरह से खत्म नहीं हो सकती ।“
“ क्या तुम्हें लगता है कि तुम इस तरह से अपने सपने को पूरा कर लोगी ?”
“ पापा, अगर इरादे पक्के हों तो काई भी काम इस दुनिया में मुश्किल नहीं है !” सुमन ने कहा, “ मेरे से ज्यादा लोग हादसे झेलते हैं फिर भी कामयाब होते हैं !”
“ बेटी प्रयास करो ! मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ ।“ सुमन के पिता जी ने कहा । “ तुम्हारे प्रयास से तुम्हारी बद किस्मत भी हार जाएगी ।”
This Inspirational Story Hindi Can Change Your Thinking Toward Your Life
चलिए इस Inspirational story in Hindi को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए अंतिम कुछ लाईनों को पढ़ना शुरू करते हैं.
और इस तरह से कई सालों के मेहनत के बाद एक बार फिर सुमन की जिन्दगी अपने ट्रैक पर वापस लौट आयी । उसके टूटे हुए सपने एक-एक कर जुड़ने लगे थे;
वह गाँव से लेकर शहर तक अपनी चित्रकारी के लिए मशहूर होने लगी थी । जो गाँव वाले सुमन की तरक्की से जलते थे; हादसे के बाद के बाद से उसके लिए दुआ करने लगे थे । Read Inspirational story in Hindi
भगवान भी उसके प्रयास के सामने हार गये; वो सुमन को वह देने के लिए मजबूर हो गए जिसकी वह हकदार थी – पूरी दुनिया में नाम कमाने का मौका ।
“ एक दिन था –” सुमन ने खुद से कहा, “ लोग मेरे खिलाफ थे, यहाँ तक कि मेरे पिता जी भी नहीं चाहते के कि मैं अपना नाम बनाऊँ; मेरी पहली प्रदर्शनी ने मेरे पिता जी की आँखें खोल दी कि उनकी बिटिया भी कुछ कर सकती है ! बहरहाल, एक हादसे ने मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया; Read Inspirational story in Hindi
मेरे दोनों हाँथ चले गए; मैं टूट चुकी थी, मुझे नहीं लगा था कि अब मैं कुछ कर पाऊँगी पर मुझमें कहीं न कहीं वह चिंगारी थी जो मुझे एक बार फिर आग बनने का मौका दिया ;
मानें नए सिरे से प्रयास शुरु की और देखते-देखते सबकुछ मेरे लिए एक बार फिर आसान हो गया; और मैं पूरी दुनिया में नाम बनाने के लिए आगे बढ़ी !”
हादसों में आदमी मरता है, पर उसके जज्बात जिन्दा रहते हैं,एक प्रयास से सबकुछ बर्बाद होने से बच जाता है ।
आदमी तबतक खत्म नहीं होता जबतक उसके हौसलों में जान होती है,यही वे हौसले हैं जिससे सपनों को पहचान मिलती है । Read Inspirational story in Hindi
आज से आप किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करना छोड़ देंगे – Inspirational Short Story In Hindi
आप किसी भी चीज़ को लेकर चिंता करना छोड़ दीजिए क्योंकि हमारी चिंता कोई और कर रहा है; इसलिए आप चिंता छोड़, उस काम पर पूरा फोकस लगा दीजिए जिसे आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करना चाहते हैं.
अगर यह सब करते हुए आपके साथ कुछ भी बुरा हो जाता है तो भी आपको बिना रुके अपनी मंजिल तय करनी होगी; आगे बढ़ना होगा;
क्योंकि हमारे साथ जो कुछ भी बुरा या अच्छा होता है – यह सब कुछ पहले से तय होता है; इसलिए इस बारे में चिंता करके आप अपना समय बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं.
भलाई हमारी इसी में है कि हमें बिना परेशान हुए अपने बहुमूल्य काम को तय सीमा पर पूरा कर लेना चाहिए.
भगवान हमारे बारे में सब कुछ पहले से तय करके रखें हैं – बस हमें चिंता छोड़; लगातार प्रयास करते रहना चाहिए – अंत में हमें जो मिलना है – वह मिल जाएगा. Read Inspirational story in Hindi
इस कहानी के माध्यम से आप ऊपर वाले की मर्जी को समझें; दो लड़के एक आश्रम में काम करते थें; वे दोनों अपने गुरु की दिन-रात सेवा करते थें.
उन दोनों लड़कों में से एक लड़के की बहन की शादी तय हो गयी थी; वह अपने बहन की शादी की तैयारी बहुत ही धूम-धाम से करना चाहता था; पर उसके पास पैसे नहीं थे. Read Inspirational story in Hindi
उनकी स्थिति उनके गुरु बहुत अच्छे से जानते थें; पर वो भी उनकी मदद नहीं किए; सिवाय जब दोनों लड़के गाँव जाने के लिए तैयार हुए तो गुरु ने उस लड़के को पांच अनार दिए जिसकी बहन की शादी थी.
Keep On Reading This Inspiring Story In Hindi
गाँव जाते समय पांच अनार पाकर लड़का बहुत दुखी था; उसे तो पैसे की जरूरत थी; वह अनार क्या करेगा – उसे अपने गुरु पर बहुत गुस्सा आ रहा था.
जब दोनों लड़के गाँव की तरफ जा रहे थे; तो रास्ते में राजा के सैनिक इस बात की घोषणा कर रहे थें कि क्या किसी के पास अनार है;
राजा को इसकी बहुत जरुरत है; हमने बहुत प्रयास किया पर हमें इस क्षेत्र में कहीं भी अनार नहीं मिला; राजा की बेटी बहुत बिमार है; उसे दवा के लिए अनार की जरूरत है.
दोनों लड़कों ने सोचा – हमें अनार की कोई जरूरत नहीं है; ये अनार हम राजा को दे देंगे; और उनकी बेटी का अच्छा इलाज हो जाएगा. Read Inspirational story in Hindi
दोनों लड़कों ने अनार होने की बात सैनिक को बताई; सैनिक उन दोनों लड़कों को लेकर राजमहल पहुंचे; और लड़कों ने अनार राजा को सौंप दिया.
राजा ने उन्हें इसके लिए बहुत सारा इनाम दिया – पैसा, जेवरात और भी बहुत कुछ; उस लड़के की बहन की शादी बहुत धूम-धाम से हो गयी.
अब उस लड़के को इस बात पर बहुत अफसोस हो रहा था कि वह बिना सोचे-समझे अपने गुरु को कोस रहा था; और उन्हें भला बुरा कह रहा था. Read Inspirational story in Hindi
मुझे आशा है कि आपको यह कहानी अच्छे से समझ में आ गयी होगी – हमें कभी चिंता नहीं करनी चाहिए – हमारी चिंता कोई और कर रहा है.
सब कुछ बर्बाद हो जाने के बाद भी एक बार फिर जीत दिलाने वाली कहानी – Inspirational Story Hindi
क्या आप नहीं चाहते हैं? कि आपको कुछ ऐसा पता चल जाए जो आपको जीवन में कभी बर्बाद ना होने दे; मैं जो कहानी आपको बताने जा रहा हूँ;
इसे आप पूरा सुने ताकि आपको वह बात अच्छी तरह से समझ में आ जाए जो आपको भविष्य में बर्बाद होने से बचा लेगी; मेरी बात पर यकीन तभी होगा जब आप पूरी कहानी सुनेंगे; तो चलिए कहानी शुरू करते हैं. Read Inspirational story in Hindi
कुछ साल पहले की बात है; एक दयालु बिजनेसमैन सुबह-सुबह पार्क में टहल रहा था कि अचानक उसकी नज़र एक ऐसे आदमी पर पड़ी जो फटेहाल, परेशान और निराश था;
उसे देखकर उस दयालु बिजनेसमैन को दया आ गयी; वह उसके करीब गया और उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा; तो उसने रोते हुए कहा; “मैं अब जीना नहीं चाहता हूँ; अब मैं मर जाना चाहता हूँ” Read Inspirational story in Hindi
उस दयालु बिजनेसमैन ने दुबारा पूछा, “आखिर तुम मरना क्यों चाहते हो – ऐसा क्या हो गया कि तुम जीना नहीं चाहते?”
उस परेशान आदमी ने जवाब दिया – मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया; मेरा बिजनेस; मेरा जमापूंजी और यही नहीं मेरे सर पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है; मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करुँ – सारे रास्ते बंद हो गये हैं; अब मेरा मर जाना ही अच्छा होगा”
उस दयालु बिजनेसमैन ने मन ही मन सोचा – यह आदमी तो अंदर से पूरी तरह से टूट गया है; मुझे इसकी मदद करनी होगी; Read Inspirational story in Hindi
उस दयालु बिजनेसमैन ने उस परेशान आदमी को उसके बताए गए जरूरत के हिसाब से उसे एक चेक काटकर दिया और उससे बोला – मैं ठीक छह महीने बाद इसी दिन और इसी तारीख को मैं इस पार्क में तुम्हारा इंतजार करुँगा – जितने पैसे का मैं तुम्हें चेक दिया हूँ; उतने पैसे का तुम मुझे चेक दोगे; ठीक है?
उस परेशान आदमी ने कहा – मैं आपका यह उपकार कभी नहीं भूलूंगा; मैं ठीक छह महीने बाद इसी दिन, इसी तारीख और इसी जगह पर चेक के साथ मिलूँगा. Read Inspirational story in Hindi
क्या वाकई परेशान आदमी छह महीने बाद चेक के साथ दूबारा इस जगह पर आएगा – चलिए आगे जानते हैं.
दयालु बिजनेसमैन और परेशान आदमी दोनों अपनी-अपनी मंजिल की ओर चल दिए; परेशान आदमी अब परेशान नहीं था; वह खुश था क्योंकि उसके पास इतने पैसों का चेक था जिससे वह अपनी सारी परेशानी दूर कर सकता है. Read Inspirational story in Hindi
Keep On Reading This Intresting Motivational Story For Success
मुझे शक हो रहा है – क्या आपको नहीं हो रहा है – कहीं ऐसा तो नहीं; जो चेक उस परेशान आदमी को मिला है – वह नकली तो नहीं – कोई बिना जरूरत के किसी को इतना सारा पैसा कैसे दे सकता है; चलिए कहानी में आगे जानते हैं.
जब चेक भजाने की बारी आयी तो उस परेशान आदमी ने ख़ुद को समझाना शुरू किया – मैं इस चेक को नहीं भजाऊँगा; मैं इसे सुरक्षित तरीके से आलमारी में रख देता हूँ;
और एक बार फिर मैं पूरे जोश के साथ बर्बाद हुए बिजनेस को खड़ा करने का प्रयास करता हूँ; अगर नहीं हो पाया तो चेक आलमारी में ही रहेगा; इसे भजा कर मैं अपना सारा कर्ज उतार दूँगा. Read Inspirational story in Hindi
उस परेशान आदमी ने चेक को आलमारी में रखकर; एक बार फिर पूरे जोश के साथ अपने बर्बाद हुए बिजनेस को खड़ा करने में लग गया;
वह दिन-रात कड़ी मेहनत करके अपने बर्बाद हुए बिजनेस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगा; लगभग तीन ही महीने बीते होंगे कि उसका बर्बाद हो चुका बिजनेस एक बार फिर दौड़ने लगा. Read Inspirational story in Hindi
उसने बिजनेस की कमाई से अपना सारा कर्ज चुकता कर दिया; वह अब अमीर हो चुका था; उसके पास किसी चीज़ की कमी नहीं थी; उसे आलमारी में रखे चेक को भजाने की जरूरत नहीं पड़ी.
उसे चेक मिले छह महीने यही दिन और यही तारीख हो गए थे; वह उस दयालु बिजनेसमैन को चेक लौटाने निकल पड़ा जो आज उसका पार्क में इंतज़ार कर रहा था.
उस दयालु बिजनेसमैन ने उस परेशान आदमी से ऐसी क्या बात कह दी कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी; चलिए कहानी में आगे जानते हैं. Inspirational story in Hindi
एक पल के लिए दयालु बिजनेसमैन उस परेशान आदमी को सूट-बूट में देखकर पहचान नहीं पाया; जब वह परेशान आदमी उस दयालु बिजनेसमैन के पास आया तो वह उसे अच्छे से पहचान लिया.
परेशान आदमी जो अब अमीर हो चुका था; उसने उस दयालु बिजनेसमैन के चेक को लौटाते हुए कहा – मुझे इसकी कभी जरूरत नहीं पड़ी.
दयालु बिजनेसमैन ने कहा – वैसे यह चेक किसी काम का नहीं है; यह एक नकली चेक है; मैंने इसे तुम्हें सिर्फ दो पल की और जिन्दगी मिल जाये इसीलिए दिया था. Inspirational story in Hindi
जब यह बात उस परेशान आदमी ने सुनी जो अब अमीर हो चुका था; तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी; वह यह सोचकर हैरान था कि अगर वह खुद पर विश्वास करके पूरे जोश के साथ प्रयास न किया होता तो आज उसका क्या होता; सोचो.
खुद पर विस्वास और लगातार प्रयास से बर्बाद हुए जीवन को भी एक बार फिर सफल बनाया जा सकता है.
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Inspirational story in Hindi को पढ़ना अच्छा लगा होगा; और यही नहीं इस Inspirational story – मैं कभी हार नहीं सकती” से आपको आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली होगी; यदि हाँ तो आप इस कहानी को अपने Social Media पर शेयर करें.
If you read this Inspirational story in Hindi for students, you can share this Inspirational stories in Hindi to your friends.