आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे कि Tense kitne prakar ke hote hain – tense with examples; और इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं;
यदि आप इस पोस्ट को मन से पढ़कर समझ लेते हैं; तो आपको टेंस को समझने में और इनका प्रयोग करने में आपको कोई भी समस्या नहीं होगी.
हम आपको तो यह सीखाएंगे ही Tense kitne prakar ke hote hain; साथ ही आप स्ट्रक्चर के माध्यम से चुटकियों में वाक्य भी बनाना सीखेंगे; तो चलिए हम ज्यादा बकवास किए बगैर आगे बढ़ते हैं; और ध्यान से सीखते हैं कि Tense kitne prakar ke hote hain और इनके प्रयोग से वाक्य कैसे बनते हैं ?

Tense Kitne Prakar Ke Hote Hai और इनके नियम क्या हैं
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Tense क्या होता है; तो मैं आपको सरल भाषा में बताना चाहूंगा कि Tense क्या होता है – Tense मतलब ‘काल’ और काल मतलब ‘समय’;
थोड़ा और आसान तरीके से समझने की कोशिश करिए – Tense का मतलब किसी कार्य के होने या किये जाने का समय ही Tense कहलाता है; चलिए अब हम जानते हैं कि Tense kitne prakar ke hote hain –
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Tense तीन प्रकार के होते हैं :
बात यहीं पर खत्म नहीं होती; हर एक Tense के 5 प्रकार होते हैं; और इनके अपने अलग-अलग नियम होते हैं; इन्हीं नियमों के आधार पर इनकी पहचान की जाती है कि ये कौन से Tense हैं; तो चलिए हर एक Tense के प्रकार को अच्छे से समझते हैं; इनसे जुड़े कुछ वाक्य देखते हैं.

हर एक Tense कितने प्रकार के होते हैं –
मैं आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहता हूँ कि हर एक टेंस के पांच प्रकार होते हैं; और सभी के प्रयोग करने का नियम अलग-अलग होता है; नीचे आपको टेंस के सभी प्रकार और उनके नियम विस्तार से समझाए जा रहे हैं;
बस आप इन्हें ध्यान से समझने की कोशिश करिए; चलिए हम आगे बढ़ते हैं; और जानते हैं कि हर एक Tense kitne prakar ke hote hain
Present Tense कितने प्रकार के होते हैं – वर्तमान काल कितने प्रकार के होते हैं
सबसे पहले हम सीखेंगे Present Tense और इनके प्रकार – Present tense को हम हिन्दी में वर्तमान काल कहते हैं; मतलब जो समय चल रहा है; अगर इस काल और समय में कोई काम होता है या किया जाता है; तो इसे हम वर्तमान काल कहते हैं; Present Tense – पांच प्रकार के होते हैं –

Simple Present Tense –
जब हम इस Tense का प्रयोग वाक्य बनाने में करते हैं; तो हम “Is, Am, Are” का प्रयोग Main verb (मुख्य क्रिया) के रूप में करते हैं; जैसे –
- वह एक राजा है – He is a king.
- मैं इस समय खाली नहीं हूँ – I am not free this time.
- क्या तुम आज खाली हो – Are you free today?
- यह क्या है – What is this?
- तुम कौन हो – Who are you?
ध्यान दिजिए – जब हम किसी प्रश्न का उत्तर ‘Yes/No’ हाँ/ना में देते हैं; तो इस तरह के प्रश्न को Yes/No type question कहते हैं; इस तरह के वाक्य की शुरुआत ‘Helping verb (सहायक क्रिया) से होती है.
और जब वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘कहाँ, कब, क्यों, कैसे’ आदि शब्द आए; तो अंग्रेजी वाक्य बनाते या बोलते समय इनका प्रयोग वाक्य के पहले करते हैं; जैसे – तुम कौन हो – सबसे पहले ‘कौन’ की अंग्रेजी बोलेंगे – ‘Who’ उसके बाद सहायक क्रिया ‘are’ फिर कर्ता ‘you’; अब वाक्य बन जाएगा – Who are you? इस वाक्य में ‘are’ का प्रयोग Main verb (मुख्य क्रिया) के रूप में हुआ है.
याद रखिएगा हर एक Tense में प्रश्नवाचक वाक्य बनाने का यही नियम लागू होता है; नीचे प्रश्नवाचक वाक्य बनाने का Structure दिया जा रहा है; ध्यान से समझें –
- Yes/No type question – [ Helping verb + Subject + (not) + main verb (मुख्य क्रिया) + other word + ?
- W.H.word type question – W.H.word + Helping verb + Subject + (not) + main verb (मुख्य क्रिया) + other word + ?
Present Indefinite Tense With Examples –
इस टेंस के हिन्दी वाक्य के अंत में ‘ता है, ती है, ते हैं’ आता है; और इससे किसी कार्य को करने की आदत का बोध होता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं; जिन्हें ध्यान से समझें –
- मुझे यह जॉब पसंद है; मतलब मैं यह जॉब पसंद करता हूँ – I like this job.
- वह अपना काम खुद करता है – He does his work himself.
- मैं रोज़ कॉलेज जाता हूँ – I go to college daily.
- वह घर पर पढ़ता है – He studies at home.
ध्यान दीजिए – जब वाक्य का Subject (कर्ता) Singular (एकवचन – He, She, It, Single name) हो तो वाक्य की क्रिया में ‘s/es’ का प्रयोग करते हैं; जब वाक्य की क्रिया के अंत में ‘o, x, ch, sh, s’ हो तो ‘es’ का प्रयोग करते हैं; जबकि बाकी के साथ ‘s’ का प्रयोग किया जाता है;
यदि वाक्य Subject (कर्ता) Plural (बहुवचन – I, We, You, They, Double name), नकारात्मक और प्रश्नवाचक हो तो क्रिया में ‘s/es’ का प्रयोग नहीं किया जाता है.
जब वाक्य नकारात्मक (Negative) हो तो; एकवचन कर्ता (Singular Subject) के ‘does not’ का प्रयोग करते हैं; जबकि बहुवचन कर्ता (Plural Subject) के ‘do not’ का प्रयोग किया जाता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं; ध्यान से समझें –
- वह घर पर नहीं पढ़ता है – He does not study at home.
- वे इस कंपनी में काम नहीं करते – They do not work in this company.
- तुम इस बारे में नहीं जानते – You do not know about this.
- हम अब उसकी टीम में नहीं खेलते हैं – We do not play in his team now.
जब वाक्य प्रश्नवाचक (Interrogative) हो तो, ‘do/does’ का प्रयोग कुछ इस प्रकार करते हैं; उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करें; प्रश्नवाचक वाक्य बनाने का नियम ऊपर बता दिया गया है –
- क्या वह रोज़ कॉलेज जाता है – Does he go to college daily?
- क्या तुम यहाँ नहीं रहते हो – Do you not live here?
- क्या वे तुमसे बात नहीं करते हैं – Do they not talk to you?
जब प्रश्नवाचक वाक्य ‘yes/no type’ मतलब हाँ/ना में जवाब देने वाले हों; तो वाक्य के कर्ता के अनुसार ‘Do/Does’ का प्रयोग किया जाता है; Singular के साथ Does और Plural के साथ Do का प्रयोग करते हैं; नीचे दिए गए Structure को समझें –
Structure – Do/Does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other words + ?
जब प्रश्नवाचक वाक्य ‘W.H.word type’ हो मतलब वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘कहाँ, कब, क्यों, कैसे, कौन’ आदि का प्रयोग किया गया हो तो; इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – W.H. word + do/does + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other words + ?Examples –
- वह कहाँ रहता है – Where does he live?
- तुम इस कंपनी में क्या करते हो – What do you do in this company?
- इस बारे में कौन नहीं जानता है – Who does not know about it?
- वे अंग्रेजी कैसे बालते हैं – How do they speak English?
आप इस बात को याद रखिएगा – सभी Tense के नियम एक ही होते हैं; बस उनके सहायक क्रिया और मुख्य क्रिया उनके अनुसार प्रयोग किया जाता है; इसलिए आगे अब आपको सिर्फ Tense के Helping verb (सहायक क्रिया) और Main verb (मुख्य क्रिया) के बारे में उदाहरण के जरिए बताएंगे; तो चलिए आगे बढ़ते हैं और अगला Tense सीखते हैं.
Present Continuous Tense With Examples From Hindi to English –
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ’ जैसा भाव आता है; और इससे हमें यह पता चलता है कि कार्य किया जा रहा है या हो रहा है; याद रखिएगा कि यह जरुरी नहीं है कि वाक्य के अंत में ‘रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ’ आए तभी वह वाक्य Present continuous है;
अगर वाक्य की क्रिया से किसी कार्य के जारी रहने का या होने का भाव मिले तो भी वह वाक्य Present continuous ही होता है; जैसे, यह वाक्य समझिए – वह अपनी माँ के साथ बाहर खड़ा है. आप देख सकते हैं; इस वाक्य में रहा है, रही है, रहे हैं जैसा भाव नहीं आया है; फिर भी यह वाक्य Present continuous है; क्योंकि वाक्य की क्रिया से कार्य के जारी रहने का भाव मिल रहा है;
इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – Subject + is, am, are + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other word
एकवचन कर्ता (He, She, It, Single Name) के साथ ‘is’ का प्रयोग करें; ‘I’ के साथ ‘am’ का और Plural Subject (You, They, We, Double name) के साथ ‘are’ का प्रयोग किया जाता है.
- वह गाँव जा रहा है – He is going to village.
- मैं यहाँ इस कंपनी में जॉब कर रहा हूँ – I am doing a job in this company.
- वे उस क्लास में पढ़ रहे हैं – They are studying in that class.
- वह यहाँ नहीं आ रहा है – He is not coming here.
Interrogative Sentence Examples with Hindi Meaning –
- क्या तुम गाँव जा रहे हो – Are you going to village?
- क्या तुम उसके साथ खेल रहे हो – Are you playing with him?
- क्या वह खाना खा रहा है – Is he eating food?
- वह कहाँ जा रहा है – Where is he going?
- तुम यह जॉब क्यों नहीं कर रहे हो – Why are you not doing this job?
- दरवाजे पर कौन खड़ा है – Who is standing at the door?
Present Perfect Tense With Examples
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ है, इ है, ए हैं, चुका है, चुकी है, चुके हैं’ आता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में लिखने और बोलने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – Subject + has/have + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word
(एकवचन कर्ता के साथ ‘Has’ और बहुवचन कर्ता के ‘Have’ का प्रयोग करते हैं) नीचे दिए जा रहे Tense examples से समझें –
- तुम यह मूवी देख लिये हो – You have watched this movie?
- वह घर चला गया है – He has gone home?
- वे वापस आ गए हैं – They have come back?
- क्या तुम यह जॉब कर चुके हो – Have you done this job?
- क्या वह यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है – Has he completed this project?
- वह कहाँ चला गया है – Where has he gone?
- तुम यह कहाँ से लाये हो – From where have you taken this?
Present Perfect Continuous Tense With Examples –
इस प्रकार के टेंस के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘करता आ रहा है, करती आ रही है, करते आ रहे हैं’ जैसा भाव आता है; कभी-कभी वाक्य में ‘रहा है, रही है, रहे हैं’ भी आ सकता है; लेकिन इसके साथ कार्य के जारी रहने का समय अवश्य दिया रहेगा;
जैसे – मैं दो दिन से यह काम कर रहा हूँ.अगर इस वाक्य में ‘दो दिन से’ नहीं होता तो यह वाक्य ‘Present continuous tense का हो जाता.
- क्या वह रोज़ कॉलेज जाता था – D id he go to college daily?क्या तुम यहाँ नहीं रहते थे – Did you not live here? क्या वे तुमसे बात नहीं करते थे – Did they not talk to you?
Present Perfect continuous tense के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – Subject + has/have + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time
(since का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है; जैसे – सुबह से, मई से, जून से, दो बजे से, तीन बजे से, रविवार से, सोमवार से, 2020 से, 2005 से आदि से पहले किया जाता है; जबकि ‘for’ का प्रयोग अनिश्चित समय – दो घंटे से, तीन दिन से, दो महीने से, दो साल से’ आदि शब्दों से पहले करते हैं; नीचे दिए जा रहे Examples से समझें)
- वह दो दिन से मेरा इंतज़ार कर रहा है – He has been waiting for me for two days.
- मैं रविवार से कॉलेज नहीं जा रहा हूँ – I have not been going to college since Sunday.
- तुम जून से इस बारे में बात कर रहे हो – You have been talking about this since June.
- वह मुझे पढ़ाता आ रहा है – He has been teaching me.
- क्या वह दो घंटे से यहाँ खड़ा है – Has he been standing here for two hours?
- क्या तुम 2021 से इस कॉलेज में पढ़ा रहे हो – Have you been teaching in this college since 2021 ?
- वह पांच साल से किस कंपनी में काम कर रहा है – In which company has he been working for five years?
- तुम दो बजे से यहाँ क्या कर रहे हो – What have you been doing here since 2 O’clock?
Past Tense With Examples From Hindi to English
Present tense की तरह Past tense के भी पांच प्रकार होते हैं; कुछ इस तरह से समझें – Present tense के वाक्यों को ही हम Past tense में बोलना और लिखना सीखेंगे;
चलिए सबसे पहले हम ‘Simple Past tense’ सीखते हैं; सब कुछ Simple Present Tense की तरह ही होगा; बस ‘is, am, are’ की जगह पर ‘was, were’ का प्रयोग किया जाएगा; एकवचन कर्ता के साथ ‘was’ बहुवचन कर्ता के साथ ‘were’ का प्रयोग किया जाएगा; नीचे दिए गए उदाहरण से समझें –
- वह एक डॉक्टर था – He was a doctor.
- मैं कल बहुत व्यस्त था – I was so busy yesterday.
- वे खाली नहीं थे – They were not free.
- क्या वह नाराज था – Was he angry?
- क्या तुम उसके साथ क्लास में थे – We’re you in the class with her?
- वह कहाँ था – Where was he?
- दरवाजे पर कौन था – Who was at the door?
Past Indefinite Tense With Examples From Hindi to English –
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ, इ, ए, ता था, ती थी, ते थे’ आता है; और इस तरह के वाक्य से आदत का बोध होता है; यदि वाक्य सकारात्मक (Positive) है तो सभी कर्ता के साथ Verb का दूसरा रुप प्रयोग किया जाता है; नीचे दिए गए Structure को ध्यान से समझें –
Structure – [ Subject + Verb का दूसरा रुप + object + other words ]
- वह अकेले घर चला गया – He went home alone.
- मैंने उसे एक कहानी सुनाई – I told him a story.
- उसने मेरी मदद की – He helped me.
- उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया – They started their own business.
- वह रोज़ यहाँ आता था – He came here daily.
जब वाक्य नकारात्मक हो तो सभी कर्ता के साथ ‘did not’ का प्रयोग किया जाता है; और इसके साथ क्रिया का पहला रुप आता है; नीचे दिए गए Structure और उदाहरण को ध्यान से समझें –
Structure – [ Subject + did not + verb का पहला रुप + object + other words ]
- वह दिल्ली से वापस नहीं आया – He did not come back from Delhi.
- मैंने उसे नहीं देखा – I did not see him.
- उसे नौकरी नहीं मिली – He did not get a job.
- मैं उसे नहीं जानता था – I did not know him.
- वे घर पर नहीं पढ़ते थे – They did not study at home.
जब वाक्य प्रश्नवाचक (Interrogative) हो तो, ‘did’ का प्रयोग कुछ इस प्रकार करते हैं; उदाहरण के माध्यम से समझने की कोशिश करें; प्रश्नवाचक वाक्य बनाने का नियम ऊपर बता दिया गया है –
जब प्रश्नवाचक वाक्य ‘yes/no type’ मतलब हाँ/ना में जवाब देने वाले हों; तो सभी कर्ता के अनुसार वाक्य के पहले ‘Did’ का प्रयोग किया जाता है; नीचे दिए गए Structure को समझें –
Structure – Did + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other words + ?
- क्या वह रोज़ कॉलेज जाता था – Did he go to college daily?
- क्या तुम यहाँ नहीं रहते थे – Did you not live here?
- क्या वे तुमसे बात नहीं करते थे – Did they not talk to you?
जब प्रश्नवाचक वाक्य ‘W.H.word type’ हो मतलब वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘कहाँ, कब, क्यों, कैसे, कौन’ आदि का प्रयोग किया गया हो तो; इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – W.H. word + did + Subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other words + ?
- वह कहाँ चला गया – Where did he go?
- तुम किस कंपनी में जॉब करते थे – In which company did you do a job?
- वे कहाँ रहते थे – Where did they live?
- उसने यह कैसे किया – How did he do it?
Past Continuous Tense With Examples From Hindi to English –
इस टेंस के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा था, रही थी, रहे थे’ आता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करते हैं –
[ Subject + was/were + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other words ]
- मैं उससे फोन पर बात कर रहा था – I was talking to her on the phone.
- वह दिल्ली से यहाँ आ रहा था – He was coming from Delhi.
- वे क्लास में शोर कर रहे थे – They were making a noise in the class.
- वह मेरे बगल में बैठा हुआ था – He was sitting beside me.
[ Was/Were + Subject + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other words + ? ]
- क्या वह यहाँ खड़ा था – Was he standing here?
- क्या तुम घर पर खेल रहे थे – Were you playing at home?
- क्या वे फोन पर बात कर रहे थे – Were they talking on the phone?
- क्या राम कार से बाज़ार जा रहा था – Was Ram going to market by the car.
[ W.H.word + was/were + Subject + (not) + verb का पहला रुप + ing + object + other words + ? ]
- वह कहाँ जा रहा था – Where was he going?
- तुम वहाँ क्या कर रहे थे – What were you doing there?
- वह कौन सी किताब पढ़ रहा था – Which book was he reading?
- वे दरवाजे पर क्यों खडे़ थे – Why were they standing at the door?
Past Perfect Tense With Examples
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया अंत में ‘आ था, इ थी, ए थे, चुका था, चुकी थी, चुके थे’ आता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करते हैं –
Structure – [ Subject + had + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other words ]
- मेरे आने से पहले वह चला गया था – He had gone before I came.
- मेरे खाना खाने के बाद वह घर वापस आया – He came back to home after I had taken food.
- वह जा चुका था – He had gone.
- मैंने उसे देखा था – I had seen him.
यदि वाक्य में before और after का sense आया हो तो before वाले वाक्य में सबसे पहले Past perfect tense का प्रयोग करते हैं; before के बाद past indefinite tense का.
After वाले वाक्य में ठीक इसका उल्टा होता है; after से पहले past indefinite tense; और after के बाद past perfect tense का प्रयोग करते हैं; जैसा कि ऊपर वाक्य में बताया गया है.
याद रखिएगा – जब भी वाक्य में कार्य के होने का समय दिया गया हो तो वह वाक्य Past indefinite tense का हो जाएगा; जैसे – वह दो बजे यहाँ आया था – He came here at 2 O’clock. यदि इस वाक्य में से समय को निकाल दिया जाए तो यह वाक्य Past perfect tense का हो जाएगा; जैसे – वह यहाँ आया था – He had come here.
Interrogative Structure with examples -[ Had + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other words + ? ]
- क्या वह तुम्हें इस बारे में बता चुका था – Had he told you about it?
- क्या वह गांव चला गया था – Had he gone to village?
- क्या तुम यहाँ आ चुके थे – Had you come here?
- क्या मेरे जाने से पहले वह तुम्हें फोन किया था – Had he called you before I went?
- क्या मेरे जाने के बाद वह यहाँ आया था – Did he come here after I had gone?
[ W.H.word + had + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]
- मेरे आने से पहले वह कहाँ चला गया था – Where had he gone before I came?
- मेरे खाना खाने के बाद यहाँ कौन आया था – Who did come here after I had taken food?
- तुम कौन सी मूवी देख चुके थे – Which movie had you watched?
- वह पिता जी के साथ कहाँ गया था – Where had he gone with father?
Past Perfect Continuous Tense With Examples –
इस तरह के टेंस के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘करता आ रहा था, करती आ रही थी, करते आ रहे थे’ जैसा भाव आता है; कभी-कभी वाक्य में ‘रहा था, रही थी, रहे थे’ भी आ सकता है; लेकिन इसके साथ कार्य के जारी रहने का समय अवश्य दिया रहेगा; जैसे – मैं पांच दिन से यहाँ आ रहा था.
यदि इस वाक्य में ‘पांच दिन से’ नहीं होता तो यह वाक्य ‘Past continuous tense का हो जाता.
Past Perfect continuous tense के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – Subject + had + (not) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time
(since का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है; जैसे – सुबह से, अप्रैल से, अगस्त से, चार बजे से, आठ बजे से, मंगलवार से, शुक्रवार से, 2015 से, 2009 से आदि से पहले किया जाता है; जबकि ‘for’ का प्रयोग अनिश्चित समय – तीन घंटे से, पांच दिन से, चार महीने से, पांच साल से’ आदि शब्दों से पहले करते हैं; नीचे दिए जा रहे Examples से समझें)
- वह दो दिन से यहाँ रुका हुआ था – He had been staying here for two days.
- मैं एक साल से इस कंपनी में जॉब कर रहा था – I had been doing a job in this company for one year.
- क्या तुम सुबह से मेरा इंतज़ार कर रहे थे – Had you been waiting for me since morning?
- क्या वे 2015 से इस शहर में रह रहे थे – Had they been living in this city since 2015?
- वह रविवार से कहाँ जा रहा था – Where had he been going since Sunday?
- तुम तीन बजे से यहाँ क्या कर रहे थे – What had you been doing here since 3 O’clock?
Future Tense With Examples From Hindi to English
मैं आपको बताना चाहूंगा कि बाकी टेंस की तरह future tense के भी पांच प्रकार होते हैं; सबसे पहले हम सीखेंगे ‘Simple future tense’ इस टेंस में main verb के रूप में ‘will be’ या ‘shall be’ का प्रयोग करेंगे; आप shall be की जगह पर Modern English के अनुसार ‘will be’ का प्रयोग कर सकते हैं; नीचे बताए गए Structure के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Simple present tense के वाक्यों को बोल या लिख सकते हैं.
Structure – [ Subject + will/shall + (not) + be + complement (adjective/noun) + other words ]
- वह इस समय घर पर होगा – He will be at home this time.
- तुम कल खाली नहीं होगे – You will not be free tomorrow.
- वे तुम्हारे साथ क्लास में होंगे – They will be in the class with you.
- क्या वह घर पर होगा – Will he be at home?
- वे कल कहाँ होंगे – Where will they be tomorrow?
Future Indefinite Tense With Examples
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘गा, गी, गे’ आता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
[ Subject + will/shall + (not) + verb का पहला रुप + object + other words ]
- मैं कल तुमसे मिलने आऊंगा – I will come to meet you tomorrow.
- वह इस कॉलेज में नहीं पढ़ेगा – He will not study in this college.
- मैं अब यह जॉब नहीं करूँगा – I will not do this job.
- क्या तुम आज घर चले जाओगे – Will you go home today?
- तुम कल कहाँ जाओगे – Where will you go tomorrow?
- तुम्हें मैथ कौन पढ़ाएगा – Who will teach you math?
Future Continuous Tense With Examples
इस टेंस के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा’ आता है; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – [Subject + will/shall + (not) + be + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
- वह वापस यहाँ आ रहा होगा – He will be coming back here.
- वह किचन में खाना बना रही होगी – She will be cooking in the kitchen.
- वे अपने दोस्तों के साथ खेल रहे होंगे – They will be playing with their friends.
- क्या वह दिल्ली जा रहा होगा – Will he be going to Delhi?
- तुम घर पर क्या कर रहे होगे – What will you be doing at home?
- वह कौन सी किताब पढ़ रहा होगा – Which book will he be reading?
Future Perfect Tense With Examples
इस तरह के टेंस के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘आ होगा, इ होगी, ए होंगे, चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, चुका हूंगा’ आता है; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस Structure का प्रयोग करें –
Structure – [ Subject + will/shall + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other words ]
- वह खाना खा चुका होगा – He will have taken food.
- तुम्हें यह नौकरी मिल चुकी होगी – You will have got this job.
- वे तुमसे मिलने आ चुके होंगे – They will have come to meet you.
- क्या वह गाँव जा चुका होगा – Will he have gone to village?
- क्या वह तुम्हें यहाँ आते हुए नहीं देखा होगा – Will he not have found you coming here?
- वह बाज़ार से तुम्हारे लिए क्या खरीद चुका होगा – What will he have bought for you from market?
- घर पर कौन आया होगा – Who will have come at home?
Future Perfect Continuous Tense With Examples
इस Tense के हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में ‘करता आ रहा होगा, करती आ रही होगी, करते आ रहे होंगे, करता आ रहा हूंगा’ का भाव होता है; कभी कभी वाक्य के अंत में ‘रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा’ भी आ सकता है;
लेकिन इसके साथ कार्य के जारी रहने का समय अवश्य दिया रहता है; इस तरह के वाक्य को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस Structure का प्रयोग करते हैं –
Structure – [ Subject + will/shall + (not) + have been + verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + time related word ]
- वह दो घंटे से उसे पढ़ा रहा होगा – He will have been teaching him for two hours.
- तुम दो बजे से यह काम कर रहे होगे – You will have been doing this work since 2 O’clock.
- क्या वह पांच साल से इस शहर में रह रहा होगा – Will he have been living in this city for five years?
- तुम रविवार से घर पर क्या कर रहे होगे – What will you have been doing at home since Sunday?
- वह दो दिन से कहाँ जा रहा होगा – Where will he have been going for two days?
मैं आशा करता हूँ कि आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Tense kitne prakar ke hote hain; अब आपको टेंस के प्रयोग में कोई परेशानी नहीं होने वाली है; बशर्ते आप मन लगाकर इस पोस्ट को पढ़े होंगे; यदि आपको Tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर करना ना भूलें.
Tense कितने प्रकार के होते हैं?
Tense मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं; पहला Present tense (वर्तमान काल), दूसरा Past tense (भूतकाल); तीसरा Future tense (भविष्य काल)
टेंस की पहचान कैसे करते हैं?
टेंस की पहचान हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में दिए गए भाव के अनुसार करते हैं; जबकि अंग्रेजी वाक्य में सहायक क्रिया और मुख्य क्रिया के आधार पर टेंस की पहचान करते हैं.
तीन काल कौन-कौन से हैं?
तीनों कालों के नाम कुछ इस प्रकार के हैं; जैसे – वर्तमान काल, भूतकाल और भविष्य काल; इन्हें अंग्रेजी में Present tense, Past tense और Future tense कहते हैं.
भूतकाल का उपयोग कब करें?
भूतकाल का प्रयोग बीत चुके कार्य को दर्शाने के लिए करते हैं; ये चार प्रकार के होते हैं; पहला Present indefinite, continuous, perfect और perfect continuous.
भूतकाल के कितने भाग होते हैं?
भूतकाल के चार प्रकार के होते हैं; पहला Present indefinite, continuous, perfect और perfect continuous.