Learn Present Indefinite Tense In Hindi

आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से सीखाने जा रहा हूँ कि Present indefinite tense in Hindi; इसे हम Simple present tense भी बोल सकते हैं;

इस Tense का प्रयोग habitual, or regular or repeated action (नियमित या स्वाभाविक कार्य) को बताने के लिए किया जाता है; जैसे –

  • मैं रोज आठ बजे नाश्ता कर लेता हूँ – I take breakfast at 8 O’clock daily.
  • वह हमेशा मुझसे फोन पर बात करता है – He always talks to me on the phone.
  • मेरे पिता जी हर सुबह समाचारपत्र पढ़ते हैं – My father reads the newspaper every morning.
  • मैं बिना चीनी के चाय पीना पसंद करता हूँ – I like to take tea without sugar.
  • हम हर दिन दस घंटे खेलते हैं – We play ten hours a day.
  • तुम वाराणसी में रहते हो – You live in Varanasi.
  • मैं सुबह पांच बजे उठ जाता हूँ – I get up at 5 O’clock in the morning.
present indefinite tense in hindi
Learn Tense In Hindi With Confidence

आपको ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को पढ़कर यह समझ में आ रहा होगा कि इनमें से कुछ वाक्यों से आदत और कुछ वाक्यों से स्वभाव का भाव मिल रहा होगा – क्यों? अगर नहीं समझ में आया तो एक बार फिर सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ें;

सभी वाक्यों को पढ़कर आदत और स्वभाव का भाव मिल रहा है; साथ ही सभी वाक्यों में एक कॉमन अर्थ दिख रहा है; क्रिया के अंत में ‘ता है, ती है, ते हैं और ता हूँ’ का अर्थ;

यह जरुरी नहीं है कि हर वाक्य में इस तरह का अर्थ मिले; इस तरह का भी वाक्य आ सकता है, जैसे – मुझे यह किताब पसंद है (I like this book.)

कभी-कभी present indefinite tense in Hindi के वाक्यों में नहीं अंग्रेजी वाक्यों में ‘s/es’ का भी प्रयोग किया जाता है; यह ‘s/es’ कब, कहाँ और कैसे लगता है; यह सबकुछ हम आगे जानेंगे.

यदि आप इस Present indefinite tense in Hindi को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे Rules, structures और present indefinite tense examples को ध्यान से पढ़ें और समझें;

मैं आपको 100℅ यकीन दिलाता हूं कि इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से present indefinite tense examples को अंग्रेजी में बोल और लिख सकेंगे; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं – Present indefinite tense examples in Hindi

इस Tense के सकारात्मक हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें – [Subject + verb + s/es + object + other word ]

  • वह इस गाँव में रहता है – He lives in this village.
  • मैं यह काम रोज करता हूँ – I do this work daily.
  • तुम दिन भर फोन पर बात करते हो – You talk on the phone all day.
  • वे रोज यहाँ आते हैं – They come here daily.
  • वह बार-बार मुझसे बात करती है – She talks to me again and again.

Learn The Rules Of Present Indefinite Tense In Hindi With Examples

आप इस बात को हमेशा याद रखिएगा कि जब वाक्य में Time expressing adverbs जैसे – always, often, seldom, hardly, habitually, daily, occasionally, rarely, everyday, every night, every morning, every evening, every week, once a day, once a month, twice a day, twice a week आदि शब्दों का प्रयोग habitual or regular or repeated action को बताने के लिए किया जाता है.

अगर वाक्य में इस तरह के adverb मतलब time expressing word का प्रयोग किया जा रहा हो तो वह वाक्य Simple present tense मतलब Present indefinite tense का होता है; नीचे दिए गए Present indefinite tense examples को पढ़ें और समझें.

  • He always talks to me on the phone.
  • They generally study with friends at home.
  • I sometimes go to meet him.
  • You often do this work for me.
  • She seldom beats his children.

अब हम जानेंगे कि Present indefinite tense in Hindi में क्रिया के साथ ‘s/es’ का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं; याद रखिएगा जब वाक्य Positive (सकारात्मक) हो तो आप वाक्य में यह देखिए कि वाक्य का Subject (कर्ता) Singular (एकवचन) है या Plural (बहुवचन); यदि Singular है तो Verb (क्रिया) के अंत में ‘s/es’ का प्रयोग किया जाएगा.

‘es’ का प्रयोग उस क्रिया के अंत में किया जाता है जिसके अंत में ‘s, sh, ch, o, x’ में से कोई एक हो; बाकी के साथ ‘s’ का प्रयोग करते हैं; यदि वाक्य का कर्ता Plural (बहुवचन) हो; वाक्य Negative या Interrogative हो तो क्रिया में ‘s/es’ का प्रयोग नहीं किया जाता है; मैं आशा करता हूँ कि आप present indefinite tense in Hindi के इस नियम को याद रखेंगे.

Rule – इस Tense का प्रयोग सदा सत्य रहने वाली बात, सिद्धांत और स्थायी कार्य व्यापार बताने के लिए भी करते हैं; नीचे दिए गए उदाहरण को पढ़ें और ध्यान से समझें.

  • The sun rises in the east – सूर्य पूरब में उगता है.
  • Three and three makes six – तीन और तीन छह होते हैं.
  • Man is mortal – आदमी नश्वर होते हैं.
  • The Ganges springs from the Himalaya – गंगा हिमालय से निकलती है.

Next rule – Present indefinite tense in Hindi का प्रयोग अधिकार बताने वाले वाक्यों को बनाने में भी करते हैं; जैैसे –

  • This car belongs to me – यह कार मेरी है.
  • I have some money – मेरे पास कुछ पैसा है.
  • He owns a big home – वह एक बड़े घर का मालिक है.

इस Tense का प्रयोग मानसिक क्रिया-कलाप, emotions और feeling को बताने के लिए भी किया जाता है; जैसे कुछ वाक्य नीचे दिए जा रहे हैं ध्यान से समझें.

  • I believe in God – मैं भगवान में विश्वास करता हूँ.
  • She understand my problem – वह मेरी समस्या को समझती है.
  • I think you are always wrong – मुझे लगता है कि तुम हमेशा गलत हो.
  • I know that you can’t get this job – मैं जानता हूँ कि तुम यह नौकरी नहीं पा सकते हो.
  • She trusts in me – वह मुझ पर विश्वास रखती है.
  • I consider that he is a good player – मैं समझता हूँ कि वह एक अच्छा खिलाड़ी है.

Learn Some More Rules Of Simple Present Tense With Examples

आप याद रखें कि Simple present tense मतलब Present indefinite tense in Hindi का प्रयोग उस वाक्य को बनाने में भी करते हैं जिसमें आने वाले समय में होने वाले सुनियोजित कार्यक्रम (fixed programme) और सुनियोजित योजना (fixed plan), जैसा भाव मिल रहा हो; देखने में वाक्य का भाव future time में होगा लेकिन बनेगा present indefinite tense में; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं.

  • स्कूल पुनः जुलाई में खुलेगा – The school reopens in July.
  • वह अगले महीने मुंबई जाएगा – He goes to Mumbai next month.
  • वह अगले शुक्रवार को वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी – She leaves for Varanasi next Friday.
  • मुख्यमंत्री कल दिल्ली जाएंगे – The chief minister goes to Delhi tomorrow.
  • मेरे पिता जी कल मुंबई से लौट आएंगे – My father returns from Mumbai tomorrow.

इस तरह के वाक्यों में future time expressing adverb जैसे – Tomorrow, next day, next night, next month, next year, next week, in January etc. का प्रयोग निश्चित रुप से रहता है.

याद रखिएगा Here or There से स्टार्ट होने वाले exclamatory sentence में simple present tense का प्रयोग किया जाता है; जैसे – Here comes the bus. / There goes the bus.

यदि वाक्य से आँखों देखा हाल का प्रसारण ( जैसे – मैच, कार्यक्रम, नाटक, फिल्म, सिरियल आदि) रेडियो या टेलीविजन के द्वारा करने के लिए simple present tense मतलब present indefinite tense in Hindi का प्रयोग किया जाता है; जैसे – Rahul Dravid runs after the second ball./ In this movie, I play the role of father.

Negative Structures And Examples Of Simple Present Tense

आपने अबतक यह सीखा कि present indefinite tense in Hindi का सकारात्मक (positive) वाक्य को अंग्रेजी में कैसे लिखते और बोलते हैं; अब आप सीखेंगे कि इसके नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में कैसे लिखते और पढ़ते हैं; चलिए सीखना शुरू करते हैं – जब

वाक्य नकारात्मक हो तो हमें वाक्य में यह देखना है कि वाक्य का कर्ता एकवचन है या बहुवचन; यदि एकवचन है तो इसके साथ ‘does not’ का प्रयोग करते हैं; अगर बहुवचन है तो ‘do not’ का प्रयोग करते हैं; नीचे Structure दिया जा रहा है; ध्यान से समझें –

[ Subject + does/do + not + verb का पहला रुप + object + other word ] सबसे पहले आप कर्ता का प्रयोग करेंगे, उसके बाद कर्ता के अनुसार ‘does’ या ‘do’ का प्रयोग; फिर ‘not’ उसके बाद क्रिया का पहला रुप और फिर बचे हुए शब्द को लिख देते हैं; जैसा कि नीचे दिए गए उदाहरण से स्पष्ट है –

  • वह आजकल कॉलेज नहीं जाता है – He does not go to college nowadays.
  • मैं यह मूवी नहीं देखता हूँ – I do not watch this movie.
  • तुम सुबह पांच बजे नहीं उठते हो – You do not get up at 5 O’clock in the morning.
  • उन्हें यह पसंद नहीं है – They do not like this.
  • उसे क्रिकेट खेलने नहीं आता है – He does not know how to play cricket.
  • मैं घर पर नहीं पढ़ता हूँ – I do not study at home.
  • मुझे यह काम करना अच्छा नहीं लगता है – I do not like to do this work.
  • रमेश अकेले यहाँ नहीं आता है – Ramesh does not come here alone.
  • मेरे पिता जी को सुबह में टहलना पसंद नहीं है – My father does not like to walk in the morning.
  • उसे इस शहर में रहना अच्छा नहीं लगता है – He does not like to live in this city.

interrogative Sentences With Examples –

अब हम present indefinite tense in Hindi के प्रश्नवाचक वाक्य को अंग्रेजी में बनाना सीखेंगे; सबसे पहले हम ‘Yes/No type questions (हाँ या ना)’ में जबाब देने वाले प्रश्न को अंग्रेजी में बनाना सीखेंगे, तो चलिए नीचे बताए गए Structure के माध्यम से ‘Yes/No type question’ को बनाना समझते हैं.

[Do/Does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?] दिए गए इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और इसकी मदद से हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनायें.

  • क्या वह इस गाँव में रहता है – Does he live in this village?
  • तुम वहाँ जाते हो, क्या – Do you go there?
  • वे इस कॉलेज में पढ़ते हैं, क्या – Do they study in this college?
  • क्या वह तुम्हें पढ़ाती है – Does he teach you?
  • क्या तुम यहीं पास में रहते हो – Do you live over here?
  • क्या तुम्हारे पिता जी ऑफिस नहीं जाते हैं – Does your father not go to office?
  • वह इस कंपनी में नौकरी करता है, क्या – Does he do a job in this company?
  • तुम्हारे पिता जी तुमसे प्यार करते हैं, क्या – Does your father love you?

मैं आशा करता हूँ कि आपको present indefinite tense in Hindi के Yes/No type questions को अंग्रेजी में कैसे बनाते हैं; इस बात पर ध्यान दें – जब एकवचन कर्ता हो तो ‘does’ का प्रयोग करें; और जब बहुवचन कर्ता हो तो ‘do’ का प्रयोग करें.

W.H.Word Type Questions With Examples

चलिए अब हम सीखते हैं कि Present indefinite tense in Hindi के W.H. word (प्रश्नवाचक शब्द) वाले वाक्यों को अंग्रेजी में किस तरह से बनाते हैं; नीचे बताए गए Structure को ध्यान से समझें –

[W.H. word + do/does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?] – प्रश्नवाचक शब्द ‘What, where, why, when, how, who, whom, whose etc. का प्रयोग सबसे पहले करते हैं; उसके बाद do/does, फिर कर्ता उसके बाद क्रिया का पहला रुप; ठीक उसके बाद object और फिर बचे हुए शब्द का प्रयोग करते हैं.

  • तुम आजकल कहाँ रहते हो – Where do you live?
  • वह यहाँ कौन सा जॉब करता है – Which job does he do here?
  • वे फोन पर किससे बात करते हैं – To whom do they talk on the phone?
  • वह किस कंपनी में जॉब करते हैं – In which company do they do a job?
  • मेरा भाई इस कॉलेज में क्यों पढ़ता है – Why does my brother study in this college.
  • यह लड़का रोज यहाँ क्यों आता है – Why does this boy come here?
  • तुम सब वहाँ किसलिए जाते हो – For what do you go there?
  • वह रोज क्लास में क्या पढ़ाता है – What does he teach in the class?

Conclusion –

मैं आशा करता हूँ कि आपको Present indefinite tense in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा;

यदि आ गया तो आप इस Tense का प्रयोग अंग्रेजी बोलने, और लिखने में करें; यदि Tense को अच्छे से समझ जाते हैं तो आपके लिए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बनाना आसान हो जाएगा;

बिना Tense के English grammar को सीखने का कोई महत्व नहीं है इसलिए आप Tense को ध्यान से पढ़ें और समझें.

Leave a Comment