Use Of Have And Has In Hindi With Examples For Practice

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखने जा रहे हैं Use of have and has in Hindi with examples; अगर आप इस पोस्ट को मन लगाकर पढ़ते हैं तो मैं आपको 100% गारंटी देता हूँ कि आप has, have का प्रयोग English speaking और लिखने में कर सकेंगे.

चलिए जानते हैं कि has, have had का प्रयोग किस भाव में करते हैं; has have ka prayog सहायक क्रिया के रुप में Present perfect tense में ‘आ है, ई है, ऐ हैं और चुका है, चुकी है, चुके हैं’ जैसे भाव वाले वाक्यों में करते हैं;

use of have and has in hindi with examples
Use Of Have And Has In Hindi With Examples

जबकि had का प्रयोग ‘आ था, ई थी, ऐ थे और चुका था, चुकी थी, चुके थे’ के लिए सहायक क्रिया के रुप में Past perfect tense में करते हैं.

Has have ka use अच्छे से सीखने के लिए आपको यह पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ना और समझना होगा.चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और use of have and has को विस्तार से सीखना शुरू करते हैं.

Learn The Use Of Have And Has With Examples From Hindi to English

इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर Use of has have in Hindi में सीखना आसान नहीं बहुत आसान है बशर्ते आप इस पोस्ट में दिए गए सभी has have sentences Hindi to English और structures को अच्छे से समझें और अपने खुद के वाक्य में प्रयोग करें.

जब आप has have had ka use in Hindi sentences में कर रहे हों तो इस बात का ख्याल रखिएगा कि इनके साथ क्रिया का तीसरा रुप लगाया जाता है; और यही नहीं, एकवचन कर्ता (Singular subject) के साथ ‘Has’ और बहुवचन कर्ता (Plural subject) के ‘Have’ का प्रयोग करते हैं जबकि Past perfect tense में दोनों कर्ता के साथ ‘Had’ का प्रयोग करते हैं.

जैसा कि नीचे कुछ has have examples in Hindi में दिए जा रहे हैं; इन्हें ध्यान से समझें और इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में करें; नीच बताए सभी has have sentences in Hindi को इस स्ट्रक्चर के माध्यम से बनाया गया है –

[ Subject + has/have + Verb का तीसरा रुप + object + other word ]

  • वह कॉलेज जा चुका है – He has gone to college.
  • मैं उससे मिलने यहाँ आया हूँ – I have come here to meet him.
  • तुम यह किताब पढ़ चुके हो – You have read this book.
  • उसने मुझे इस बारे में बताया है – He has told me about it.
  • मैं अपने परिवार के साथ यह मूवी देख चुका हूँ – I have watched this movie with my family.
  • वह गाँव से वापस आ चुका है – He has come back from village.
  • राकेश यह परीक्षा दे चुका है – Rakesh has appeared in this examination.
  • तुम यह नौकरी कर चुके हो – You have done this job.
  • मैं इस टीम में खेल चुका हूँ – I have played in this team.
  • रेखा कभी यहाँ आ चुकी है – Rekha has ever come here.
  • वह पहले ही अपना होमवर्क कर लिया है – He has already done his homework.
  • तुम यह चेप्टर पहले ही पढ़ चुके हो – You have already read this chapter.
  • मैं उससे इस बारे में बात कर चुका हूँ – I have talked to him about it.
  • वे डिनर कर चुके हैं – They have taken dinner.

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों में आप ने ध्यान दिया होगा कि Subject के अनुसार has और have का प्रयोग किया गया है और इसके बाद क्रिया का तीसरा रुप लगाया गया है, है ना?

मैं आशा करता हूँ कि आपको use of have and has in Hindi में समझ में आ गया होगा; यदि हां तो चलिए अब हम सीखते हैं कि Had का प्रयोग वाक्य में कैसे करते हैं –

best books
  • मेरे नाश्ता करने से पहले वह मुझे फोन किया था – He had called me before I took breakfast.
  • पिता जी के ऑफिस जाने से पहले मैं कॉलेज चला गया था – I had gone to college before father went to office.
  • उसके फोन करने से पहले मैं उससे मिलने उसके घर चला गया था – I had gone to his home to meet him before he called me.
  • मेरे सोने से पहले वह यहाँ आया था – He had come here before I slept.
  • उसके गाँव जाने से पहले मैं उससे बात किया था – I had talked to him before he went to village.

(आप यहाँ पर ध्यान दे सकते हैं कि जिस वाक्य के अन्त में ‘आ था’ आया है, उस वाक्य में सहायक क्रिया के रूप में ‘Had’ का प्रयोग किया गया है.)

Negative Sentences Of Has And Have Use In Hindi For Speaking English

आप ऊपर बताए गए सभी has have का use in Hindi में अच्छे से समझ गए होंगे; और आप उनका प्रयोग करने के लिए भी तैयार होंगे – क्यों?

चलिए अब हम use of have and has का प्रयोग नकारात्मक वाक्य बनाने में किस तरह से करते हैं; यहाँ पर दिए जा रहे Structure के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Negative sentences बना सकते हैं.

[ Subject + has/have/had + (not) + verb का तीसरा रुप + Object + other word]

  • मैं वहाँ कभी नहीं गया हूँ – I have never go there.
  • उसकी मुझसे इस बारे में बात नहीं हुई है – He has not talked to me about it.
  • वह कॉलेज नहीं गया है – He has not gone to college.
  • पिता जी मुझे वहाँ नहीं ले गए हैं – Father has not taken me there.
  • मैं यह मूवी नहीं देखा हूँ – I have not watched this movie.
  • वह नाश्ता कर चुका है – He has taken breakfast.
  • उन्हें नौकरी नहीं मिली है – They have not got a job.
  • राकेश यह परीक्षा नहीं दिया है – Rakesh has not appeared in this examination.
  • रेखा खाना नहीं बनायी है – Rekha has not cooked food.
  • मेरे गांव जाने से पहले वह यहाँ नहीं आया था – He had not come here before I went to village.
  • उसके दिल्ली जाने से पहले मैं उसे फोन नहीं किया था – I had not called him before he went to Delhi.
  • तुमने अपना होमवर्क समय पर नहीं किया है – You have not done your homework on time.
  • डॉक्टर के आने से पहले मरीज नहीं मरा था – The patient had not died before the doctor came.
  • मेरे सोने से पहले वह मुझे इस बारे में नहीं बताया था – He had not told me about it before I slept.
  • उसके कुछ कहने से पहले मैं यह काम नहीं किया था – I had not done this work before he said something.

आपने अभी use of have and has में नकारात्मक वाक्य बनाना सीखा; अब हम आगे प्रश्नवाचक वाक्य बनाना सीखेंगे; use of has and have in Hindi में दो प्रकार के प्रश्न होते हैं; पहला ‘हां या ना’ में जवाब देने वाले प्रश्न जिसे हम अंग्रेजी में ‘Yes/No type questions’ कहते हैं जबकि दूसरा W.H. word type questions होते हैं;

अगर आप दोनों questions का प्रयोग सीखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए Structures और has have had sentences in Hindi को ध्यान से पढ़ें और समझें.

Yes/No Type Questions Of Has, Have & Had For English Writing Practice

इस तरह के प्रश्नवाचक वाक्य को अंग्रेजी में लिखने या पढ़ने के लिए नीचे दिए गए Structure का प्रयोग करें –

[ Has/Have/Had + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word]

  • क्या तुम कभी यहाँ आ चुके हो? – Have you ever come here?
  • क्या वह नाश्ता कर चुका है? – Has he taken breakfast?
  • क्या रवि इस बारे में तुम्हें बता चुका है? – Has Ravi told you about it?
  • क्या मैं कभी यह काम कर चुका हूँ? – Have I ever done this work?
  • क्या तुम्हारी माँ गाँव चली गयी हैं? – Has your mother gone to village?
  • क्या वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर लिया है? – Has he started his own business?
  • क्या अध्यापक यह पाठ पढ़ा चुके हैं? – Has teacher taught this lession?
  • क्या तुम यह खेल खेल चुके हो? – Have you played this game?
  • क्या वह तुमसे मिलने यहाँ आया है? – Has he come here to meet you?
  • क्या वे तुम्हें बुलाये हैं? – Have they called you?
  • क्या मेरे यहाँ आने से पहले वह चला गया था? – Had he gone before I came?

आपको use of have and has in Hindi में yes/no type questions सीखना कैसा लगा? अगर आपको सीखना पसंद आया तो चलिए अब हम W.H. word type questions सीखना शुरू करते हैं.

Learn W.H. Word Type Questions Of Has, Have And Have –

आपको यह पता होना चाहिए कि W.H. word का मतलब what, where, why, when, How etc होता है; इनका प्रयोग सीखने के लिए नीचे दिए गए Structure का प्रयोग करें –

[ W.H. word + has/have/had + Subject + (not) + verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]

  • तुम यहाँ किसलिए आए हो? – For what have you come here?
  • वह बाजार से क्या लाया है? – What has he brought from market?
  • मेरे यहाँ आने से पहले वहा क्या किया था? – What had he done before I came here?
  • तुम कितनी बार यहाँ आए हो? – How many times have you come here?
  • रमेश उसके साथ कॉलेज क्यों नहीं गया है? – Why has Ramesh not gone to college with him?
  • तुमने इस बारे में किसको बताया है? – Whom have you told about it?
  • नाश्ते से पहले तुम क्या खाए थे? – What had you eaten before breakfast?
  • वह कौन सी किताब पढ़ चुका है? – Which book has he read?
  • वे कहां से आए हैं? – From where have they come?
  • उसने इस बारे में क्या किया है? – What has he done about it?
  • तुम कौन सा शहर देख चुके हो? – Which city have you visited?
Learn The Use Of Has to Have to In Grammar In Hindi –

आपने ऊपर use of have and has in Hindi को अच्छी तरह से सीख लिया; अब हम use of has to have to in grammer in Hindi में सीखेंगे कि इसका प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; has to and have to का प्रयोग ‘ना है, नी है, पड़ता है, पड़ती है के sense में मजबूरी बताने वाले वाक्यों के लिए करते हैं. जैसे –

  • उसे घर पर पढ़ना पड़ता है – He has to study at home.
  • मुझे रोज कॉलेज जाना पड़ता है – I have to go to college daily?
  • तुम्हें यह किताब पढ़नी है – You have to read this book.
  • क्या मुझे उससे इस बारे में बात करनी है? – Have I to talk to him about it?
  • क्या पिता जी को बाजार जाना है? – Has father to go to market?
  • तुम्हें यह काम क्यों करना पड़ता है? – Why have you to do this work?
  • उसे अब कहाँ जाना है? – Where has he to go now?
  • तुम्हें किससे बात करनी है? – To whom have you to talk?
  • उन्हें यह जॉब क्यों करना पड़ता था? – Why have they to do this job?
  • मुझे इस काम को क्यों करना पड़ता है? – Why have I to do this work?

मैं आशा करता हूँ कि आपको Use of have and has in Hindi को सीखना अच्छा लगा होगा? यदि हां तो आप इस use of has have sentences in Hindi का अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Leave a Comment

English books