All Modal Auxiliary Verbs With Examples

हिन्दी से अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए आपको Modal auxiliary verbs का अच्छा ज्ञान होना चाहिए; क्योंकि बिना इसके आपकी अंग्रेजी बोलने की तैयारी अधूरी रह जाएगी.

इस पोस्ट में आपको सभी Modal auxiliary verbs सीखाया जाएगा; जैसे – Can, Could, May, Might, Should, Must, Would, Ought to और Used to; यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं तो आपके लिए Modal auxiliary verbs का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बोलते समय करना आसान हो जाएगा.

learn modal auxiliary verbs with examples in Hindi
How to Use Modal Verbs

आप नीचे बताए जा रहे सभी Modal auxiliary verbs with Examples और Rules को अच्छे पढ़ें और समझें; यदि आप Modal auxiliary verbs का प्रयोग करना सीखना चाहते हैं तो आपको Tense की जानकारी अच्छी होनी चाहिए; क्योंकि बिना Tense की जानकारी के Modal auxiliary verbs का प्रयोग करना आसान नहीं होगा.

आपको यह पता होना चाहिए कि किस Tense में कौन सा Modal Verb का प्रयोग किया जाएगा; हम इस बारे में नियम और Structure के माध्यम से एक-एक कर जानेंगे; बस आप इस पोस्ट के साथ बने रहिये.

Learn Some Important Facts Of Auxiliary Verbs

  • आप हमेशा याद रखिएगा कि Modal auxiliary verbs का प्रयोग Main Verb (मुख्य क्रिया) के रूप नहीं किया जाता; इसका प्रयोग हमेशा Helping Verb (सहायक क्रिया) के रुप में किया जाता है.
  • Modal Verbs के साथ क्रिया का पहला रुप आता है; अगर वाक्य में Modal verb के साथ ‘Have’ का प्रयोग हुआ हो तो क्रिया का तीसरा रुप आता है; याद रखिएगा इस नियम को.
  • Ought (चाहिए) और Used (किया करता था / किया करती थी /किया करते थे) के बाद Infinitive with ‘to’ का प्रयोग किया जाता है, जैसे – हमें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए – We ought to help the poor. / वह सुबह में टहला करता था – He used to walk in the morning.
  • Dare (साहस, हिम्मत) और Need (जरुरत, आवश्यकता) का प्रयोग जब हम Modal auxiliary verb के रूप में करते हैं तो इसके बाद ‘not’ का प्रयोग करते हैं; जैसे – उसमें इस काम को करने का साहस नहीं है – He dare not do this work. / मुझे वहाँ जाने की आवश्यकता नहीं है – I need not go there.
  • Do / does / did का प्रयोग Simple Present और Simple Past Tense में Negative sentence बनाने के लिए किया जाता है; जैसे – He does not watch the T.V. / You don’t tell me A story. / She did not give me A note book.
  • आप याद रखें Do / Does / Did का प्रयोग Simple Present और Simple Past Tense के वाक्य की क्रिया पर जोर देने के लिए भी किया जाता है; जैसे – वह झूठ बोलता तो है – He does tell a lie. / तुम फोन पर बात करते तो हो – You do talk on the phone. / मैं वहाँ जाता तो था – I didi go there.

Learn Modal Auxiliary Verbs With Examples And Structures

चलिए सबसे पहले हम Modal auxiliary verbs में ‘Can/Could’ का प्रयोग सीखते हैं; आप ध्यान दीजिए ‘Can’ का प्रयोग Power (शक्ति), Ability (योग्यता) और Capacity (सामर्थ्य/क्षमता) को express करने के लिए ‘सकता है, सकती है, सकता हूँ और सकते हैं’ के भाव के लिए करते हैं; जबकि ‘Could’ का प्रयोग ‘सका, सकी, सके’ के अर्थ में करते हैं.

नीचे Structure और उदाहरण दिए जा रहे हैं; अगर आप इन्हें ध्यान से पढ़ते और सीखते हैं तो आपके लिए Can / Could का प्रयोग करना बिल्कुल आसान हो जाएगा; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

best books

STRUCTURE – Subject + can/could + (not) + verb का पहला रुप + object + other word.

  • वह यह बॉक्स उठा सकता है – He can lift this box.
  • तुम इंग्लिश बोल सकते हो – You can speak English.
  • वह यह समस्या हल कर सकता है – He can solve this problem.
  • मैं यह जॉब कर सकता हूँ – I can do this job.
  • वह इस कॉलेज में पढ़ नहीं सका – He could not study in this college.
  • तुम उसे समझा नहीं सके – You could not make him understand.
  • वह मुझसे बात नहीं कर सका – He could not talk to me.

Can / Could का प्रयोग अनुमति देने और लेने के लिए भी किया जाता है; नीचे दिए गए कुछ उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • तुम जा सकते हो – You can go.
  • क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ – Can I sit here.
  • क्या मैं आपका नाम पूछ सकता हूँ – Could I ask your name.
  • क्या मैं आपका इंतज़ार कर सकता हूँ – Could I wait for you.

Could का प्रयोग Can के Past tense form के रूप में Indirect speech में किया जाता है; जैसे – Direct Speech – He said, “I can beat you in the race.” Indirect Speech – He said that he could beat me in the race.

चलिए अब हम Modal auxiliary verbs में सीखते हैं; May और Might का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; May का Past form ‘Might’ है; May का प्रयोग संभावना / अनिश्चितता के भाव को Express करने के लिए ‘सकता है, सकती है, सकते हैं और सकता हूँ’ से खत्म होने वाले हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने के लिए करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

STRUCTURE – Subject + may / might + (not) + verb का पहला रुप + object + other word

  • आज बरसात हो सकती है मतलब आज बरसात होने की संभावना है – It may rain today.
  • आज तुम्हारे पिता जी आ सकते हैं मतलब आज तुम्हारे पिता जी के आने की संभावना है – Your father may come today.
  • वह देर से आ सकती है – She may come late.
  • मैं इस साल पास हो सकता हूँ – I may pass this year.
  • हो सकता है मतलब होने की संभावना है – It may be.

आप याद रखें Might का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में नहीं करते हैं; इसका प्रयोग Direct speech से Indirect speech बनाते समय May का Past ‘might’ हो जाता है; जैसे – Direct Speech – He said, “It may rain today.” Indirect Speech – He said that it might rain yesterday.

May का प्रयोग अनुमति लेने के भाव को express करने के लिए भी करते हैं; जैसे – क्या मैं अंदर आ सकता हूँ – May I come in? / क्या मैं आपका फोन यूज कर सकता हूँ – May I use your phone. / क्या मैं आपका बाहर इंतज़ार कर सकता हूँ – May I wait for you outside.

Might का प्रयोग Suppositional sentence – I wish, we wish, he wishes, asif, as though, if only, suppose से शुरू होते हैं; इससे कोरी कल्पना का बोध होता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के Might का प्रयोग करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं.

  • यदि तुम कठिन मेहनत करते तो तुम सफल हो सकते थे – If you worked hard, you might succeed.
  • काश वह यहाँ आ सकता – I wish he might come here.
  • यदि तुम अपनी किताब वहाँ छोड़ देते तो कोई उसे चुरा सकता था – If you had left your book there, somebody might have stolen.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए Can, Could, May, Might का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कहाँ करते हैं; समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य लिखने और बोलने का अभ्यास करें; चलिए अब हम थोड़ा और आगे बढ़ते हैं और बाकी के Modal auxiliary verbs को मन लगाकर सीखते हैं.

How to Use Modal Verbs – Should, Must, Would

चलिए सबसे पहले हम Should का प्रयोग करना सीखते हैं; मैं आपको बताना चाहूँगा कि Should का प्रयोग ‘चाहिए’ के अर्थ में होता है; नीचे Structure और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से सीखेंगे.

STRUCTURE – Subject + should + (not) + verb का पहला रुप + object + Other word

  • मुझे उससे इस बारे में बात करनी चाहिए – I should talk to him about it.
  • तुम्हें उसका इंतज़ार करना चाहिए – You should wait for him.
  • उसे इस कॉलेज में नहीं पढ़ना चाहिए – He should not study in this college.
  • मुझे यह जॉब कर लेनी चाहिए – I should do this job.
  • तुम्हें उसकी मदद करनी चाहिए – You should help him.

कभी-कभी Should + have + V3 का प्रयोग किया जाता है जिसका हिन्दी मतलब होता है – चाहिए था, चाहिए थी; चलिए कुछ उदाहरण भी देख लेते हैं.

  • उसे आज रात यहाँ नहीं रुकना चाहिए था – He should not have stayed here tonight.
  • मुझे उसके साथ दिल्ली जाना चाहिए था – I should have gone to Delhi with him.
  • तुम्हें वहाँ नहीं जाना चाहिए था – You should not have gone there.
  • उसे मेरी टीम में खेलना चाहिए था – He should have played in my team.

अब हम Modal auxiliary verbs में सीखेंगे Must का का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; must का प्रयोग ‘करना ही चाहिए / अवश्य करना चाहिए / जरुर करना चाहिए’ के अर्थ में करते हैं; इसके साथ क्रिया का पहला रुप आता है; अगर must के बाद have का प्रयोग किया जाए तो क्रिया का तीसरा रुप आएगा; नीचे Structure और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें.

STRUCTURE – Subject + must + (not) + verb का पहला रुप + object + other word

  • तुम्हे यह जॉब करना ही चाहिए – You must do this job.
  • उसे मेरी टीम में अवश्य खेलना चाहिए – He must play in my team.
  • उन्हें यह काम जरूर करना चाहिए – They must do this work.
  • मुझे दिल्ली अवश्य जाना चाहिए – I must go to Delhi.

अब हम Modal auxiliary verbs में जानेंगे कि must have का प्रयोग किस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने के लिए करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से सीखें.

  • तुम्हें उसके साथ वहाँ जाना ही नहीं चाहिए था – You must not have gone there with him.
  • मुझे इस बारे में अवश्य सोचना चाहिए था – I must have thought about it.
  • उसे यह जॉब जरूर करना चाहिए था – He must have done this job.
  • तुम्हें यह खेल अवश्य खेलना चाहिए था – You must have played this game.
  • मुझे इस कॉलेज में अवश्य पढ़ना चाहिए था – I must have studied in this college.

चलिए अब हम Modal auxiliary verbs में सीखते हैं ‘would’ का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग ‘किया करते थे / किया करती थी’ के अर्थ में करते हैं; नीचे Structure और Examples दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझें.

STRUCTURE – Subject + would + (not) + verb का पहला रुप + object + other word

  • गांधी जी सुबह में टहला करते थे – Gandhi would walk in the morning.
  • मैं इस कॉलेज में पढ़ा करता था – I would study in this college.
  • वह मुझसे मिलने यहाँ आया करता था – He would come here to meet me.
  • मैं उनके साथ खेला करता था – I would play with them.

Would का प्रयोग Probability (संभावना) को express करने के लिए किया जाता है.

  • वह उसका पति होगा – He would be her husband.
  • वह एक किशान होगा – He would be A farmer.
  • वह उसका भाई होगा – He would be his brother.

Would का प्रयोग wish (इच्छा) को express करने के लिए किया जाता है; जैसे – काश वह यहाँ होता – Would that he were here. / काश मैं एक चिड़िया होता – Would that I were A bird.

आप इस बात को हमेशा याद रखिएगा कि Ought का प्रयोग भी चाहिए के sense में किया जाता है; लेकिन अब Modern English में Ought की जगह पर ‘Should’ का प्रयोग किया जाना चाहिए.

Use Of Need And Dare As Modal Verbs With Examples

जब हम Need और dare का प्रयोग Modal auxiliary verbs के रूप में करते हैं तो इनके साथ ‘not’ का प्रयोग अनिवार्य हो जाता है; नीचे Structures और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से सीखें; चलिए सबसे पहले हम ‘Need’ का प्रयोग सीखते हैं; इसका प्रयोग ‘जरुरत/आवश्यकता’ के अर्थ में करते हैं.

STRUCTURE – Subject + need/needed + not + verb का पहला रुप + object + other word

  • मुझे उससे बात करने की जरूरत नहीं है – I need not talk to him.
  • उसे तुम्हारे साथ वहाँ जाने की आवश्यकता नहीं है – He need not go there with you.
  • तुम्हें मेरा इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है – You need not wait for me.
  • उसे क्रिकेट खेलने की आवश्यकता नहीं थी – He needed not play cricket.
  • मुझे यह जॉब करने की जरूरत नहीं थी – I need not do this job.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Modal auxillary verbs अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करें; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और Modal auxillary verbs में सीखते हैं ‘dare’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग ‘साहस / हिम्मत’ के भाव में करते हैं.

STRUCTURE – Subject + dare/dared + (not) + verb का पहला रुप + object + other word

  • उसमें मुझसे बात करने का साहस नहीं है – He dare not talk to me.
  • मुझमें अकेले यहा रुकने की हिम्मत नहीं है – I dare not stay here alone.
  • तुममें यह काम करने का साहस नहीं था – You dared not do this work.
  • उसमें खेलने का साहस नहीं था – He dared not play.

मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए सभी Modal auxillary verbs अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि नहीं तो आप इस Modal auxillary verbs पोस्ट को एक बार फिर पढ़ें; आपको समझ में आ जाएगा.

Leave a Comment