Types Of Verb With Meaning In Hindi

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Verb with meaning in Hindi and English; यदि आप इस Post को अच्छे से पढ़ेंगे तो आपके लिए Daily use English sentence में Verb का प्रयोग करना आसान हो जाएगा; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

Verb Definition In Hindi – वह शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में कुछ कहता है Verb कहलाता है; दूसरे शब्दों में बात किया जाए तो वह शब्द जिससे किसी कार्य के करने या होने का बोध हो Verb कहलाता है.

Types Of Verb With Meaning In Hindi

Verb Definition In English – A verb is a word used for saying something about some person or thing or A verb is a word that states something about a person or a thing.

Verb Examples From Hindi to English – वह मुझ पर हंसता है – He laughs at me. / हम पढ़ रहे हैं – We are studying. / मैं उससे बात नहीं करुँगा – I will not talk to him. /

यह मेरा घर नहीं है – This is not my home. / वे यह मूवी देख चुके हैं – They have watched this movie. / पूलिस ने चोर को पकड़ लिया – The policeman arrested the thief.

ऊपर दिए गए वाक्यों में laughs, studying, talk, is, watched और arrested शब्दों का प्रयोग किया गया है जो क्रमशः He, We, This, They और The policeman के बारे में कुछ कह रहा है; इसलिए ये सभी शब्द Verb (क्रिया) हैं; वाक्य में क्रिया का प्रयोग Tense के अनुसार किया जाता है.

मुझे उम्मीद है कि आपको verb in Hindi meaning अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इसका प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बनाने में सही तरह से करें;

मैं आपको बताना चाहूंगा कि verb meaning के साथ-साथ Verb (क्रिया) के नियम को भी आपको सीखना होगा ताकि आप इसके प्रयोग में कोई गलती ना करें; तो चलिए आगे बढ़ते हैं और The rules of verb को सीखना शुरू करते हैं.

best books

Learn Verb With Meaning In Hindi And Examples

क्रिया हमें बताती है कि आदमी और वस्तु क्या करता है; जैसे – राधा पढ़ती है (Radha studies.) / मैं खेलता हूँ (I play) / वह यहाँ आ रहा है (He is coming here.) राधा क्या करती है? ‘पढ़ती है’ – Studies, / मैं क्या करता हूँ? ‘खेलता हूँ’ – Play, / वह क्या कर रहा है? ‘आ रहा है’ – Coming, जब हमने वाक्य के कर्ता से ‘क्या करता है’ से प्रश्न किया तो हमें क्रिया के रुप में – studies, play और coming मिला.

जब किसी व्यक्ति या वस्तु के द्वारा को काम किया जाता है तो भी हमें क्रिया मिलती है; जैसे – मुझे घर पर डांट पड़ती है (I am scolded at home.) / कार साफ किया गया (The car was washed.) / यह पत्र मुझे लिखा गया – (This letter was written to me.) इन सभी वाक्यों में ‘डांटना – scold, साफ करना – wash, लिखना – write, ये सभी वाक्य की क्रिया है और ये अपने तीसरे रुप में हैं.

Types Of Verbs – देखा जाए तो क्रिया दो प्रकार के होते हैं पहला ‘Transitive – सकर्मक’ और दूसरा ‘Intransitive – अकर्मक’ इनका प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं? चलिए सीखना शुरू करते हैं.

(1) Transitive Verb (सकर्मक क्रिया) – वह क्रिया – Verb जो अपना अर्थ पूरा करने के लिए object लेता है, ऐसे verb को Transitive verb कहते हैं; A verb which requires an object after it to complete its sense is called a Transitive Verb; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

  • She beats her brother – वह अपने भाई को पीटती है.
  • The man killed a snake – उसी आदमी ने सांप को मार दिया.
  • The boy opened the door – लड़के ने दरवाजा खोला.
  • Radha made a toy. राधा ने एक खिलौना बनाया.

आपको सभी वाक्य पढ़कर यह समझ में आया होगा कि यदि इन सभी वाक्यों में object – her brother, a snake, the door and a toy का प्रयोग न किया जाता तो इन सभी वाक्यों का अर्थ अधूरा रह जाता, है-ना?

(2) Intransitive Verb (अकर्मक क्रिया) – ऐसी क्रियाएँ (Verbs) जो अपना अर्थ पूरा करने के लिए किसी object पर निर्भर नहीं रहतीं; ऐसी क्रियाओं को Intransitive Verbs कहते हैं –

A verb which does not require an object to complete its sense, but makes good sense by itself, is called an intransitive verb. नीचे दिए गए सभी उदाहरण को ध्यान से पढ़ें.

  • Her dog died – उसका कुत्ता मर गया.
  • The girl smiled – लड़की मुस्कुरायी.
  • The sun shines – सुरज चमकता है.
  • They came – वे आये.
  • They went – वे चले गये.

ऊपर के वाक्यों में Verbs – died, smiled, shines, came went का प्रयोग हुआ है जो object बिना ही अपना अर्थ स्पष्ट कर रहे हैं मतलब इन्हें कर्म की आवश्यकता नहीं पड़ती; इसलिए ये Intransitive verbs हैं

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए Verb Definition, Verb examples and Verb with meaning in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इस पोस्ट पर बने रहें क्योंकि मैं आपको आगे क्रिया से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम साझा करुँगा;

तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं.

अब मैं आपको बताना चाहूंगा कि Object की पहचान कैसे करते हैं; जब आप What ? or Whom ? लगा कर प्रश्न करने पर जो उत्तर प्राप्त होता है वह object होता है और verb, Transitive होता है.

Some Important Facts Of Verb – चलिए अब हम Verb with meaning in Hindi में जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण तथ्य – कुुछ

Transitive verbs जैसे – tell, promise, offer, ask, give etc दो object लेते हैं जिनमें एक Indirect object और दूसरा direct object होता है.

व्यक्ति सूचक शब्द (me, us, him, them, you, her and name) को Indirect object कहते हैं; और वस्तु सूचक शब्द (apple, book, letter, money etc) को direct object कहा जाता है;

Indirect object का प्रयोग direct object के पहले किया जाता है मतलब Direct object का Indirect object के बाद होता है; जैसे –

  • He gave me a book – उसने मुझे किताब दिया.
  • My grandma told us a story – मेरी दादी ने हमें कहानी सुनायी.
  • I provided him some money – मैंने उसे कुछ पैसे मुहैया कराये.
  • She asked me a question – उसने मुझसे एक प्रश्न किया.
  • Will you make me a cup of tea – क्या आप मुझे एक कप चाय पिलाएंगे ?
  • Can you get me a book – क्या आप मुझे एक किताब दिला सकते हैं?

ऊपर दिए गए वाक्यों में me, us, him, me, Indirect object हैं जबकि a story, a book, some money, a question, a cup of tea direct object हैं.

यदि आप Direct object का प्रयोग पहले करना चाहते हैं तो आप इसके बाद ‘to or for’ का प्रयोग Sense के अनुसार करें उसके बाद Indirect object का.

  • He gave some money to me – उसने मुझे कुछ पैसे दिये.
  • I write a letter to my father मैंने अपने पिता जी को पत्र लिखा.
  • She brought this pen for me – वह मेरे लिए यह पेन लायी.
  • They told a story to me – उन्होंने मुझे कहानी बतायी.

Learn Some More Important Facts Of Verb With Hindi Meaning

Verb with meaning in Hindi में हम आगे कुछ और तथ्यों के बारे में जानेंगे; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं – कुछ ऐसे Verbs हैं जिनका प्रयोग Transitive or Intransitive दोनों ही verb के form (रुप) में बिना किसी रूपांतरण (without any change of form) का होता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

  • Transitive – She walks her dog every day – वह हर दिन अपने कुत्ते को टहलाती है.
  • Intransitive – The dog walks – कुत्ता टहलता है.
  • Transitive – The driver stopped the bus – ड्राइवर ने बस रोक दी.
  • Intransitive – The bus stopped suddenly – बस अचानक रुक गयी.

हमेशा याद रखिएगा कि Verb with meaning in Hindi के कुछ क्रियाएँ (verbs) – come, go, fall, die, sleep lie…. etc. का प्रयोग हमेशा Intransitive verbs के रुप में किया जाता है.

जब कभी कोई Intransitive verb, preposition के साथ जोड़कर प्रयोग किया जाता है तो वह Transitive बन जाता है;

जैसे – He doesn’t come with me – वह मेरे साथ नहीं आता है./ He laughs at me – वह मुझ पर हंसता है./ I will go with you – मैं तुम्हारे साथ चलूंगा.

कभी-कभी Intransitive verbs के बाद ऐसे object का प्रयोग किया जाता है जो अर्थ में क्रिया के समान होता है; ऐसे object को Cognate object or cognate accusative कहा जाता है;

जैसे – He died a glorious death. / He has fought a good fight. / She dreamt a strange dream.

Learn Verbs Of Incomplete Predication – जब कोई Intransitive verb complete sense (पूूूूर्ण अर्थ) देता है तो वह verb of complete prediction कहलाता है.

जैसे – My sister laughs. / The baby weeps. / Birds fly. etc. इन सभी वाक्यों में आप देख सकते हैं कि Intransitive verbs – laughs, weeps, fly, sleep पूर्ण अर्थ देता है इसलिए इन्हें verbs of complete predication कहते हैं.

वे Intransitive verbs जो किसी Noun, Adjective or some part of another verb के बिना complete sense नहीं देते हैं तो वे verbs, verbs of Incomplete predication कहलाते हैं.

Verbs of incomplete predication के रूप में सामान्यतः verb to be, seem, became, appear etc. का प्रयोग किया जाता है; जैसे –

  • The boy seems.
  • He became.
  • He appears.
  • The earth is.

ऊपर वाक्यों में प्रयोग किए गए Intransitive verbs – seems, became, appears, is से पूरा अर्थ स्पष्ट नहीं हो रहा है; इसका मतलब है कि वाक्य में प्रयोग किए गए verbs के बाद ऐसे word का प्रयोग करना होगा जिससे पूरा अर्थ निकल सके; जैसे –

  • The boy seems tired.
  • He became an engineer.
  • He appears pleased.
  • The earth is round.

मुझे उम्मीद है कि आपको verb with meaning in Hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप इसका प्रयोग बहुत ही आसाानी से अंग्रेजी बोलने और लिखने में करेंगे;

यदि इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें होंगे तो आप सब कुछ अच्छे से सीख लिए होगें और अब आप अभ्यास करने के लिए बिलकुल तैयार हैं.

Leave a Comment