इस पोस्ट के माध्यम से जो कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूँ; यह कहानी आपको सिखाएगी कि किस तरह से कोई गरीब मजदूर आदमी SIP करके भविष्य मैं करोड़ों की संपत्ति बना सकता है;
यह कहानी आपको यह भी सिखाएगी कि गरीब पैदा होना यह आपकी गलती नहीं है; लेकिन पूरे जीवन गरीब बने रहना है आपकी गलती है और इसे आप झुठला नहीं सकते;

यह कहानी आपको चाहे आप किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो बचत करने के लिए प्रेरित करेगी और आपको आपके सपनों का जीवन जीने की राह भी दिखाएगी तो चलिए बिना देर कि हम कहानी की ओर बढ़ते हैं –
एक गरीब अनपढ़ आदमी बना करोड़पति; हां, आप सही सुन रहे हैं; एक समय था; जब मैं उससे मिला; वह बहुत गरीब था और वह बहुत कम पढ़ा लिखा था; लेकिन आज वह कार में चलता है; एक अच्छा सा घर भी बनवा लिया है; और अपनी दो बेटियों की शादी भी धूमधाम से कर लिया है;
उसके आस-पड़ोस रिश्तेदार और दोस्त सभी उसकी अमीरी से हैरान हैं कि आखिर यह गरीब आदमी इतना कुछ कैसे कर लिया ?
क्या SIP करके कोई भी करोड़ करोड़पति बन सकता है?
हर कोई जानता था कि यह मजदूर आदमी ना तो एक यूट्यूबर है; ना बिजनेसमैन है; ना इसकी कोई नौकरी है; फिर भी यह मजदूरी करने वाला आदमी अमीर कैसे बन गया;
अगर आप इस कहानी को ध्यान से पढ़ लेते हैं और समझ लेते हैं तो आप भी उसकी तरह अमीर बन कर लोगों को हैरान कर देंगे; चली कहानी में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि एक गरीब मजदूरी करने वाला आदमी करोड़पति कैसे बना ?
ध्यान से सुनिए – अगर उस आदमी के घर में बेटी जन्म न लेती; तो शायद उसका दिमाग न खुलता; वह आदमी गरीब का गरीब ही रह जाता; क्योंकि एक बेटी के जन्म के बाद जैसे ही दूसरी बेटी ने जन्म लिया;
उस आदमी का दिमाग चकरा गया; वह सुबह-शाम बस यही सोच-सोच कर परेशान रहता था कि वह मजदूरी करके अपनी दोनों बेटियों को कैसे पढ़ाएगा और कैसे उनकी शादी करेगा; यह बात 15 साल पहले की है;
वह जिस मालिक के यहां नौकरी करता था; उस मालिक ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा; तो उस मजदूर आदमी ने मालिक से रो-रो कर कहा, “मालिक, मैं बहुत दुखी हूं; मेरी दो बेटियां हैं; जिन्हें मैं मेहनत-मजदूरी करके पढ़ा ले रहा हूं; पर उनकी शादी कैसे कर पाऊंगा; बस इस बात की चिंता मुझे खा रही है !”
मालिक ने कहा, “तुम्हारी दोनों बेटियां कितने साल की है?”
उस आदमी ने कहा, “एक 6 साल की है और एक 5 साल की है !”
मालिक ने कहा, “तुम्हारी बेटियों की शादी में अभी 15 से 17 साल का समय है; तुम मेरी मानो दोनों बेटियों के नाम से ₹1000 महीने का SIP शुरू करो।”
SIP क्या है?
उस मजदूर आदमी ने कहा, “साहब, यह SIP क्या होता है ?”
मालिक ने समझाया, “SIP म्यूचुअल फंड में Investment करने का एक तरीका है; जहां एक Investor किसी Mutual fund योजना का चयन करता है; और इसमें तय समय पर निवेश करता है और एक निश्चित समय पर अच्छा लाभ मिलता है; तुम 15 साल का SIP करा लो !”
मजदूर आदमी ने पूछा, “साहब, 15 साल बाद मुझे कितना पैसा मिलेगा?”
मालिक ने कहा, “उतना जितना तुम मजदूरी करके भी पूरे जीवन में नहीं कमा पाओगे!”
उस मजदूर आदमी को मालिक की बात समझ में आ गई; उसने अपने मालिक की बात मानकर ₹1000 महीने का SIP शुरू कर दिया लगभग 16 साल बाद उसे दो करोड़ 45 लाख रुपए मिले;
इस पैसे से उसने अपना वह सपना पूरा किया जो एक मजदूर होते हुए कभी नहीं कर सकता था; अगर वह बैंक में पैसे रखता तो मुश्किल से चार लाख से ज्यादा नहीं हो पाता; और इतने में उसकी एक बेटी की भी शादी बहुत मुश्किल से हो पाती; अगर आपको भी अमीर बनना है; तो आज से ही आप भी SIP कर लीजिए; जवानी मेहनत में गुजरेगी और बुढ़ापा अमीरी में.
Conclusion :
मैं आशा करता हूं कि आपको यह कहानी पढ़ना अच्छा लगा होगा; और आपको यह भी सीख मिली होगी कि कोई भी गरीब आदमी मेहनत मजदूरी करके एक छोटा-सा अमाउंट सही जगह पर निवेश करके; एक तय समय के बाद अमीर बन सकता है; वह अपना खुद का घर और कार खरीद सकता है; साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई और शादी की भी जिम्मेदारी उठा सकता है.