शेयर मार्केट (Share Market) में एक सफल निवेशक कैसे बने ?

शेयर मार्केट (Share market) में एक सफल निवेशक बनने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा। यदि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी महत्वपूर्ण नियम को अपना लेते हैं; तो आपको शेयर मार्केट में एक सफल निवेशक बनने से कोई रोक नहीं सकता।

share market me invest kaise kare

तो चलिए एक सफल निवेशक बनने‌ के लिए उन महत्वपूर्ण नियमों को एक-एक कर जान लेते हैं

शेयर मार्केट (Share Market) में एक सफल निवेशक बनने‌ के तीन जबरदस्त नियम

पहला नियम – आपको सीखाता है कि शेयर को कम पैसे में ख़रीदो और ज्यादा पैसे में बेंचो।

अगर आप शेयर मार्केट (Share market) के इस महत्वपूर्ण नियम‌ को गहराई से समझ लेते हैं; तो आपको कभी भी शेयर मार्केट में नुकसान नहीं होगा;

यदि आप इस नियम का उलंघन करते‌ हैं; तो आप यह लिख लीजिए कि आप लाख कोशिश के बाद भी एक सफल निवेशक नहीं बन पाएंगे; क्योंकि यह नियम आपको यह निर्णय लेना सीखाता है कि कब आपको शेयर खरीदना है और कब बेचना है; मैंने आपको पहले‌ ही‌ बता दिया कि कम पैसे में खरीदो और ज्यादा पैसे में बेचो; 

चलिए इस नियम को कहानी के माध्यम से‌ समझते हैं – 

यह कहानी मेरे एक दोस्त की है जिसका नाम राकेश था; वह इस नियम का उल्टा काम करता था। वह जब-जब यह न्यूज़ देखता या सुनता था कि आज टाटा का शेयर 1 दिन में दस परसेंट ऊपर चला गया; निफ़्टी आज बीस परसेंट ऊपर चला गया;

तब उसके मन में यह आता था कि मैं भी इस बहती गंगा में हाथ धो लूँ और वह भाग कर ज्यादा दाम में शेयर खरीद लेता था; और जब शेयर मार्केट नीचे गिरता था; तो वह डर के मारे अपने खरीदे हुए शेयर को कम दाम में बेच देता‌ था; ऐसा करके उसे लगता था कि उसने अपना पूरा पैसा डूबने से बचा लिया; 

यदि राकेश इस नियम के साथ चलता कि‌ जब शेयर‌ मार्केट नीचे गिरेगा तब वह कम दाम में शेयर खरीदेगा; और जब शेयर का दाम बढ़ेगा तब वह शेयर को बेचेगा; अगर वह ऐसा करता तो उसे शेयर‌ मार्केट (Share market) में नुकसान न उठाना पड़ता। 

शेयर बाज़ार से जुड़ी इस बात को ध्यान से समझिए –

दो हजार बीस से लेकर दो हजार इक्कीस तक कोरोना महामारी के कारण शेयर मार्केट तीस से चालीस परसेंट तक नीचे चला गया था; 

उस दौरान नब्बे परसेंट निवेशक अपना शेयर बेचकर मार्केट से गायब हो गएं; और जिस किसी ने उस महामारी के समय शेयर की खरीदारी की वे आज लाखों-करोड़ों कमा कर बैठ गए हैं।

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी‌ बात समझ में आ गयी होगी कि जब शेयर बाज़ार गिरेगा तब आप कम दाम में शेयर खरीदेंगें; और जब शेयर का दाम बढ़ेगा तब आप उसे बेचेंगे; यदि आप ऐसा करते‌ हैं तो आप शेयर बाजार के इस महत्वपूर्ण‌ नियम का पालन करते हैं।

दूसरा नियम – शेयर मार्केट को समझने से पहले खुद को समझने की कोशिश करें

इस वाक्य को आप हमेशा याद रखिएगा – जिंदगी ताश के खेल की तरह है; जो पत्ते आपको मिले हैं; वह आपका भाग्य है; आप किसी भी तरह खेलने के लिए आजाद हैं।

शेयर मार्केट (Share market) में एक सफल निवेशक बनने का दूसरा नियम कहता है कि शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खुद की योग्यता की सीमा को पहचान लेना चाहिए; यदि आपकी योग्यता में कोई कमी दिख रही है; तो उसे ठीक‌ कर लेना चाहिए।

आप याद रखिएगा,‌ जैसे ही आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं; आपको सीखाने वालों‌ की भीड़‌ लगने लगती है; सुबह-शाम आपके शुभचिंतक ना जाने‌ कहाँ-कहाँ से आपको याद करना शुरू कर देते हैं; और वे समय-समय पर आपको शेयर खरीदने और बेचने की टिप्स देना शुरू कर देते हैं; 

और जब आप इस टिप्स के आधार पर शेयर की खरीद-बिक्री करते हैं; तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है; और यह तब होता है जब आपमें योग्यता की कमी होती है; 

इसलिए मेरी मानिए शेयर मार्केट में कदम रखने से पहले आप‌ फाइनेंशियल और शेयर मार्केट (share market) से जुड़ी हर तरह की योग्यता को हासिल करने‌ के बाद ही शेयर बाजार में निवेश करें;

इस बात पर ध्यान दीजिए,‌ जब आप खुद अपनी योग्यता के आधार पर रिसर्च करके कोई शेयर खरीदते हैं और दुर्भाग्यवश उसमें आप को नुकसान हो जाता है; तो इससे आपको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है; 

आपको यह पता चलता है कि जिस तरीके‌ से आपने‌ शेयर खरीदा; वह तरीका काम नहीं करता; और भविष्य में आप इस तरीके से शेयर की खरीद-बिक्री नहीं करेंगे।

याद रखिएगा एक सफल निवेशक बनने के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि‌ आप शेयर मार्केट से कितना कमाते हैं; महत्वपूर्ण तो‌ यह है कि‌ आपके पास एक अच्छा‌ शेयर पहचानने की कितनी योग्यता है; 

आप कंपनी के बैलेंस‌ शीट, पीई रेशियो, इंडिकेटर्स, प्रॉफिट और लॉस की कितनी जानकारी रखते हैं; क्योंकि ये‌ वे चीजें हैं; जो आपको एक सफल निवेशक बनने में मदद करती हैं।

तीसरा नियम – शेयर मार्केट (share market) में कदम रखने से पहले आपको यह निर्णय लेना ही पड़ेगा कि आप इंवेस्टर बनना चाहतें है या ट्रेडर,

चलिए जान लेते हैं; इंवेस्टर और ट्रेडर में क्या अंतर‌ होता है; और सबसे ज्यादा लाभ किसको मिलता है? 

चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि इंवेस्टर‌ और ट्रेडर किसे कहते हैं; अगर आप एक‌ इंवेस्टर हैं; तो‌ आप शेयर खरीदकर उसे लंबे समय के लिए अपने पास रख‌ लेते हैं; और जब शेयर का दाम कई गुना बढ़ जाता‌ है; तो आप‌ उसे बेचकर माला-माला हो जाते हैं;

वहीं दूसरी तरफ ट्रेडर, जो प्रति घंटा, प्रतिदिन या एक-दो दिन पर शेयर की खरीद-बिक्री करता है; इंवेस्टर‌ की तुलना में ट्रेडर को ज्यादा नुकसान का रिस्क होता‌ है।

अगर आप एक इंवेस्टर‌ हैं; तो आपको शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा फायदा‌ होता है; मान लीजिए आप आज की डेट में किसी अच्छी कंपनी का‌ कोई शेयर बीस रुपए में खरीदकर अपने पास दस से बारह साल के लिए रख लेते हैं; 

यदि दस से बारह साल बाद उस शेयर की कीमत एक हज़ार रुपए हो जाती है; तो सोचिए अगर आपके पास एक हज़ार शेयर है; तो आपका बीस हज़ार बीस लाख रुपए हो जाएंगे।

शेयर मार्केट (share market) में एक सफल निवेशक‌ बनने के लिए इन‌ सभी नियमों को जरूर अपनायें। 

Leave a Comment