Present Perfect Continuous Tense In Hindi

अब आप सीखेंगे Present perfect continuous tense in Hindi; जैसा कि आप पिछले पोस्ट में सीख चुके हैं कि Present perfect tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में लिखते या बोलते समय सहायक क्रिया ‘Has/Have’ का प्रयोग करते हैं; और इसके साथ क्रिया का तीसरा रुप आता है.

जबकि Present perfect continuous tense in Hindi में सहायक क्रिया ‘ Has been/ Have been’ का प्रयोग किया जाता है; और इसके साथ मुख्य क्रिया (Main verb) का पहला रुप आता है; और इसमें ‘ing’ का प्रयोग करते हैं.

Present Perfect Continuous Tense In Hindi

इस Tense की पहचान इस बात से की जाती है कि इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ’ आता लेकिन इसके साथ कार्य के जारी रहने का समय दिया रहता है;

जैसे – वह सुबह से खेल रहा है; कब से सुबह से. यदि समय न दिया रहता तो यह वाक्य Present continuous tense का हो जाता; जैसे – वह खेल रहा है.

कभी-कभी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह का भी भाव दिया रहता है; जैसे – करता आ रहा है, करती आ रही है, करते आ रहे हैं, करता आ रहा हूँ; इसमें समय दे या न दें इस तरह के भाव वाले वाक्य Present continuous tense के होते हैं; जैसे – वह पढ़ती आ रही है.

यदि आप इस Tense को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Rules, examples और structures को ध्यान से समझें; चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं; सबसे पहले आप Present perfect continuous tense in Hindi के कुछ उदाहरण देखें और समझें कि इस Tense के वाक्य किस तरह के होते हैं.

  • वह इस कंपनी में काम करता आ रहा है – He has been working in this company.
  • मैं दो दिन से उससे इस बारे में बात कर रहा हूँ – I have been talking to him about it for two days.
  • तुम यह किताब 2005 से लिख रहे हो – You have been writing this book since 2005.
  • वह सुबह से मुझसे लड़ रही है – She has been fighting with me since morning.
  • वे दो दिन से मुझे मुर्ख बनाते आ रहे हैं – They have been making me fool for two days.
  • मैं उसे दो घंटे से यह पाठ पढ़ा रहा हूँ – I have been teaching him this lesson for two hours.
  • वह सुबह से बाहर अपने दोस्तों के साथ खेल रहा है – He has been playing with his friends out since morning.
  • मैं सुबह से उसे समझा रहा हूँ – I have been making him understand since morning.
  • तुम दो साल से यह जॉब करते आ रहे हो – You have been doing this job for two years.
  • मैं इस कॉलेज में पढ़ाता आ रहा हूँ – I have been teaching in this college.

ऊपर दिए गए सभी Present perfect continuous tense in Hindi वाक्यों को पढ़कर आपको यह समझ में आ गया होगा कि जब भी कोई कार्य भूत काल (past time) में शुरू हुआ हो और वर्तमान काल (present time) में भी चल रहा हो तो ऐसे क्रिया वाले वाक्य को Present perfect continuous tense कहते हैं; चलिए अब आगे बढ़ते हैं और इस Tense को अच्छे से समझते हैं.

Examples Of Present Perfect Continuous Tense In Hindi With Rules

यहां पर कुछ नियम दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जो Past time में शुरू हुआ और Present time (वर्तमान समय) में जारी है; जैसे –

best books
  • वह सुबह से यह किताब पढ़ रही है.
  • मैं दो दिन से उसका इंतजार कर रहा हूँ.
  • वे तीन बजे से यहा आ रहे हैं.
  • वे पांच दिन से कॉलेज नहीं जा रहे हैं.
  • पिता जी पांच बजे से यह काम कर रहे हैं.
  • मैं दो घंटे से पढ़ रहा हूँ.
  • रेखा तीन बजे से खाना पका रही है.
  • वह 2011 से इस कॉलेज में पढ़ा रहा है.
  • मैं दो दिन से उसे समझा रहा हूँ.
  • वे इस बारे में बात करते आ रहे हैं.
  • वह पांच साल से यह नौकरी कर रहा है.
  • मैं तीन दिन से यहाँ नहीं रुक रहा हूँ.

ऊपर दिए गए सभी Present perfect continuous tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने या लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें – [Subject + has/have + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word] ‘not’ का प्रयोग तब करना है जब वाक्य नकारात्मक हो.

  • She has been reading this book since morning.
  • I have been waiting for him for two days.
  • They have been coming here since 3 O’clock.
  • They have not been going to college for five days.
  • Father has been doing this work for five days.
  • I have been studying for two hours.
  • Rekha has been cooking food since 3 O’clock.
  • He has been teaching in this college since 2011.
  • I have been making him understand for two days.
  • They have been talking.
  • He has been doing this job for five years.
  • I have not been staying here for three days.

इस Tense (Present perfect continuous tense in Hindi) का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए भी किया जाता है, जो Past time में शुरू हुआ; कुछ समय तक जारी रहा और इस समय तत्काल बंद है या समाप्त हो गया है; लेकिन उनका प्रभाव अभी भी कायम है; जैसे –

  • वह रोती आ रही है – She has been crying.
  • मैं लिखता आ रहा हूँ – I have been writing.
  • वे मेरी टीम में खेलते आ रहे हैं – They have been playing in my team.
  • वह यह किताब पढ़ती आ रही है – She has been reading this book.
  • तुम यह कार चलाते आ रहे हो – You have been driving this car.
  • पिता जी इस बारे में चिंता करते आ रहे हैं – Father has been worring about it.
  • वह लिखती आ रही है – She has been writing.

Interrogative Sentences Of Present Perfect Continuous Tense

चलिए अब हम सीखते हैं Present perfect continuous tense in Hindi प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में कैसे बोलते और लिखते हैं; सबसे आप यह जान लीजिए कि प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions (हाँ/ना) में जवाब देने वाले प्रश्न (2) W.H.word type questions – ऐसे प्रश्न जिसका उत्तर आप ‘हाँ/ना’ में नहीं दे सकते; इस तरह के प्रश्न का उत्तर स्पष्ट करना होता है; जैसे – तुम दो दिन से क्या कर रहे हो? उत्तर – मैं दो दिन से पढ़ रहा हूँ.

Yes/No type और W.H. word type questions को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए Structures और उदाहरण को ध्यान से पढ़ें और समझें; तो चलिए सबसे पहले हम Yes/No type questions को अंग्रेजी में बनाना सीखते हैं.

Yes/No type questions – इस तरह के हिन्दी प्रश्न की शुरुआत ‘क्या’ से होता है जबकि अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘सहायक क्रिया’ मतलब Helping verb से नीचे बताए गए Structure और Examples को समझें.

[Has/Have + Subject + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + time + ?]

  • क्या तुम इस शहर में दो साल से रह रहे हो – Have you been living in this city for two years?
  • क्या वह तीन बजे से तुम्हारा इंतजार कर रहा है – Has he been waiting for you since 3 O’clock?
  • वह एक हफ्ते से यह किताब पढ़ रहा है, क्या – Has he been reading this book for one week?
  • तुम्हारा भाई एक हफ्ते से गाँव जा रहा है, क्या – Has your brother been going to village for one week?
  • क्या वह तीन घंटे से यह काम कर रहा है – Has he been doing this work for three hours?
  • क्या तुम पांच साल से उसे मुर्ख बना रहे हो – Have you been making him fool for five years?
  • क्या तुम दो घंटे से यह काम कर रहे हो – Have you been doing this work for two hours?
  • क्या वह दो दिन से गांव नहीं जा‌ रहा है – Has he not been going to village for two days?

मैं आशा करता हूँ कि आपको Present perfect continuous tense in Hindi सकारात्मक, नकारात्मक और हाँ/ना में जवाब देने वाले वाक्यों को अंग्रेजी बोलना और लिखना समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो चलिए अब सीखते हैं W.H. word type questions को अंग्रेजी में कैसे बनाते हैं.

W.H. Word Type Questions Of Present Perfect Continuous Tense

W.H. word type questions किसे कहते हैं; जब प्रश्नवाचक वाक्य के बीच में ‘कहाँ, कब, क्यों, कैसे, कितना, किसको, किससे, कौन, क्या’ आदि ऐसे शब्द आए तो इसे W.H. word type questions कहते हैं; इस तरह के Questions को अंग्रेजी में बनाने के लिए नीचे बताए गए Structure और उदाहरण को ध्यान से समझें.

[W.H. word (प्रश्नवाचक शब्द) + has/have + Subject + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + time + ?]

चलिए अब हम Present perfect continuous tense in Hindi के प्रश्नवाचक वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखते हैंं; जैैसा कि structure में आपको बताया गया है; यदि आप Structure के अनुसार वाक्य बनाते हैं तो आप बहुत ही आसानी से सीख जाएंंगे.

  • वह पांच साल से इस देश में क्या कर रहा है – What has he been doing in this country for five years?
  • तुम इस कंपनी में कब से नौकरी करते आ रहे हो – Since when have you been doing a job in this company?
  • मैं 2010 से इस गाँव में क्यों रह रहा हूँ – Why have I been living in this village since 2010?
  • पिता जी दो बजे से यहाँ क्या कर रहे हैं – What has father been doing here since 2 O’clock.
  • वे चार दिन से उसके साथ कहाँ जा रहे हैं – Where have they been going for four days?
  • तुम दो दिन से कौन सी किताब पढ़ रहे हो – Which book have you been reading for two days?
  • वह इस घर में पांच साल से क्यों नहीं रह रहा है – Why has he not been living in this house for five years?
  • तुम्हारी बहन एक हफ्ते से फोन पर किससे बात कर रही है – To whom has your sister been talking on the phone for one week?
  • मैं पांच दिन से यह काम क्यों कर रहा हूँ – Why have I been doing this work for five days?
  • नेहा पांच दिन से कॉलेज क्यों नहीं जा रही है – Why has Neha not been going to college for five days?
  • तुम पांच साल से कहाँ रह रहे हो – Where have you been living for five years?
  • वे 2022 से यहाँ क्यों नहीं रहे हैं – Why have they not been living here since 2022?

मुझे उम्मीद है कि आप Present perfect continuous tense in Hindi वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसानी से सीख गए होंगे; यदि हाँ तो आप इसके अंग्रेजी वाक्य को बोलकर अभ्यास करें.

Leave a Comment