शुरु करें Top 5 Online Typing Jobs बिना किसी Investment के

क्या आपकी  Typing की speed अच्छी है ? यदि आपका जवाब हाँ है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है; आप घर बैठे online typing jobs शुरु कर सकते हैं;

वो भी बिना किसी खर्च के ! क्या आप हर चीज को विस्तार से जानने के लिए इच्छुक है; यदि हाँ तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप इस पोस्ट में बताए गए online typing jobs के बारे में अच्छे से समझ सकें;

तो चलिए बिना फालतूगिरी के आगे बढ़ते हैं; और जानते हैं Genuine online typing jobs के बारे में कुछ बेहतरीन Genuine Online Typing Jobs जिसे कोई भी कर सकता है –

दोस्तों, जिस तरह इस दुनिया में अच्छे और बुरे लोग, होते हैं; ठीक उसी तरह से कुछ अच्छे और फ्रॉड जॉब भी होते हैं; जिनके चंगुल में फंसकर आप अपना पैसा और समय दोनों बर्बाद कर लेते हैं.

लेकिन अब आपको इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है; क्योंकि इस पोस्ट में, मैं सिर्फ और सिर्फ उन्हीं genuine online typing jobs के बारे में बात करुँगा जिसे आप वाकई कर सकें; और कुछ कमा सकें !

online typing jobs for students
Online Typing Jobs In India

आप हमेशा एक बात याद रखिएगा कि कोई भी काम समय लेता है; आप उसे तबतक करते रहें जबतक कोई रिजल्ट सामने न आ जाए;

छोड़ पकड़ कर काम करने वाले लोग कभी किसी काम में सफल नहीं हो पाते हैं; और यही लोग कुछ न होने की शिकायत करते फिरते हैं ! 

दोस्तों, online jobs ऐसे jobs होते हैं जिसे करते हुए आपको धैर्य रखना होता है; क्योंकि ऐसे jobs के रिजल्ट आने में समय लग सकता है पर आएगा जरूर.

आज मैं इस पोस्ट में आपको उन sites के बारे में बताऊंगा जो बिना किसी खर्च के आपको online typing jobs करने का सुनहरा अवसर देती हैं.

Genuine Online Typing Jobs खोजने का सबसे आसान तरीका –

क्या आप वाकई online typing jobs के बारे में Internet पर सर्च करते हैं ? हाँ या ना; दोनों Situations में आपको इस महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना चाहिए;

यदि आप typing jobs के बारे में ढूंढते-ढूंढते ऐसे वेबसाइट पर आ गए हैं जहाँ आपसे registration fee का demand किया जा रहा है;

तो आप भूलकर भी उस site पर registration न करें;मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहुंगा कि वे कंपनियाँ जो पैसा लेकर आपको online typing jobs देती है;

वे पूरी तरह से फ्रॉड की category में आती हैं; आपको ऐसी कंपनियों से बचकर रहना चाहिए; क्योंकि इसमें आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है ! 

अगर आप ज्वाइन करना ही चाहते हैं तो आप उन्हीं वेबसाइट को prefer करें जो बिना किसी खर्च और बिना किसी registration fee के आपको online typing jobs दें  !

Typing Jobs के लिए इन Job Portals को सर्च करें

मैं यहाँ पर उन job portals के बारे में बात करने वाला हूँ जो आपको आपके घर पर genuine typing jobs दे सकती हैं जैसे – Naukri, Shine, Monster, Glassdoor आदि ऐसे job portals हैं जो आपको 100% online typing jobs दे सकती हैं;

बस आपमें करने की इच्छा हो; यदि आपमें करने की इच्छा है तो आपके लिए एक नहीं हजारों रास्ते खुल जाते हैं !

दोस्तों, अगर आप ऊपर बताए गए job portals के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप उनकी website को visit कर सकते हैं.

मेरी बात यही पर खत्म नहीं होती क्योंकि अगर आप online jobs की खोज में निकल पड़े हैं; तो आप कुछ famous freelancing sites जैसे – Fiverr, Guru, Upwork, PeoplePerHour, Freelancer आदि को भी एक बार test जरूर करें;

हो सकता है आपको आपके मन मुताबिक online jobs मिल जाए जिसे आप पूरी समर्पण के साथ कर सकें और इसमें अपना कैरियर तलाश सकें !

दोस्तों, मैं दो और famous websites का नाम लेना चाहुँगा जो बिना किसी खर्च के छोटे तौर पर online typing jobs देती हैं; अगर आपका मन हो तो आप इसे भी शौक के लिए चेक कर सकते हैं, जैसे – Inboxdollars, Swagbucks.

Online Typing Jobs कितने प्रकार के होते हैं –

नीच कुछ online typing jobs दिए जा रहे हैं जिसमें से आप अपने skills और Interest के अनुसार चुनाव कर सकते हैं; यदि आप अपने skills और interest के अनुसार job शुरू करते हैं;

तो आप उस जॉब को बिना थके और हारे लंबे समय तक कर सकते हैं; और आगे चलकर अच्छा रिजल्ट पा सकते हैं –

(1) Data Entry Work
दोस्तों, इस तरह के job में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है; बस आपको excel file में डेटा डालना होता है, paragraph लिखना और उसे आपको edit करना होता है

(2) Captcha
Captcha typing job आपके लिए बहुत आसान जॉब हो सकता है; इसमें आपको किसी कंपनी के वेबसाइट पर captcha टाईप करना होता है; मुझे उम्मीद है, आप इस तरह के online job को बहुत आसानी से कर सकते हैं

(3) Ad Posting Job 
इस तरह का जॉब आज के समय में बहुत popular job है जिसे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है – बस आपको कुछ genuine classified sites पर जाकर  ads को copy करके post करना होता है; यदि आप इसका अनुभव करना चाहते हैं तो आप classified sites पर जा सकते हैं

(4) Survey Forms Filling Jobs
इस जॉब में आपको कुछ कंपनी के वेबसाइट पर जाकर कुछ सवालों के जवाब देना होता है; सभी सवाल आपके daily life में काम आने वाली चीजों के बारे में होता है; इसलिए इस तरह के  Servey forms को भरना बहुत आसान होता है

(5) Copy & Paste Jobs
 दोस्तों, copy & paste जॉब करना किसी के लिए भी आसान हो सकता है; इसमें आपको MS word file से paragraph को copy करके दुसरे word file में paste करना होता है – बस इतना सा ही !

दोस्तों, ऊपर बताए गए सभी online jobs को करने के लिए आपको बहुत ज्यादा Hi-fi skills & qualification की आवश्यकता नहीं होती; 

बस आपको अंग्रेजी का थोड़ा बहुत knowledge होना चाहिए ताकि आप शब्दों को समझ कर सही क्रम में रख सकें;

आपके पास MS Word और MS Excel का बेसिक जानकारी हो; और साथ ही प्रति मिनट 40 words का typing speed होनी चाहिए; फिर आप बहुत आसानी से online typing jobs को बिना किसी रुकावट के कर पाएंगे !

Typing Jobs करके कितना कमाया जा सकता है

दोस्तों, अगर मैं online typing jobs की earning के बारे में बात करुँ तो आप हर रोज 7 से 8 घंटे काम करके ₹15000/month कमा सकते हैं; बशर्ते आप किसी अच्छे genuine site पर काम करें;

शुरुआत आपकी कम हो सकती है; पर जैसे-जैसे काम करने का अनुभव और स्पीड बढ़ेगा; वैसे-वैसे आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी !

किसी काम को छोड़ने से पहले आप काम की कीमत को परखना; उसकी अर्निंग को नहीं क्योंकि जिस काम की कीमत होती है; उसकी आज नहीं तो कल अर्निंग भी बड़ी होती है !

 Conclusion :
दोस्तों, ऊपर बताए गए सभी online typing job तभी आपके लिए काम करेंगे; जब आप खुद पर काम करेंगे मतलब अपने skills और knowledge को बढ़ाएंगे;

यदि आपके पास हुनर और ज्ञान होगा तो आप काम के अंतर को समझ पाएंगे कि क्या सही है; और क्या गलत है;आपको कौन-सा काम करना चाहिए और कौन-सा नहीं करना चाहिए !

2 thoughts on “शुरु करें Top 5 Online Typing Jobs बिना किसी Investment के”

Leave a Comment