Top 100 Proverbs With Meaning In Hindi

हैलो, फ्रेंड्स, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Top 50 proverbs with meaning in Hindi; यदि आप आप यहाँ पर दिए जा रहे सभी Proverbs in Hindi to English को अच्छे से सीखते हैं तो आपकी अंग्रेजी और बेहतर हो जाएगी; और आपको इसका लाभ होने वाले Competitive examination में मिलेगा.

मैं आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट में दिए गए सभी Kahawat in English with Hindi meaning को अच्छे से तैयार करेंगे; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और Top 50 proverbs with meaning in Hindi को एक-एक कर सीखना शुरू करते हैं.

  • अपना मकान कोट समान – Everyman’s house is his castle.
  • अपनी इज्जत अपने हाँथ – Respect yourself and you will be repeated.
  • अपने किए को भुगतो – Abide by your deeds.
  • अनुभव सुगमता से प्राप्त नहीं होता – Experience can not be bought too cheap.
  • अपमान का जीवन मृत्यु से भी बुरा है – Dishonour is worse than death.
  • अशर्फियाँ लूट, कोयले पर मुहर – Penny wise, pound foolish.
  • आप मरे जग लोप – Death’s day is Doomsday.
  • आपका जूता आपका सिर – To try one is one’s own Greece.
  • आपका नौकर और खाए उधार – Your servant and lives on credit.
  • आप काज महा काज – Better do a thing than wish it to be done.

नीचे दिए जा रहे सभी Kahawat in English with Hindi meaning बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण है; इनका प्रयोग आप अक्सर अपने Daily routine में हिन्दी में बोलते होंगे पर समस्या आपके साथ यह है कि आप इन्हें अंग्रेजी में नहीं बोल पाते हैं; है-ना? इसी समस्या को दूर करने के लिए यह पोस्ट लिखा गया है; चलिए सीखना शुरू करते हैं.

  • अक्ल के पीछे डंडा लिए फिरते हैं – He demands tribute of the dead.
  • अँखियाँ सुख कलेजा ठंडा – Bright to sight heart’s delight.
  • उतावला सो बावला – Hurry spoils curry. Marry in hanste repent at leisure.
  • आदत प्रकृति बन जाती है – Habit is the second nature.
  • आय लिए की लाज – A bargain is after all a bargain.
  • आया न घाव वैध बुलाओ – Call not a surgeon before you are hurt.
  • आशिर्वाद विपत्ति हटाने को होती है – Blessings are not relieved till they are gone.
  • आहार व्यवहार में लज्जा क्या – Fair exchange is no robbery. Fair bottle leave no bitterness behind.
  • उतने पाँव पसारिए जितनी चादर होये – Cut your coat according to your cloth.
  • एक ही साँचे में ढले हैं – Cast in the same mould.
  • एक रंग की चिड़िया उड़ी – Birds of a feather flock together.
  • अज्ञानी धन चाहता है और ज्ञानी गुण – The foolish seek for wealth, the wise for perfection.

Proverbs With Meaning In Hindi For English Speaking

नीचे कुछ और Proverbs with meaning in Hindi में दिए जा रहे हैं; इन्हें भी आप अच्छे से तैयार करें और इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में करें; चलिए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं.

  • एक अनार सौ बिमार – One post and one hundred candidates.
  • एक परहेज लाख दवा – Temperature is the best physic.
  • एका बड़ी शक्ति है – Union is strength.
  • ओस चाटे प्यास नहीं बुझती – A fog can not be dispelled by a fan.
  • कभी निराश न हो – Despair loses all.
  • कम खर्च वाला मशीन – Small cost and great show.
  • कभी अंधे के हाथ भी बटेर लग जाती है – A blind man sometimes hits the mark.
  • करने की सौ राह – Where there is a will there is a way.
  • कमीने मित्र से सदा भय – Friendship with mean fellow is always dreadful.
  • कहीं खेल की सुनी खीलों की – Talk of chalk and to hear cheese.
  • कहीं बूढ़े तोते भी पढ़ते हैं – Can you teach an old woman to dance.
  • कमबख्ती जब आवे ऊँट चढ़े तो कुत्ता काटे – He who is born in misfortune stumbles as he goes.
  • कहीं गदहा भी घोड़ा बन सकता है – Can the Ethiopian change his skin.
  • कविता चित्त को प्रफुल्लित करती है – The charms of poetry captivate the soul.
  • काठ की हड़िया एक ही बार चढ़ती है – It is the silly fish that is caught with the same bait. A cheating play never thrives.
  • काली माँ के गोरे बच्चे – A black hen lays white eggs.
  • काम काम को सिखलाता है – It is work that makes a workman.
  • कुछ न होने से थोड़ा अच्छा है – Something is better than nothing.
  • कुम्हारी अपने बर्तन सराहती है – Every potter praises his own pot.
  • कुत्ते की पूँछ टेढ़ी ही होती है – Curst cows have short horns.
  • कूड़े के भी दिन फिरते हैं – Every dog has his day.
  • कौन है जिससे गलती नही होती – Even a good horse stumbles.

Read Some More Kahawat In English For Spoken English

मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर बताए गए सभी Proverbs with meaning in Hindi को अच्छे से पढ़ लिए होंगे; और अब आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और Competitive examination में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं;

अब हम आगे बढ़ेंगे और नीचे दिए जा रहे Kahawat in English with Hindi meaning के साथ तैयार करेंगे.

best books
  • कोयल काको देते है काक कह हर लेत, मीठी बोली बोल के जग वश में कर लेत – A good tongue is a good weapon.
  • क्या बूढ़े तोते भी पढ़ते हैं – An old dog will learn no tricks.
  • खरी मजूरी चोखा काम – A good servant should have good wages.
  • खाने में भी क्या शर्माना – Never feel shy to eat your meal.
  • खेती खसम सेती – The master’s eye makes the mare fat.
  • गँवार गन्ना न दे भेली दे – Penny wise, pound foolish.
  • गधे को अंगुरी बाग – Honey is not for donkey’s mouth.
  • गरजी यार किसके दम लगाए खिसके – The dinner over, away go the guest.
  • गरीब की जोड़ू सबकी भाभी – A light purse is a heavy curse.
  • गरीबी में आटा गिला – Misfortune seldom come alone.
  • गांठ गिरह में कौड़ी नहीं मियाँ गए लौहोर – His purse and plate ate ill-met.
  • गुड़ खाना गुलगुले से परहेज – To swallow a camel and strain at gnat.
  • गेरूए वस्त्रों से साधू नहीं बनता – Cowl does not make a monk.
  • गेहूँ के साथ घून भी पीस जाता है – When the buffaloes fight crops suffer.
  • घर का भेदी लंका ढावे – Traitors are the worst enemies.
  • घायल की गति वैद्य क्या जाने – The wearer best knows where the shoes pinches.
  • चाहकुन रा चाह दर पेश – He who digs a pit for others falls into it himself.
  • चिंता सो चिता – Grief is the canker of heart.
  • चिराग तले अंधेरा – Near the church further from heaven.
  • चौबे गये छब्बे होने दूबे होकर आये – An ass went to ask for horns but lost his ears.
  • छोटे से बड़े होते हैं – Lads will be men.
  • जब अपनी उतारी तो दूसरे की उतारते क्या देर – Beware of him who regards not his reputation.
  • जब तक जहरमोहरा आएगा साँप का काटा मर जाएगा – The steed will die, until the grass grows.
  • जबान को लगाम जरुरी है – A bridle for the tongue is a necessary piece of furniture.
  • जबान तलवार से ज्यादा तेज है – Tongue is not steel but cuts deeper.
  • जरा जमीन औरत लड़ाई की जड़ है – Money, women and land are the roots of all trouble.
  • जहाँ फूल वहाँ काँटा – No rose without a thron.
  • जगत का कहना भविष्यवाणी है – When many people prognosticate, the event is not too far.

Some More Proverbs In Hindi to English For Beginners

मैं आशा करता हूँ कि आप नीचे बताए जा रहे और Proverbs with meaning in Hindi को आप मन लगाकर सीखेंगे; और इनके प्रयोग से अंग्रेजी बोलने और लिखने का अभ्यास करेंगे; चलिए सीखना शुरू करते हैं.

  • जिस काम की ओर ध्यान न दो वही बिगड़ जाता है – Business neglected, business lost.
  • जिसके गेहूँ नहीं वह चने की रोटी से ही राजी – They that have no other meat, bread and butter are glad to them.
  • जितना धन उतनी चिंता – Much coin, much care.
  • जिसका इलाज नहीं उसका कोई उपाय नहीं – What can not be cured must be endured.
  • जैसा बर्ताव अपने साथ करना चाहो वैसा आप भी करो – Do as you would be done by.
  • जैसा आया वैसा गया – Evil got, evil spent.
  • जैसा राजा वैसी प्रजा – As the king so are the subjects.
  • जो होना था सो हो चुका – What is done is done.
  • झूठे की याददाश्त तेज होती है – A liar should have a good memory.
  • टालमटोल समय का चोर – Procrastination is the thief of time.
  • ठंडा करके खाओ – Blow first and sip afterwards.
  • डायन को भी दामाद प्यारा है – It is a hard winter when dogs eat dogs.
  • डंडा सबका पीर – Rod tames every brute.
  • थोथा चना बाजे घना – Empty vessels make much noise.
  • थोथे वृक्ष पर कोई नहीं बैठता – In times of prosperity friends are plenty; in times of adversity not one in twenty.
  • दयानतदारी सबसे अच्छी रीति है – Honesty is the best policy.
  • दाम करावे काम – Money makes the man run.
  • दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम – Between two stools one falls to the ground.
  • दुर्लभ में क्रोध अधिक होता है – A little pot is soon hot.
  • दिए का उजाला प्रलय तक – Whatever is given to the poor is laid up in heaven.
  • दुख भोगे बिना सुख कहाँ – No meat without some sweat.
  • दूसरों की बुराइयाँ निकालना – To pick holes in the coat.
  • देखिए ऊँट किस करवट बैठता है – Let’s see which way the wind blows.

Learn Some More Important Proverbs In Hindi With English Meaning

  • उपदेश से उदाहरण अच्छा है – Example is better than precept.
  • कांटा ही कांटा निकालता है – One nail drives out another.
  • काम प्यारा है, चाम प्यारा नहीं – Handsome is that handsome does.
  • चोरी का माल मोरी में – Ill gotten, Ill spent.
  • ढेर योगी मठ उजाड़ – Too many cooks spoil the broth.
  • अकलमंद दोबारा एक ही जाल में नहीं फँसता – A fox is not taken twice in the same snare.
  • मित्र वही जो विपत्ति में काम आए – A friend in need is a friend indeed.
  • बिना रोए माँ भी दूध नहीं देती – A closed mouth catches no files.
  • शेखीबाज कायर होते हैं – Bullies are generally coward.
  • हिम्मत करे इंसान तो क्या नहीं हो सकता – By trying the Greeks got into Troy.

मैं आशा करता है कि आपको ऊपर बताए गए सभी Proverbs with meaning in Hindi को पढ़ना अच्छा लगा होगा; यदि हाँ तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में अवश्य करें क्योंकि आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे आप उतना ही बेहतर बनेंगे.

यहाँ पर दिए गए सभी Proverbs in Hindi बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण है; इन सभी Kahawat in English का प्रयोग Competitive examination में भी किया जाता है; अगर इन्हें तैयार करेंगे तो इनसे आपको परीक्षा में बहुत लाभ मिलेगा.

1 thought on “Top 100 Proverbs With Meaning In Hindi”

Leave a Comment