Top 3 Structures Of English Sentences

आज आप इस पोस्ट में सीखने जा रहे हैं top 3 structures of English sentences; सबसे पहले आप सीखेंगे ‘If you don’t mind’ का प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले English sentences में कैसे करते हैं?

उसके बाद मैं आपको सिखाऊँगा कि ‘Sooner Or later’ और ‘Intend to’ का प्रयोग अंंग्रेजी बोलते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं.

इससे पहले कि हम सभी structures of English sentences को एक-एक कर सीखना शुरू करें उससे पहले हमें यह जानने की आवश्यकता है कि ‘If you don’t mind, Sooner or later’ और ‘Intend to’ का प्रयोग किस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं?

मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‘If you don’t mind’ का प्रयोग ‘यदि आपको कोई आपत्ति न हो/अगर आप बुरा न माने’ जैसे भाव वाले हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं;

वहीं ‘Sooner or later’ का हिन्दी मतलब ‘एक न एक दिन/कभी ना कभी/देर सबेर’ होता है; जबकि ‘Intend to’ का प्रयोग ‘दिल करता है’ या ‘मन करता है’ के Sense में किया जाता है.

यदि आप इन सभी Structures of English sentences को अच्छे से सीख जाते हैं तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं;

इनका प्रयोग वाक्य में सही तरह से करने के लिए आपका Tense अच्छा होना चाहिए इसलिए आप Tense को अच्छे से पढ़ें.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताई गई सभी बातें अच्छे से समझ में आ गयी होंगी; यदि हाँ तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और सभी Structures of English sentences को अच्छे से सीखते हैं.

Learn All Structures Of English Sentences with Hindi Meaning

best books

चलिए इस English speaking in Hindi पोस्ट में सबसे पहले हम सीखना शुरू करते हैं ‘If you don’t mind’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कैसे करते हैं?

सबसे पहले आप ‘If you don’t mind’ बोलेंगे जिसका हिन्दी मतलब ‘यदि आपको कोई आपत्ति न हो या अगर आपको बुरा न लगे’ होता है;

इसके बाद भाव के अनुसार ‘may, should, can, could’ इनमें से किसी एक का प्रयोग करेंगे.

‘सकता हूँ/सकता है’ के भाव में ‘may, can, could’ इनमें से किसी एक का प्रयोग कर सकते हो; जबकि ‘Should’ का प्रयोग ‘जाऊँ, खाऊँ, पढ़ूँ’ के Sense में करते हैं; नीचे दिए जा रहे Structure of spoken English और Examples को ध्यान से समझें.

If + Subject + don’t/doesn’t + mind + may/can/could/should + subject + verb का पहला रुप + object + other word

  • यदि आपको कोई आपत्ति न हो तो क्या मैं यहा बैठ सकता हूँ – If you don’t mind may I sit here.
  • अगर तुम्हारे भाई को बुरा न लगे तो क्या वह मेरे साथ कॉलेज जा सकता है – If your brother doesn’t mind could he go to college with me.
  • यदि आपको आपत्ति न हो तो क्या मैं यह जॉब कर सकता हूँ – If you don’t mind can I do this job.
  • अगर पिता जी को बुरा न लगे तो क्या मैं उसके साथ बाज़ार चला जाऊँ – If father doesn’t mind should I go to market with him.
  • यदि तुम्हें कोई आपत्ति न हो तो क्या मैं इस बारे में बात कर सकता हूँ – If you don’t mind could I talk to you.
  • अगर उसे बुरा न लगे तो क्या मैं उसकी मोबाईल इस्तेमाल कर सकता हूँ – If he don’t mind may I use his mobile.
  • यदि उन्हें आपत्ति न हो तो क्या मैं इस पार्टी में डांस कर सकता हूँ – If they don’t mind could I dance in this party.
  • अगर आप को बुरा न लगे तो क्या मैं आपको मॉल ले जा सकता हूँ – If you don’t mind may I take you to mall.
  • यदि उसे आपत्ति न हो तो मैं उसकी मदद कर सकता हूँ – If he doesn’t mind may I help him.
  • अगर आपको बुरा न लगे तो क्या मैं आपके साथ डिनर कर सकता हूँ – If you don’t mind may I take dinner with you.
  • यदि आपको आपत्ति न हो तो क्या मैं आपसे इस बारे में बात कर सकता हूं – If you don’t mind may I talk to you about this.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको इस structures of English sentences पोस्ट में ‘If you don’t mind’ का प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा; अब आप इस Structure का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं;

चलिए अब हम सीखेंगे ‘Sooner or later’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं?

The Use Of Sooner Or Later With Hindi Meaning

यदि आप इस Structures of English sentences पोस्ट में दिए गए ‘Sooner or later’ के प्रयोग को अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Structure और Examples को बहुत ही ध्यान से समझें;

मैं आपको बताना चाहूँगा कि ‘एक न एक दिन/कभी ना कभी/देर-सबेर’ जैसे भाव वाले हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलते समय सबसे पहले ‘Soon or later’ का प्रयोग किया जाएगा;

उसके बाद कर्ता फिर ‘will’; और फिर उसके बाद क्रिया का पहला रुप, object और other word का प्रयोग करेंगे.

Structure: Sooner or later + Subject + will + verb का पहला रुप + object + other word

  • कभी ना कभी वह घर वापस आएगा – Sooner or later he will come back to home.
  • एक न एक दिन मुझे नौकरी मिल जाएगी – Sooner or later I will get a job.
  • देर-सबेर वह तुमसे मिलने यहाँ आएगा – Sooner or later he will come here to meet you.
  • कभी ना कभी मैं उसे चोरी करते हुए पकड़ लूँगा – Sooner or later I will find him stealing.
  • एक न एक दिन वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करेगा – Sooner or later he will start his own business.
  • देर-सबेर वह इस बारे में सोचेगा – Sooner or later he will think about it.
  • कभी ना कभी मैं उसकी टीम में खेलूंगा – Sooner or later I will play in his team.
  • एक न एक दिन तुम्हारा भाई नौकरी के लिए दिल्ली चला जाएगा – Sooner or later your brother will go to Delhi for All job.
  • देर-सबेर मैं अंग्रेजी बोलना सीख जाऊँगा – Sooner or later I will learn English speaking.
  • कभी ना कभी वह मुझे माफ कर देगा – Sooner or later he will forgive me.

आपको ‘Sooner or later’ सीखना कैसा लगा? यदि आप Sooner or later के माध्यम से बनाए गए वाक्य और structure को अच्छे से सीख लिए हैं तो आप इसका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं;

चलिए अब हम structures of English sentences पोस्ट में सीखते हैं ‘Intend to’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे किया जाता है.

Use Of ‘Intend to’ For English Speaking Practice With Hindi Examples

जैसा कि मैं आपको ऊपर बता चुका हूँ कि ‘Intend to’ का हिन्दी मतलब ‘दिल करना/मन करना/इरादा होना’ के भाव में किया जाता है;

इसके साथ मुख्य क्रिया (Main verb) के रूप में ‘Is/am/are/was/were’ का प्रयोग कर्ता के अनुसार करेंगे;

singular subject के साथ ‘is, was’ और Plural subject के साथ ‘were’ का प्रयोग करेंगे; जबकि ‘I’ के साथ ‘am’ प्रयोग करेंगे; नीचे बताए गए Structure और Examples पर पूरा ध्यान दें.

Structure: Subject + is/am/are/was/were + (not) + intend to + verb का पहला रुप + object + other word

  • उसका मुझसे मिलने का मन करता है – He is intend to meet me.
  • मेरा गाँव जाने का दिल करता है – I am intend to go to Village.
  • राधा का खाना बनाने का मन नहीं करता है – Radha is not intend to cook food.
  • उनका घर पर पढ़ने का मन नहीं करता है – They are not intend to study at home.
  • पिता जी का अब ऑफिस जाने का मन नहीं करता है – Father is not intend to go to office now.
  • मेरा इस कॉलेज से M.B.A. करने का मन करता है – I am intend to do an M.B.A. from this college.
  • उसका मुझे फोन करने का मन नहीं करता है – He is not intend to call me.
  • मेरा उसके सामने डांस करने का मन नहीं करता है – I am not intend to dance before him.
  • बच्चों का स्कूल में खेलने का मन नहीं करता – The children are not intend to play in the school.
  • उसका सुबह में टहलने का मन नहीं करता है – He is not intend to walk in the morning.

मैं आशा करता हूँ कि आपको structures of English sentences पोस्ट में बताए गए ‘Intend to’ के प्रयोग को अच्छे से समझ गये होंगे, क्यों?

यदि हाँ तो आप इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं; अब हम structures of English sentences में ‘Intend to’ के प्रयोग से कुछ प्रश्नवाचक वाक्य सीखेंगे.

  • क्या आपका उसके साथ मुंबई जाने का इरादा है – Are you intend to go to Mumbai with him?
  • उसका यहाँ आने का मन क्यों नहीं करता है – Why is he not intend to come here?
  • तुम्हारा घर पर पढ़ने का मन क्यों नहीं करता है – Why are you not intend to study at home?
  • क्या उसका तुमसे बात करने का मन करता है – Is he intend to talk to you?
  • उनका जॉब करने का मन क्यों नहीं करता है – Why are they not intend to do aur job?
  • क्या उसका मेरी मदद करने का इरादा नहीं है – Is he not intend to help me?
  • पिता जी का ऑफिस जाने का मन क्यों नहीं करता है – Why is father not intend to go to office.
  • तुम्हारा सुबह में नाश्ते में क्या खाने का मन करता है – What are intend to eat in breakfast in the morning?

मुझे उम्मीद है कि आपको Structures of English sentences पोस्ट में बताए गए सभी प्रयोग ‘If you don’t mind’ ‘Sooner or later’ और ‘Intend to’ को सीखना अच्छा लगा होगा; यदि हाँ तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं; क्यों?

Leave a Comment