आज मैं आपको इस Past tense in Hindi पोस्ट में सीखाने वाला हूँ कि Past tense का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं? आप बचपन से Tense के बारे में सुनते और सीखते आ रहे हैं;
लेकिन Tense के प्रयोग में आप हमेशा कुछ ना कुछ गलतियां करते रहते हैं; उन्हीं गलतियों को सही करने के लिए मैं इस Past tense in Hindi पोस्ट को लिख रहा हूँ.
यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आप बहुत ही आसानी से ‘Past indefinite tense’ ‘Past continuous tense’ ‘Past perfect tense’ और ‘Past perfect continuous tense’ को सीख सकते हैं; और यही नहीं आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में भी कर सकते हैं.
यहाँ पर Past tense in Hindi के सभी Rules, Structures और Examples को बहुत ही आसान तरीके से समझाया गया है;
अगर आप मन से सभी नियमों और उदाहरण को पढ़ते और समझते हैं तो आपके लिए Past tense का प्रयोग English speaking sentence में करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरू करते हैं.
Read The Most Useful Rules For Past Tense In Hindi
सबसे पहले हम Past tense in Hindi में सीखेंगे ‘Past indefinite tense’ का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य को बोलने और लिखने में कैसे करते हैं?
Past indefinite tense की पहचान इस बात से होती कि इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ था, ई थी, ऐ थे और ता था, ती थी, ते थे होता है;
जबकि इसके अंग्रेजी वाक्य में Subject के साथ क्रिया का दूसरा रुप प्रयोग किया जाता है.
यदि वाक्य नकारात्मक (Negative) और प्रश्नवाचक हो तो Subject के साथ सहायक क्रिया (Helping verb) ‘Did’ का प्रयोग किया जाता है;
नीचे बताए गए सभी Structures और Examples को ध्यान से पढ़ें; सब कुछ अच्छे से समझ में आ जाएगा.
Positive Structure : Subject + Verb का दूसरा रुप + object + other word
- वह मुझे बैग से किताब चोरी करते हुए देख लिया – He found me stealing a book from the bag.
- मुझे यह नौकरी दो साल पहले मिल गयी – I got this job two years ago.
- तुमने कल क्लास में उसकी मदद की – You helped him in the class yesterday.
- मैं दो घंटे पहले नाश्ता कर लिया – I took breakfast two hours ago.
- माँ ने मुझे सोने से पहले एक कहानी सुनायी – Mother told me a story before sleeping.
Negative Structure : Subject + did + not + verb का पहला रुप + object + other word
- उसने तुम्हें कल पार्टी में नहीं बुलाया – He did not invite you in the party yesterday.
- मैंने उसे यहाँ आते हुए नहीं देखा – I did not see him coming here.
- पिता जी आज ऑफिस नहीं गये – Father did not go to office today.
- वह मुझसे मिलने दिल्ली नहीं आया – He did not come to Delhi to meet me.
- उन्होंने मेरा मजाक नहीं उड़ाया – They did not make a fun of me.
- उसने परीक्षा में अच्छे नम्बर नहीं लाये – He did not get good marks in the examination.
Interrogative Structure – Did + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?
- क्या उसने तुम्हारी मदद नहीं की – Did he not help you?
- क्या तुमने उसे यह काम करते हुए नहीं देखा – Did you not see him doing this work?
- क्या उन्हें इस बारे में पता नहीं लगा – Did they not come to know?
- क्या उसे नौकरी नहीं मिली – Did he not get a job?
- क्या मैं इस बारे में नहीं जानता था – Did I not know about it?
W.H.Word Type Question Structure : W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द) + did + subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?
- तुमने इस बारे में क्या किया – What did you do about it?
- उसने तुम्हें मेरे बारे में क्यों नहीं बताया – Why did he not tell you about me?
- वह कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहता था – Which business did he want to start?
- आपने नाश्ते में क्या लिया – What did you take in breakfast?
- वह तुम्हारे भाई के साथ कहाँ चला गया – Where did he go with your brother?
आपको Past tense in Hindi में ‘Past indefinite tense’ को सीखना कैसा लगा? यदि आपको यह Tense सीखना अच्छा लगा तो मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि आप इस Tense का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में आसानी से कर सकते हैं;
अब हम आगे Past tense in Hindi में सीखेंगे ‘Past continuous tense in Hindi with examples.
Past Continuous Tense In Hindi With Structure And Examples
सबसे पहले हम Past tense in Hindi में जान लेते हैं कि Past continuous tense की पहचान क्या होती है? इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा था, रही थी, रहे थें और पड़ा था, खड़ा था और बैठा था जैसे भाव आते हैं;
इसके अंग्रेजी वाक्य में Subject के बाद ‘Verb be – was, were’ का प्रयोग किया जाता है; एकवचन कर्ता के साथ ‘was’ और बहुवचन कर्ता के साथ ‘were’ का प्रयोग करते हैं.
Was या Were के बाद क्रिया का पहला रुप + ing का प्रयोग करते हैं; इसके बाद object का प्रयोग करते हैं; फिर बचे हुए शब्दों को other word के रुप में लिख देते हैं; नीचे दिए गए Structures और उदाहरण के माध्यम से समझें.
Positive Structure : Subject + was/were + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other word
- वह बाहर मेरा इंतजार कर रहा था – He was waiting for me outside.
- मैं उससे फोन पर बात कर रहा था – I was talking to him on the phone.
- वे बच्चों को अंग्रेजी पढ़ा रहे थे – They were teaching English to the children.
- मेरा भाई घर पर पढ़ रहा था – My brother was studying at home.
- हम सब अपने कमरे में सो रहे थे – We were sleeping in our room.
- वह जोर से गाना गा रहा था – He was singing a song loudly.
Interrogative Structure : Was/Were + Subject + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other word + ?
- क्या वह किचन में खाना बना रही थी – Was she preparing food in the kitchen?
- क्या वह बाहर तुम्हारे साथ खड़ा था – Was he standing outside with you?
- क्या वह घर के बाहर खेत में काम रहा था – Was he working in the field out of home?
- क्या तुम कल उसके साथ बाज़ार जा रहे थे – We’re you going to market with him yesterday?
- क्या वे तुम्हारी टीम में नहीं खेल रहे थे – Were they not playing in your team?
W.H.word Type Question Structure : W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द) + was/were + Subject + (not) + Verb का पहला रुप + ing + object + other word + ?
- तुम कल उसके साथ घर पर क्या कर रहे थे – What were you doing with him at home?
- वह कार से कहाँ जा रहा था – Where was he going by car?
- राधा फोन पर किससे बात कर रही थी – To whom was Radha talking on the phone?
- वे किस कॉलेज में पढ़ रहे थे – In which college were they studying?
- तुम M.B.A. कहाँ से कर रहे थे – From where were you doing an M.B.A.?
यदि आप ऊपर दिए गए सभी structures और Examples को अच्छे से पढ़ लिए हैं तो आप इस Tense के प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोल सकते हैं;
अब आप इस Past tense in Hindi पोस्ट में सीखेंगे ‘Past perfect tense in Hindi; इस Tense को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे बताए गए सभी स्ट्रक्चर और उदाहरण को मन लगाकर पढ़ें.
Learn Past Perfect Tense In Hindi With Examples
चलिए अब हम सीखते हैं ‘Past perfect tense’ उससे पहले हम जान लेते हैं कि इस Tense की पहचान क्या होती है? इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ था, ई थी, ऐ थे’ और ‘चुका था, चुकी थी, चुके थे’ आता है;
जबकि इसके अंग्रेजी वाक्य में कर्ता के साथ सहायक क्रिया के रूप में ‘Had’ का प्रयोग करते हैं; और इसके साथ क्रिया का तीसरा रुप आता है. नीचे दिए गए Structures और Examples को देखें.
Subject + had + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word
- वह कॉलेज जा चुका था – He had gone to college.
- मैं उसे इस बारे में बता चुका था – I had told him about it.
- वे यहाँ मुझसे मिलने यहाँ नहीं आए थे – They had not come here to meet me.
- (यदि इस तरह के वाक्यों में मतलब ‘आ था, ई थी, ऐ थे और चुका था, चुकी थी, चुके थे’ से खत्म होने वाले वाक्यों में समय दिया हो तो उस वाक्य को ‘Past indefinite tense’ में बनाएंगे; नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं ध्यान दीजिये)
- वह दो दिन पहले यहाँ आया था – He came here two days ago.
- मैं दो बजे यहाँ आ चुका था – I came here at 2 O’clock.
- तुम कल मुझे फोन किए थे – You called me yesterday.
अगर वाक्य में ‘before’ और ‘after’ से दो वाक्य एक-दूसरे से जुड़ रहे हों तो सबसे पहले हो रहे कार्य वाले वाक्य को ‘Past perfect tense’ बनाएंगे;
जबकि दूसरे वाक्य को ‘Past indefinite tense’ में बनाएंगे; आप इस बात को ध्यान रखिएगा कि ‘before’ के बाद आने वाला वाक्य ‘Past indefinite’ होता है और ‘after’ के बाद आने वाला वाक्य ‘Past perfect tense’ में होगा; कुछ वाक्य नीचे बताए जा रहे हैं.
- मेरे आने से पहले वह चला गया था – He had gone before I came.
- डॉक्टर के आने से पहले मरीज़ मर चुका था – The patient had died before the doctor came.
- मेरे दिल्ली जाने के उसने मुझे इस बारे में बताया – He told me about it after I had gone to Delhi.
- उसके सोने के बाद मैं ऑफिस से आया – I came from office after he slept.
- क्या मेरे फोन करने से पहले वह यहाँ आ चुका था – Had he come here before I called?
- उसके गाँव जाने से तुम कहाँ चले गए थे – Where had you gone before he went to village?
मुझे आशा है कि आप को इस Past tense in Hindi पोस्ट में बताए गए Past perfect tense in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा; और अब आप इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं.
Learn Past Perfect Continuous Tense In Hindi With Examples
अब आप इस Past tense in Hindi पोस्ट में जानेंगे कि ‘Past perfect continuous tense’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं?
इस Tense की पहचान हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘करता आ रहा था, करती आ रही थी, करते आ रहे थे’ से होती है; यहाँ पर बताए गए Structures और उदाहरण को समझें.
Subject + had + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + since/for + time
- Since का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है, जैसे – 2010 से, सोमवार से, तीन बजे से, जून से आदि.
- For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए करते हैं, जैसे – दो साल से, पांच दिन से, दो घंटे से, तीन महीने से आदि.
यह जरुरी नहीं है कि हर वाक्य में ‘Since/for’ का प्रयोग किया जाए, कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिसमें कार्य के होने का समय छुपा होता है, जैसे – मैं इस कॉलेज में पढ़ता आ रहा था.
आप इस वाक्य में देख सकते हैं कि कार्य के होने का समय नहीं दिया गया है; फिर समय का भाव मिल रहा है जिसका मतलब है इस वाक्य में समय छुपा हुआ है; चलिए कुछ वाक्य देखते हैं.
- मैं इस कॉलेज में पढ़ता आ रहा था – I had been studying in this college.
- वह दो दिन से घर पर नहीं पढ़ रहा था – He had not been studying at home for two days.
- क्या वह तुम्हें यह विषय पढ़ाता आ रहा था – Had he been teaching you this subject?
- क्या तुम उसे 2005 से अंग्रेजी सीखा रहे थे – Had you been teaching him English since 2005?
- वह रविवार से बाज़ार क्यों नहीं जा रहा था – Why had he not going to market since Sunday?
मुझे उम्मीद है कि आपको इस Past tense in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी Tense अच्छे से समझ में आ गए हैं; और अब आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं; यदि आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे शेयर जरुर करें.