Past Indefinite Tense In Hindi & English

आज आप इस पोस्ट की मदद से सीखने जा रहे हैं कि Past indefinite tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में कैसे बोलते और लिखते हैं; सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि इस Tense को ही हम Past tense भी कहते हैं.

यदि आप इस Tense को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में दिए गए Rules of past indefinite tense और Examples of past indefinite tense को अच्छे से पढ़ें और सीखें;

मैं आपको 100% गारंटी देता हूँ कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस Tense को अंग्रेजी में बोल और लिख सकते हैं.

चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि इस Tense की पहचान क्या होती है – Present indefinite tense in Hindi वाक्य के अंत में ‘ता था, ती थी, ते थे और आ, ई, ऐ आता है; नीचे कुछ Examples दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें –

  • मैं उसे जानता था.
  • वह मेरे घर के बगल में रहता था.
  • वे अपना होमवर्क खुद करते थे.
  • वह इस कॉलेज में पढ़ती थी.
  • मैंने उसे इस बारे में बता दिया.
  • वह गाँव वापस चली गयी.
  • वे मुंबई से वापस आ गये.

आपको Past indefinite tense in Hindi वाक्य की पहचान अच्छे से हो गयी होगी, क्यों? अब हम आगे बढ़ेंगे और इस Tense से जुड़े नियम, स्ट्रक्चर और उदाहरण को पढ़ेंगे और सीखेंगे; फिर बोलेंगे और लिखेंगे; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं.

Learn Past Indefinite Tense In Hindi & English With Examples

जैसा कि ऊपर बताए गए सभी वाक्यों से स्पष्ट है कि इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए होता है जो past (भूत) में हुआ हो और साथ ही हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ, ई, ऐ, ता था, ती थी, ते थे’ आता हो; नीचे Structure दिया जा रहा है जिसे ध्यान से समझें और वाक्य बनाएं.

[Subject + verb का दूसरा रुप + object + other word ]

  • उसने मुझे यहाँ आते हुए देखा – He saw me coming here.
  • मैंने उसकी मदद की – I helped him.
  • वह अपना होमवर्क खुद करता था – He did his homework himself.
  • तुम उसे अच्छी तरह जानते थे – You knew him well.
  • उसने मुझे यह कहानी बतायी – He told me this story.
  • वह गाँव से वापस आ गया – He came back from village.
  • मैं अपने परिवार के साथ यहीं पास में रहता था – I lived over here with my family.
  • मेरी माँ ने मेरे लिए यह किया – My mother didi it for me.

अगर ऊपर दिए गए सभी Past indefinite tense in Hindi वाक्य नकारात्मक होते तो आप इस Structure का प्रयोग करतें – [Subject + did + not + verb का पहला रुप + object + other word]

  • मैंने उसे नहीं डांटा – I did not scold him.
  • उसने मेरा मजाक नहीं उड़ाया – He did not make a fool of me.
  • तुमने इस बारे में उसे नहीं बताया – You did not tell him about it.
  • वह इस बारे में नहीं जानता था – He did not know about it.
  • उसने मुझे यह करते हुए नहीं देखा – He did not see me doing this.

Past indefinite tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए भी करते हैं, जो Past (भूत काल में) किसी निश्चित समय में हुआ हो या समाप्त हुआ हो; जैसे –

  • वह कल दिल्ली से वापस आ गया – He came back from Delhi yesterday.
  • मैंने दो दिन पहले उससे बात करते हुए देखा – I saw him talking to him two days ago.
  • वह पिछली रात को मुझे फोन की – She called me last night.
  • मैं रविवार को उसे मॉल ले गया – I took him to mall on Sunday.
  • उसने दो महीने पहले मुझे इस बारे में सूचित किया था – He informed me about it two months ago.

इस तरह के वाक्यों में सामान्यतः – Time expressing words (Adverbs of time) जैसे – yesterday, yesterday morning, yesterday evening, the day before yesterday, the other day, ago, last morning, last evening, last night, last day, last week, last month, in March 1990 etc. का प्रयोग किया जाता है.

Past habitual actions (भूतकाल के आदत से संबंधित कार्यों) को बताने वाले Past indefinite tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए भी किया जाता है, जैसे –

  • वह हर रविवार को मूवी देखने जाती थी – She went to watch the movie on Sundays.
  • मैं अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता था – I played cricket with my friends.
  • वे मुझे हमेशा पार्टी में बुलाते थे – They always invited me to the party.
  • मेरे पिता जी हमेशा यह कार चलाते थे – My father always drove this car.
  • वह सुबह में घर पर पढ़ता था – He studied at home in the morning.

Learn Some More Rules Of Past Indefinite With Examples

चलिए हम आगे बढ़ते हैं और Past indefinite tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए कुछ और Rules को ध्यान से समझते हैं – It is time, It is high time, It is about time, etc. के बाद Past indefinite tense का प्रयोग किया जाता है, जैसे –

  • उसका क्रिकेट खेलने का समय हो गया है – It is time he played cricket.
  • तुम्हारा वहाँ जाने का समय हो गया है – It is time you went there.
  • मेरा उसे फोन करने का समय हो गया है – It is time I called him.

Adverbs of time जैसे – today, this morning, this evening, this week, this month, this year, recently का प्रयोग किसी sentence में होने पर, Past indefinite tense या Present perfect tense का प्रयोग हो सकता है, जैसे –

  • उसने आज मुझे देखा – He saw me today.
  • उसने मुझे आज देखा है – He has seen me today.
  • मैंने इस हफ्ते उसकी मदद की – I helped him this week.
  • उसने इस हफ्ते उसकी मदद की है – He has helped him this week.
  • तुमने आज यह मूवी देखी – You watched this movie today.
  • पिता जी ने कल मुझे डाँटा – Father scolded me yesterday.
  • उसने कुछ समय पहले इस नदी में छलांग लगा दी – He jumped into this river sometime ago.
  • वह कुछ हफ्ते पहले दिल्ली चला गया – He went to Delhi sometime ago.

मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए सभी Past indefinite tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के सभी Rules अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ तो आप इन सभी rules को past indefinite tense के वाक्यों अंग्रेजी मुझे बोलने के लिए follow करें.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और Past indefinite tense in Hindi प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में कैसे बोलते और लिखते हैं; सबसे हम यह जान लेते हैं कि प्रश्नवाचक वाक्य कितने प्रकार के होते हैं – प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं, जैसे –

(1) Yes/No type questions – इस तरह के प्रश्न का जवाब हम ‘हाँ’ या ‘ना’ में देते हैं; जबकि इसके Past indefinite tense in Hindi प्रश्नवाचक वाक्य को अंग्रेजी में बोलना हो तो हम इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैंं – [Did + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]

  • क्या तुम उसे इस बारे में बता दिए? अगर आपको इस प्रश्न का जवाब देना हो तो किसमें देंगे – ‘हाँ या ना’ में है-ना? इसे अंग्रेजी में आप इस तरह से पूछ सकते हैं – Did you tell him about it?
  • क्या वह गाँव चला गया – Did he go to village?
  • क्या उसने तुम्हें देख लिया – Did he see you?
  • क्या तुम यह मेरे लिए लाये – Did you bring it for me?

(2) W.H. word type questions – इस तरह के प्रश्न का जवाब आप हाँ या ना में नहीं दे सकते हैं, बल्कि स्पष्ट बताना होता है, जैैसे – तुम मरे लिए बाजार से क्या लाये? इसका जवाब आप हाँ या ना में देंगे या आप यह बताएँगे कि आप बाज़ार से क्या लाए हैं.

इस Past indefinite tense in Hindi प्रश्नवाचक वाक्य को अंग्रेजी में बोलने या लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें – [W.H. word (प्रश्नवाचक शब्द) + did + subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]

  • तुमने हाईस्कूल कहाँ से पास किया – From where did you pass the high school?
  • उसने डिनर में आज क्या खाया – What did he eat in dinner today?
  • अध्यापक ने तुम्हें क्लास में क्यों डाँटा – Why did the teacher scold you in the class?
  • मैं उससे मिलने वहाँ क्यों नहीं गया – Why did I not go there to meet him?
  • वह तुम्हारे लिए शहर से क्या लाया – What did he bring for you from market?
  • रेखा ने नाश्ते में क्या बनाया – What did Rekha cook in breakfast?
  • तुमने उसे क्यों मारा – Why did you beat him?
  • उसने तुम्हारे लिए क्या किया – What did he do for you?
  • राम ने इसके लिए कितना मेहनत किया – How much did Ram work for it?
  • पिता जी ने उससे इस बारे में क्या कहा – What did father say to him about it?
  • तुमने आज कौन सी मूवी देखी – Which movie did you watch today?
  • वह दो दिन पहले पहले कहाँ चला गया था – Where did he go two days ago?

मैं आशा करता हूँ कि आपको past indefinite tense in Hindi वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आ गया होगा; यदि आप ऊपर दिए गए सभी Rules, Structures और Examples को ध्यान से समझे होंगे तो मैं 100% गारंटी देता हूँ कि आप past indefinite tense के हिन्दी वाक्यों को बहुत ही आसानी से अंग्रेजी में बोल और लिख सकते हैं.

Leave a Comment