क्या आप एक Successful life पाने के लिए संघर्ष कर करके थक चूके हैं; आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं; यदि हाँ, तो आज आपको इससे छुटकारा मिल ही जाएगा;
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बिना संघर्ष किए एक Successful life जीना शुरू करेंगे; तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं; और यह जानने की कोशिश करते हैं कि बिना संघर्ष के एक सफल जीवन कैसे जियें?

बिना संघर्ष के एक Successful Life जीने का तरीका
बचपन गुजर गया – यह सुनते-सुनते कि जो संघर्ष करता है; वही जीवन में कामयाब होता है और जो संघर्ष नहीं करता उसका वक्त कभी नहीं बदलता;
यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं; तो आपको एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए संघर्ष करना होता है; आप बिजनेस कर रहे हैं; तो आपको अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए संघर्ष करना होता है;
यदि आप जॉब कर रहे हैं; तो आपको एक अच्छा Employee बनने का संघर्ष करना होता है; यदि आप पढ़ाई पूरी कर चुके हैं; तो आपको नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना होता है;
अगर आपके पास जो कुछ भी है; उससे खुश नहीं है; तो आपको उससे ज्यादा पाने के लिए संघर्ष करना होता है; कुल मिलाकर एक अच्छा जीवन जीने के लिए हर कदम पर संघर्ष करना होता है.
अगर मैं आपसे यह कहूं कि जीवन में कुछ भी पाने या करने के लिए आपको संघर्ष करने की जरूरत नहीं है; तो आपको मेरी इस बात पर जीरो परसेंट भी विश्वास नहीं होगा;
लेकिन हां, इस वीडियो को देखने के बाद आप खुशी से उछल कर यही कहेंगे कि अब मुझे कुछ भी पाने या करने के लिए संघर्ष नहीं करना है; अब सब कुछ बिना संघर्ष के अपने आप मिल जाएगा।
चलिए मैं आपसे एक सवाल करता हूं; और मुझे मालूम है; इस सवाल का जवाब आप मुझे नहीं में देने वाले हैं; चलिए बताइए – क्या आपको अपनी मां से प्रेम करने और उससे प्रेम और स्नेह पाने के लिए संघर्ष करना होता है ? नहीं-ना, यह सब कुछ अपने आप होता है;
यह भी सुन लीजिए – यदि एक माँ के लिए बच्चे को जन्म देना संघर्ष होता; तो वह यह संघर्ष कभी नहीं करती; यह तो एक प्रेम और स्नेह होता है; जो एक मां अपनी जान देकर भी हमें इस दुनिया में लाने के लिए तैयार रहती है.
संघर्ष न करके यह करिए – Success Motivational Speech
इस Motivational speech को हमेशा याद रखिएगा कि जहां प्रेम होता है; वहां संघर्ष नहीं होता; इसलिए आप जीवन में जो कुछ भी करिए उसमें प्रेम और अपना मन जोड़ दीजिए; संघर्ष अपने आप खत्म हो जाएगा।
यह सच है; जिस काम में हमारा मन लगता है; जिस काम को करने से हमें खुशी मिलती है; और जिस काम को करना हमारा कर्तव्य बन जाता है; उस काम में संघर्ष नहीं रह जाता; और ऐसे ही काम को करने से हमें कामयाबी मिलती है;
इसलिए यदि आप एक स्टूडेंट है; तो आपको अपनी पढ़ाई से प्रेम और लगाव होना चाहिए; अगर आप जॉब करते हैं; तो आपको अपने जॉब से प्रेम होना चाहिए; एक बिजनेसमैन को अपने बिजनेस से प्रेम होना चाहिए;
अगर आप ऐसा कर पाते हैं; तो फिर देखिएगा बिना संघर्ष किए हर काम में सफल हो जाएंगे बशर्ते आपके प्रेम और मन का डोर उस काम से हमेशा जुड़ा रहे.
एक रहस्य की बात जो कोई भी आपको नहीं बताया होगा; यदि आप दुखी हैं; तो अपने दुख से प्रेम करिए; अगर आप परेशान हैं; तो आप अपनी परेशानी से प्रेम करिए;
अगर आप ऐसा करेंगे; तो आपके जीवन से दुख और परेशानी गायब हो जाएंगे; क्योंकि दुख और परेशानी को प्रेम नहीं; अफसोस, परेशान, दुखी और निराश लोग अच्छे लगते हैं; और उनसे चिपके रहते हैं; अगर आप इन से प्रेम करना शुरू करेंगे तो आपसे दूर जाने लगेंगे।
इन सभी पोस्ट को भी पढ़िए –
- Personality Development Tips – परेशानियों में अवसर को पहचानो
- Personal Development Tips, Tension लेने के क्या फायदे हैं
- Speech For A Successful Life – बिना संघर्ष के सफल बनें
- दिमाग़ में एंटी-वायरस अपडेट करें – Tips to Update Your Mind
- Study Tips – सफल होने के लिए कब, कितना और कैसे पढ़ाई करें
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा होगा; और आप यह अच्छे से समझ गए होंगे कि एक Successful life पाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं होती; बस आपको अपने काम से प्रेम होना चाहिए और उसे करने से आपको खुशी मिले; फिर देखिएगा आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
मुझे उम्मीद है कि आप इस बात को अपने जीवन में उतारेंगे और अपने जीवन सफल बनाएंगे; तो चलिए मैं अपनी बात को यहीं पर विराम देता हूँ।
सफल होने के लिए हमें संघर्ष क्यों नहीं करना चाहिए?
क्योंकि संघर्ष आपके समय और उर्जा दोनों को नष्ट करता है; यदि आप अपने काम को अच्छे से समझ कर उससे प्रेम करते हुए मन लगाकर करें; तो आपका काम बिना संघर्ष के पूरा हो जाएगा।