₹1000 के Investment से करोड़ों कमाएं

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे एक बेहतरीन Investment tips; यदि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़कर समझ लेते हैं; और इसमें दिए गए तरीके को सुझबुझ के साथ अपनाते हैं; तो आपको आने वाले बुढ़ापे के समय में अच्छा लाभ मिल सकता है; आप अमीर हो सकते हैं.

यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते हैं; तो आपको पैसों को लेकर कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा; और इन मुश्किलों से बाहर निकलने की कोशिश भी बहुत किए होंगे; पर हर बार आपको हार का सामना करना पड़ा; है ना?

यह 100% सच है कि हम अपनी समस्याओं से जितना अधिक छुटकारा पाना चाहते हैं; उतना अधिक फंसते जाते हैं; और अंत में सारा दोष किस्मत के मत्थे मढ़कर हम हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाते हैं; और दिन-रात घर में एक दूसरे को कोसते रहते हैं; और लड़ाई-झगड़े करते रहते हैं.

investment tips in hindi
Investment Tips In Hindi

आप मेरी इस बात को गांठ बांध लीजिए कि जब तक आप यह मानते रहेंगे कि आपकी किस्मत बहुत खराब है; आपकी किस्मत में वह सब कुछ नहीं है; जो आप चाहते हैं;

तो यह तय है कि आपकी किस्मत कभी नहीं बदलेगी क्योंकि किस्मत को भी आपकी ये बातें बुरी लगती हैं; और क्यों न हो जब आप किसी को बुरा कहेंगे;

तो आपके साथ अच्छा कहां होने वाला है; इसलिए आप किस्मत को दोष देना बंद करिए; और अपनी काबिलियत, अपने काम, सोच और अपनी आदत पर ध्यान दीजिए; यदि उन्हें बदलने की जरूरत है; तो बदलिए.

एक हजार रुपए का Investment करके करोड़ों कमाने की किस्मत

आपके दिमाग में जो चल रहा है; वह सही है – ₹1000 का Investment करके करोड़ों कैसे कमाया जा सकता है; यह विचार सुनने में ही इतना अजीब लग रहा है; तो यह सच कैसे हो सकता है ?

आप सोच रहे होंगे कि कहीं मैं आपको मूर्ख तो नहीं बना रहा हूं; तो ऐसी बात नहीं है; यदि आप अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं; तो आपको अपनी किस्मत को एक मौका तो देना ही पड़ेगा; मतलब आपको ₹1000 का इन्वेस्टमेंट करने का रिस्क तो लेना ही पड़ेगा.

अब बात आती है कि इस ₹1000 का Investment कहाँ किया जाए; तो आप इन दोनों दोस्तों करन और अर्जुन की बातचीत पर ध्यान दीजिए.

अर्जुन की स्थिति बहुत खराब थी; एक दिन वह अकेले पार्क में बैठा हुआ था कि इस बीच उसका दोस्त करन ने उसे देख लिया और वह अपने दोस्त अर्जुन के पास आया और उससे बोला – “ क्या हुआ, तुम बहुत परेशान दिख रहे हो ?”

“परेशान ना दिखूँ; तो क्या करूं? साला जितना कमाता हूं; राशन-पानी और बच्चों की पढ़ाई में चला जाता है; साला कुछ बच नहीं रहा है; अगर इसी तरह से चलता रहा; तो समझो मेरी नैया डूब जाएगी.”

“किस्मत पर भरोसा रखो सब अच्छा होगा”

“क्या खाक अच्छा होगा; साला हम जैसे गरीबों को किस्मत चुतिया समझती है; जितना अधिक हम प्रयास करते हैं; उतनी ही दुख देती है; साला किस्मत के भरोसे कब तक इसी तरह से झगड़ते रहेंगे.”

“मेरी मानो जितना तुम कमाते हो उसमें से कुछ बचा कर रख लिया करो.”

“बचाता हूं; लेकिन महीना खत्म होते-होते वह भी पैसे खत्म हो जाते हैं; उधार लेना पड़ जाता है और जब पगार मिलता है; तो सबसे पहले उधार ही देना पड़ता है; और जो बचता है; घर परिवार में खत्म हो जाता है; और तुम बचाने की बात करते हो.”

“कुल मिलाकर इसकी किस्मत इसका साथ नहीं दे रही है;” तीसरे आदमी ने कहा.

“इसकी किस्मत नहीं इसका अक्ल इसका का साथ नहीं दे रहा है; यह दिमाग से काम नहीं ले रहा है.” करन बोला.

“तुम दिमाग वाले हो तो तुम ही कुछ बता दो.” अर्जुन ने तपाक से कहा, “शायद, मेरा कुछ भला हो जाए.”

“मैं जो बताऊंगा, वो तुम करोगे नहीं; तुम जैसे गरीब सोच वाले लोग वही करोगे; और करते रहोगे; जो तुम्हें करना ही नहीं चाहिए.” करन ने जवाब दिया.

“दिमाग की दही मत करो; बताओ, मुझे क्या करना चाहिए ?”

“सबसे पहले तुम खुश रहना सीखो.”“क्या खुश रहने से पैसा आ जाएगा?” तीसरे आदमी ने कहा.

“बताओ इसे, मुझे इसकी बात समझ में नहीं आयी,” अर्जुन बोला, “क्या खुश रहने से पैसों की बरसात होगी?”

“नहीं पैसों की बरसात नहीं होगी,” करने ने कहा, “ खुश रहने से तुम्हारे दिमाग में अच्छे विचार आएंगे; और उन विचारों को अपनाकर तुम अपनी किस्मत बदल सकते हो.”

“चलो यह सब छोड़ो तुम्हारे पास पैसा कमाने का कोई आईडिया है क्या?”

क्या अर्जुन ₹1000 का इंवेस्टमेंट करने के लिए मान जाएगा या नहीं ?

“ है-ना, ₹1000 लगाकर करोड़ों कमा सकते हो.”

“मुझे मूर्ख समझ रहे हो क्या; मैं पागल हूं – नहीं-नहीं; मुझे बताओ – मैं पागल हूं; ₹1000 लगाकर करोड़ों कमाए; यह सुनने में ही अजीब लग रहा है.”

“यह सुनने में जितना अजीब लग रहा है; उतना ही सही भी है; तुम्हारा ₹1000 25 साल बाद करोड़ों में बदल जाएगा.”

“ वो कैसे? जरा यह भी तो बता दो.”

“गूगल प्ले स्टोर पर जाओ; और वहां से CoinSwitch Kuber नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करो; अपना अकाउंट बनाओ; और जब अकाउंट बन जाए; तो तुम Shiba Inu coins खरीदो; ₹1000 में आज के डेट में 1418000 coins मिलेंगे.”

“फिर क्या करेंगे ?”“उसे लेकर 25 साल के लिए छोड़ दो; मतलब भूल जाओ कि तुम कहीं पर ₹1000 निवेश किए हो; अगर किस्मत रही तो तुम्हारा ₹1000 करोड़ों में बदल जाएगा.”

“अगर नहीं हुआ; और मेरा ₹1000 डूब गया तो ?”

“यही गरीबों वाली सोच है; नहीं हुआ तो; लोग बिजनेस में लाखों गवा रहे हैं; फिर भी उनका कुछ नहीं हो पा रहा है; तुम ₹1000 वाला रिस्क भी नहीं ले पा रहे हो; क्या खाक अमीर बनोगे.”

“चलो ठीक है; एक ही बार ₹1000 लगाना है; इतना तो मैं किस्मत को आजमाने के लिए रिस्क ले ही सकता हूं; और कुछ बताओ; जिससे मेरा वक्त बदल जाए.”

“और क्या बताऊं; खुश रहो, फिजूल खर्च मत करो, जितना हो सके – उधार लेने से बचो, भविष्य में कभी लोन मत लेना; तब तक कोई चीज मत खरीदो; जब तक उसकी जरूरत ना हो;

अगर यह सब करने से कुछ पैसा बच जाए; तो एलआईसी करवा लो; बुरे वक्त में साथ देगा; और हां, याद रखना – जिस तरह से बूंद बूंद से घड़ा भरता है; ठीक उसी तरह से छोटे-छोटे Investment करने से ही आदमी अमीर बनता है; बशर्ते आप में सही निर्णय के साथ रिस्क लेने की काबिलियत होनी चाहिए.”

मैं आशा करता हूं कि आपको Investment करने का यह तरीका अच्छा लगा होगा; यदि हां, तो आज से आप अपनी किस्मत को दोष देने के बजाय आप अपनी काबिलियत को बढ़ाने, अपनी सोच को सही करने, अपने काम को सही तरह से करने और अपनी बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदलने पर ध्यान देंगे; और आगे बढ़ेंगे.

Leave a Comment