What Is Conjunction With Examples In Hindi

आज आप इस What is conjunction with examples in Hindi पोस्ट में सीखेंगे कि किस तरह से Conjunction का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में करते हैं;

यदि आप इस पोस्ट को अच्छे से समझकर पढ़ते और सीखते हैं; तो आप बहुत ही आसानी से Conjunction का प्रयोग अंग्रेजी को बोलते समय कर सकते हैं;

तो चलिए हम What is conjunction with examples in Hindi पोस्ट को पढ़ना शुरू करते हैं.

Conjunction वह शब्द है, जो दो या दो से अधिक words, phrases, clauses या sentences को जोड़ता है – A conjunction is a word which joins two or more than two words, phrases, clauses or sentences. आप नीचे दिए जा रहे सभी उदाहरण को ध्यान से पढ़ें और सीखें.

English grammar में सिर्फ Tense सीख लेने भर से अंग्रेजी बोलना नहीं सीखा जा सकता इसके लिए आपको Conjunction और Preposition को भी सीखना जरुरी होता है; क्योंकि की ये शब्द दूसरे शब्दों से मिलकर अर्थ बनाते हैं;

अगर आप इनका प्रयोग अच्छे से नहीं सीखते हैं तो आप बेधड़क अंग्रेजी नहीं बोल पाएंगे और नहीं लिख पाएंगे.

what is conjunction with examples in hindi
Learn Conjunction With Examples In Hindi

मैं आशा करता हूँ कि आप इस What is conjunction with examples in Hindi पोस्ट को अच्छे से पढ़ेंगे; और यहाँ पर बताए गए सभी Conjunctions को सीखेंगे और इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का अभ्यास करेंगे;

यहाँ पर कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें पढ़ें और Conjunction के प्रयोग को समझें.

  • Rakesh and Shyam study at home daily.
  • Karan gave me a book and an inkpot.
  • I went to meet him but he was not at home.
  • Give me tea or coffee.

ऊपर बताए गए वाक्यों में ‘and, but, or’ का प्रयोग क्रमशः Rakesh और Shyam, a book और an inkpot, I went to meet him और he was not at home तथा tea और coffee को जोड़ने के लिए किया गया है. इसलिए ‘and, but, or’ conjunctions हैं; इन्हें आप connecting words भी कह सकते हैं.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और सीखते हैं बाकी के Conjunction का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कैसे करते हैं; नीचे Conjunction के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप थोड़ा मन लगाकर पढ़िए.

  • As well as (साथ ही साथ) – He as well as his father is going to Mumbai – वह साथ ही साथ उसके पिता जी मुंबई जा रहे हैं.
  • Otherwise (अन्यथा/वरना) – Work hard daily otherwise you will fail in the examination – रोज़ कड़ी मेहनत करो अन्यथा तुम परीक्षा में असफल हो जाओगे.
  • Or else (नहीं तो) – Hurry up or else you will miss the train – जल्दी करो नहीं तो तुम्हारी ट्रेन छूट जाएगी.
  • Therefore (इसलिए) – He worked hard therefore he succeed in his life – उसने कड़ी मेहनत की इसलिए वह अपने जीवन में सफल हुआ.
  • So (इसलिए) – I studied at home daily so I passed in the examination this year – मैं घर पर रोज़ पढ़ता था इसलिए इस साल परीक्षा में पास हो गया.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve Your English

  • Hence (अत:) – He is very poor hence he can not help you – वह बहुत गरीब है अतः वह आपकी मदद नहीं कर सकता.
  • Either – or (या तो… या) – Either you or your brother has lots of money – या तो तुम्हारे पास या तुम्हारे भाई के पास ढेर सारा पैसा है.
  • Neither – nor (न तो…. न) – He neither studies nor play – वह न तो पढ़ता है न खेलता है.
  • Both – and (दोनों… और) – I both like and love her – मैं उसे पसंद करता हूँ और प्रेम करता हूँ.
  • So – that (इतना… कि) – He is so strong that he can do everything – वह इतना ताकतवर है कि वह कुछ भी कर सकता है.

नीचे आपको कुछ और महत्वपूर्ण Conjunctions बताए जा रहे हैं जिनका अध्ययन करना आपके लिए अतिआवश्यक है; क्योंकि बिना Conjunction के अच्छी अंग्रेजी बोलना और लिखना मुश्किल नहीं नामुमकिन है; मैं आशा करता हूँ कि आप नीचे दिए गए सभी Conjunctions को अच्छे से सीखेंगे और इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करेंगे; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi

नीचे Conjunction के कुछ महत्वपूर्ण नियम दिए जा रहे हैं; जिन्हें आपको अच्छे से सीखना है; यदि आप सभी Rules को अच्छे से सीख जाते हैं तो आप Conjunction का प्रयोग वाक्य में करते समय कोई गलती नहीं करेंगे;

तो चलिए एक-एक कर सभी Rules of conjunction को सीखते हैं; और इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाने का अभ्यास करते हैं.

Rule (1) : Either…… or का प्रयोग अंग्रेजी बोलते या लिखते समय ‘दो में से कोई एक’ के अर्थ में किया जाता है;

आप हमेशा याद रखिएगा Either के बाद हमेशा or का प्रयोग किया जाता है; न कि nor का; नीचे उदाहरण दिया गया है समझिए.

  • He is either friend or enemy – वह या तो दोस्त है या दुश्मन.
  • Either he or his father has done this work – या तो वह या उसके पिता जी इस काम को कर चुके हैं.
  • He either studies or plays – वह या तो पढ़ता है या खेलता है.

Rule (2) : मैं आपको बताना चाहूँगा कि ‘Neither….. nor’ ‘Either…. or’ का Negative अर्थ है जिसका हिन्दी मतलब ‘दो में से कोई भी नहीं’ है;

Neither के साथ हमेशा nor का प्रयोग किया जाता है; मुझे उम्मीद है कि आपको what is conjunction with examples in Hindi अच्छे से समझ में आ रहा है; है ना? चलिए आगे बढ़ते हैं और कुछ नियम और सीखते हैं.

Rule (3) : Not only….. but also का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय ‘केवल…. ही नहीं’ के अर्थ में किया जाता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

  • वह केवल एक अच्छा डॉक्टर ही नहीं एक अच्छा दोस्त भी है – He is not only a good doctor but also a good friend.
  • मैं केवल पढ़ता ही नहीं खेलता भी हूँ – I not only study but also play.
  • वह सिर्फ मूर्ख ही नहीं पागल भी है – He is not only foolish but also mad.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve You English Speaking

Rule (4) : Although/though के बाद yet का प्रयोग होता है; But का नहीं; Although……yet का हिन्दी मतलब ‘हालांकि….फिर भी’ होता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं; जरुर पढ़ें.

  • हालांकि वह गरीब है फिर भी इमानदार है – Although he is poor, yet he is honest.
  • हालांकि वह घर पर पढ़ता था फिर भी फेल हो गया – Although he studied at home, yet he failed.
  • हालांकि वह काला है फिर भी वह सुन्दर है – Although she is black, yet she is beautiful.

Rule (5) : No sooner…. than का प्रयोग ‘ज्योंही…. त्योंही’ के अर्थ में किया जाता है; आप याद रखिएगा No sooner के बाद हमेशा than का प्रयोग किया जाता है; न कि when/then/but/that इनका प्रयोग No sooner के साथ कभी भी नहीं करते हैं; नीचे एक दो उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अच्छे से समझें.

  • ज्योंही मैं कॉलेज पहुँचा त्योंही उसने मुझे फोन किया – No sooner had I reached at the college than he called me.
  • ज्योंही वह खेलता है त्योंही उसके पिता जी उसे डांटना शुरू कर देते हैं – No sooner does he play than his father begins to scold him.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve You English Speaking

Rule (6) : As….. as का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय ‘इतना….. जितना’ और ‘उतना….. जितना’ के अर्थ में किया जाता है; इसका प्रयोग सकारात्मक और नकारात्मक दोनों वाक्यों में किया जा सकता है; नीचे दिए गए examples को ध्यान से समझें.

  • She is as beautiful as I thought – वह उतना सुन्दर है जितना मैंने सोचा था.
  • वह इतना बुद्धिमान है जितना तुम – He is as intelligent as you.
  • वह उतना तेज नहीं दौड़ता जितना तुम दौड़ते हो – He doesn’t run as fast as you.
  • वह उतना चालाक नहीं है जितना तुम हो – She is not as clever as you.

Rule (7) : So…. as का प्रयोग ‘इतना….. जितना’ और ‘उतना…. जितना’ के अर्थ में नकारात्मक वाक्य में किया जाता है; जैसा कि नीचे दिए गए वाक्यों से स्पष्ट है.

  • वह उतना तेज नहीं दौड़ सकता है जितना तुम दौड़ सकते हो – He can not run so fast as you.
  • मैं उतना अच्छा नहीं हूँ जितना तुम सोचते थे – I am not so good as you thought.
  • वह अंग्रेजी में उतना कमज़ोर नहीं है जितना तुम उम्मीद करते थे – He is not so dull in English as you expected.

Learn Some More Examples Of Conjunction With Hindi Meaning

अगर आप Conjunctions पर अच्छी पकड़ बनाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए सभी नियम के साथ-साथ नीचे दिए गए सभी नियम को भी अच्छे से पढ़ें और समझें; अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए अंग्रेजी बोलते और लिखते समय Conjunction का प्रयोग करना आसान हो जाएगा; तो चलिए What is conjunction with examples in Hindi पोस्ट के बाकी Conjunctions को सीखना शुरू करते हैं.

  • Too… to (इतना….. कि) – वह अंग्रेजी में इतना कमज़ोर है कि वह अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल सकता है – He is too dull in English to speak good English.
  • Whether….or (कि….. या/चाहे…. या) – मुझे परवाह नहीं चाहे वह पास हो या फेल – I don’t care whether he passes or fails.
  • As…. so (जैसा….. वैसा) – जैसा तुम बोओगे वैसा तुम काटोगे – As you sow so shall you reap.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve You English Speaking

As soon as – का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय ‘ज्योंही….त्योंही’ (एक क्रिया के बाद दूसरी क्रिया तुरंत हो रही हो) के अर्थ में किया जाता है; नीचे दिए गए उदाहरण को देखो.

  • ज्योंही मैं घर आया त्योंही उसने मुझे फोन किया – As soon as I came to home, he called me.
  • ज्योंही उसने मुझे देखा त्योंही वह भाग गया – As soon as he saw me, he ran away.

Provided – का प्रयोग ‘बशर्ते’ के अर्थ में करते हैं; इसके पहले आने वाला वाक्य Future Indefinite में होता है; जबकि इसके बाद आने वाला वाक्य Present indefinite में होता है; चलिए Examples के माध्यम से सीखते हैं.

  • मैं यह जॉब करुँगा बशर्ते तुम मेरी मदद करो – I will do this job provided you help me.
  • वह तुम पर विश्वास करेगी बशर्ते तुम उसे सच बता दो – She will trust you provided you tell her the truth.
  • तुम अंग्रेजी बोलना सीख जाओगे बशर्ते तुम कड़ी मेहनत करो – You will learn speaking English provided you work hard.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve You English Speaking

As if और As though – का प्रयोग ‘मानो’ के अर्थ में Present tense में किया जाता है; इससे किसी कार्य के असंभव होने का भाव मिलता है; As if के पहले आने वाला वाक्य Present indefinite में होता और इसके बाद आने वाला वाक्य Simple past tense में होगा; नीचे Structures और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें.

(1) Structure – Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + as if / as though + Subject + were +……..

  • वह ऐसे खेलता है मानो वह सचिन तेंदुलकर हो – He plays as if he were Sachin Tendulkar.
  • वह ऐसे रोता है मनो वह पिटा गया हो – He weeps as if he were beaten.

(2) Structure – Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + as if / as though + Subject + Verb का दूसरा रुप…….

  • तुम ऐसे बात करते हो मानो तुम मुझे जानते हो – You speak as if / as though you knew me.
  • वह ऐसे दौड़ता है मानो वह दौड़ना जानता हो – He runs as if he knew how to do.

(3) Structure – Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + as if / as though + Subject + had + verb का तीसरा रुप…..

  • वह ऐसे अंग्रेजी बोलता है मानो वह इंग्लैंड में रहता था – He speaks English as if he had lived in England.
  • वह इस काम को ऐसे करता है मानो वह जानता था – He works as if he had known.

Learn What Is Conjunction With Examples In Hindi And Improve You English Speaking

मुझे उम्मीद है कि आपको इस What is conjunction with examples in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी Conjunctions अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने और लिखने का अभ्यास करें; आपकी अंग्रेजी और अच्छी हो जाएगी.

अगर आप सिर्फ पढ़ते हैं और अभ्यास नहीं करते हैं तो आपसे अंग्रेजी बोलने की उम्मीद नहीं की जा सकती; इसलिए आप जो पढ़ते हैं; उसका अभ्यास करें; क्योंकि अभ्यास करने से आपका अनुभव बढ़ता है.

Leave a Comment