चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि आखिर वे कौन से बिजनेस या काम हैं जो बिना अधिक Investment के सिर्फ मेहनत के दम पर हमें अमीर बना देंगे.
पहले नम्बर पर आता है, YouTube, आप अपने स्किल और अनुभव के अनुसार अपना खुद का YouTube channel शुरू कर सकते हैं; और एक सफल YouTuber बन कर लाखों कमा सकते हैं.
दूसरे नम्बर पर आता है; Blogging, आप अपने शौक और लेखन अनुभव के मुताबिक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और एक सफल ब्लॉगर बनकर लाखों कमा सकते हैं.
तीसरे नम्बर पर आता है Online Teaching Business, इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसे में शुरू करके इसे अपनी मेहनत के बल पर ऊंचाई तक ले जा सकते हैं; बस आपमें पढ़ाने की एक अलग स्किल हो.
यहाँ पर बताए गए सभी बिजनेस हमेशा काम करते हैं; अगर आप मेहनत करते हैं; तो आप इस तरह के बिजनेस में कभी फेल नहीं होंगे; ये न के बराबर Investment वाले बिजनेस हैं.