आज आप इस पोस्ट में सीखेंगे Use of should in Hindi का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में किस तरह से करते हैं; इससे पहले कि हम Should का प्रयोग वाक्य में करें; उससे पहले हम जान लेते हैं कि Should meaning in Hindi होता क्या है?
अगर आप Tense जानते हैं तो आपको यह पता होगा कि हर एक Tense का अपना एक सहायक क्रिया होता है; ठीक उसी तरह से Should, should be और should have का प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में “चाहिए, होना चाहिए और होना चाहिए था” के भाव में अंग्रेजी बोलते और लिखते समय करते हैं.
मैं आपको बताना चाहूंगा कि Should के साथ क्रिया का पहला रुप बोला और लिखा जाता है; should be के साथ complement (noun, Adjective या Adverb) का प्रयोग करते हैं जबकि Passive voice sentence में should be के साथ क्रिया का तीसरा रुप आता है;
Should have का का प्रयोग ‘चाहिए था’ के Sense में करते हैं और इसके साथ क्रिया का तीसरा रुप लगता है; नीचे कुुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.
- मुझे घर जाना चाहिए – I should go home.
- तुम्हें वहाँ नहीं रुकना चाहिए – You should not stay there.
- उसे क्लास में होना चाहिए – He should be in the class.
- उन्हें आज खाली होना चाहिए – They should be free.
- यह घर शाम तक साफ हो जाना चाहिए – This home should be cleaned till evening.
- तुम्हें उससे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए थी – You should not have talked to him.
- मुझे उसके साथ वहाँ नहीं जाना चाहिए था – I should not have gone there with him.
ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को पढ़कर आपको यह समझ में आ गया होगा कि Should, should be और should have का प्रयोग किस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; अब आगे हम Use of should meaning in Hindi को विस्तार से सीखेंगे.
Learn The Use Of Should In Hindi For English Speaking Practice
Should का प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; जैसे –
- उसे यह जॉब नहीं करना चाहिए,
- तुम्हें यहाँ नहीं बैठना चाहिए,
- उन्हें घर वापस चले जाना चाहिए,
- राम को उससे मिलने जाना चाहिए,
- तुम्हें यह परीक्षा देनी चाहिए,
- उसे मुझे पत्र लिखना चाहिए,
- बच्चों को समय पर सोना चाहिए,
- तुम्हें सुबह जल्दी उठना चाहिए,
- राधा को अब नाश्ता नहीं बनाना चाहिए,
- मुझे कॉलेज नहीं जाना चाहिए.
इस प्रकार के वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें.
Subject + should + (not) + verb का पहला रुप + object + other word (इस Structure का प्रयोग करके ऊपर दिए गए वाक्यों को एक-एक कर अंग्रेजी में बनाया जा रहा है जिन्हें आप ध्यान सेेेेेेेे समझें ताकि आपको सही तरह से Use of should meaning in Hindi अच्छे से समझ में आ जाये.
- He should not do this job.
- You should not sit here.
- They should go back home.
- Ram should go to meet him.
- You should appear in this examination.
- He should write a letter to me.
- The children should sleep on time.
- You should get up early in the morning.
- Radha should not prepare breakfast.
- I should not go to college.
यदि Use Of should in Hindi के प्रयोग में वाक्य प्रश्नवाचक हो तो हमें सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए कि वह प्रश्नवाचक वाक्य किस तरह का ‘Yes/No type question’ है या ‘W.H. word type question’ यदि Yes/No type हो तो हमें इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करना चाहिए.
Should + subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?
- क्या मुझे यह घर नहीं खरीदना चाहिए? Should I not buy this house?
- क्या रोहन को इस कॉलेज में नहीं पढ़ना चाहिए? Should Rohan not study in this college?
- क्या उसे यह किताब नहीं पढ़ना चाहिए? Should he not read this book?
- क्या उन्हें मेरी टीम में नहीं खेलना चाहिए? Should they not play in my team?
अगर वाक्य W.H. word type question हो तो हमें हिन्दी से अंग्रेजी बनाते समय इस Structure का प्रयोग करते हैं; अगर आप यहाँ पर दिए जा रहे Structure और Examples को ध्यान से समझते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से use of Should in Hindi समझ में आ जाएगा.
W.H. Word (प्रश्नवाचक शब्द) + should + subject + (not) + verb का पहला रुप + object + other word + ?
- मुझे अब क्या करना चाहिए? What should I do now?
- उसे तुम्हें फोन क्यों नहीं करना चाहिए? Why should he not call you?
- उन्हें अपना खुद का बिजनेस क्यों शुरू करना चाहिए? Why should they start their own business?
- नेहा को इस परीक्षा के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए? Which book should Neha read for this examination?
- मुझे कहाँ जाना चाहिए? Where should I go?
मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए use of should in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा; और आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, है-ना? चलिए अब हम सीखते हैं कि should be in Hindi का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं.
Learn Should Meaning In Hindi With Examples For Writing And Speaking
अब आप Use of should in Hindi में सीखने जा रहे हैं कि should be का प्रयोग किस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने में करते हैं; should be का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं.
- मुझे घर के बाहर नहीं होना चाहिए.
- उसे मेरे साथ क्लास में होना चाहिए.
- तुम्हें इस मामले में दयालु नहीं होना चाहिए.
- क्या उन्हें इस कंपनी में होना चाहिए?
- मुझे उसके साथ यहाँ क्यों नहीं होना चाहिए?
- क्या उसे इस जॉब के लिए सुन्दर होना चाहिए?
- तुम्हें गुस्सा नहीं ओना चाहिए.
- राधा को घर पर क्यों नहीं होना चाहिए?
- क्या सीता को शहर से बाहर नहीं होना चाहिए?
- उसे किस शहर में होना चाहिए?
- क्या यह मेरा होना चाहिए?
- वह तुम्हारा क्यों होना चाहिए?
- मुझे किस कमरे में होना चाहिए?
ऊपर बताए गए हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए नीचे दिए गए structure का प्रयोग करें ताकि आप बहुत ही आसानी से Use of should in Hindi को अच्छे से समझ पायें.
Subject + should + (not) + be + complement + other word ; यदि वाक्य प्रश्नवाचक हो तो ऊपर Should के प्रयोग में बताए गए प्रश्नवाचक नियम को पढ़ें और समझें.
- I should not be out of home.
- He should be in the class with me.
- You should not be kind in this matter.
- Should they be in this company?
- Why should I not be here with him?
- Should he be beautiful for this job?
- You should not be angry.
- Why should Radha not be at home?
- Should Sita not be out of city?
- In which city should he be?
- Should it be mine?
- Why should that be yours?
- In which room should I be?
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको should be के साथ-साथ Should meaning in Hindi का प्रयोग अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप इसका प्रयोग लिखने और बोलने में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्यों? चलिए अब हम जानते हैं कि ‘should have’ का प्रयोग किस तरह से करते हैं.
Should Have Meaning In Hindi With Examples For Practice
अब आप Use of should in Hindi में सीखने जा रहे हैं Should have का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य में कैसे करते हैं; मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब Should have का प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में अंग्रेजी वाक्य में करते हैं तो इसके साथ हमेशा क्रिया का तीसरा रुप आता है, जैसा कि नीचे बताए गए Structure और Examples से स्पष्ट है.
Subject + should + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other word
- तुम्हें यहाँ नहीं आना चाहिए था. You should not have come here.
- मुझे इस कंपनी में जॉब नहीं करना चाहिए था. I should not have done a job in this company.
- उसे इस बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए था. He should not have said so about it.
- तुम्हें उसे नहीं डांटना चाहिए था. You should not have scolded.
- उन्हें गाँव से वापस आ जाना चाहिए था. They should have come back from village.
- मुझे उसके साथ बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए था. I should not have started the business with him.
- तुम्हें मेरे साथ कॉलेज नहीं जाना चाहिए था. You should not have gone to college with me.
- बच्चों को क्लास में शोर नहीं करना चाहिए था. The children should not have made a noise in the class.
- उसे मेरे सामने झूठ नहीं बोलना चाहिए था. He should not have told a lie before me.
- मुझे यह गेम नहीं खेलना चाहिए था. I should not have played this game.
क्या आप ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ लिए हैं; यदि हां तो आपको Should have का प्रयोग अच्छे से समझ में आ गया होगा; चलिए अब हम Use of should in Hindi में should have के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य बनाना सीखते हैं.
- क्या आपको यह काम नहीं करना चाहिए था? Should you not have done this work?
- तुम्हें उससे बात क्यों नहीं करनी चाहिए थी? Why should you not have talked to him?
- उसे किस होटल में रुकना चाहिए था? In which hotel should he stayed?
- मुझे यह जॉब क्यों नहीं करना चाहिए था? Why should I not have done this job?
- उन्हें किस कमरे में सोना चाहिए था? In which room should they have slept?
अगर आप प्रश्नवाचक वाक्यों को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को बहुत ही ध्यान से समझें;
मैं आशा करता हूँ कि आपको Use of should in Hindi, should be in Hindi और should have meaning in Hindi पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा होगाा; यदि हाँ तो आप इस Should meaning in Hindi पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें.