Affiliate marketing business क्या होता है, यह कैसे काम करता है और इस बिजनेस से हम कितना कमा सकते हैं. 

Affiliate marketing का बिजनेस एक ऐसा आधुनिक बिजनेस है जिसके जरिए आप किसी कंपनी के Product को Online बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं. 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए दो आसान तरीके होते हैं; आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं या फिर लैंडिंग पेज बनाकर गूगल Ads चलाकर Product बेच सकते हैं. 

आपका ब्लॉग जिस टॉपिक पर है उसी टॉपिक से मिलता-जुलता Products को अपने Blog पर Promote करें. 

यह बिजनेस आपसे बाज़ार और मार्केटिंग का अनुभव मांगता है, आपको लोगों की जरूरत के हिसाब से Products को चुनना होगा. 

अगर आप Product के सही चुनाव और मार्केटिंग का अनुभव नहीं रखते हैं तो आप इस बिजनेस में फेल हो सकते हैं. 

अगर आप इस बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का अच्छा अनुभव हासिल करना होगा. 

याद रखिएगा कोई काम मुश्किल नहीं होता बस उसे करने का पक्का इरादा होना चाहिए; हर काम आसान हो जाएगा.