क्या Paisa Kamane Wala App पैसा देता है

क्या आप भी यही सोचते हैं कि Paisa kamane wala app आपको पैसा देगा कि नहीं; कितना सच, कितना झूठ – सब कुछ इस पोस्ट में अच्छे से मालूम हो जाएगा;

यही नहीं आज मैं आपको Paisa kamane wala app के साथ-साथ कुछ ऐसे सुझाव और पैसा कमाने का तरीका देने वाला हूँ; जिसके माध्यम से आप घर बैठे 100% अच्छा पैसा बना सकते हैं;

तो चलिए; Paisa kamane wala app के बारे में जानने से पहले आप हर वह जरुरी बात जान लें; जो आपको पूरे नॉलेज के साथ पैसा कमाने के लिए प्रेरित करता रहे; और आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद करे; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं.

paisa kamane wala app
Money Making Apps For Beginners

अक्सर लोग कहते हैं – पैसा हो तो हम कुछ करें; पैसा कहता है – कुछ करो तो हम आए; पर लोगों को यह समझ में नहीं आता कि करे तो क्या करें.

हमेशा याद रखिएगा कि पैसा कमाने के बारे में दो तरह के लोग सोचते हैं; एक जिसके पास पैसा है; वह और ज्यादा पैसा कमाना चाहता है; दूसरा बस जरूरत पर ही पैसा कमाने के बारे में सोचता है.

मैं 100% गारंटी देता हूं कि ऐसे ही लोग जो सिर्फ जरूरत भर ही पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं; वे पैसा कमाने की भूल-भुलैया में उलझे रहते हैं; और शायद इससे बाहर आना उनके लिए मुश्किल लगता है.

यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं; तो इसका सीधा सीधा यही मतलब है कि आप पैसा कमाने की उलझन से बाहर निकल कर एक ऐसा रास्ता बनाना चाहते हैं जो आपको जीवन भर पैसा देता रहे.

सबसे बड़ी बात – आप अपने दिल पर हाथ रख कर खुद से यह कहिए कि क्या आप आज तक जो कुछ किए; उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ किए कि नहीं?

यदि आपका जवाब हां है तो भी आपको यह पोस्ट पढ़ने की जरूरत है; और ना है, तो भी आपको यह पोस्ट पढ़ना है; क्योंकि दोनों ही स्थिति में अब तक आपको सफलता नहीं मिली मतलब आप अब तक पैसा कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं;

आप हर दिन इस उम्मीद के साथ गूगल और युटुब पर आते रहते हैं कि काश आपके हांथ सोने का अंडा देने वाली मुर्गी लग जाए मतलब आपको पैसा कमाने का कोई ऐसा तरीका मिल जाए जो काम करता हो.

आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि मैं कितना बकवास कर रहा हूं; Paisa kamane wala app आपको पैसा देगा कि नहीं; कितना सच, कितना झूठ है – इस बारे में क्यों नहीं बता रहा हूं; तो चलिए सबसे पहले इसी बारे में बात कर लेते हैं; उसके बाद कुछ जरूरी बातें कर लेंगे.

क्या सचमुच Paisa Kamane Wala App आपको पैसा कमाने का मौका देता है – कितना सच और कितना झूठ

आपके मन में इस बात को जानने की उत्सुकता होगी कि वह कौन-सा Paisa kamane wala app है; जो आपको Real Cash कमा कर दें; और आपका बहुमूल्य समय बर्बाद ना हो;

तो आप पूरी जागरूकता के साथ इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें; क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आप वास्तव में यह जानेंगे कि कौन-सा Paisa kamane wala app आपको अच्छा पैसा देगा;

और वह कौन-सा Paisa kamane wala app है जो सिर्फ और सिर्फ आपका समय बर्बाद करता है और मिलता कुछ भी नहीं है; तो चली आगे बढ़ते हैं और सही जानकारी लेते हैं.

क्या आप कभी इस बात पर ध्यान दिए हैं; आपको Paisa kamane wala app के बारे में या तो यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के माध्यम से या Google पर किसी पोस्ट को पढ़ने से पता चलता है;

मैं आपको बताना चाहूंगा कि वीडियो क्रिएटर Paisa kamane wala app के बारे में वीडियो सिर्फ इसलिए बनाते हैं; ताकि उन्हें Views के साथ-साथ इस तरह के Sponsored Video बनाने का उन्हें मौका मिले; ठीक इसी तरह के परिणाम पाने के लिए Blogger अपने Blog पर पोस्ट डालते हैं.

क्या आप यह नहीं जानना चाहेंगे – वीडियो क्रिएटर और ब्लागर दोनों को के बारे में बता कर दूसरा सबसे बड़ा फायदा क्या होता है; तो आप सुन लीजिए उन्हें दूसरा सबसे बड़ा फायदा रेफर और अर्न प्रोग्राम से होता है; वह कैसे?

जब भी कोई उनके वीडियो को देखकर या पोस्ट को पढ़कर उनके दिए गए लिंक पर क्लिक करके Paisa kamane wala app डाउनलोड करता है; और उनका रेफरल कोड यूज करता है; तो उन्हें इसके लिए कुछ पैसा मिलता है.

जरा सोचिए अगर उनके बनाए गए वीडियो पर 5 लाख Views आ जाए और उनके वीडियो के माध्यम से एक लाख Paisa kamane wala डाउनलोड हो जाए; और उन्हें हर एक डाउनलोड पर ₹3 मिले तो इसके अनुसार उन्हें एक लाख डाउनलोड पर ₹300000 मिल जाएंगे; ऐसे होती है उनकी कमाई.

इसलिए वे हर एक Paisa kamane wala app के बारे में बढ़ा चढ़ा कर बात करते हैं; और आप उनकी बातों पर विश्वास कर App डाउनलोड कर उनके रेफरल कोड से Sign up कर लेते हैं; और उनकी कमाई हो जाती है – सिर्फ उनकी जिनके पास अच्छे खासे Subscribers या Followers हैं.

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरी बात समझ में आ गई होगी; अगर आप भी इस तरह के ऐप से पैसा बनाना चाहते हैं; तो आपके पास भी अच्छे Subscribers या Followers होने चाहिए; तो आप इस तरह के Apps के बारे में Sponsored Videos और रेफर और अर्न के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ इस तरह के App पर काम करके सिर्फ और सिर्फ अपना समय बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं.

यदि आप अपना बहुमूल्य समय इस पोस्ट को पढ़ने में दिए हैं; तो मैं आपको कैसे निराश कर सकता हूं; यह तो आपके साथ धोखा होगा; इसलिए मैं आपको ऐसे चुनिंदा Paisa kamane wala app के बारे में बताने जा रहा हूं; जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और अपने हुनर और अनुभव का प्रयोग कर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

लेकिन-लेकिन-लेकिन मेरी इस बात पर भी ध्यान दीजिए; मैं जो भी Paisa kamane wala app के बारे में बताने जा रहा हूं – उनमें से कुछ ऐसे App होंगे; जहां आप पैसे से पैसा बना पाएंगे; लेकिन रिस्क होगा.

यदि आप में हुनर और अनुभव है; तो रिस्क बिल्कुल कम हो जाता है और यहां आप पैसा बना पाते हैं; वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे ऐप हैं; जहां आपको एक रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं है;

लेकिन हां, यहां पर मेहनत के साथ-साथ हुनर और अनुभव की जरूरत पड़ती है; यदि आपको मेरी बात समझ में आ गई; तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं; और उन सभी Apps के बारे में एक-एक कर जानते हैं.

Top 5 Online Earning Apps For Good Money

यहां मैं आपको 5 ऐसे Online Earning Apps के बारे में बताने जा रहा हूं; जिन पर आप अपने हुनर और अनुभव की मदद से अच्छा पैसा बना सकते हैं; और इन 5 Apps पर आपको ₹1 खर्च करने की जरूरत नहीं है.

1 – Earn Money On “Fiverr” Without Investment

हां आप सही सुन रहे हैं; Fiverr की मदद से बिना ₹1 निवेश किए अपने हुनर और अनुभव के दम पर आप अच्छा पैसा बना सकते हैं; इसके लिए आपको बस करना यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करना है;

फिर Gmail Account से Sign Up करके अपना एक अच्छा प्रोफाइल बना लें और फिर अपने हुनर और अनुभव के अनुसार काम चुन लें.

अगर आपका प्रोफाइल अच्छा है; और आप अपने काम को सही तरह से स्पष्ट किए हैं मतलब आप जो सर्विस देना चाहते हैं; उससे संबंधित Gigs बना कर रखे हैं; और आप हर दिन इस ऐप पर एक्टिव रहते हैं; तो आपको बहुत ही जल्दी दुनिया के कोने-कोने से काम मिलना शुरू हो जाएगा.

यदि आप मिले हुए काम को बहुत ही बारीकी से और समय पर करते हैं; तो आपको और ज्यादा काम मिलेगा; जितना अधिक काम, उतना अधिक पैसा.

यदि आप बिल्कुल नए हैं; तो आप इस App से संबंधित YouTube पर वीडियो देखकर प्रोफाइल बनाने से लेकर Gigs बनाने तक सब कुछ आसानी से सीख सकते हैं; यही नहीं आपको काम कैसे करना हैं; यह भी सीख सकते हैं.

इस App पर आपको – Logo design, Web development, Story writing, Digital marketing, Graphics & Design, Video & Animation आदि ऐसे काम मिलगे; जिस बारे में आपको अनुभव है; वह काम आप चुन सकते हैं; और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं; चलिए दूसरा Paisa kamane wala app के बारे में जानते हैं –

2. Earn Money On “Upwork” App

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं – Upwork भी “Fiverr” की तरह Online Paisa Kamane Wala App है; इसके माध्यम से आप घर बैठे बिना ₹1 खर्च किए अच्छा पैसा कमा सकते हैं; इसके लिए आपको Upwork में अपना अकाउंट बनाना होता है.

अकाउंट बनाने के बाद आप अपने हुनर और अनुभव के अनुसार काम का चुनाव कर सकते हैं; यहां पर आपको कई तरह के काम मिलते हैं जैसे – Data Entry, Video Editing, App Development, Content Writing, Game Development, Graphic Design, Logo Design, SEO, Social media manager, Web development और WordPress Developer

आदि ऐसे काम आप कर सकते हैं; तो फिर देर किस बात की; आज ही आप इस ऐप को डाउनलोड करें; और अपना काम शुरू कर दें; शुरू में कुछ मुश्किल होगा पर धीरे-धीरे सब कुछ आसान हो जाएगा.

3. Earn Money On “Meesho” App

Meesho एक ऐसा Reselling App है; जहाँ आप बिना किसी Investment के घर बैठे पैसा बना सकते हैं; यहाँ पर आपको करना यह है कि आप यहाँ पर दिए गए होल सेल कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने दोस्त, रिश्तेदार और अन्य लोगों के WhatsApp पर शेयर करें;

जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके भेजे गए लिंक से खरीदता है; तो आपको उस बिके हुए प्रोडक्ट पर कमीशन मिलेगा; यहाँ पर Amazon और Flipkart से भी सस्ते सामान मिलते हैं; इसलिए लोगों को Meesho से Shopping करना अच्छा लगता है;

ध्यान रखिएगा, आप हमेशा उन्ही Products को शेयर करें जिनका मार्केट डिमांड हो; अगर ऐसा करते हैं तो आपको बहुत जल्दी Sales मिलना शुरू हो जाएगा.

Meesho की सबसे अच्छी बात – यहाँ पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं; और मुनाफा कमा सकते हैं. अब बात रही Meesho App को डाउनलोड कैसे करें; तो आप इसके लिए Google Play Store पर सकते हैं; चलिए अब हम चौथा Paisa kamane wala app के बारे में जानते हैं.

4. Earn Money From Instagram App Without Investment

यदि आप बिना एक रुपए खर्च किए Instagram App से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं; तो आप मेरी बातों पर अच्छे से ध्यान दीजिए –

आप अपने हुनर और कला का Reels बनाकर हर दिन Instagram पर अपलोड करें; अगर लोगों को आप के बनाए हुए Reels पसंद आते हैं; तो आपके Followers की संख्या बढ़नी शुरू हो जाएगी.

जिस दिन आपके अच्छे-खासे Followers हो जाएंगे; उस दिन आप Sponsored Post और अपने खुद के प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी-खासी अर्निंग कर सकते हैं; और यही नहीं आने वाले समय में भारत में भी Instagram Reels Monetization ऑन हो जाएगा;

याद रखिएगा इन सब कामों में समय और धैर्य दोनों लगता है ; लेकिन मैं आपसे यकीन के साथ कह सकता हूं कि ये तरीके हमेशा काम करते हैं; पांचवा Paisa kamane wala app जिसके बारे में हर कोई जानता है –

5. Earn Money From “YouTube Shorts App”

यह App हर किसी के मोबाइल में होता है; इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है; क्योंकि इस App के बारे में संभवत : हर कोई जानता है;

इस App के माध्यम से आप अपने हुनर का Short Videos बनाकर पूरी दुनिया में दिखा सकते हैं और बिना ₹1 खर्च किए घर बैठे कमा सकते हैं; अगर आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करते हैं; तो आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा – इसमें कोई दो राय नहीं है.

Game Se Paisa Kaise Kamaye | गेम खेलकर पैसा कैसे कमाये

यदि आप गेम का अनुभव रखते हैं; तो आप तो पैसे से पैसा कमा सकते हैं – वह भी थोड़ी बहुत रिस्क पर; नीचे कुछ Apps दिए जा रहे हैं; जिनकी मदद से आप पैसा खर्च करके पैसा बना सकते हैं.

पहले नंबर पर आता है – MPL – इस ऐप को आप इनके Official Website पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं; इसमें आपको हर तरह के Game खेलने को मिल जाएगा;

यदि आप क्रिकेट का अनुभव रखते हैं; मतलब आप क्रिकेट के बारे में बारीकी से जानते हैं; तो आप इस App के माध्यम से अच्छा पैसा बना सकते हैं.

दूसरे नंबर पर आता है – Dream 11 यह भी MPL की तरह काम करता है; इन दोनों में कोई अंतर नहीं है; यहां पर भी आपको हर तरह का Game खेलने को मिल जाएगा; इस ऐप को आप इनके Official Website पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपको पत्ता खेलने का अनुभव है; तो आप इस Rummy App को आप इनके Official Website पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं; और अपने अच्छे अनुभव के आधार पर पत्ता खेल कर पैसा कमा सकते हैं; यदि आपको Game का अनुभव नहीं है; तो आप मत खेलिए क्योंकि इसमें पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाएगा.

Conclusion – मेरे द्वारा सुझाए गए सभी Paisa kamane wala app काम तभी करेंगे; जब आप में उनसे संबंधित हुनर और अनुभव होगा; बिना इसके आप किसी भी Earning App से मतलब Paisa kamane wala app से पैसा नहीं बना पाएंगे;

सिर्फ और सिर्फ आपका समय बर्बाद होगा; इसलिए मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप अपने हुनर और अनुभव के मुताबिक App का चुनाव करिए; आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा.

Leave a Comment