America के 5 जबरदस्त Investment Apps 2023

दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं बचा है जहां लोग अपने कमाए हुए पैसे को व्यवस्थित रूप से खर्च करने और निवेश करने के बारे में सोचते रहते हैं.

वे हमेशा ऐसी चीजों के बारे में जानने की कोशिश करते हैं, जो उनके निवेश को सरल बना सके; यदि आपकी भी यही समस्या है; और आप भी निवेश के सरल तरीके ढूंढ रहे हैं; तो आपको यहां सुझाए जा रहे investment apps के बारे में अच्छे से जाना चाहिए.

यहां बताए जा रहे सभी investment apps आपके निवेश प्रक्रिया को बहुत आसान बनाते हैं; और आप इन apps की मदद से अपने उलझे हुए वित्तीय जीवन को बहुत आसानी से सुलझा लेते हैं;

तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं; और उन Investment apps के बारे में गहराई से जानते हैं; जो आपके शेयर मार्केट के काम को आसान बनाने के साथ-साथ आपके बैंकिंग और बाजारों के बारे में जानने में मदद करने आदि की सुविधा भी देते हों.

नीचे दिए जा रहे सभी Investment apps आपके पैसे को व्यवस्थित और निवेशित करने के लिए अच्छे विकल्प है.आप इन्हें अपनी investment strategy को सरल बनाने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं;

इनके प्रयोग से आपको मानसिक शांति और काम करने की सहूलियत मिलती है;तो फिर देर ना करें; आज ही आप यहां दिए गए गिने-चुने Investment apps में से किसी एक का चुनाव कर; आप अपने निवेश करने की प्रक्रिया को आसान बनाएं.

2023 के लिए 5 जबरदस्त American Investment Apps

यहां पर दिए जा रहे सभी Investment apps में से कुछ ऐसे भी Investment apps हैं; जिनके बारे में शायद आप जानते होंगे;

यदि नहीं जानते हैं; तो आपको एक-एक कर सभी Investment apps के बारे में जानना ही चाहिए; क्योंकि इनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

1. Wealthbase – Best Investment App For Trading Games And Contests

इस investment app के माध्यम से आप गेम खेलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं; यह app आपको मौज-मस्ती करने के साथ-साथ स्टॉक का चयन करने का मौका भी देता है.

देखा जाए तो यह उनके लिए बिल्कुल सही है जो गेम में रुचि रखने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट करने का शौक भी रखते हैं; इस app के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने के साथ-साथ ट्रेडिंग भी कर सकते हैं;

इस app को चलाना बहुत आसान है; यह app लोड होने में ज्यादा समय नहीं लेता है; यह app गेम खेलने और इन्वेस्टमेंट करने के लिहाज से बेहतर है.

2. Wealthfront – Best App For Portfolio Management

जहां तक मैं जानता हूं; Wealthfront एक वित्तीय सलाहकार की तरह काम करता है; मतलब इस investment app के जरिए आप अपने पैसे का प्रबंधन कर सकते हैं; यह दोनों खातों taxable और IRA के लिए उपयोगी है.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि Wealthfront एक ऐसा best investment app है; जो सैकड़ों ETF का प्रयोग कर आपके पोर्टफोलियो का निर्माण करता है; यही नहीं, इस ऐप की मदद से आप निवेश में लगने वाले जोखिम और पैसों की आवश्यकता को सुनिश्चित कर सकते हैं.

इस app की सबसे खास बात यह है कि जैसे ही आप अपने अकाउंट में पैसा जमा करते हैं; यह app उस पैसे को आपके पोर्टफोलियो में जोड़ देता है; इससे आपको आपके निवेश करने के लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी होती है.

यदि आप इस ऐप के जरिए निवेश करते हैं; तो आपको केवल अपने खाते में पैसे डालने होते हैं; Wealthfront आपके जमा पैसे को सही तरह से आपके पोर्टफोलियो में जोड़ता है; और आपके लक्ष्य तक पहुंचने में आपकी मदद करता है.

3. Robinhood – Best Investment App For 2022

यदि आप एक ऐसे investment app के बारे में सोच रहे हैं; जिसका इंटरफ़ेस बेहद सरल हो; और चाहे आप स्टॉक, ETF या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हो; इसके लिए आपको कोई शुल्क न देना पड़े; तो आप इस Robinhood investment app को चुन सकते हैं.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि अन्य क्रिप्टो एक्सचेंज क्रिप्टो खरीदने और बेचने पर 4% तक का शुल्क चार्ज करते हैं; वहीं दूसरी तरफ Robinhood investment app आपसे क्रिप्टो खरीदने या बेचने पर 0% शुल्क चार्ज करता है.

आप यहां पर कम से कम $1 में BTC, ETH, LTC, DOGE और भी बहुत कुछ खरीद सकते हैं.कुल मिलाकर यदि आप फ्री में स्टॉक ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं तो यह investment app आपके लिए निवेश करने का एक सरल तरीका हो सकता है.

4. Charles Schwab – Best Investment App for Beginners

जहां तक मैं जानता हूं, Charles Schwab investment app अनुभवी और नए दोनों तरह के निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है; यह app निवेश में लगने वाले सभी तरह के संसाधनों की पूर्ति करता है.

आप यहां पर निवेश करने के साथ-साथ निवेश के बारे में अच्छे से सीख सकते हैं; इसके लिए आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती है; इस app के माध्यम से आप अपने ट्रेडिंग स्किल्स को अगले पायदान तक ले जा सकते हैं;

यदि आप अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि आप अपने कमाए हुए पैसे को कहां निवेश करें तो आप Charles Schwab जैसे best investment app का चुनाव कर सकते हैं; और अपने ट्रेडिंग स्किल्स को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकते हैं.

5. Invstr – Best Investment App For Education

Invstr एक ऐसा investment app है जो आप को शिक्षित करने से लेकर निवेश करने तक सब कुछ बहुत ही सरल तरीके से सिखाता है;

यदि आप इस app के माध्यम से fantasy game खेलते हैं; तो आपको $1 million वर्चुअल मनी मिलता है; इस पैसे का उपयोग कर आप गेम खेलने और निवेश करने के तरीके सीख सकते हैं.

यदि आप इस ऐप पर अच्छा perform करते हैं; तो आपको हर महीने रियल कैश जीतने का मौका मिलता है; यही नहीं, यदि आप यहां पर दिए गए fantasy game के चुनौतियों को वास्तविक जीवन में बदलना चाहते हैं; तो आपको app में शेयर खरीदने के लिए कोई कमीशन नहीं देना पड़ता है.

  1. एक सही Investment app का चुनाव कैसे करें?

    Investment app का चुनाव करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना चाहिए; आपको उनके टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए; साथ ही उनकी app पर खर्च होने वाले शुल्क पर भी आपका ध्यान होना चाहिए.
    कहीं ऐसा ना हो कि आपका कमाया हुआ पैसा शुल्क भरने में ही चला जाए; इस बात से आप हमेशा जागरूक रहें. कुछ ऐसे investment apps होते हैं; जो मुनाफे से ज्यादा शुल्क लेने में आगे रहते हैं; मैं आशा करता हूं कि आपको मेरी बात समझ में आ गई होगी.

  2. अच्छा लाभ कमाने के लिए कितना पैसा निवेश करें?

    अच्छा रिटर्न पाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको एक बार में ही बहुत ज्यादा पैसा निवेश करना है; आप अपने बजट के अनुसार थोड़ा-थोड़ा निवेश करें.
    आप इस बात पर ध्यान दें कि stock खरीदते समय आपको ज्यादा शुल्क ना देना पड़े; वरना आपको नुकसान हो सकता है.
    आप ऐसे app का चुनाव करें जो आप के मुनाफे में से अपना शुल्क निकालते हैं; क्योंकि ऐसा होने से आप बिना किसी मुनाफे के फीस देने से बच जाते हैं; इसका यही मतलब है मुनाफा होगा तभी फीस लगेगा.

  3. कौन सा Investment app अच्छा लाभ देता है?

    यहां पर सुझाए गए 5 best investment apps Wealthbase, Wealthfront, Robinhood, Charles Schwab और Invstr सभी आपको अच्छे रिटर्न्स देते हैं; बशर्ते आपके पास ट्रेडिंग का अच्छा अनुभव हो या आप सीख सके.
    यहां पर दिए गए सभी investment apps अच्छे से काम करते हैं और आपको 100% सेटिस्फेक्शन देते हैं और इनकी मदद से आप एक अच्छे निवेशक बनते हैं.

Leave a Comment