आज आपकी Tense न सीख पाने की समस्या दूर हो जाएगी; क्योंकि आज आप इस पोस्ट के माध्यम से Tense in Hindi to English में सीखने जा रहे हैं.
यदि आप इस पोस्ट में दिए गए Tense definition, kinds of tense, tenses rules, tense formulas और tense examples को ध्यान से समझ जाते हैं;

तो आपके लिए tense in Hindi to English में सीखना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा;
मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंगे और सभी Tense sikhne ka aasan tarika को अच्छी तरह सीखने का प्रयास करेंगे;
चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और Tense in Hindi में सीखना शुरू करते हैं; वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ –
What Tense In Hindi to English With Rules And Examples –
इससे पहले कि हम Tense in Hindi सीखने के लिए आगे बढ़ें; चलिए जान लेते हैं कि Tense definition क्या होता है – “कार्य के समय के मुताबिक Verb के रुप में जो बदलाव होता है; उसे Tense कहते हैं”
(Tense changes the form of the verb to express the time of an action.)

Kinds Of Tense With Examples –
अभी ऊपर आपने सीखा Tense क्या होता है; अब आप सीखेंगे कि Tense के कितने प्रकार होते हैं; वो भी Examples के साथ;
तो चलिए बिना इधर-उधर की बात किए हम आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं कि Tense in Hindi कितने प्रकार के होते हैं.दोस्तों, Tense तीन प्रकार के होते हैं;
जैसा कि नीचे विस्तार से आपको समझाया जा रहा है –
1. Present Tense (वर्तमान काल) 2. Past Tense (भूतकाल) 3. Future Tense (भविष्य काल)
अब हम एक-एक उदाहरण के साथ सभी Tense in Hindi को बहुत ही आसानी से समझना शुरू करेंगे –
1. Present Tense – किसी कार्य के वर्तमान समय में होने या करने, हो रहा है, हो चुका है या हो गया है और एक लम्बे समय से होता आ रहा है; का बोध हो तो उसे हम ‘Present Tense‘ कहते हैं; चलिए कुछ Examples देखते हैं और Present Tense को और अच्छे से समझने की कोशिश करते हैं –

- मैं अंग्रेजी बोलता हूँ – I speak English.
- मैं अंग्रेजी बोल रहा हूँ – I am speaking English.
- मैं अंग्रेजी बोल चुका हूँ – I have spoken English.
- मैं एक घण्टे से अंग्रेजी बोल रहा हूँ – I have been speaking English for one hour.
मुझे उम्मीद है कि आपको Tense in Hindi post पढ़ना अच्छा लग रहा होगा; चलिए अब हम जानते हैं कि past tense क्या होता है –
2. Past Tense – किसी कार्य के बीते हुए समय में होने या करने, हो रहा था, हो चुका था, हो गया था और एक लंबे समय से होता रहा था का बोध हो, तो उसे Past tense कहते हैं; नीचे कुछ Examples दिए जा रहे हैं; इन्हें ध्यान से समझे और सीखें –
- मैंने एक किताब खरीदी. I bought a book.
- मैं एक किताब खरीद रहा था. I was buying a book.
- मैं एक किताब खरीद चुका था.I had bought a book.
- मैं एक हफ्ते से एक किताब खरीद रहा था.I had been buying a book for one week.
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि Present tense और Past tense क्या होता है? अब चलिए हम Tense in Hindi पोस्ट में सीखते हैं कि Future tense क्या होता है –
- Spoken English Word Meanings With Hindi Meaning
- English Bolna Kaise Sikhe
- What is Pronoun with Examples
- Use of This/That/These/Those in Hindi with examples
- Learn Rules For Active And Passive Voice
- Learn Structures Of spoken English
3. Future Tense – किसी कार्य के आने वाले समय में होने या करने, हो रहा होगा, हो चुका होगा, हो गया होगा या होता आ रहा होगा का बोध हो, तो उसे Future Tense कहते हैं; नीचे दिए जा रहे Examples को ध्यान से समझें-
- वह क्रिकेट खेलेगा.He will play cricket.
- वह क्रिकेट खेल रहा होगा.He will be playing cricket.
- वह क्रिकेट खेल चुका होगा.He will have played cricket.
- वह क्रिकेट खेलता आ रहा होगा.He will have been playing cricket.
- मैं यह किताब पढूंगा – I will read this book.
- वह तुम्हें घर पर डांटेगा – He will scold you at home.
दोस्तों, ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि हर एक Tense in Hindi के चार प्रकार होते हैं; जैसे Present tense के चार प्रकार –
- Present indefinite tense
- Present continues tense
- Present perfect tense
- Present perfect continues tense;
अब चलिए हम एक-एक कर सभी Present tense के सभी प्रकार को अच्छे से समझते और सीखते हैं –
1. Present Indefinite Tense With Rules And Examples
Present indefinite tense का प्रयोग आदत, नियमित या स्वाभाविक कार्य को बताने के लिए किया जाता है;
नीचे दिए गए structures और examples को ध्यान से समझें और सीखें – Positive Structure – [ Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + object + other word ]
(अगर वाक्य का Subject singular मतलब एक वचन हो तो verb के पहले रुप में ‘s’ या ‘es’ का प्रयोग करते हैं; ‘es’ का प्रयोग ‘s, sh, ch, x, o’ से खत्म होने वाली क्रिया के अंत में करते हैं
जबकि बाकी सब के साथ ‘s’ का प्रयोग किया जाता है; Plural subject मतलब बहुवचन कर्ता के साथ सिर्फ क्रिया का पहला रुप का प्रयोग करते हैं बिना ‘s’ या ‘es’ के)
- रमेश सुबह पांच बजे उठ जाता है.Ramesh gets up at 5 O’clock in the morning.
- वह दिन भर मूवी देखता है.He watches the movie all day.
- वे मुझे पसंद करतें हैं.They like me.
- मैं अपने दोस्तों के साथ स्कूल जाता हूँ.I go to college with my friends.
- वह कार चलाना जानता है – He knows how to drive the car.
- वह रोज़ मेरे घर आता है – He comes to my home daily.
- वे दिन भर फोन पर बात करते हैं – They talk on the phone all day.
- वह यहीं रहता है – He lives over here.
- Negative Structure – [ Subject + do/does + not + verb का पहला रुप + object + other word]
- वह अंग्रेजी नहीं बोलता है.He does not speak English. (एकवचन कर्ता के साथ ‘does’ का प्रयोग किया जाएगा जबकि बहुवचन कर्ता के साथ ‘do’ का प्रयोग करेंगे)
- तुम मुझे फोन नहीं करते हो.You do not call me.
- वे मेरी टीम में नहीं खेलते हैं.They do not play in my team.
- राम रोज सुबह टहलता है.Ram walks daily in the morning.
- वह आजकल मुझे फोन नहीं करता है – He doesn’t call me nowadays.
- वे घर पर कभी नहीं पढ़ते हैं – They never study at home.
- मुझे यहाँ रुकना पसंद नहीं है – I don’t like to stay here.
- मैं अकेले यहाँ नहीं रुकना चाहता हूँ – I don’t want to stay here alone.
नीचे Interrogative Sentence का formula बताने जा रहा हूँ ध्यान से सीखना; क्योंकि इसका प्रयोग आगे के सभी Tenses में किया जाएगा;
formula वही रहेगा; बस Tense के अनुसार ‘सहायक क्रिया (Helping verb) और मुख्य क्रिया (Main verb) बदलता रहेगा; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं Tense in Hindi में Present indefinite tense in Hindi के interrogative sentence का structure क्या होता है –
Yes/No type question – हां/ना में जवाब देने वाले प्रश्न का फार्मूला –[ Do/Does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
- क्या तुम इस बारे में सोचते हो? Do you think about it?
- क्या वह रोज घर पर पढ़ता है? Does he study at home daily?
- क्या तुम उसे आजकल फोन नहीं करते हो? Do you not call him nowadays?
- क्या रेखा स्कूल नहीं जाती है? Does Rekha not go to school?
- क्या तुम इस शहर में रहते हो – Do you live in this city?
- क्या वह सुबह पांच बजे उठ जाता है – Does he get up at 5 O’clock in the morning?
- क्या तुम्हें मूवी देखना पसंद है – Do you like to watch the movie?
- क्या वह क्रिकेट खेलना जानता है – Does he know how to play cricket?
- क्या वे तुम्हारे साथ दिल्ली में रहते हैं – Do they live in Delhi with you?
W.H. Word type question – प्रश्नवाचक शब्द ‘What, where, why, when, who, how, वाले प्रश्नवाचक वाक्य का फार्मूला –[ W.H. Word + do/does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + Object + Other word + ? ]
- तुम कहाँ रहते हो? Where do you live?
- वह आजकल क्या करता है? What does he do nowadays?
- राकेश गांव क्यों नहीं जाता है? Why does Rakesh not go to village?
- तुम घर पर कब पढ़ते हो? When do you study at home?
- रेखा कॉलेज कितने बजे जाती है – At what time does Rekha go to college?
- तुम्हें डिनर में क्या खाना पसंद है – What do you like to take in dinner?
- वह तुम्हारे साथ कहाँ रहता है – Where does he live with you?
- वे यहाँ किसलिए आते हैं – For what do they come here?
2.Present Continues Tense With Examples And Rules –
Present continues tense in Hindi – का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए होता है जो बोलने वक्त चल रहा हो; इसमें एकवचन कर्ता के साथ ‘is’ बहुवचन कर्ता के लिए ‘are’ और ‘I’ के साथ ‘am’ का प्रयोग करते हैं;
और सभी के साथ क्रिया के पहले रुप में ‘ing’ का प्रयोग करते हैं; नीचे दिए गए वाक्यों में बताया जा रहा है –
Structure – [ Subject + is/am/are + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
- वह अंग्रेजी बोल रहा है – He is speaking English.
- वे नाश्ता कर रहे हैं – They are taking breakfast.
- मैं कहानी लिख रहा हूँ – I am writing a story.
- वे गाँव से वापस आ रहे हैं – They are coming back from village.
- राधा घर पर मूवी देख रही है – Radh is watching the movie at home.
- वह घर के बाहर खेल रहा है – He is playing out of home.
- मैं अपनी खुद की कहानी लिख रहा हूँ – I am writing my own story.
- वह तुम्हें मुर्ख बना रहा है – He is making you fool.
Interrogative Structures – (1) Yes/No type question – [ Is/Am/Are + Subject + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other words + ? ]
- क्या तुम कॉलेज नहीं जा रहे हो – Are you not going to college?
- क्या वह मेरे लिए नाश्ता बना रही है – Is she preparing breakfast for me?
- क्या तुम्हारा भाई इस कंपनी में जॉब कर रहा है – Is your brother doing a job in this company?
- क्या वे तुम पर हंस रहे हैं – Are they laughing at you?
- क्या वह इस होटल में रुका हुआ है – Is he staying at this hotel?
- क्या वे घर पर पढ़ाई कर रहे हैं – Are they studying at home?
- क्या तुम उसे पिछली कहानी बता रहे हो – Are you telling him last story?
(2) W. H. Word type question – [ W.H.word + is/am/are + Subject + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other word + ? ]
- वह घर पर क्या कर रहा है – What is he doing at home?
- तुम कहाँ जा रहे हो – Where are you going?
- वे इस कंपनी में जॉब क्यों कर रहे हैं – Why are they doing a job in this company?
- तुम्हरा भाई आजकल कहाँ रह रहा है – Where is your brother living nowadays?
- तुम क्या खा रहे हो – What are you eating?
- वह फोन पर किससे बात कर रहा है – To whom is he talking on the phone?
- तुम कौन सी मूवी देख रहे हो – Which movie are you watching?
- वह आज कल कहाँ रह रहा है – Where is he living nowadays?
- तुम कौन सी किताब पढ़ रहे हो – Which book are you reading?
- तुम किसके लिए यह जॉब कर रहे हो – For Whom are you doing this job?
मुझे उम्मीद है कि आपको Tense in Hindi में सीखना अच्छा लग रहा होगा; यदि आप सभी tense rules और tense examples को अच्छे से समझेंगे तो आप बहुत ही जल्दी सीख जाएंगे; चलिए अब हम सीखते हैं – present perfect tense in Hindi.
3.Present Perfect Tense With Examples From Hindi to English –
Present perfect tense का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जो तुरंत खत्म हुआ हो; इसके लिए एकवचन कर्ता के साथ ‘has’ और बहुवचन कर्ता के लिए ‘have’ का प्रयोग किया जाता है;
और दोनों के साथ क्रिया का तीसरा रुप आता है; जैसा कि नीचे के वाक्यों में बताया गया है –
Structure – [ Subject + has/have + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word ]
- वह यहाँ आ चुका है.He has come here.
- तुम उससे मिल चुके हो.You have met him.
- वे उसके साथ गाँव चले गए हैं – They have gone to village with him.
- मैं इस कंपनी में जॉब कर चुका हूँ – I have done a job in this company.
- उसने मेरी कई बार मदद की है – He has helped me many times.
- पिता जी ऑफिस से आ गए हैं – Father has come from office.
- मैं यह मूवी नहीं देखा हूँ – I have not watched this movie.
- वह अपना होमवर्क पूरा कर लिया है – He has finished his homework.
Interrogative Sentences – (1) Yes/No type question – [ Has/Have + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]
- क्या वह गाँव चला गया है? Has he gone to village?
- क्या तुमने इस कॉलेज से परीक्षा पास की है – Have you passed the examination from this college?
- क्या वे अपना होमवर्क पूरा कर चुके हैं – Have they completed their homework?
- क्या पिता जी डिनर कर लिए हैं – Has father taken dinner?
- क्या वे तुमसे इस बारे में बात किए हैं – Have they talked to you about this?
- क्या तुम अपना खुद का घर खरीद लिए हो – Have you bought your own house?
- क्या वह तुमसे इस बारे में बात नहीं किया है – Has he not talked to you about it?
(2) W.H.word type question – [ W. H. Word + has/have + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other words + ? ]
- तुम कहाँ से आए हो? From where have you come? (या) Where have you come from?
- उसने MBA किस कॉलेज से किया है – From which college has he completed an MBA?
- वह यह ड्रेस किस दुकान से खरीदा है – From which shop has he bought this dress?
- पिता जी इस बारे में किससे बात किए हैं – To whom has father talked about it?
- वह इनमें से कौन सी कार चला चुका है – Which car of these has he driven?
- वह उसके साथ कहाँ चला गया है – Where has he gone with her?
- तुम मेरे लिए बाज़ार से क्या लाए हो – What have you brought for me from market?
4. Present Perfect Continues Tense With Examples –
इस Tense का प्रयोग वैसे कार्यों के लिए किया जाता है जो past time में शुरू हुआ और present time में जारी है;
वाक्य बनाते समय एकवचन कर्ता के साथ ‘has been’ और बहुवचन कर्ता के साथ ‘have been’ का प्रयोग करते हैं;
और इनके साथ ‘verb + ing’ का प्रयोग किया जाता है; निश्चित समय का बोध कराने के लिए ‘since’ और अनिश्चित समय के लिए ‘for’ का प्रयोग करते हैं; नीचे कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं; इन्हें ध्यान से समझें –
Structure – [ Subject + has/have + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + time]
Yes/No type question – [ Has/Have + Subject + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + time + ? ]
- Top 100 Daily Use Proverbs (कहावतें) In English And Hindi
- Best 1000 Daily Use English Sentences
- Top 5 English Speaking Learning Uses
- Learn All Modal Auxiliary Verbs With Examples
W.H.word type question – सबकुछ yes/no type question की तरह रहेगा बस वाक्य के शुरू में मतलब ‘Has/Have’ के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग किया जाएगा; जैसा कि नीचे के वाक्यों में बताया गया है.
- वह दो दिन से स्कूल नहीं जा रहा है.He has not been going to school for two days.
- वह सुबह से खेत में काम कर रहा है.He has been working in the field since morning.
- मैं यह किताब लिखता आ रहा हूँ.I have been writing this book.
- सीता दो घंटे से नाश्ता बना रही है – Sita has been preparing breakfast for two hours.
- वह सुबह से मेरा इंतजार कर रहा है – He has been waiting for me since morning.
- क्या तुम दो दिन से उससे बात नहीं कर रहे हो? Have you not been talking to him for two days.
- क्या तुम्हारा भाई पांच साल से इस स्कूल में पढ़ रहा है – Has your brother been studying in this school for five years?
- वह पांच साल से कहाँ रह रहा है? Where has he been living for five years.
- तुम दो साल से इस शहर में क्या कर रहे हो – What have you been doing in this city for two years?
Past Indefinite, Continues, Perfect And Perfect Continuous With Examples
आपको Tense in Hindi में सीखना कैसा लग रहा है? यदि आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लग रहा है; तो इसका मतलब है कि आप बहुत ही ध्यान से पढ़ और सीख रहे हैं;
चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और Past tense साथ ही future tense सीखना शुरू करते हैं; सबसे पहले ‘ past tense समझते हैं –
दोस्तों, ऊपर बताए गए Present tense के अनुसार ही past tense का प्रयोग करते हैं – Past Indefinite tense – सभी subject के साथ सकारात्मक वाक्य में क्रिया का दूसरा रुप;
do/does की जगह ‘did’; is/am/are की जगह ‘was/were’ एकवचन कर्ता के साथ ‘was’ और बहुवचन कर्ता के साथ ‘were’ का प्रयोग करते हैं;
has/have की जगह ‘had’ का और has been/have been की जगह ‘had been’ का प्रयोग करते हैं; बाकी सबकुछ Present tense की तरह ही रहता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं; जिन्हें आप ध्यान से पढ़ें और सीखें –
- वह दिल्ली चला गया.He went to Delhi.
- मैं उसे फोन नहीं किया.I did not call him.
- वह घर वापस आ रहा था.He was coming back to home.
- मैं यह मूवी देख चुका था.I had watched this movie.
- वे तीन दिन से यह काम कर रहे थे.They had been doing this work for three days.
- क्या तुम वहाँ नहीं गये? Did you not go there?
- तुम वहाँ क्यों नहीं गये? Why did you not go there?
- वह घर पर क्या कर रहा था? What was he doing at home?
- वह पांच साल से क्या कर रहा था? What had he been doing for five years?
- तुम टेबल के नीचे क्या कर रहे थे – What were you doing under the table?
- तुम्हारे पिता जी कौनसी किताब पढ़ रहे थे – Which book was your father reading?
Learn Future Indefinite With Examples And Rules
चलिए अब हम Tense in Hindi में सीखते हैं Future tense का प्रयोग कैसे करते हैं; future indefinite tense में सभी कर्ता के साथ इस आधुनिक युग में ‘will + verb का पहला रुप’ का प्रयोग करते हैं; जैसे
- मैं आज यहाँ नहीं आऊंगा.I will not come here. (आप इस वाक्य में shall का भी प्रयोग कर सकते हैं)
- वह गाँव वापस नहीं जाएगा – He will not go back to village.
- तुम इस बारे में किसी को नहीं बताओगे – You will not tell anyone about this.
- अब वह अच्छी अंग्रेजी बोलेगा – He will speak good English now.
- क्या तुम यह जॉब करोगे? Will you do this job?
- क्या तुम्हारी बहन इस कॉलेज में पढ़ेगी – Will your sister study in this college?
- वह इस बारे में क्या करेगा? What will he do about it?
- वे कौन सा गाना गाएंगे – Which song will they sing?
- तुम कौन सा बिजनेस शुरू करोगे – Which business will you start?
- तुम अब उसे कहाँ ढूंढोगे – Where will you find out him?
Future Continues Tense With Rules
यदि वाक्य future continues tense का हो तो सभी कर्ता (subject) के साथ ‘will be + verb + ing’ का प्रयोग किया जाएगा, जैसे –
- वह घर पर पढ़ रहा होगा.He will be studying at home.
- मैं क्रिकेट खेल रहा हूँगा.I will be playing cricket.
- क्या वह घर जा रहा होगा? Will he be going home?
- तुम यह काम क्यों नहीं कर रहे होगे? Why will you not be doing this work?
Future Perfect Tense With Examples
Future perfect tense में सभी subject के साथ ‘will have + verb का तीसरा रुप’ का प्रयोग करते हैं; जैसा कि नीचे के वाक्यों में बताया गया है –
- वह उससे मिल चुका होगा.He will have met him.
- मुझे यह नौकरी मिल चुकी होगी.I will have got this job.
- माता जी ऑफिस से आ गयी होंगी – Mother will have come from office.
- तुमने उसे इस बारे में बताया होगा – You will have told him about it.
- क्या तुम उसे इस बारे में बता चुके होगे? Will you have told him about it?
- क्या वह गाँव से आ गया होगा – Will he have come from village?
- वह कहाँ चला गया होगा? Where will he have gone?
- तुमने B.A. किस कॉलेज से पूरा कर चुके होगे – From which college will you have completed a B.A.?
Future Perfect Continues Tense With Rules And Examples
चलिए अब हम Tense in Hindi के आखिरी Tense future perfect continues tense को अच्छे से समझ लेते हैं;
इस tense वाक्य में सभी subject के साथ will have been + verb + ing’ का प्रयोग करते हैं; जैसा कि नीचे दिए गए वाक्यों में स्पष्ट किया गया है –
- वह दो घण्टे से तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा.He will have been waiting for you for two hours.
- मैं सुबह से उससे फोन पर बात कर रहा हूँगा.I will have been talking on the phone since morning.
- राधा सुबह से खेत में में काम कर रही होगी – Radha will have been working in the field since morning.
- वह पांच साल से इस कॉलोनी में रह रहा होगा – He will have been living in this colony for five years.
- क्या वह लिखता आ रहा होगा? Will he have been writing?
- वह दो दिन से दिल्ली क्यों नहीं जा रहा होगा? Why will he not have been going to Delhi for two days?
मुझे उम्मीद है कि आपको Tense in Hindi पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा होगा, यदि सचमुच अच्छा लगा तो इस tense with Hindi पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
Tense to grammar ki jaan hai
This is a marvelous way to revise the tenses in a short time.
Nice Post For Learn English
This is one of the best website created to learn english tenses in comparison to other websites.
Thanks for this information.