आज इस quote in Hindi about life पोस्ट में पढ़ेंगे amazing best quotes for life in hindi जो आपके सोचने और काम करने के तरीके में सुधार करेगा;
और यह आपको तबतक के लिए अपने लक्ष्य पर अड़े रहने के लिए प्रेरित करेगा जबतक आप अपने लक्ष्य को हासिल ना कर लें;
और आपको एक अद्भुत खुशी का ऐहसास ना हो जाये; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और पढ़ना शुरु करते हैं – Quote in Hindi about life.

“अगर आप जीवन में कुछ बेहतर काम कर रहे हैं तो यह अच्छी बात है; लेकिन आपकी वजह से जब किसी का जीवन बदलता है तो यह और भी अच्छी बात होती है ।”
“जब आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आए तो आपको घबराना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत और साहस के साथ डटकर खड़ा रहना चाहिए; क्योंकि यह सत्य है कि हर समय एक जैसा नहीं होता – उसे आज नहीं तो कल बदलना ही होता है; यही समय की प्रकृति है और आपको इस पर भरोसा रखना चाहिए ।”

“जीवन में काम आने वाली इन तीन बातों को हमेशा याद रखियेगा; पहला जब आप खुश हों तो आप अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रखें; दूसरा यदि आपको गुसा आ रहा हो तो भी आप लोगों को खुश रखने की कोशिश करें; तीसरा अगर आप दुखी हों तो भी आप अपने आस-पास खुशनुमा माहौल बना कर रखें; मतलब हर हाल में बस आपको खुश और खुश रहना है ।”
Read Best Quote In Hindi About Life – Positive Quotes जो आपके जीवन को एक नया आधार देगा
“अगर जीवन में किसी को आपकी बात बुरी लग जाए तो आपको हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपकी कही बात उस आदमी के लिए महत्तवपूर्ण है या नहीं; अगर महत्तवपूर्ण है तो आपको उस आदमी से क्षमा मांगने की आवश्यकता नहीं है;
अगर आपकी कही हुई बात उस आदमी के लिए महत्तवपूर्ण नहीं है तो आपको उससे क्षमा मांग लेना चाहिए; क्योंकि इससे आपके मानवता की पहचान होती है ।”

“दोस्तों, हमेशा मेरी यह बात याद रखियेगा कि इंसान हर जगह मिल जाता है पर इंसानियत कहीं-कहीं हमें देखने को मिलती है; लोगों को यह बात क्यों समझ में नहीं आती कि इंसान होना उतना महत्तवपूर्ण नहीं है जितना उसकी इंसानियत;
इसलिए अगर आप एक सच्चा इंसान हैं तो आप में इंसानियत भी होनी चाहिए।” (Read Best Quotes In Hindi About Life)
Read Quote In Hindi About Life And Change Your Thoughts –
“अगर आप किसी को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो आप उसे जीतना हो सके बोलने दें; और आप उसकी बातों पर गौर करते रहें;
वह आदमी न चाहकर अपने बारे में सब कुछ बोल देगा; क्योंकि अच्छी या बुरी चीज़ को ज्यादा समय तक छुपाना मुश्किल ही नहीं नामुमकीन होता है ।”
“अगर आप अपने जीवन में कभी खत्म न होने वाली खुशी, समृद्धि और सफलता चाहते हैं; तो इस पोस्ट में दिए गए सारे विचारों को दिल से अपना लें; आप जैसा सोचते हैं – वैसा ही आप बनते हैं.”
“आपकी सोच जिस तरह की होगी,आपकी जिंदगी ठीक उसी तरह से चल रही होगी; इसके लिए किसी और को दोष देने से अच्छा है कि आप अपनी सोच को दोष दीजिए; और उसे बदलने के लिए कदम आगे बढ़ाईए.”

“सपने वो पूरे होते हैं, जिन सपनों में जान होती है; वरना सपनों का क्या आज जन्म लेते हैं; तो दूसरे दिन दम तोड़ देते हैं।”
“आपके मन में जो चल रहा है; उसी से तय होता है कि आपके जीवन में क्या चल रहा है; क्योंकि मन एक ऐसा दर्पण है जो आपको आपकी असली छवि दिखाता है; इसलिए आप अपने दर्पण को इतना साफ रखिए कि आपको सब कुछ स्पष्ट दिख सके।”
“सिर्फ पढ़-लिख लेने भर से जीवन में तरक्की नहीं मिलती; जीवन में तरक्की इस बात पर मिलती है कि आपने जो पढ़ा और लिखा है; वो आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है।”
Read Best Quotes In Hindi About Life – Real Life Quotes जो आपके जीने का तरीका बदल दे
“अगर आप सोचते हैं कि आप अपने दुश्मन से बदला लेकर आप अपने मकसद को पूरा कर लेंगे तो आप गलत सोचते हैं;
शायद आपको यह नहीं पता कि अगर आप जीवन ज्यादा खुश रहेंगे तो यह आपके दुश्मन के लिए बहुत बड़ी सबक होगी ।”
“दोस्तों, हमारे दिमाग में चलने वाले विचारों में इतनी बड़ी सबक छुपी होती है कि हम न चाहते हुए भी उस सबक का हिस्सा बन जाते हैं – कभी हार जाते हैं तो कभी जीत जाते हैं; कभी दुखी हो जाते हैं तो कभी खुशी से उछल पड़ते हैं ।”
“यदि आपके जीवन में सुख और शांति है तो इसका यह मतलब है कि आप कोई न कोई पुण्य का काम कर रहे हैं; अगर आप दुखी और हताश हैं; तो आप किसी न किसी पाप के भागीदार हैं ।” (Best Quotes In Hindi About Life)
“हमें यह सोचकर कभी दुखी नहीं होना चाहिए कि हम यह नहीं कर सकते – हम वह नहीं कर सकते; हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि इस धरती पर हर किसी की अपनी-अपनी खुबी और कमजोरी होती है;
जो आप कर सकते हैं वो काई और नहीं कर सकता; जो दूसरे कर सकते हैं वो आप नहीं कर सकते ।”
“लोग चाहते हैं कि वे जिन्दगी भर जवान दिखें पर ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि समय के साथ सब कुछ ढल जाता है; अगर आप जीवन भर सुन्दर दिखना चाहते हैं तो आप अपने दिमाग को सुंदर विचारों से भरें; फिर देखिए आप कभी बुढ़े नहीं होंगे ।”
Read Quotes In Hindi About Life – Emotional Quotes In Hindi जो आपके सोचने का तरीका बदल दे
“सबके पास एक जैसा समय है; उसी में सब कुछ करना है, जीना भी है, और मरना भी है; फेल भी होनो है और जीतना भी;
इसलिए हमें अपने समय को बहुत ही सावधानी से खर्च करना चाहिए वरना जीने और जीतने की बात छोड़ दीजिए मरने और फेल होने के लिए भी समय कम पड़ जाएगा ।”
“फ्यूचर बदलने के लिए सबसे पहलेहमे जो बदलना है; वो है हमारी सोच;क्योंकि आप अच्छे से जानते हैं कि सोच ही वो नीव है जिस पर हम अपने सपनों महल बनाते हैं.”
अगर आप अपने काम से खुशनहीं हैं तो उस काम को करनेसे आपको कोई फायदा नहीं है;अच्छा होगा कि आप अपनेमन मुताबिक काम चुनें और जीवन में सफलता हासिल करें.

Read Some More Best Quotes In Hindi And Change Yourself –
“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”
धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है. वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
“आप जब तक आप समस्या के बारे में सोचेंगे; तब तक आपको इससे छुटकारा नहीं मिलने वाला; इसलिए आप समस्या के बारे में नहीं; उस समस्या में छुपे अवसर के बारे में सोचना शुरू करिये।”
Read Quotes In Hindi About Life – Quotes For Life In Hindi जो आपके देखने का नजरिया बदल दे
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है।
स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।

Read All Powerful Quotes Of Simple Life In Hindi
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,इसलिये जीवन की परिस्थिति में,धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,बस एक चोट की ज़रूरत है,अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,अपनी लगन से और अपने जुनून
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
Read Best Quotes In Hindi About Life – Real Quotes जो आपको कभी हारने ना दे
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ, मुझे हकीकते सजा देती है,आसान चीजों का शौक नहीं,मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
सिर्फ जानना काफी नहीं है, हमें अप्लाई करके भी देखना चाहिए,चाहना काफी नहीं है हमें पाना भी चाहिए.
अगर आप सकारात्मक बोलोगे तो आपको सब सकारात्मक ही दिखेगा।

All These Motivational Quotes In Hindi For Life Change You
अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है।
बिना मेहनत के कुछ नही मिलता दोस्तों,कुदरत चिड़िया को खाना ज़रूर देती है मगर घोंसले में नही।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।
अगर Successful होने का जुनून सर पर है तो मुश्किलें आपको नही रोक पाएंगी।
जीतने का असली मज़ा तो तब है !जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
“जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा व्यवहार करें ! क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना इन्हीं लोगो से करना होगा !!”
Read Quote In Hindi About Life – Life Quotes In Hindi 2 Lines – इन्हें अपनाकर आप अपने आने वाले कल को और बेहतर कर सकते हैं
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I”
“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I”
“जब आप शांत मन से कोई निर्णय लेते हैं; तो यह निर्णय आपको 100 % रिजल्ट देता है; इसलिए जब भी आप कोई निर्णय लें तो शांत मन से लें; वरना लिया गया आपकी हार का कारण बन सकता है।”
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया। (Read Quote In Hindi About Life)
दोस्तों, आज इस Quote in Hindi about life पोस्ट को पढ़ना कैसा लगा ? यदि आपको अच्छा लगा तो आप इस Best Quotes For Life in Hindi शेयर करना ना भूलें ।
nice post