Longing For Meaning From English to Hindi With Examples

आज मैं आपको “Longing for meaning” post में example के साथ सीखाऊँगा कि ”Longing for/Hankering after” का प्रयोग English speaking और writing में कब, कहाँ और कैसे किया जाता है –

आप हमेशा मेरी यह बात याद रखियेगा कि अंग्रेजी बोलना उनके लिए आसान नहीं होता जो एक बार प्रयास करके छोड़ देते हैं;

अंग्रेजी बोलना उनके लिए बहुत आसान है जो तबतक प्रयास करने के लिए तैयार होते हैं जबतक वो बोलना शुरु न कर दें; तो चलिए हम भी सीखना शुरु करते हैं ।

“Longing for/Hankering after” का प्रयोग “तरसना, व्याकुल होना, बेकरार होना, फड़फड़ाना” के sense में बहुत ही आसानी से आप नीचे दिए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीख सकते हैं; जैसे –

मैं उससे मिलने के लिए व्याकुल हूँ ।

वह गाँव जाने के लिए तरस रहा था ।

मेरे पिता जी ऑफिस जाने के लिए व्याकुल हैं ।

रवि इस कॉलेज से MBA करने के लिए तरस रहा है ।

वह इस पार्टी में गाना गाने के लिए फड़फड़ा रहा है ।

राधा मेरे साथ दिल्ली जाने के लिए तरस रही है ।

हनुमान सीता से मिलने के लिए व्याकुल थे ।

मैं इस कंपनी में जॉब करने के लिए व्याकुल हूँ ।

best books

वह यहाँ रुकने के लिए व्याकुल नहीं है ।

क्या वह यह कार खरीदने के लिए तरस रहा है ?

तुम कहाँ पढ़ने के लिए व्याकुल हो ?

क्या राधा खाना बनाने के लिए तरस रही है ?

तुम किस कंपनी में जॉब करने के लिए तरस रहे हो ?

क्या वह तुमसे बात करने के लिए बेकरार है ?

वे यहाँ आने के लिए व्याकुल क्यों हैं ?

वह गाँव जाने के लिए क्यों तरस रहा है ?

क्या वह तुम्हारे साथ बिजनेस करने के लिए तरस रहा है ?

तुम क्या-क्या करने के लिए व्याकुल हो ?

Longing For Meaning From English to Hindi with Examples –

यदि आप ऊपर बताए गए हर एक वाक्य को आसानी से हिन्दी से अंग्रेजी में बोलना या लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Structure और Examples को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और समझें –

[ Subject + is, am, are, was, were, + (not) + longing for/hankering after + verb का पहला रुप + ing + other word ]

Important Note : इससे पहले कि आप सभी वाक्यों को Hindi से English में बोलना और लिखना शुरु करें उससे पहले आप यह जान लीजिए कि ”Longing for” और ”Hankering after” का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे किया जाता है – ‘Longing for meaning’ का प्रयोग ‘तरसना, बेकरार होना, व्याकुल होना’ वहीं दुसरी तरफ ”Hankering after” का प्रयोग ‘फड़फड़ाना’ के sense में करते हैं ।

यदि वाक्य present tense में हो तो ‘is, am, are’ का प्रयोग करेंगे; और अगर वाक्य past tense में हो तो ‘was, were’ का प्रयोग किया जाएगा । Singular subject के साथ – ‘Is, Was’ जबकि ‘I’ के साथ ‘Am, was’ का प्रयोग किया जाता है । Plural Subject के साथ ‘Are, Were’ का प्रयोग किया जाएगा ।

Read All Examples From English to Hindi

I am longing for meeting him-मैं उससे मिलने के लिए व्याकुल हूँ ।

He was longing for going to village-वह गाँव जाने के लिए तरस रहा था ।

My father is longing for going to office-मेरे पिता जी ऑफिस जाने के लिए व्याकुल हैं ।

Ravi is longing for doing an MBA from this college-रवि इस कॉलेज से MBA करने के लिए तरस रहा है ।

He is hankering after singing a song in this party-वह इस पार्टी में गाना गाने के लिए फड़फड़ा रहा है ।

Radha is longing for going to Delhi with me-राधा मेरे साथ दिल्ली जाने के लिए तरस रही है।

Hanuman was longing for meeting Sita-हनुमान सीता से मिलने के लिए व्याकुल थे ।

I am longing for doing a job in this company-मैं इस कंपनी में जॉब करने के लिए व्याकुल हूँ।

He is not longing for staying here-वह यहाँ रुकने के लिए व्याकुल नहीं है ।

Interrogative Type Sentences Of Longing For/Hankering After Meaning In Hindi –

( यदि आप ”Longing for meaning/Hankering after” का प्रयोग करके प्रश्नवाचक वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं; तो आप बताए गए नियम को बहुत ही ध्यान से समझें कि जब Hindi वाक्य की शुरुआत ‘क्या’ से हो रही हो तो अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ”Is, Am, Are, Was, Were” इसमें से किसी एक का प्रयोग ‘Tense और Subject’ के अनुसार किया जाएगा;

इसके बाद Subject और फिर यदि वाक्य नकारात्मक है तो ‘Not’ का प्रयोग करें; इसके तुरंत बाद ”Longing for या Hankering after” का प्रयोग किया जाएगा; उसके बाद ‘verb का पहला रुप + ing + object + other word आएगा । दूसरा नियम – यदि हिन्दी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘कब, कहाँ, कैसे, क्या, आदि में से किसी एक का प्रयोग किया जा रहा हो;

तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा – बस आप प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग English बोलते या लिखते समय ‘is, am, are, was या were’ के पहले कर देंगे – नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और समझें )

Examples Of Interrogative Sentence From English to Hindi –

Is he longing for buying this car ?-क्या वह यह कार खरीदने के लिए तरस रहा है ?

Where are you longing for studying ?-तुम कहाँ पढ़ने के लिए व्याकुल हो ?

Is Radha longing for cooking food ?-क्या राधा खाना बनाने के लिए तरस रही है ?

In which company are you longing for doing a job ?-तुम किस कंपनी में जॉब करने के लिए तरस रहे हो ?

Is he longing for talking to you ?-क्या वह तुमसे बात करने के लिए बेकरार है ?

Why are they longing for coming here ?-वे यहाँ आने के लिए व्याकुल क्यों हैं ?

Why is he longing for going to village ?-वह गाँव जाने के लिए क्यों तरस रहा है ?

Is he longing for doing the business with you ?-क्या वह तुम्हारे साथ बिजनेस करने के लिए तरस रहा है ?

What all are you longing for doing ?-तुम क्या-क्या करने के लिए व्याकुल हो ?


आपको “Longing for meaning post में “Longing for/Hankering after” का प्रयोग सीखना कैसा लगा; यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें धन्यवाद !

Learn Idioms And Phrases From Hindi to English

Leave a Comment