Read Part Of Speech In Hindi With Example

आज आप इस पोस्ट के जरिए सीखने जा रहे हैं part of speech in Hindi with examples; यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते और समझते हैं तो आप बहुत ही आसान तरीके से part of speech समझ में आ जाएगा कि इसके कितने भाग होते हैं और हर एक भाग का Daily use English sentences और Hindi sentences में कितना महत्व होता है.

आपको इस पोस्ट में सिर्फ इतना ही नहीं बताया जाएगा; बल्कि आपको part of speech के हर भाग का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं भी बताया जाएगा वो भी उदाहरण के साथ ताकि आपको अच्छे से यह समझ में आ सके कि वाकई Part of speech का सही प्रयोग किस तरह से किया जाता है.

Read Part Of Speech In Hindi With Example

इस पोस्ट में सबसे पहले हम जानेंगे कि Part of speech in Hindi के कितने भाग होते हैं और हर एक भाग का प्रयोग हिन्दी और अंग्रेजी वाक्य में किस तरह से और कहाँ – कहाँ करते हैं; चलिए आगे बढ़ते हैं और एक-एक करके part of speech in Hindi को उदाहरण के साथ समझते हैं.

मैं आपको बताना चाहूंगा कि एक शब्द के प्रयोग वाक्य नहीं बनता; बल्कि कई शब्दों से मिलकर एक वाक्य बनता है; वाक्य बनाने और बोलने के लिए हम जिन शब्दों का प्रयोग करते उन्हें part of speech कहते हैं;

मतलब वाक्य में प्रयोग होने वाले शब्दों को उनके प्रयोग के अनुसार आठ भागों में बाटा गया है; और इन्हीं भागों को part of speech कहा जाता है और ये इस प्रकार होते हैं –

  1. Noun (संज्ञा)
  2. Pronoun (सर्वनाम)
  3. Adjective (विशेषण)
  4. Verb (क्रिया)
  5. Adverb (क्रिया विशेषण)
  6. Preposition (संबंधसूचक अव्यय)
  7. Conjunction (समुच्चयबोधक अव्यय)
  8. Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)

यदि आप Part of speech in Hindi को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए जा रहे सभी Examples of part of speech को ध्यान से समझें; ऊपर बताए गए

सभी भागों को एक-एक कर हम समझेंगे और इनका प्रयोग वाक्य में किस तरह से किया जाता है सीखेंगे; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं – part of speech with examples by Angreji Masterji.

Part Of Speech In Hindi With Examples For English Speaking

best books

सबसे पहले हम जानेंगे कि Noun किसे कहते हैं और इसका प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैंं; तो चलिए जानते हैं Noun definition – A noun refers to the name of a person, place or things (किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, कार्य और अवस्था का बोध कराने वाले शब्द को Noun मतलब संज्ञा कहते हैं);

इसका प्रयोग वाक्य में Subject (कर्ता) और Object (कर्म) के रुप में करते हैं; नीचे कुछ Noun examples दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझें.

  1. Name of a person (व्यक्ति का नाम) – Pradeep, Shyam, Gita आदि – (a) Pradeep is watching the movie at home. (b) Shyam is my brother. (c) Gita is a good girl.
  2. स्थान का नाम (Name of a place) – Varanasi, Delhi, Mumbai आदि – I live in Varanasi./He is coming from Delhi./Mumbai is a good city.
  3. वस्तु का नाम (Name of thing) – Book, Chair, Mobile etc. – This is the best book./ He is sitting in the chair./ I have an expensive mobile.
  4. गुण का नाम (Name of quality) – Beauty, truth, honesty etc. – She is so famous for her beauty./ You should speak the truth./ Honesty is the best policy.
  5. कार्य का नाम (Name of an action) – Work, choice, interest etc. – I think of this work is hard./ She made a choice./ I have no interest.
  6. अवस्था का नाम (Name of state) – Childhood – बचपन, Poverty – गरीबी etc. – He was very intelligent in his childhood./ You should give up your poverty.

यह part of speech in Hindi का पहला भाग है; इसका प्रयोग वाक्य में प्रयोग की गई क्रिया (Verb) के संबंध में ‘कौन’, ‘किसने’, ‘क्या’ और ‘किसको’ प्रश्नों के उत्तर में जिस व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, कार्य और अवस्था का नाम आता है, वह Noun (संज्ञा) होता है.

What is Pronoun With Examples – सर्वनाम किसे कहते हैं उदाहरण के साथ समझें?

यह Part of speech in Hindi का दूसरा भाग है; इसका प्रयोग वाक्य में Noun की जगह पर होता है – A pronoun is a word used in place of a noun (जो शब्द वाक्य में Noun के स्थान पर प्रयोग किया जाए उसे हम Pronoun कहते हैं; नीच कुछ examples दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझें; यह part of speech in Hindi का महत्वपूर्ण भाग है.

(1) Personal Pronoun (पुरुषवाचक सर्वनाम) – जिस Pronoun (सर्वनाम) से किसी व्यक्ति, पशु अथवा वस्तु बोध हो, उसे Personal pronoun कहते हैं; जैसे – I, we, you, he, she, they. – I (मैं), We (हम) इसे First person कहते हैं; इसका प्रयोग बात कहने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता है.

  • Second Person (मध्यम पुरुष) – इसका प्रयोग बात सुनने वाले व्यक्ति के लिए किया जाता है; जैसे – Thou (तू), you (तुम)
  • Third Person (अन्य पुरुष) – इसका प्रयोग उस व्यक्ति, स्थान, पशु, और वस्तु के लिए किया जाता है जिसके विषय में कोई बात कही जाती है; जैसे – He, she, it (वह); they (वे)

(2) Part of speech in Hindi में Interrogative Pronouns इस प्रकार होते हैं – Who, whom, whose, what, which; इन सभी pronouns का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है, नीचे कुछ Examples दिए जाा रहे हैं –

  • यहाँ कौन आया – Who came here?
  • तुम्हें किससे मिलना है – Whom have you to meet?
  • यह किसकी किताब है – Whose book is this?
  • तुम्हारी कौन सी पेन है – Which is your pen?
  • यह क्या है – What is this?

(3) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम) – जो Pronoun दो वाक्यों को जोड़ता है और अपने से पहले आने वाले Noun या Pronoun से संबंध बताता है, Relative pronoun कहलाता है; येे इस प्रकार होते हैं जैसे – Which, who, that, whom; नीचे दिए सभी उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • I have lost my job which I got yesterday.
  • This is the boy who helped me in the class.
  • Where is the pen that I bought from market?
  • I know the man whom you helped yesterday.

(4) Demonstrative Pronoun (संकेतवाचक सर्वनाम) – यह part of speech in Hindi केे Pronoun का वह भाग है जिसका प्रयोग किसी Noun की ओर संकेत करता है, उसे Demonstrative pronoun कहते हैंं; ये इस प्रकार के होते हैं – This, that, these and those; दिए गए उदाहरण को ध्यान से समझें.

  • This is my father.
  • That was a good player.
  • These are my friends.
  • Those are your students.

(5) Distributive Pronoun (विभागसूचक सर्वनाम) – जो Pronoun वाक्य में प्रयोग किए गए व्यक्तियों या वस्तुओं में से प्रत्येक को सूचित करता है, उसे part of speech in Hindi में विभागसूचक सर्वनाम (demonstrative pronoun) कहते हैं; जैसे – Either, neither, each, none, any शब्द होते हैं.

  • I want to take either of these two books.
  • Neither of these two students came here.
  • Each of us can do this job without your help.
  • None can give you this information.
  • Any of these five boys make take this book.

(6) Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम) in Part Of Speech

जिन pronoun से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता वे part of speech in Hindi में Indefinite Pronoun कहलाते हैं; जैसे –

  • Some boys were playing in the field.
  • All were very sad.
  • Nobody came to meet me.
  • One must do one’s duty.
  • Many of the students were absent.
  • None of his brothers helped him.

उपर्युक्त वाक्यों में Some, all, nobody, one, many, none शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का पता चल रहा है; इसलिए ये सब Indefinite pronouns हैं.

(7) Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम) – जिस pronoun से कार्य का प्रभाव कर्ता पर पड़ना प्रकट होता है, अन्य किसी पर नहीं तो इसे part of speech in Hindi में Reflexive pronoun कहते हैं; ये personal pronouns में self या selves लगाकर बनाये जाते हैं; जैसे – myself, ourselves, yourself, yourselves, himself, itself, themselves; इनका प्रयोग वाक्य में ‘स्वयं या खुद’ के भाव में object की तरह होता है.

  • I saw myself in the mirror.
  • You did this job yourself.
  • He hid himself in a cave.
  • She hurt herself.
  • We taught ourselves to swim.
  • They dressed themselves carefully.

(8) Emphatic Pronoun (दृढ़तासूचक सर्वनाम) – इसका प्रयोग बिलकुल Reflexive pronoun की तरह होता है जैसे – myself, ourselves, yourself, yourselves, himself, itself, themselves बस इसका प्रयोग ठीक कर्ता के बाद किया जाता है जैसा कि नीचे वाक्य में बताया गया है.

  • I myself did this work – मैंने खुद यह काम किया.
  • You yourself should go there – तुम्हें स्वयं वहाँ जाना चाहिए.
  • He himself will do it – वह खुद यह करेगा.
  • She herself cooked the food – उसने खुद खाना बनाया.
  • They themselves came here – वे खुद यहाँ आये.

(9) Reciprocal Pronoun (परस्परसूचक सर्वनाम) – जो pronouns परस्पर सम्बन्ध प्रकट करते हैं; उन्हें part of speech in Hindi में Reciprocal pronouns कहते हैं; ये दो होते हैं – (1) Each other, (2) One another. इनका अर्थ होता है, ‘एक-दूसरे की’, इनमें से Each other का प्रयोग दो के लिए और one another का प्रयोग दो से अधिक के लिए किया जाता है, जैसे – Ram and Shyam hate each other./ The students should help one another.

(10) Exclamatory Pronouns (विस्मयादिबोधक सर्वनाम) – जब वाक्य में What का प्रयोग विस्मय या आश्चर्य प्रकट करने के लिए किया जाता है तो इसे part of speech in Hindi में विस्मयादिबोधक सर्वनाम कहते हैं; जैसे – (1) What! You have lost your job. (2) What! He has failed.

What are Adjective And Adverb In Part Of Speech – विशेषण और क्रियाविशेषण किसे कहते हैं?

Adjective part of speech in Hindi का वह भाग है जिसका प्रयोग वाक्य में कर्ता (Subject) मतलब ‘Noun’ और ‘Pronoun’ की विशेषता बताने के लिए किया जाता है – An adjective is a word used to qualify a noun or pronoun. (वाक्य में जो शब्द किसी संज्ञा (noun) और सर्वनाम (Pronoun) की विशेषता बताते हैं उसे Adjective कहते हैं हैं;

Adjective का प्रयोग ‘Noun’ के पहले और Verb ‘be’ मतलब ‘is, am, are, was, were, should be, will be आदि के बाद किया जाता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से पढ़ें और समझें.

  • Adjective Examples – Good boys go to school daily.
  • My father was a great leader.
  • Rose is a beautiful flower.
  • The boy is clever.
  • The cap is red.
  • She is gentle.

ऊपर दिए गए वाक्यों में ‘great, beautiful’ adjective हैं जो noun के पहले प्रयोग किए गए हैं; और clever, red, gentle ठीक verb be ‘is’ के बाद किया गया है. यदि आप वाक्य में adjective का पता लगाना चाहते हैं तो Noun और Pronoun से ‘कैसा’ से प्रश्न करें आपको adjective मिल जाएगा;

जैसे – मेरे पिताजी एक महान नेता थे – कैसे नेता थे – महान (great) – यह adjective है जो Noun ‘leader’ की विशेषता बता रहा है; आप भी इसी तरह से adjective का पता लगा सकते हैं. [Adjective के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें – Learn Adjective]

चलिए अब हम part of speech in Hindi के अगले भाग ‘Adverb (क्रिया विशेषण)’ के बारे में जानते हैं – वाक्य में Noun, pronoun और Interjection को छोड़कर अन्य शब्दों की विशेषता बताए तो उसे adverb कहते हैं –

An adverb is a word which modifies any part of speech expect a noun, pronoun and interjection. नीचे examples दिए जा रहे हैं ध्यान से समझें.

  • Ram always speaks English at home.
  • She is more beautiful.
  • He ran very fast.
  • He can never do this job.
  • His father seldom goes out of city.

ऊपर बताए गए वाक्यों में बोल्ड अक्षरों में दिए गए शब्द क्रिया, विशेषण या दूसरे क्रिया-विशेषण की विशेषता बताते हैं – वाक्य में always शब्द go क्रिया की विशेषता बता रहा है.

दूसरे वाक्य में more शब्द Adjective, beautiful के अर्थ में विशेषता उत्पन्न करता है. तीसरे वाक्य में very शब्द adverb, fast की विशेषता बताता है.

What Is Verb Meaning In Hindi And English – हिन्दी और अंग्रेज़ी में क्रिया किसे कहते हैं?

चलिए, Part of speech in Hindi का अगला भाग क्रिया के बारे में जानते हैं; वह शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में कुछ कहता है verb (क्रिया) कहलाता है; दूसरे शब्दों में वह शब्द जिससे किसी कार्य के करने या होने का भाव मिले तो उसे क्रिया कहा जाता है –

A verb is a word used for saying something about some person or thing Or A verb is a word that states something about a person or a thing. नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं, समझेें –

  • They laugh at me.
  • The man is dead.
  • The boys are eating food.
  • She goes to school.
  • The policeman arrested the criminal.

ऊपर वाक्यों में laugh, is, are, goes और arrested शब्दों का प्रयोग हुआ है जो क्रमशः They, the man, the boys, she और the policeman के बारे में कुछ कह रहा है इसलिए ये शब्द verb हैं.

अब आप part of speech in Hindi का अगला भाग Preposition के बारे में जानेंगे – Preposition किसी Noun या Pronoun के पहले उसका अन्य Noun या Pronoun के साथ संबंध स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है –

A preposition is a word placed before a noun or a pronoun to show its relation with another noun or pronoun. नीचे दिए गए examples को ध्यान से समझेें.

  • He is looking at me.
  • Shyam is staring at me.
  • Kindly look into the matter.
  • The book is on the table.
  • Ramesh asked for a pen.
  • I am going to market.
  • A leaf fell into the well.
  • She climbed up the tree.

ऊपर बताए गए वाक्यों में ‘at, into, on, for, to, up’ preposition हैं; ये वाक्य में आए हुए noun और pronoun के पहले आकर उसका संबंध दूसरे noun और pronoun के साथ स्थापित कर रहा है;

What is Conjunction examples – Conjunction क्या होता है उदाहरण के साथ समझें?

‘Conjunction’ part of speech in Hindi का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, चलिए इसके बारे में जानते हैं – Conjunction वह शब्द है, जो दो या दो से अधिक words, phrases, clauses या sentences को जोड़ता है – A conjunction is a word which joins two or more than two words, phrases, clauses or sentences; नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं –

  • Rekha and Kavita went to college.
  • Ravi gave me a book and inkpot.
  • I went to see him but the was not there.
  • Give me tea or coffee.
  • Study at home otherwise you will fail.

ऊपर दिए गए वाक्यों में आप देख सकते हैं कि conjunction ‘and, but, or, otherwise’ का प्रयोग दो शब्दों, दो वाक्यों को जोड़ने में किया गया है.

What Is Interjection With Examples – Interjection किसे कहते हैं?

चलिए अब हम part of speech in Hindi के अगले और अंतिम भाग Interjection के बारे में जानते हैं – वे शब्द जिनके द्वारा हर्ष (Joy), शोक (grief), आश्चर्य (Surprise), घृणा (hatred), अनुमोदन (approval), विदा (farewell) आदि हृदय की तीव्र भावनाओं को व्यक्त किया जाता है interjection कहलाते हैं – An interjection is a word which express some sudden feeling or emotion.

  1. हर्ष – Hurrah ! Huzza ! Ha ! Aha !
  2. शोक – Alas ! Ah ! Oh !
  3. आश्चर्य – O ! Lo ! Ha ! What !
  4. अनुमोदन – Bravo ! Well ! done !
  5. घृणा – Shame ! Fie-fie ! Pooh, Pooh !
  6. संबोधन – Ho ! Hallo ! Hullo !
  7. ध्यान – Hark ! Hush ! Look !
  8. स्वागत – Hail ! Welcome !

Interjection वाक्य के शुरू में आता है. इसके बाद Exclamation का चिन्ह ( ! ) लगाया जाता है; व्याकरण की दृष्टि से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ इसका कोई संबंध नहीं होता है; जैसे –

  • Hurrah ! I got a job.
  • Alas ! His father died yesterday.
  • Bravo ! You have done well.

मैं आशा करता हूँ कि आपको part of speech in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा, क्यों? यदि हाँ, तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर करें.

Leave a Comment

English books