Top Interview Questions का Answers असरदार तरीके से कैसे दें ?

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Interview Questions का Answers असरदार तरीके से कैसे दिया जाता है; बशर्ते आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें.

आप तो अच्छे से जानते हैं कि हर कोई जॉब पाने के लिए  Interview के लिए कड़ी मेहनत करता है; पर उसमें से कुुछ ही इस प्रयास सफल हो पाते हैं; और कुछ अपनी किस्मत को खराब मानकर मैदान छोड़ देते हैं;

interview questions

शायद उन्हें यह नहीं पता कि मैदान छोड़ देने से किसी समस्या का हल नहीं निकलता है; बल्कि लगातार प्रयास तैयारी करने से हर समस्या एक अवसर का रुप ले लेती है;

आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Interview में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ Questions के असरदार Answer देना सिखाऊँगा; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं; और सीखना शुरु करते हैं – Interview questions का answers असरदार तरीके से कैसे दें –

Interview में पूछे जाने वाले  Interview Questions का Answers असरदार तरीके से कैसे दें –

चलिए एक छोटी सी कहानी से शुरु करते हैं और जानते हैं कि अनुभवी लोग Interview questions का answers कैसे देते हैं; राकेश नाम का एक लड़का था जो Interview के लिए कड़ी मेहनत करता था लेकिन वह हर बार असफल हो जाता था;

वह शीशे के सामने खड़े होकर Interview में पूछे जाने वाले questions का जवाब देने का अभ्यास करता था;

वह Interview में अच्छा सूट पहन कर जाता था; उसके बाल और नाखून भी ठीक-ठाक होते थे ं; और यही नहीं वह Interview शुरु होने से आधा घंटा पहले अपने जरुरी documents के साथ पहुंच जाता था.

best books

Interview समय से शुरु होता था; वह कुछ questions के answers जोश के साथ देता था; पर answer असरदार न होने की वजह से उसे बहुत जल्दी दरवाजे से बाहर जाने के लिए कह दिया जाता था.

राकेश को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह गलती कहाँ कर रहा था; इतनी अच्छी तैयारी के बाद भी काम क्यों नहीं बन पा रहा था; उसकी तैयारी के रास्ते में ऐसा कौन सा रोड़ा था जो उसे Interview में सफल होने से रोक रहा था?

मैं आपको बताना चाहूंगा कि राकेश को Interview में सफल होने से जो चीज़ रोक रही थी; वह चीज़ उसका mind set था;

वह साक्षात्कार के लिए प्रयास तो कर रहा था पर साक्षात्कार में हार से बचने के लिए न कि सफल होने के लिए.ठीक इसी तरह से अगर आप भी सिर्फ हार से बचने के लिए तैयारी करेंगे तो आप कभी भी किसी काम में सफल नहीं हो पाएंगे;

और किस्मत को बेकार मानकर मैदान छोड़ देंगे.अब मैं जो कहने जा रहा हूँ; उसे बहुत ध्यान से समझें ताकि आप भी राकेश की तरह बार-बार Interview में असफल न हों;

यदि आप साक्षात्कार में सफल होने की तैयारी कर रहे हैं तो आप इन बातों पर पूरा ध्यान दें -तैयारी, तैयारी होती है; इसे करते समय आप अपने आपको हर point पर समझने की कोशिश करें; खुद को Interview में पूछे जाने वाले interview questions के उत्तर को रटने की बजाय गहराई से समझें ताकि साक्षात्कार के समय आप हर प्रश्न का उत्तर आत्मविश्वास के साथ दे सकें.

इस बात को भी आप याद रखें कि हर एक प्रश्न का जवाब कई तरह से दिया जाता है; इसलिए आप हर प्रश्न के उत्तर को कई तरह से देने का अभ्यास करें.

Interview में किस-किस तरह के Questions पूछे जाते हैं और उसका Answers कैसे दें –

जब आप साक्षात्कार के लिए जाते हैं तो आप से दो या तीन तरह के questions पूछे जाते हैं; पहला आपके कॉलेज डिग्री से संबंधित होता है; इस तरह के प्रश्नों के जवाब अच्छे से पढ़े गए Subjects के आधार पर देना होता है;

अगर आप कॉलेज के समय सभी विषयों को अच्छे से पढ़े और समझे हैं तो आपको इससे संबंधित प्रश्नों के जवाब देने में कोई समस्या नहीं आने वाली है.

वहीं दूसरी तरफ यदि आप अच्छे से पढ़ाई नहीं किए हैं तो आप खुद को Interview में पूछे जाने वाले हर प्रश्न के बाद ‘Sorry Sir’ कहते हुए देखेंगे.दूसरा जो प्रश्न पूछा जाता है;

वह आपके personality से संबंधित होता है; और इस तरह के प्रश्नों के जवाब रट भर लेने से आप अच्छे से नहीं दे पाएंगे; और इस वजह से आप Interview में फेल हो जाते हैं.

अगर personality से संबंधित प्रश्नों के जवाब अच्छी तरह से देना चाहते हैं; तो आप जितना हो सके उतना अपने आपको समझने का मौका दें;

और ऐसा करते समय जहाँ-जहाँ आपमें व्यक्तिगत परिवर्तन की आवश्यकता हो उसे स्वीकार करें और अपनी personality में निखार लायें; और Interview में पूछे जाने वाले इससे संबंधित प्रश्नों के जवाब आत्मविश्वास के साथ दें.

तीसरे प्रकार का प्रश्न जो आपसे साक्षात्कार के समय पूछा जाता है; वो आपके Social relationship से संबंधित होता है; इस तरह के प्रश्नों के जवाब सही तरह से देने लिए आपको Social relation का अच्छा ज्ञान होना चाहिए;

इस तरह के ज्ञान को हासिल करने के लिए सामाज और सामाजिकता को हर स्तर पर समझना होगा.यदि आप ऊपर बताए गए तीनों महत्वपूर्ण points को अच्छे से समझ लें; तो कोई आपको नौकरी दे या ना दे आप अपना खुद का रास्ता तलाश लेंगे;

Interview में फेल होने के बाद भी सफलता हासिल कैसे करें –

दोस्तों, हमेशा मेरी यह बात याद रखिएगा कि दुनिया में ऐसी कोई कंपनी नहीं जो आपको Interview में फेल होने के बाद कागज़ पर यह लिख कर दे सके कि उसकी कंपनी के Interview में फेल होने के बाद आपका कैरियर और फ्यूचर दोनों खत्म हो गया;

अब आप जिन्दगी में कुछ नहीं कर सकते;जानते हो; ऐसा वे क्यों नहीं कर सकते; क्योंकि वे जिस कंपनी में बैठकर आपका Interview ले रहे हैं; अक्सर उस कंपनी के मालिक बार-बार फेल होने के बाद ही कंपनी शुरु करते हैं;

इसलिए आप साक्षात्कार में बार-बार फेल होने के बाद निराश न हों बल्कि खुद को समझ कर और एक बड़ा सपना लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहें;एक न एक दिन आप उस मुकाम पर पहुँच जाएंगे जहाँ आप Interview में पास होने के बाद भी न पहुंच पाते.

Conclusion : मुझे उम्मीद है आप Interview की तैयारी दिल से करेंगे; और Interview questions का answers  समझदारी और आत्मविश्वास के साथ देंगे;

अगर फिर भी फेल हो जाते हो तो आप निराश होने के बजाय अपने अनुभव और कौशल के साथ आगे बढ़ेंगे और इतिहास रचेंगे;

मैं इस बात को विस्वास के साथ बोलता हूँ -“अगर आपको नौकरी चाहिए तो आपके पास अच्छे कॉलेज की अच्छी डिग्री होनी चाहिए;

यदि मालिक बनना चाहते है; तो अच्छी डिग्री न होने के बाद भी आप अपने अनुभव, व्यक्तित्व और कौशल के दम पर जीवन में सफल हो जाएंगे.

Leave a Comment