आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं Top 7 English structures to learn English speaking; यदि आप यहाँ पर बताए जा रहे सभी English structures को मन लगाकर अच्छे से सीख लेते हैं; तो आप इनका प्रयोग बहुत आसानी से Daily used English sentences को बोलने में कर सकते.
याद रखिएगा; यदि आप अच्छी अंग्रेजी बोलने की इच्छा रखते हैं; तो आपको English grammar सीखने के साथ-साथ English speaking structures भी सीखना होगा; क्योंकि अंग्रेजी बोलते समय आपके जुबान पर कुछ ऐसे वाक्य भी आ जाते हैं; जिन्हें बोलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है; और इन्हीं मुश्किल परिस्थितियों से English speaking structures आपको बाहर निकालते हैं;

तो चलिए बिना अधिक बात किए हम आगे बढ़ते हैं और यहाँ पर दिए जा रहे Top 5 English structures to learn English सीखना शुरू करते हैं.
Learn Top 5 English Structure to Learn English Speaking Easily
चलिए सबसे पहले हम सीखते हैं [ Subject + find/finds/found (Subject और Tense के अनुसार) + it + difficult + to + verb का पहला रुप + Object + Other Word ] इस Structure का प्रयोग इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –
- उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है – He finds it difficult to speak English.
- मुझे तुम्हारी टीम में खेलने में परेशानी होती है – I find it difficult to play in your team.
- उन्हें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में दिक्कत हुयी – They found it difficult to complete this project.
- नेहा को खाना बनाने में दिक्कत होती थी – Neha found it difficult to cook food.
- तुम्हें कार चलाने में दिक्कत होती है – You find it difficult to drive the car.
- उसे फुटबॉल खेलने में दिक्कत होती है – He finds it difficult to play football.
- उसे रोड पार करने में दिक्कत होती है – He finds it difficult to cross the road.
यदि आप इस Structure को ध्यान से सीख लिए हैं; तो आप आसानी से इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं; चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं; और अगला Structure सीखते हैं.
Learn 2 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
Structure : [ Subject + Helping Verb ( Subject और Tense के अनुसार ) + (not) + let + object + verb का पहला रुप + object + other word ] इस Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –
- मैं तुम्हें यह जॉब नहीं करने दूँगा – I will not let you do this job.
- वह मुझे घर पर पढ़ने नहीं देता है – He doesn’t let me study at home.
- उसने मुझे यह मूवी नहीं देखने दिया – He did not let me watch this movie.
- मैं तुम्हें अपनी टीम में नहीं खेलने दूंगा – I will not let you play in my team.
- वे तुम्हें उससे बात नहीं करने देंगे – They will not let you talk to her.
- यह लड़का मुझे पढ़ने नहीं देगा – This boy will not let me study.
- मैं तुम्हें इस पार्टी में डांस नहीं करने दूंगा – I will not let you dance in this party.
- मैं आज तुम्हें उससे बात नहीं करने दूंगा – I will not let you talk to her.
Learn 3 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
चलिए अब हम तीसरा Structure देख लेते हैं – [ First Sentence + while + verb + ing + object + other word ] इस Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; ध्यान से सभी उदाहरण को समझें; सीखें कि किस तरह से Structure के माध्यम से अंग्रेजी में बन रहे हैं –
- वह पढ़ते-पढ़ते सो गया – He slept while studying.
- मैं खेलते-खेलते थक गया – I got tired while playing.
- उसे पढ़ते-पढ़ते नौकरी मिल गयी – He got a job while studying.
- मैं किताब पढ़ ही रहा था कि नीद लग गयी – I slept while reading a book.
- वह दौड़ ही रहा था कि गिर गया – He fell down while running.
- वे टीवी देखते-देखते सो गये – They slept while watching the T.V.
- मैं लिखते-लिखते थक गया – I got tired while writing.
Learn 4 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
अब मैं जो Structure बताने जा रहा हूँ; उसे भी ध्यान से पढ़ें और सीखें; हमेशा याद रखिएगा कि अंग्रेजी सीखना आसान नहीं बहुत आसान है; बशर्ते आपको खुद पर विश्वास हो कि आप सीख सकते हैं; वरना कोई कितना भी सीखा दे;
आपको अंग्रेजी नहीं आएगी; चलिए अगला Structure देख लेतें हैं – [ Subject + can’t do without /can’t help + ing + object + other word ]
जब वाक्य में क्रिया का प्रयोग किया जा रहा हो तो उस वाक्य को अंग्रेजी में बोलने के लिए – can’t help + ing का प्रयोग किया जाएगा; वरना बाकी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए – can’t do without + noun का प्रयोग करेंगे; नीचे दिए जा रहे वाक्यों को ध्यान से समझें.

इस Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –
- मेरा क्लास में अंग्रेजी के बिना काम नहीं चलता – I can’t do without English in the class.
- उसका ऑफिस में सोए बगैर काम नहीं चलता – He can’t help sleeping in the office.
- पिता जी का किताब पढ़े बगैर काम नहीं चलता – Father can’t help reading a book.
- मैं इस कंपनी में जॉब किए बगैर नहीं रह सकता – I can’t help doing a job in this company.
- मेरा कार के बिना काम नहीं चलता – I can’t do without a car.
- उसका किताब के बिना काम नहीं चलता – He can’t do without a book.
- मेरा सुबह में दौड़े बिना काम नहीं चलता – I can’t help running in the morning.
- उसका टीवी देखे बगैर काम नहीं चलता – He can’t help watching the T.V.
Learn Some More English Structures For English Speaking Course
मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी English structures अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ तो आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने में करें;
शुरू में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है; लेकिन बार-बार अभ्यास करने से आपकी अंग्रेजी बोलने की समस्या दूर होने लगेगी; यदि आप रुक गए; समझो आप खत्म हो गयें.

Learn 5 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
चलिए अब हम अगले Structure की ओर बढ़ते हैं – [ Subject + is/am/are/was/were + longing to + verb का पहला रुप + object + other words ] इस Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; जैसे –
- वह गांव जाने के लिए व्याकुल है – He is longing to go to the village.
- मैं उससे बात करने के लिए तड़प रहा हूँ – I am longing to talk to her.
- वे यहाँ आने के लिए छटपटा रहे हैं – They are longing to come here.
- वह इस स्कूल में पढ़ने के लिए व्याकुल है – He is longing to study in this school.
- मैं उसके साथ बाहर जाने के लिए व्याकुल हूँ – I am longing to go outside with her.
- वह इस कार को खरीदने के लिए फड़फड़ा रहा है – He is longing to buy this car.
- मैं गाँव जाने के लिए तरस रहा था – I was longing to go to the village.
Learn 6 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
चलिए अब हम अगले Structure की ओर चलते हैं – [ Subject + is/am/are/was/were + (not) + in the habit of + verb + ing + object + other word ] इस Structure का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को English में बोलने में करते हैं; जैसे –
- मुझे सुबह में जल्दी उठने की आदत नहीं है – I am not in the habit of getting up early in the morning.
- पिता जी सोने से पहले किताब पढ़ने के आदि हैं – Father is in the habit of reading a book before sleeping.
- उसे सुबह में दौड़ने की आदत नहीं थी – He was not in the habit of running in the morning.
- मुझे अकेले कॉलेज जाने की आदत नहीं है – I am not in the habit of going to college alone.
- उन्हें अंग्रेजी में बात करने की आदत नहीं है – They are not in the habit of talking in English.
- उसे मूवी देखने की आदत नहीं थी – He was not in the habit of watching the movie.
- मुझे काम करने की आदत नहीं है – I am not in the habit of working.
Learn 7 – Structure With Hindi Examples to Learn English Speaking
मैं आशा करता हूँ कि आपको यहाँ बताए गए सभी Structures अच्छे से समझ में आ गए होंगे; और अब आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं;
चलिए अब हम अंतिम Structure को सीखते हैं – [ How about + verb + ing + object + other word ] इस Structure का प्रयोग आप इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करेंगे; जैसे –
- इस कंपनी में जॉब करना कैसा रहेगा – How about doing a job in this company?
- दिल्ली जाने के बारे में क्या ख्याल है – How about going to Delhi?
- दोस्तों के साथ घर पर मूवी देखना कैसा रहेगा – How about watching the movie with friends at home?
- सर से इस बारे में बात करना कैसा रहेगा – How about talking to sir about this?
- सुबह में दौड़ने जाने के बारे में क्या ख्याल है – How about running in the morning?
- मेरी टीम में खेलने के बारे में क्या ख्वाल है – How about playing in my team?
- क्रिकेट खेलना कैसा रहेगा – How about playing cricket?
यदि आप इस तरह के और भी Spoken English Structures सीखना चाहते हैं तो आप इस किताब को पढ़िए; इस किताब में एक से बढ़कर एक 50 structures दिए गए हैं जो आपकी अंग्रेजी को और बेहतर बनाएंगे.