Past Perfect Continuous Tense In Hindi

आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से सीखाने जा रहा हूँ Past perfect continuous tense in Hindi with example; यदि आप इस पोस्ट को मन लगाकर पढ़ते और समझते हैं तो आप इस Tense का प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं.

आगे बढ़ने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Past perfect continuous tense कहते किसे हैं; इस Tense की पहचान इस बात से होती है कि इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा था, रही थी, रहे थे’ आता है;

Past Perfect Continuous Tense In Hindi

लेकिन इसके साथ हर वाक्य में कार्य के जारी रहने का समय दिया रहता है; जैसे – वह दो बजे से मेरा इंतजार कर रहा था.

यदि इस वाक्य में कार्य के होने का समय न दिया होता तो यह वाक्य Past continuous tense का हो जाता; कभी-कभी इस Tense के हिन्दी क्रिया के अंत में ‘करता आ रहा था, करती आ रही थी, करते आ रहे थे’ का अर्थ मिलता है;

इसमें यह जरुरी नहीं है कि कार्य के होने का समय दिया हो; जैसे – मैं पढ़ता आ रहा था, वह लिखती आ रही थी.

अगर आप Past perfect continuous tense with example को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण नियम, structures of past perfect continuous tense with example को अच्छे से पढ़ें और समझें ताकि आप आसानी से इस Tense के अंग्रेजी वाक्यों को बोल और लिख सकें; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

The Rules Of Past Perfect Continuous Tense In Hindi With Example

Past perfect continuous tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है, जो किसी निर्दिष्ट समय से Past में जारी थे अर्थात चल रहे थे;

जैसे – वह दो घंटे से पढ़ रहा था, मैं सुबह से उसका इंतज़ार कर रहा था, वह इस कॉलेज में पढ़ाती आ रही थी, वह इस बारे में लिखती आ रही थी.

best books

यदि आप इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Structure को ध्यान से पढ़ें और समझें –

Structure – [Subject + had + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word]

अगर वाक्य में कार्य के होने का समय दिया होगा तो इसके लिए ‘Since/for’ का प्रयोग करेंगे; Since का निश्चित समय के लिए किया जाता है;

जैसे – सुबह से, दो बजे से, जनवरी से, रविवार से, 2005 से आदि; जबकि for का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे – दो दिन से, एक हफ्ते से, एक महीने से, दो घंटे से, पांच साल से आदि के साथ किया जाता है;

नीचे कुछ Examples of past perfect continuous tense दिए जा रहे हैं.

Past Perfect Continuous Tense In Hindi
  • मैं 2008 से यह किताब पढ़ रहा था – I had been reading this book since 2008.
  • वह पांच साल से इस शहर में रह रहा था – He had been living in this city for five years.
  • वे दो दिन से यहाँ नहीं आ रहे थे – They had not been coming here for two days.
  • तुम इस कंपनी में फरवरी से काम कर रहे थे – You had been working in this company since february.
  • वह इस बारे में सोचती आ रही थी – She had been thinking about it.
  • मैं तीन साल से इस कॉलेज में पढ़ा रहा था – I had been teaching in this college for three years.
  • पिता जी सुबह से खेत में काम कर रहे थे – Father had been working in the field since morning.
  • मेरा भाई उसे दो घंटे से समझा रहा था – My brother had been making him understand for two hours.
  • वे 2004 से मेरे लिए यह गाना गा रहे थे – They had been singing this song for me since 2004.
  • हम दो बजे से उसका इंतज़ार कर रहे थे – We had been waiting for him since 2 O’clock.

Direct speech में Reporting verb past tense में हो और Reported speech present perfect continuous tense में हो तो Indirect Speech में Present perfect continuous tense को Past perfect continuous tense में बदल दिया जाता है; जैसे –

  • Rekha said, “I have been preparing breakfast since morning.“ Indirect Speech – Rekha said that she had been preparing breakfast since morning.
  • She said, “My brother has been learning English speaking for five years.” Indirect Speech – She said that her brother had been learning English speaking for five years.
  • I said to him, “You have been working in this field since morning.“ Indirect Speech – I told him that he had been working in that field since morning.

यदि Direct speech में Reporting verb past tense में हो और Reported speech Past continuous tense में हो तो Indirect speech में Past continuous tense को Past perfect continuous tense में बदलते हैं; जैसे –

  • He said to me, “I was waiting for him.” Indirect Speech – He told me that he had been waiting for him.
  • Ravi said to his brother, “I was doing this job for you.” Indirect Speech – Ravi told his brother that he had been doing that job for him.
  • They said, “He was speaking good English.” Indirect Speech – They said that he had been speaking English.
  • She said to me, “I was writing a book for earning money.” Indirect Speech – She told me that she had been writing a book for earning money.
  • My father said to my sister, “What were you doing in the class room with him?“ Indirect Speech – My father asked my sister what she had been doing in the class with him?
  • Neha said to my father, “I was looking at him doing this work there.” Indirect Speech – Neha told my father that she had been looking at him doing that work there.

The Rules Of Interrogative Sentences With Examples

चलिए अब Past perfect continuous tense के प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखते हैं; सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि Interrogative sentence (प्रश्नवाचक वाक्य) दो प्रकार के होते हैं;

(1) Yes/No type questions – इस तरह के प्रश्न के उत्तर ‘Yes/No’ मतलब ‘हाँ/ना’ में देेेेेेते हैं; इसके हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘क्या’ से होता है जबकि इसके अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘Had’ से होती है; नीचे दिए गए Structure और Examples को ध्यान से पढ़ें और समझें.

Structure – [Had + Subject + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + ? ]

  • क्या वह दो दिन से यह काम कर रहा था – Had he been working this work for two days?
  • क्या तुम सुबह से मेरा इंतज़ार कर रहे थे – Had you been waiting for me since morning?
  • क्या वे पांच साल से इस कंपनी में काम कर रहे थे – Had they been working in this company for five years?
  • क्या तुम्हारे पिता जी दो दिन से ऑफिस नहीं जा रहे थे – Had your father not been going to office for two days?
  • क्या वह सुबह से घर पर पढ़ नहीं रहा था – Had he not been studying at home since morning?
  • क्या तुम बचपन से इस गाँव में रह रहे थे – Had you been living in this village since childhood?

(2) W.H. Word Type Questions – इस तरह के प्रश्न का जवाब ‘हाँ/ना’ में नहीं दिया जा सकता है; बल्कि इस तरह के प्रश्न का जवाब हमे स्पष्ट रुप से देना होता है;

जैसे – वह दो दिन से घर पर क्या कर रहा था? – वह दो दिन से घर पर पढ़ रहा था.

इस प्रश्न के हिन्दी वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द ‘क्या, कहाँ, कब, क्यों, कैसे, कौन’ आदि आता है; जबकि इसके अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत W.H. word ‘What, where, when, How, who, whom’ आदि से होती है; नीचे दिए गए Structure और Examples को ध्यान से पढ़ें और समझें.

Structure – [W.H. word (प्रश्नवाचक शब्द) + had + subject + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word +?]

  • वह पांच साल से इस शहर में क्या कर रहा था – What had he been doing in this city for five years?
  • तुम सुबह से क्या कर रहे थे – What had you been doing since morning?
  • वे दो घंटे से फोन पर किससे बात कर रहे थे – To whom had they been talking on the phone for two hours?
  • मैं पांच बजे से घर पर क्या कर रहा था – What had I been doing at home since 5 O’clock?
  • तुम 2007 से अमेरिका क्यों जा रहे थे – Why had you been going to America since 2007?
  • मेरे पिता जी तीन घंटे से किसके साथ बैठे हुए थे – With whom had my father been sitting for three years?
  • वह सुबह से क्या खा रहा था – What had he been eating since morning?
  • वह पांच साल से किसकी टीम में खेल रहा था – In whose team had he been playing for five years?
  • तुम दो साल से कहाँ रह रहे थे – Where had you been living for two years?

मैं आशा करता हूँ कि आपको Past perfect continuous tense के हिन्दी वाक्य अंग्रेजी में बोलने और लिखने में कैसे करते हैं;

यदि आप ऊपर बताए गए सभी नियम, Structures और examples अच्छे से समझ लिए होंगे तो आप बहुत ही आसानी से इस tense का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं.

अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए Tense का सीखना बहुत ही आवश्यक है; बिना इसके सीखे आप अंग्रेजी बोलने में असमर्थ रहेंगे;

यदि आप सभी Tense को अच्छे से सीख जाते हैं तो आप अंग्रेजी सीखने की आधी लड़ाई जीत लेते हैं; और आधी बची लड़ाई हमारे ब्लॉग पर दिए गए English speaking uses को सीखकर खत्म हो जाएगी.

Leave a Comment