यदि आपका सपना Share Market से पैसा कमाना है तो आप यहाँ दिए जा रहे सभी बातों को गहराई से समझ लें; तभी मैदान में उतरें.

अगर Share Market अपने स्थिति से नीचे की ओर गिर रहा हो तो आपको कभी भी हड़बड़ी में अपने शेयर को औने-पौने दाम में नहीं बेचना चाहिए.

आप खुद को शांत रखें; बाज़ार में आयी गिरावट से डरकर आप कोई गलत निर्णय न लें; समझदारी दिखाएं और बारीकी से बाज़ार पर नज़र रखें.

अपने भावनाओं को कभी भी बाज़ार के उतार-चढ़ाव से न जोड़ें वरना आप Share Market से वह पैसा नहीं बना पाएंगे जो आप यहाँ बनाने के लिए आए हैं.

याद रखें Share Market से पैसा वही बना पाएगा जो लंबे समय के लिए Investment करेगा; और इसके लिए धैर्य रखेगा क्योंकि जहाँ धैर्य नहीं होता वहाँ सिर्फ नुकसान होता है.

याद रखिएगा बिना लक्ष्य के Share Market में निवेश करना एक घाटे के सौदे से ज्यादा कुछ नहीं है; इसलिए इस बाजार में उतरने से पहले आपके पास एक दमदार लक्ष्य होना चाहिए. 

आप अपनी मेहनत का पैसा तभी निवेश करें जब आपको पता हो कि आपके निवेश से आपको कब, क्या, कहाँ और कैसे लाभ मिलेगा; यदि इसकी जानकारी नहीं है तो आप निवेश ना करे.

अक्सर लोग Share Market में असफल इसलिए हो जाते हैं; क्योंकि लोगों में बहुत जल्दी अमीर बनने की लालच होती है; वे थोडे़ से उतार-चढ़ाव से घबरा जाते हैं.

Share Market में एक अच्छा Portfolio बनाने में जो समय लगता है; वह समय आपको देना चाहिए; क्योंकि यही वह रणनीति है जो आपको अच्छा मुनाफा कमा कर देगी. 

आपके पास निवेश के लिए जितना पैसा है; उसे एक ही जगह पर कभी भी निवेश न करें; उसे अलग-अलग जगह पर निवेश करें; वरना आप लंबे समय तक बाज़ार में टिक नहीं पाएंगे.

Kya aap ghar baithe online paisa kamana chahaten hain; yahan par diye paye sabhi - Top 5 Online Paise Kamane Ka Tarika